सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uksssc Mock test - 99

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर

Uksssc Mock test - 99


उत्तराखंड में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु हमसे संपर्क करें। देवभूमि उत्तराखंड आपको फ्री मॉक टेस्ट सीरीज के साथ उत्तराखंड के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। 

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023

(1) नागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ है?
(a) खरोष्ठी
(b) ब्राह्मी
(c) नाग लिपि
(d) हिब्रू 

(2) दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा का मुख्यालय कहां है?
(a) वर्धा 
(b) बैंगलोर 
(c) हैदराबाद
(d) मद्रास

(3) 'प' ध्वनि का उपचारण स्थान है :
(a) दन्त्य 
(b) ओष्ठ्य
(c) मूर्धन्य 
(d) कंठ्य

(4) तुलसी-कृत कृष्ण-काव्य कौन सा है?
(a) कृष्णायन 
(b) कृष्ण चरित
(c) कृष्ण चंद्रिका
(d) कृष्ण-गीतावली

(5) 'एक भारतीय आत्मा' नाम से कविता की रचना की :
(a) मैथिलीशरण गुप्त ने
(b) माखनलाल चतुर्वेदी ने
(c) जयशंकर प्रसाद ने 
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला 

(6) 'पंचवटी' में कौन-सा समास है?
(a) द्विगु
(b) द्वन्द्व
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुष

(7) 'चारु' शब्द की शुद्ध भावात्मक संज्ञा है?
(a) चारूपन
(b) चारुताई
(c) चारुता
(d) चारु

(8) 'गिरि' शब्द का शुद्ध बहुवचन है?
(a) गिरियॉं 
(b) गिरी
(c) गिरि
(d) गिरिएं 

(9) 'बृहत' विशेषण का शुद्ध उत्तमावस्था है?
(a) बृहतर 
(b) बृहतम
(c) बृहत्तम 
(d) बृहत्तर 

(10) 'इतिहास' शब्द का शुद्ध विशेषण है?
(a) इतिहासक
(b) इतिहासिक
(c) एतिहासिक
(d) ऐतिहासिक

(11) 'जिसका जन्म न हो' एक शब्द बताएं?
(a) अजन्मा
(b) अजर
(c) आनादि
(d) स्वयंभू

(12) कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(a) वाह ! कितना सुंदर दृश्य है?
(b) वाह; कितना सुंदर दृश्य है!
(c) वाह, कितना सुंदर दृश्य है!
(d) वाह ! कितना सुंदर दृश्य है!

(13) "कनक-कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय" में कौन-सा अलंकार है?
(a) श्लेश
(b) यमक
(c) अतिशयोक्ति 
(d) अनुप्रास

(14) 'दर्शन' का तद्भव रूप है?
(a) दर्सन
(b) दरसन
(c) दर्स
(d) दस्रन

(15) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुष्प का पर्यायवाची नहीं है?
(a) प्रसून
(b) पदम
(c) कुसुम
(d) सुमन

(16) 'तलवार की धार पर चलना' का अर्थ है?
(a) नुकीला होना
(b) पराजित कर देना
(c) ईष्र्या करना
(d) कठिन कार्य करना

(17) निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है 
(a) कोसी का घटवार - शेखर जोशी 
(b) अजातशत्रु - जयशंकर प्रसाद 
(c) बावन नदियों का संगम - मनोहर श्याम जोशी 
(d) हम जो देखते हैं - मंगलेश डबराल 

(18) जो व्यक्ति किसी क्षेत्र में रहकर समाचार पत्र के लिए खबरें भेजता है उसे............ कहते हैं?
(a) संपादक 
(b) संवाददाता 
(c) प्रुफरीडर
(d) एंकरबाइट

(19)  'जहां न पहुंचने रवि, वहां पहुंचने कवि' मुहावरे का अर्थ है
(a) कवि निरंकुश होता है
(b) कवि के लिए कुछ भी अगम्य नहीं 
(c) कभी कल्पनासील होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(20) गढ़वाली बोली में 'बल्द' का अर्थ होता है ?
(a) बोलना 
(b) भूल
(c) बैल
(d) हाथी

