उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड बन्दीरक्षक परीक्षा 2016
Uk jail warden paper 2023
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड में बन्दीरक्षक परीक्षा 2016 के पेपर को संशोधित कर वर्तमान syllabus को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वर्ष 2016 में आयोजित बन्दीरक्षक परीक्षा में उत्तराखंड+सामान्य ज्ञान+सामान्य विज्ञान+रीजनिंग और साथ ही 7-8 गणित के प्रश्न शामिल थे।
नीचे दिए गए टेस्ट में 60 प्रश्न 2016 में आयोजित बन्दीरक्षक परीक्षा से लिए गए हैं। तथा शेष प्रश्नों को परिवर्तित कर नए सिलेबस के अनुसार तैयार किया गया है। जिसमें समें मुख्यतः सामान्य विज्ञान गणित और करंट अफेयर के प्रश्नों को परिवर्तित किया गया। ऐसा करने का मुख्य कारण बन्दीरक्षक की पूर्व परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी है साथ ही ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने हैं।
Uksssc Mock test -91
(1) अ, आ, के बाद इ, ई, हो, तो दोनों मिलकर 'ए' है, इस परिवर्तन को कहते हैं -
(a) गुण सन्धि
(b) वृद्धि सन्धि
(c) अयादि सन्धि
(d) यण सन्धि
(2) शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(a) अधोपतन
(b) अध:पतन
(c) आधि:पतन
(d) आध:पतन
(3) "ईश्वर तुम्हें सफलता दे" किस प्रकार का वाक्य है
(a) प्रश्नवाचक वाक्य
(b) विभाववाचक वाक्य
(c) निषेधवाचक वाक्य
(d) इच्छावाचक वाक्य
(4) "कारण के अभाव में कार्य की उत्पत्ति का वर्णन" की किस अलंकार का लक्षण है ?
(a) विभावना
(b) विरोधाभास
(c) परिकर
(d) अन्योकित
(5) 'अरविंद' का पर्यायवाची शब्द है
(a) सुंदरता
(b) महर्षि
(c) कमल
(d) सूर्य
(6) जिस वाच्य में वाच्य बिन्दु 'कर्ता' है, उसे कहते हैं
(a) कर्म वाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) विशेषणवाच्य
(d) भाव वाच्य
(7) 'कोयले की दलाली में हाथ काले' लोकोक्ति का अर्थ है
(a) कोयले का व्यापार कठिन होता है
(b) व्यापार करने से हाथ काले हो जाते हैं
(c) बुरे का हाथ करने से कलंक लगता है
(d) अच्छे का सत्संग करना चाहिए
(8) हिंदी दिवस किस दिन मनाया जाता है
(a) 11 जून
(b) 14 सितंबर
(c) 14 अक्टूबर
(d) 14 नवंबर
(9) पृथ्वी (मूर्धन्य) ध्वानिया है
(a) क, ख, ग, घ
(b) च, छ, ज, झ
(c) ट, ठ, ड, ढ
(d) त, थ, द, ध
(10) संविधान के अनुच्छेद -351 में किस विषय का वर्णन है
(a) हिंदी के विकास के लिए निर्देश
(b) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(c) पत्राचार की भाषा
(d) संघ की राज्य भाषा
(11) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए
(a) रोटी बच्चे को पकाकर खिलाओ
(b) बच्चे को रोटी पकाकर खिलाओ
(c) बच्चे को पकाकर रोटी खिलाओ
(d) पकाकर रोटी बच्चे खिलाओ
(12) "आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास" का अर्थ है
(a) भगवान की भक्ति प्रत्येक व्यक्ति नहीं कर सकता
(b) मार्ग से भटक जाना
(c) मुख्य कार्य को त्यागकर अन्य कार्य मे लग जाना
(d) भक्ति करते हुए व्यापार करना
(13) "वे रहीम नर धन्य हैं, पर उपकारी अंग बांटन काटे को लगे, ज्यों मेहंदी को रंग रहीम" - उपरोक्त दोहे में कौन सा अलंकार है ?
