Uksssc Vdo/Vpdo Mock Test 2025 देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षा उत्तराखंड पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, फोरेस्ट गार्ड और RO/ARO हेतु टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। सभी टेस्ट अनुभवी टीम द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। टेस्ट सीरीज का लाभ उठाने के लिए संपर्क करें। 9568166280 Uksssc Mock Test - 212 (1) “अन्याला चोट कन्याला” इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है ? (A) सर पर भारी चोट लगा (B) अंधे के हाथ बटेर लगना (C) अंधे पर चोट लगा (D) आने से जाने तक (2) “बाप पेट चय्ल बाजार” कुमाऊनी पहेली का क्या अर्थ है – (A) कददू (B) सेब (C) जीभ (D) पिनालू (3) मकर संक्रांति को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है (A) घुघुती त्यौहार (B) उत्तरायण (C) चुनिया (D) उपरोक्त सभी (4) उत्तराखंड में ग्रामीण आवासो के निकट की भूमि क्या कहलाती है (A) घरया (B) बण्या (C) बिचौलि (D) जवाणा (5) निम्नलिखित स्वरों में कौन सा युग्म गलत है (A) मध्य स्वर - अ (B) विवृत स्वर - आ (C) अर्धविवृत्त स्वर - ई (D) पश्च स्वर - ऊ (6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए...
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -102
Ukpsc Special MCQ
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी हेतु देवभूमि उत्तराखंड की साइट पर आप सभी के लिए उत्तराखंड स्पेशल MCQ और टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। इसमें आपको कथन और कारण सहित नये पैटर्न पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
(1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
सूची-I सूची-II
A. शौल्किक 1. वनरक्षक
B. विषयपति 2. अभिलेख अधिकारी
C. उपचरिक 3. जिले का प्रमुख
D. खण्डपति 4. मुख्य कर अधिकारी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(2) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. अल्मोड़ा में सिक्कों की खोज दिसंबर 1975 में हुई
2. अलकनंदा घाटी में पाषाण युगीन उपकरणों की खोज 1980 में गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा की गई
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(3) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : कत्यूरी शैली में मंदिर का शिखर उभरा व ऊंचा होता है।
कथन (R) : तुंगनाथ मंदिर कस्तूरी शैली का बना हुआ है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(4) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (विश्वविद्यालय) सूची-II (स्थापना वर्ष)
A. कुमाऊं विश्वविद्यालय 1. 2005
B. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय 2. 1973
C. आईआईटी रुड़की 3. 2002
D. देव संस्कृति विश्वविद्यालय 4. 2001
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(5) निम्नलिखित में विचार कीजिए
i. उत्तराखंड राज्य 28°43' से 31°27' उत्तरी अक्षांश में स्थित है ।
ii. उत्तराखंड राज्य का कुल क्षेत्रफल 57,483 वर्ग किमी है।
iii. राज्य का क्षेत्रफल देश के क कुल क्षेत्रफल का 1.69 % है
iv. सन् 2000 में उत्तराखंड देश का 11वां हिमालय राज्य बना।
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(6) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है
(a) ब्रह्मकमल का वैज्ञानिक नाम रोडोडेडेन्ड्रोन अरबोरियम है
(b) फुटबॉल को 2010 में राज्य खेल घोषित किया गया
(c) बुरांश वृक्ष 1500-4000 मीटर की ऊंचाई पर मिलने वाला एक सदाबहार वृक्ष है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(7) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : बागेश्वर शिलालेख से कार्तिकेयपुर राजवंश की वंश की जानकारी मिलती है।
कथन (R) : कार्तिकेयपुर राजवंश का प्रथम शासक कनकपाल था।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(8) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
सूची-I सूची-II
A. कोटद्वार 1. गणेश प्रयाग
B. खटीमा 2. बाड़ाहाट
C. उत्तरकाशी 3. मोरध्वज
D. टिहरी 4. मकरपुर
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 3 1
(9) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. टिहरी बांध भागीरथी एवं अलकनंदा नदी के संगम पर बना है
2. टिहरी बांध को स्वामी रामतीर्थ सागर के नाम से भी जाना जाता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(10) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. राज्य में पटवारी व्यवस्था की शुरुआत ट्रेल ने 1817 में की थी।
2. ट्रेल को कुमाऊं का पहला कमिश्नर नियुक्त किया गया था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
उत्तर देंखे -
(1)d (2)c (3)c (4)b (5)c
(6)b (7)c (8)c (9)a (10)a
बहुत जल्द सभी प्रश्नों के उत्तर व्याख्या सहित उत्तराखंड करेंट अफेयर्स क्विज की भांति प्रत्येक प्रश्न के नीचे उल्लेख किए जाएंगे। देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ने के लिए या सभी नोटिस प्राप्त करने के लिए whatsApp से जुड़े। 9568166280
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.