(21) गलत युग्म का चयन कीजिए।
(a) झूमैली - उत्तराखंड का नृत्य
(b) छोलिया - उत्तराखंड का नृत्य
(c) नगाड़ा - गीत
(d) सरला बहन - मिस कैथरीन हेलिमन

(22) गलत युग्म का चयन कीजिए।
(a) पंतनगर हवाई अड्डा - नैनीताल
(b) गौचर हवाई अड्डा - उत्तरकाशी
(c) नैनीसैनी हवाई अड्डा - पिथौरागढ़
(d) (a) और (b) गलत युग्म है

(23) सही युग्म का चयन कीजिए।
(a) गंगोत्री नेशनल पार्क - उत्तरकाशी
(b) बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी - अल्मोड़ा
(c) सोनानदी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी - यू एस नगर
(d) (a) और (b) दोनों सही है

(24) इंटरनेट अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रयोग से किसी व्यक्ति अथवा संस्था को परेशान करने के लिए एक शब्द है।
(a) साइबर नेट
(b) साइबर  स्टॉकिंग 
(c) साइबर स्पेस
(d) साइबर पालिशिंग

(25) यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन हो होंगे?
(a) 6 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(c) एक माह
(d) 6 माह

(26) निम्नलिखित में से किसने 'अयोध्या 6 दिसंबर, 1992' नामक पुस्तक लिखी?
(a) पी वी नरसिम्हा  राव
(b) चंद्रशेखर
(c) राजीव गांधी
(d) इनमें से कोई नहीं

(27) गलत कथन का चयन कीजिए।
(a) गौरी दत्त पाण्डेय का विकास मानव के नाम से भी जाना जाता है
(b) कर्णावती को नाककटी रानी के नाम से भी जाना जाता है
(c) बद्रीदत्त पाण्डेय को कुमाऊं केसरी के नाम से भी जाना जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(28) सूची। का मिलन सूची।। से कीजिए।
       सूची। (मंदिर)।            सूची। (स्थान)
(a) चितई मंदिर।           1. देहरादून
(b) टपकेश्वर मंदिर।       2. हरिद्वार
(c) मांसाही देवी मंदिर।   3. अल्मोड़ा
कूट
       A         B        C
(a)  1          2        3
(b)  2          3        1
(c)  3           2       1
(d)  3          1        2

(29) 'दर्शन से जुड़े विषय' किस बुद्ध पिटक से संबंधित है?
(a) सुत्त
(b) अभिधम्म 
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(30) अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है यह घटना कहलाती है?
(a) बैठ जाना 
(b) मर्यादा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(31) दी गई श्रेणी में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
OAC, PBD, QCE, RDF,  (?)
(a) SGH
(b) SEG
(c) SHI
(d) SIJ

(32) एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा "इनकी पत्नी मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।" इस महिला से पुरुष का क्या संबंध है?
(a) पति 
(b) ससुर
(c) भाई
(d) मामा

(33) सही युग्म का चयन कीजिए।
(a) तिलहरी आभूषण पहनती है - महिलाएं गले में
(b) बेडु पाको बारह मासा गीत - मोहन उप्रेती
(c) जागर गायिका - बसंती देवी बिष्ट 
(d) उपरोक्त सभी युग्म सत्य हैं 

(34) गठन के आधार पर उत्तराखंड है।
(a) भारतीय संघ का 27 वां राज्य
(b) भारतीय संघ का 26 वां राज्य
(c) भारतीय संघ का 28 वां राज्य
(d) भारतीय संघ का 19 वां राज्य

(35) 'ग्रीन स्कूल' की अवधारणा का प्रतिपादक कौन है?
(a) सच्चिदानंद भारती
(b) वीरेंद्र रावत
(c) जीत सिंह नेगी
(d) गोविंद लाल शाह 