(a) यमक
(b) श्लेश
(c) परिसंख्या
(d) उदाहरण
(14) प्रमुख मात्रिक छन्द है
(a) अहीर, चौपाई बरवै
(b) भुंजर्गा, इन्द्रवज्रा, दोहक
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(15) बादल राग कविता कितने खण्डों में प्रकाशित है ?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) इनमें से कोई नहीं
(16) तन मन धन से तुम्हारी रक्षा करना चाहता हूं। वाक्य में विराम चिन्ह लगेंगे ।
(a) । और :
(b) । और -
(c) , और ।
(d) । और ?
(17) निम्नलिखित में से महादेवी वर्मा द्वारा लिखित रेखा चित्र कौन सा है
(a) रेखाएं और चित्र
(b) रेखाएं बोल उठी
(c) अतीत के चलचित्र
(d) रेखाचित्र
(18) अंतरिक्ष तथा बाह्य स्रोतों से यह ज्ञात हुआ कि सम्वत 1535 की वैशाख शुल्क पंचमी को सीही नामक ग्राम में एक बालक का जन्म हुआ, वह बालक था
(a) सूरदास
(b) कबीर दास
(c) तुलसीदास
(d) केशव
(19) जिससे बीमारी का ठीक होना संभव ना हो बाकी के लिए सही शब्द चुनिए
(a) विकट
(b) असाध्य
(c) भयानक
(d) घातक
(20) प्लुप्त स्वर कहते हैं
(a) जिसका उच्चारण नासिक से किया जाता है
(b) जिसका उच्चारण गाकर किया जाता है
(c) जिसके उच्चारण से दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है
(d) जिसका उच्चारण किया जाना संभव नहीं है
(21) डाटा प्रोसेसिंग में डीबीएमएस का आशय है ?
(a) डिस्क बेस्ड मोरी सिस्टम
(b) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(c) डायनेमिक बाइनरी मेमोरी सिस्टम
(d) इनमें से कोई नहीं
(22) स्वतंत्रता भारत की प्रथम सामाजिक, आर्थिक तथा जातीय जनगणना कब कराई गई ।
(a) 2001
(b) 2011
(c) 1991
(d) 1981
(23) निम्नलिखित में से कौन असंगत है ?
(a) 32-41
(b) 62-44
(c) 46-28
(d) 33-56
(24) जनसंख्या दिवस है ?
(a) 11 जुलाई
(b) 23 सितंबर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 11 नवंबर
(25) निम्न में से कौन सा भारत का प्रथम राष्ट्रीय अभ्यारण्य है
(a) दूधवा अभ्यारण्य
(b) कान्हा अभ्यारण्य
(c) कार्बेट अभ्यारण्य
(d) रणथंभौर अभयारण्य
(26) 'चारमीनार' का निर्माण किसने करवाया ?
(a) कुली कुतुब शाह
(b) बाबर
(c) अकबर
(d) शाहजहां
(27) स्वाइन फ्लू को जाना जाता है
(a) एन्फ्लूएंजा H1 N1
(b) एन्फ्लूएंजा Z1
(c) FLUN1
(d) FLUH1
(28) JNNURM का अर्थ है
(a) जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्युबल मिशन
(b) जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रूलर मिशन
(c) जवाहरलाल नेहरू नेचुरल अर्बन रूलर मिशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(29) राष्ट्रीय आय का आकलन कौन तैयार करता है
(a) योजना आयोग
(b) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(c) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
(d) राष्ट्रीय नमूना सर्वे संगठन
(30) भारत की आजादी के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) चर्चिल
(b) लॉयड जार्ज
(c) एटली
(d) मारगेट थैचर
(31) भारत से पूर्व 17वां जी20 शिखर सम्मेलन किस देश में संपन्न हुआ था ?