(36) निम्न में से कौन-सा युग में सुमेलित नहीं है?
(a) लैन्सडाउन - गढ़वाल राइफल्स 
(b) रानीखेत - गोरखा रेजीमेंट 
(c) देहरादून - भारतीय सैन्य अकादमी 
(d) चम्बा - गबर सिंह स्मृति स्मारक

(37) निम्नलिखित में से भारत के राष्ट्रपति का कौन सा संविधान विशेषअधिकार नहीं है?
(a) साधारण  विधेयक को पुनर्विचार हेतु वापस लौटना
(b) धन विधेयक को पुनर्विचार हेतु वापस लौटना
(c) लोकसभा भंग करना
(d) राज्यसभा का अधिवेशन बुलाना

(38) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(a) श्रीनगर - अजय पाल
(b) टिहरी - सुदर्शन शाह 
(c) अल्मोड़ा - कनकपाल 
(d) चांदपुर गाढ़ी - भानु प्रताप

(39) हिमालय समाज, संस्कृति तथा पर्यावरण पर आधारित  पत्रिका  'पहाड़' कहां से प्रकाशित होती है?
(a) चमोली
(b) चंपावत
(c) नैनीताल
(d) देहरादून

(40) पिथौरागढ़ जिले के मालपा में बादल फटने की घटना कब  घटती हुई?
(a) 17 - 18 अगस्त, 2002
(b) 17 - 18 अगस्त, 1996
(c) 17 - 18 अगस्त, 1998
(d) 17 - 18 अगस्त, 1999

(41) गांव और नगर उदाहरण है।
(a) समुदाय
(b) समिति
(c) संस्था
(d) संगठन

(42) किस वेद में सर्वप्रथम वर्णों की उत्पत्ति का उल्लेख किया गया है?
(a) यजुर्वेद
(b) सामवेद
(c) अथर्ववेद 
(d) ऋग्वेद

(43) केदारनाथ मंदिर दर्शाता है।
(a) देवताओं की चित्रकला 
(b) काष्ठ  कलाकारी
(c) मोम कलाकारी
(d) मंदिर भवन-निर्माण कला

(44) नीचे दिए गए शब्दों का अर्थपूर्ण रूप से सुव्यवस्थित कीजिए।
    1. स्थान          2. योजना
    3. किराया       4. धन 
    5. इमारत        6. भवन निर्माण

(a) 1, 2, 3, 4, 5, 4
(b) 2, 3, 6, 5, 1, 4
(c) 3, 4, 2, 6, 5, 1
(d) 4, 1, 2, 6, 5, 3

(45) नीचे एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक संख्या को छोड़कर संपूर्ण अनुक्रम एक निश्चित नियम का अनुसरण करता है, आपको उसे संख्या का पता लगाना है, जो इस नियम को पालन नहीं करती।
   258, 130, 66, 34, 18, 8, 6
(a) 130
(b) 66
(c) 34
(d) 8

(46) पण्डित हरिकृष्ण रतूड़ी को मुख्य तौर पर जाना जाता है
(a) लेखक
(b) सामाजिक
(c) राजदरबारी
(d) पत्रकार

(47) विश्व में सबसे लंबी महान महाद्वीपीय पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) हिमालय
(b) आल्प्स
(c) एण्डीज 
(d) रांकीज

(48) उत्तराखंड राज्य में अर्थव्यवस्था में संबिंधान सांख्यिकीय आंकड़ों हेतु निम्न में से कौन नोडल एजेन्सी हैं ?
(a) अर्थ एवं संख्या निदेशालय 
(b) राज्य योजना आयोजन
(c) निर्वाचन आयोजन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(49) किसी को में CARPET को TCEAPR लिखते हैं,तो NATIONAL को आप कैसे लिखेंगे?
(a) LANOITAN
(b) LNAANTOI
(c) NLATNIOA
(d) LNOINTAA

(50) एक पिता अपने पुत्र से तीन गुना बड़ा है। 5 वर्ष पहले वह अपने पुत्र से चार गुना बड़ा था, तो उसके पुत्र की आयु क्या होगी?
(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 20 वर्ष

(51) प्रथम विश्व युद्ध हुआ था
(a) 1914 ई. से 1918 ई. तक
(b) 1913 ई. से 1917 ई. तक
(c) 1911 ई. से 1915 ई. तक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(52) एडोल्ड हिटलर द्वारा किस पार्टी की स्थापना की गई?
(a) यहूदी पार्टी
(b) समाजवादी पार्टी 
(c) नाजी पार्टी 
(d) इनमें से कोई नहीं

(53) 'द सोशल कॉन्ट्रैक्ट' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
(a) रूसो
(b) अरस्तू 
(c) प्लेटो
(d) जांन डीवी

(54) निम्न में से कौन सा गलत है?
(a) ज्यून - चंद्रमा 
(b) गौचर - चारागाह
(c) रौ - ओले
(d) उड्यार - गुफा 

(55) निम्नलिखित में विचार कीजिए
कथन (A) - उत्तराखंड गौरव दिवस 10 सितंबर को मनाया जाता है
कारण (R) - यह दिवस इंद्रमणी बडौनी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता हैं ।

उत्तर दीजिए 

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R),(A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R),(A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है 
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है

(56) निम्नलिखित में विचार कीजिए
कथन (A) - अप्रैल 2016 को राज्य में पंचायती राज्य विधेयक लागू किया गया
कारण (R) - जून 2019 में पंचायती राज्य विधेयक में संशोधन किया गया।

उत्तर दीजिए 

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R),(A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R),(A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है 
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है

(57) निम्नलिखित पर विचार कीजिए 
कथन (A) : केदारनाथ मंदिर के पुजारी को रावल कहा जाता है।
कारण (R) : रावल केरल में नम्बूदरी सम्प्रदाय के ब्राह्मण है।

उत्तर दीजिए 
(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R),(A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R),(A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है 
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है

(58) यमुना व रिखनाड़ नदी के  संगम पर स्थित है 
(a) पुरोला 
(b) उत्तरकाशी
(c) लाखामंडल 
(d) कोटद्वार 

(59) निम्न कथनों में सही सुमेलित है
(a) बालेश्वर मंदिर - बागेश्वर
(b) धारा देवी मंदिर - श्रीनगर
(c) कसार देवी मंदिर - नैनीताल
(d) बैजनाथ मंदिर - चंपावत

(60) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है 
A - कुमाऊॅंनी भाषा की पहली फिल्म मेघ आ थी
B - इस फिल्म के निर्देशक अनिल जोशी थे

कूट 

(a) केवल A
(b) केवल B
(c) A और B दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 

(61) नीति आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक में उत्तराखंड का कौन सा स्थान है 
(a) 11वां
(b) 15वां
(c) 14वां
(d) 9वां

(62) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
कथन A - कैची धाम में प्रतिवर्ष 15 जून को मिला और विशाल भंडारा लगता है।
कथन B - यह मंदिर में लक्ष्मी नारायण को समर्पित है।

कूट

(a) केवल A
(b) केवल B
(c) A और B दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 

(63) निम्न कथनों में कौन-से सही है?
1. चंद्र वंश की स्थापना सोमचंद ने किया था।
2. वर्तमान रुद्रपुर  नगर की स्थापना रूपचंद ने की थी।
3. गरुड़  की उपाधि ज्ञानचंद को मिली थी।

कूट

(a) 1 , 2
(b) 2 , 3
(c) 1 , 3
(d) 1 , 2 , 3

(64) अमृतसर कांग्रेस (1919) में गढ़वाल के किन दो नेताओं ने भाग लिया था?
(a) अनुसुइया प्रसाद व मुकंदी लाल ने
(b) मुकंदी लाल व हरगोविंद पंत ने
(c) बद्रीदत्त पाण्डेय व चिरंजीलाल 
(d) गोविंद बल्लभ भाई व विक्टर मोहन जोशी

(65) निम्न में से कौन-सा युग्म गलत है
(a) शक्ति              -     अल्मोड़ा
(b) कर्मभूमि         -      लैन्सडोन 
(c) युगवाणी         -      देहरादून
(d) गढ़वाली         -      श्रीनगर