(a) फ्रांस
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) इण्डोनेशिया
(32) भारत के वर्तमान संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
(a) सोली सोराबजी
(b) के टी एस तुलसी
(c) मुकुल रोहतगी
(d) मनोज सोनी
(33) प्रथम ब्रिक्स फिल्म समारोह का आयोजन कहां हुआ ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) गोवा
(34) किसे कंप्यूटर का जनक कहा जाता है
(a) ब्लैज पास्कल
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) जेक किल्वी
(d) जॉन वार्डिन
(35) IT का पूरा नाम है
(a) इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
(b) इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी
(c) इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(36) ........ का भारतीय संघ विलय 1949 वर्ष में हुआ था
(a) कुमाऊॅंनी रियासत
(b) टिहरी रियासत
(c) रामपुर रियासत
(d) इनमें से कोई नहीं
(37) किस वर्ष में स्वेज नहर को नेविगेशन के लिए खोला गया था
(a) 1869
(b) 1882
(c) 1888
(d) 1936
(38) भारतीय संविधान सभा ने जन गण मन अधिनायक जय हे को राष्ट्रगान के रूप में अंगीकृत किया था
(a) 26 जनवरी 1948 को
(b) 27 दिसंबर 1948 को
(c) 15 अगस्त 1949 को
(d) 24 जनवरी 1950 को
(39) निम्नलिखित में से कौन सा एक संवैधानिक ढांचा नहीं है
(a) राज्य लोक सेवा आयोग
(b) नीति आयोग
(c) निर्वाचन आयोग
(d) वित्त आयोग
(40) भारत में सबसे पुराना उच्च न्यायालय है
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(b) मद्रास उच्च न्यायालय
(c) बाम्बे उच्च न्यायालय
(d) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(41) उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन कब लाया गया
(a) 1 अप्रैल 2016
(b) 21 मार्च 2016
(c) 27 मार्च 2016
(d) इनमें से कोई नहीं
(42) उत्तराखंड में प्रथम बार किसने द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त किया
(a) हरि सिंह थाना
(b) उन्मुक्त चंद्र
(c) मनीष पाण्डे
(d) इनमें से कोई नहीं
(43) उत्तराखंड में निम्न में से कौन सा/से लोक नृत्य है/हैं
(a) छोपती
(b) छोलियो
(c) तादि
(d) यह सभी लोक नृत्य है
(44) पाकिस्तान की अवधारणा सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की ?
(a) मोहम्मद इकबाल
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) चौधरी रहमत अली
(d) लियाकत अली खां
(45) भूमध्य रेखा पर दिन की अवधि घण्टे होती है
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
(46) वन कानून से सम्बन्धित है ?
(a) तिलाड़ी काण्ड
(b) हरारी काण्ड
(c) रूपारी काण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
(47) प्रथम एशियन खेल में हुआ था
(a) मनीला
(b) टोक्यो
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
(48) सामाजिक परिवर्तन के चक्रिय सिद्धान्त को किसने दिया है
(a) पैरेटो
(b) कूले
(c) दुर्खिम
(d) काम्टे
(49) नीचे दी गई श्रृंखला को पूरा करें।
2, 9, 28, ?, 101
(a) 35
(b) 32
(c) 65
(d) 62
(50) दी गई श्रृंखला को पूरा करें ।
5, 17, 37, ? , 101
(a) 47
(b) 50
(c) 82
(d) 65
(51) निम्न शब्दों को उसी क्रम में लिखो जिस क्रम में वे शब्दकोश में पाए जाते हैं ?
(a) Crush
(b) Crunch
(c) Crust
(d) Crutch
(a) a, d, b, c
(b) b, a, d, c
(c) b, a, c, d
(d) b, d, c, a
(52) कौन-सा एक शब्द ‘DEVELOPMENT’ शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता ?