(66) निम्न में से कौन मसूरी काण्ड का शाहिद नहीं है?
(a) धनपत सिंह
(b) बेलमती चौहान
(c) यशोधरा बैंजवाल
(d) हंसा धनाई

(67) 1 नवंबर, 1939 को कांग्रेस नेतृत्व वाले मंत्रीमंडल के त्याग-पत्र को मुस्लिम लीग ने किस रूप में मनाया था?
(a) फुलफिलमेंट डे
(b) इमेन्सिपेशन डे
(c) फ्रीडम डे
(d) डिलिवरेन्स डे

(68) स्थानीय वित्त योजना किसने लागू की?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड मेयो 
(c) लॉर्ड लिटन 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(69) कश्मीर घाटी को सिंधु नदी घाटी से कौन-सी श्रेणियां पृथक् करती है?
(a) पीर पंजाल श्रेणी
(b) धौलाधार श्रेणी
(c) वृहद् हिमालय श्रेणी
(d) शिवालिक श्रेणी

(70) किस वर्ष में साइमन कमीशन का गठन हुआ था?
(a) 1925
(b) 1927
(c) 1930
(d) 1919

(71) भारतीय सिविल सेवा के लिए चुने गए प्रथम भारतीय का नाम बताइए।
(a) सुरेंद्रनाथ बनर्जी 
(b) आनंदमोहन बोस
(c) गुरदास बनर्जी 
(d) सत्येंद्रनाथ टैगोर

(72) सूची । को सूची ।। से सम्मिलित कीजिए।
            सूची ।                     सूची ।।
        (राष्ट्रीय उद्यान              (स्थान)
         वाइल्ड लाइफ)
  A. जिम कॉर्बेट            1. मैसूर
  B. राजाजी                 2. जयपुर
  C. सारिका (सरिस्का)   3. रामनगर
  D काबीनी                 4. हरिद्वार
  कूट
      A  B  C   D
(a) 3  2   4   1
(b) 3  4   2   1
(c) 2   3   4   1
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(73) निम्न स्थानों में से कौन-सा स्थान बौद्ध तीर्थ नहीं है?
(a) पिपरहवा
(b) कुण्डनग्राम 
(c) वैशाली
(d) श्रावस्ती 

(74) इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(a) नामकरण किसी बच्चे के नाम रखने का सामान्य संस्कार है
(b) उपनयन किसी बालक के प्रथम मुंडन का अवसर है
(c) चौल किसी बालक के जनेऊ का संस्कार है
(d) अन्नप्राशन चन धारण करने का अवसर है

(75) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) गणेश चतुर्थी आंध्र प्रदेश का सुप्रसिद्ध त्यौहार है
(b) दुर्गा पूजा मुख्यतः तमिलनाडु में की जाती है
(c) ओणम केरल का सबसे बड़ा त्यौहार है
(d) पोंगल कर्नाटक में मनाया जाता है

(76) शंकराचार्य का ज्योतिष्पीठ कहां स्थित है?
(a) गोपेश्वर
(b) जोशीमठ
(c) कर्णप्रयाग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(77) निम्नलिखित में से किस योजना में उच्चतम वृद्धि दर देखने में आई है?
(a) नवीं योजना
(b) आठवीं योजना
(c) दसवीं योजना
(d) सातवीं योजना

(78) रोजगार गारंटी योजना सर्वप्रथम कहां आरंभ की गई?
(a) गुजरात
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

(79) उत्तराखंड राज्य में निम्न में से कौन-सा हाथ का आभूषण है?
(a) मुर्खीर
(b) गुंठी
(c) पौंटा
(d) इनमें से कोई नहीं

(80) सूर्य का एक चक्र लगाने में कौन सा ग्रह सबसे अधिक समय लेता है?
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति 
(c) बुध 
(d) शुक्र

(81) 'अभिनव बिंद्रा' ने किस वर्ष राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जीता?
(a) 2004
(b) 2013
(c) 2012
(d) 2002

(82) किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में "मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थाई समिति की 15वीं बैठक का आयोजन किया है?
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड

(83) आर्य समाज आंदोलन विश्वास करता था
(a) मूर्तिपूजा
(b) बहुदेववाद
(c) सर्वेश्वरवाद 
(d) वैदिक कर्मकाण्ड 

(84) चोल सम्राटों के अधीन 'कुर्रम' क्या था?
(a) एक जिला
(b) एक प्रान्त 
(c) एक नगर 
(d) कुछ ग्रामों का समूह

(85) 'गंगा अवतरण' का दृश्य कहां चित्रित है?
(a) हरिद्वार
(b) मामल्लपुरम
(c) कानपुर
(d) इलाहाबाद

(86) उत्तरांचल का सबसे लाभदायक उद्योग माना जाता है - 
(a) कागज उद्योग
(b) जड़ी-बूटी उद्योग
(c) फल सब्जी उद्योग
(d) विद्युत उद्योग

(87) मंसूरी से संबंधित नहीं है -
(a) पलटन बाजार
(b) लण्ढौर बाजार
(c) लाइब्रेरी बाजार
(d) कुलड़ी बाजार 

(88) उत्तराखंड का सबसे छोटा और अल्पविकसित जनजातीय समूह है -
(a) भोटिया
(b) बुक्सा 
(c) थारू
(d) राजी

(89) नौला क्या है?
(a) एक मंदिर
(b) स्वास्थ्य का एक प्रकाश
(c) भगवान का नाम
(d) प्राचीन जल प्रबंधन की व्यवस्था

(90) उत्तरांचल के इतिहास का स्रोत निम्नलिखित धार्मिक ग्रन्थों कौन नहीं है?
(a) वेद 
(b) महाभारत
(c) स्कन्द पुराण 
(d) भगवत गीता

(91) उत्तरांचल में पुरातत्व की खोज का श्रेय दिया जाता है -
(a) हेडवुड
(b) यज्ञदत्त शर्मा 
(c) कनिंघम
(d) एम. पी. जोशी

(92) कुणिन्दों की राजधानी मानी जाती है -
(a) मायापुर
(b) गोविषाण
(c) स्रुध्ननगर
(d) कार्तिकेयपुर

(93) 'टिहरी का जलियांवाला' किस घटना को कहा जाता है -
(a) रवांई गोली कांड 
(b) पेशावर कांड
(c) सल्ट-खुमाड़ गोलीकांड 
(d) देघाट गोलीकांड 

(94) टिहरी रियासत की स्वतंत्रता हेतु निम्नलिखित में से किसका योगदान नहीं था -
(a) श्रीदेवी सुमन
(b) नागेंद्र सकलानी
(c) मुकंदी लाल
(d) मौलू सिंह

(95) इसरो द्वारा लांच किए गए चंद्रयान -3 मिशन की परियोजना निदेशक कौन है ?
(a) एस. सोमनाथ 
(b) के. सिवान
(c) पी. वीरमुथुवेल
(d) एन. वलारमथी

(96) भारत के चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय आइकन के रूप में किस क्रिकेटर को चुना गया है ?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) सचिन तेंदुलकर 
(c) राहुल द्रविड़ 
(d) गौतम गंभीर 

(97) 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता ?
(a) गंगूबाई काठियावाड़ 
(b) द कश्मीर फाइल 
(c) रॉकेट्री - द नांबी इफेक्ट 
(d) आरआरआर

(98) नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर भाला फेंक कर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है ?
(a) 86.76 मीटर
(b) 87.66 मीटर
(c) 88.77 मीटर
(d) 89.15 मीटर

(99) 43वां आसियान शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ?
(a) कलकत्ता 
(b) टोक्यो 
(c) जकार्ता 
(d) मनीला

(100) ब्रिक्स ने हाल ही में कितने नये देशों को ब्रिक्स में शामिल होने की घोषणा है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6 
(d) 8

Related posts :-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...