(a) ELOPE
(b) ENVELOPE
(c) VOLTE
(d) PEDANT
(53) गलत युग्म को चयन कीजिए
(a) टिहरी डैम - भागीरथी और भिलंगना नदी पर
(b) किशाऊ डैम - टोंस नदी पर
(c) कोटेश्वर डैम - सरयू नदी पर
(d) लखवाड़ डैम - यमुना नदी पर
(54) ISO 9000 एक है
(a) मकान गुणवत्ता
(b) ऋण प्रतिभूति
(c) अन्तरिक्ष परियोजना मार्क
(d) व्यापार तकनीकी
(55) दिल्ली में कौन सी सड़क फ्लीट स्ट्रीट ऑफ इंण्डिया के नाम से जानी जाती है
(a) बहादुर शाह जफर रोड
(b) रेस कोर्स रोड
(c) पार्लियामेंट रोड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(56) लोकसभा में स्पीकर का वोट कहलाता है
(a) प्रत्यक्ष वोट
(b) अप्रात्यक्ष वोट
(c) ध्वनि वोट
(d) कास्टिंग वोट
(57) एक केंद्रीय सरकार कर नहीं है
(a) सेवा कर
(b) सी जी एस टी
(c) कस्टम ड्यूटी
(d) भूमि राजस्व
(58) भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर के कार्यकाल की अवधि होती है
(a) 2 साल
(b) 3 साल
(c) 4 साल
(d) 5 साल
(59) भारतीय संघ कौन से देश में संघ के संदृश हैं
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) स्विट्जरलैंण्ड
(d) कनाडा
(60) भारत का निर्वाचन आयोग है
(a) विधिक संस्था
(b) प्रशासनिक संस्था
(c) अधिनियमित संस्था
(d) संवैधानिक संस्था
(61) पृथ्वी पर अधिकतर निरन्तर परमाफास्ट पाए जाती हैं
(a) अत्यधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय वातावरण में
(b) अण्टार्कटिका मे
(c) उत्तरी अमेरिका एवं साइबेरिया में
(d) गिनलैण्ड में
(62) किस सातवाहन स्वयं एक ब्राह्मण की उपाधि धारण की थी
(a) यज्ञश्री शातकर्णी
(b) शातकर्णी
(c) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(d) वशिष्ठीपुत्र शातकर्णी
(63) वहाबी आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था
(a) अंग्रेजों से अच्छे संबंध
(b) इस्लाम का शुद्धिकरण
(c) अंग्रेजी शिक्षा का समर्थन
(d) सामाजिक सुधारो का विरोध
(64) निम्न में से किस सामाजिक धार्मिक आंदोलन ने दलित वर्ग के संबंध में आवाज उठाई ?
(a) ब्राह्म समाज
(b) प्रार्थना समाज
(c) आर्य समाज
(d) सत्य योधक समाज
(65) 1928 के बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था
(a) गांधीजी के अनुयायियों ने
(b) कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी ने
(c) वामपंथियों ने
(d) किसान सभा ने
(66) गदर पार्टी का संस्थापक कौन था?
(a) बरकत उल्ला
(b) लाला हरदयाल
(c) भगत सिंह
(d) लाला लाजपत राय
(67) जौलजीवी मेला नदियों के समागम केंद्र पर आयोजित होता है
(a) काली एवं भागीरथी
(b) अलकनंदा एवं भागीरथी
(c) काली एवं गौरी
(d) काली एवं अलकनंदा
(68) ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किस साहित्यकार की वर्ष 2016 में मृत्यु हुई ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) महाश्वेता देवी
(c) निर्मल वर्मा
(d) विमल मित्र
(69) अस्कोट-अराकोट अभियान किसके द्वारा संचालित होता है
(a) भारत सरकार
(b) यूनेस्को
(c) पहाड़ संस्थान
(d) कुमाऊं मंडल विकास निगम
(70) किसी धार्मिक यात्रा की शुरुआत गौरीकुंड से पैदल प्रारंभ होती है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) गंगोत्री
(c) केदारनाथ
(d) अमरनाथ
(71) हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट की स्थापना किसने की ?
(a) नारायण दत्त तिवारी
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) स्वामी राम
(d) हेमवती नंदन बहुगुणा
(72) तुरही, नागफणी और मशकबीन है -
(a) आभूषण
(b) घासों के प्रकार
(c) पहाड़ी सब्जियां
(d) सुषिर वाद्ययंत्र
(73) भारत में मानव विकास सूचकांक (HDI) में समाविष्ट है ?
(a) जीवन प्रत्याशा
(b) शैक्षिक उपलब्धि
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) उपरोक्त सभी
(74) भारतीय जीवन बीमा (LIC) निगम की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1953
(b) 1956
(c) 1954
(d) 1958
(75) ग्रामीण अवस्थापना विकास किसके सृजन किसके अधीन किया गया है ?
(a) आर. बी. आई
(b) नाबार्ड
(c) कृषि मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(76) उत्तराखंड की सर्वाधिक लंबाई वाली नदी कौन है ?
(a) काली
(b) भागीरथी
(c) रामगंगा
(d) अलकनंदा
(77) रिंगाल का उपयोग किया जाता है?
(a) चूड़ियों में
(b) कम्बल में
(c) मोती दाना
(d) कालीन, कटोरा, टोकरी में
(78) उत्तराखंड में निम्न में से किस समुदाय में सर्वाधिक साक्षरता दर है ?
(a) बोक्सा
(b) राजी
(c) भोटिया
(d) जौनसारी
(79) क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न में से कौन सा जिला उत्तराखंड राज्य में सबसे छोटा है ?
(a) नैनीताल
(b) रुद्रप्रयाग
(c) चम्पावत
(d) बागेश्वर
(80) उत्तराखंड में सर्वाधिक नगरीकृत जनपद कौन सा है ?
(a) हरिद्वार
(b) नैनीताल
(c) यू एस नगर
(d) देहरादून
(81) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी कहां स्थित है
(a) नैनीताल
(b) भीमताल
(c) देहरादून
(d) पंतनगर
(82) जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखंड में देश की आबादी का कितना प्रतिशत निवास करता है?
(a) 0.83
(b) 0.95
(c) 1.5
(d) 2.0
(83) भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
(a) चिल्का
(b) डिडवाना
(c) वूलर
(d) पुष्कर
(84) निम्न में से कहां सबसे पुरानी चट्टानें हैं
(a) हिमालय
(b) अरावली
(c) शिवालिक
(d) सिन्धु गंगा मैदान
(85) किसने गुमानी पंत को उत्तराखंड का सबसे प्राचीन कवि माना है ?
(a) फादर कामिल बुल्के
(b) सर जॉर्ज ग्रियर्सन
(c) रामचंद्र शुक्ल
(d) नामवर सिंह
(86) निम्नलिखित में से लघु या मध्य हिमालय क्षेत्र की विशेषता नहीं है ?
(a) मध्य हिमालय की औसत ऊंचाई लगभग 1800 से 3000 मीटर है
(b) मध्य हिमालय श्रेणी में जीवाश्म का अभाव है
(c) दूधतोली श्रृंखला मध्य हिमालय क्षेत्र के अंतर्गत आता है
(d) मध्य हिमालय श्रेणी में उपोष्ण जलवायु पाई जाती है
(87) कंण्वा आश्रम किस नदी के तट पर स्थित है
(a) यमुना
(b) मालिनी
(c) कोशी
(d) टोंस
(88) पुष्पेश पंत को किस क्षेत्र में जाना जाता है ?
(a) राजनेता
(b) वैज्ञानिक
(c) अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ
(d) गणितज्ञ
(89) बागनाथ मंदिर स्थित है ........... में।
(a) पिथौरागढ़
(b) नैनीताल
(c) देहरादून
(d) बागेश्वर
(90) पहल योजना का संबंध निम्न में से किससे है ?
(a) आवास प्राप्ति
(b) रसोई गैस
(c) ऋण माफी
(d) रोजगार
(91) उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों में से कौन सी सीट अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित है ?
(a) देहरादून
(b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी
(d) टिहरी
(92) काले हिरण के अवैध शिकार के लिए सलमान खान के विरुद्ध किसी समुदाय ने प्रयास किया ?
(a) थारू
(b) विश्नोई
(c) विश्वकर्मा
(d) कालबेलिया
(93) राज्य गठन से पूर्व राज्य में कुल कितनी विधानसभा सीटें थी ?
(a) 18
(b) 19
(c) 21
(d) 22
(94) भक्ति दर्शन वर्तमान उत्तराखंड के किस जिले से संबंधित थे ?
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) टिहरी
(c) नैनीताल
(d) चमोली
(95) उत्तराखंड में बहु प्रचलित शब्द 'गोरख्याणी' प्रतीक है ?
(a) पवित्रता का
(b) आध्यात्मिकता का
(c) प्रेम का
(d) क्रूरता का
(96) उत्तराखंड के पावर वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(a) मानवेंद्र शाह
(b) नरेंद्र शाह
(c) भवानी शाह
(d) कीर्ति शाह
(97) मोरध्वज प्रसिद्ध है
(a) धार्मिक स्थल के रूप में
(b) पुरातात्विक स्थल के रूप में
(c) औद्योगिक केंद्र के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं
(98) 'डोला पालकी' आंदोलन विशेषतः किससे संबंधित है ?
(a) किसानों
(b) शिल्पकारों
(c) महिलाओं
(d) आदिवासियों
(99) जिम कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना हुई थी ?
(a) 1930
(b) 1936
(c) 1932
(d) 1926
(100) हाल ही में एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 का खिताब किस देश ने जीता ?
(a) भारत
(b) मलेशिया
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.