UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023
Uksssc Mock test series (mock test -97)
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आयोजित आगामी उत्तराखंड बन्दीरक्षक परीक्षा 2023 हेतु 20 practice set उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी टेस्ट प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। या हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
Contact us - 9568166280
Join telegram channel - click here
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023
(1) ‘यतो धर्मस्ततो जयः' किसका ध्येय वाक्य है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) थल सेना
(2) शिवाजी की मंत्री परिषद के बारे में निम्न में से कौन से जोड़े सही है।
1. अमात्य - वित्त मंत्री
2. सचिव - सामान्य प्रशासन
3. सुमंत - विदेश मंत्री
कूट
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
(3) मौर्य काल का कौन सा एकमात्र अभिलेख जो ताम्रपत्र पर अंकित है ?
(a) महास्थान अभिलेख
(b) कालसी अभिलेख
(c) रुम्मिनदेई अभिलेख
(d) सोहगौरा अभिलेख
(4) भारत में पहली बार दूरदर्शन में रंगीन कार्यक्रम का प्रसारण कब शुरू हुआ ?
(a) 26 जनवरी 1982
(b) 31 मार्च 1983
(c) 25 अप्रैल 1982
(d) 31 जुलाई 1983
(5) हरिप्रसाद चौरसिया किस वाद के कलाकार हैं?
(a) बांसुरी
(b) वीणा
(c) गिटार
(d) वायलिन
(6) दयानंद सरस्वती के गुरु का क्या नाम है?
(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विरजानंद
(c) गुरु रामदास
(d) भास्कर मुनि
(7) “हेड्स एण्ड टेल्स” के लेखक कौन है?
(a) अमृता प्रीतम
(b) यशपाल
(c) महादेवी वर्मा
(d) मेनका गांधी
(8) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन हैं?
(a) मोहम्मद अब्दुल्ला
(b) आगा खान
(c) सर सैयद अहमद खान
(d) विनोबा भावे
(9) मरणोपरान्त भारत रत्न प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति ?
(a) बिस्मिल्लाह खान
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) जाकिर हुसैन
(d) लाल बहादुर शास्त्री
(10) भारत में तांबे के सिक्के(अप्रैल) सर्वप्रथम किस सुल्तान ने चलवाए।
(a) अमीर खुसरो
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) रजिया सुल्तान
(11) किस राजा के मंत्रिमंडल को अष्टप्रधान नाम दिया गया था?
(a) महाराणा प्रताप
(b) बालाजी बाजीराव
(c) अकबर
(d) शिवाजी
(12) दक्षिण अफ्रीका से वापस आकर गांधी जी ने प्रथम सफल सत्याग्रह कहां किया था?
(a) कोलकाता
(b) खेड़ा
(c) चंपारण
(d) अहमदाबाद
(13) अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) मुख्य न्यायाधीश
(14) भारत विकास परिषद का स्वर्ण जयंती राष्ट्रीय अधिवेशन कहां आयोजित हुआ था?
(a) वाराणसी
(b) नई दिल्ली
(c) देहरादून
(d) मुम्बई
(15) अंग्रेजी राज्य की पहली राजधानी कौन सी थी?
(a) कोलकाता
(b) पुणे
(c) मुंबई
(d) दिल्ली
(16) शिवाजी का राज्यारोहण किस वर्ष हुआ?
(a) 1564
(b) 1674
(c) 1475
(d) 1869
(17) सिंधु घाटी के लोग किस देवता की पूजा करते हैं?
(a) विष्णु
(b) ब्रह्मा
(c) पशुपति शिव
(d) मारुति
(18) भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम क्या है?
(a) ब्रह्मोस
(b) अरिहंत
(c) नाग
(d) अप्सरा
(19) इल्वर्ट विवाद किस वायसराय के साथ हुआ ?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड एलनबरो
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिंटो
(20) निम्नलिखित में से कौन सा कथन उड़ान योजना के बारे में सही है।
(a) UDAN का पूरा नाम "उड़े देश का आम नागरिक" है
(b) उड़ान योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी
(c) उड़ान योजना के तहत पहली उड़ान 2017 में शिमला से दिल्ली के लिए शुरू हुई थी
(d) उपर्युक्त सभी कथन सही है
(21) सनी डेज के लेखक कौन हैं?
(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(b) अरुंधति राय
(c) सत्याजीत राय
(d) सुनील गावस्कर
(22) भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार कौन सा है?
(a) अर्जुन पुरस्कार
(b) विजय चक्र
(c) मेजर ध्यानचंद खेल रल पुरस्कार
(d) पदम श्री
(23) कुचीपुड़ी किस प्रदेश का मुख्य नृत्य है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा
(24) जब गंगा नदी की एक शाखा बांग्लादेश में प्रवेश करती है तब इसका क्या नाम है?
(a) पदमा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) लूनी
(d) कोसी
(25) यदि राष्ट्रपति किसी भी कारण से अपना पद छोड़ते हैं तो उपराष्ट्रपति कितने समय तक उनका कार्यभार संभाल सकते हैं?
(a) अधिकतम 6 माह
(b) अधिकतम 3 माह
(c) 01 वर्ष
(d) 02 वर्ष
(26) केंद्र व राज्यों के माध्यम शक्तियों का विभाजन किस देश की संविधान से प्रेरित है?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) कनाडा
(d) जापान
(27)भारत सरकार द्वारा 5 से 7 जुलाई के बीच हरित हाइड्रोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2023 कहां आयोजित किया गया ?
(a) मुंबई
(b) लखनऊ
(c) अहमदाबाद
(d) नई दिल्ली
(28) भारत में बहुत कम अंतराल के लिए दो बार प्रधानमंत्री बनने वाले व्यक्ति का नाम बताएं?
(a) गुलजारीलाल नंदा
(b) वी.पी. सिंह
(c) राजीव गांधी
(d) चौधरी चरण सिंह
(29) भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कौन सा था?
(a) शिप्रा
(b) विजय
(c) तेजस
(d) मारुत
(30) हाल ही में किसने कोलकाता शहर में युद्धपोत 'आईएनएस विंध्यगिरी' का उद्घाटन किया ?
(a) पीएम नरेंद्र मोदी
(b) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(c) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
(d) इनमें से कोई नहीं
(31) तुंगभद्रा किसकी सहायक नदी है?
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) महानदी
(d) गोदावरी
(32) चेन्नई बन्दरगाह किस ताप पर स्थित है?
(a) कोंकण तट
(b) उत्तरी सरकार
(c) मालावार तट
(d) कोरोमण्डल तट
(33) भारत के वर्तमान थल सेनाध्यक्ष कौन हैं?
(a) कर्मवीर सिंह
(b) जनरल मनोज पांडे
(c) जनरल बक्शी
(d) पी.सी. मोदी
(34) दिए गए नागरिक सम्मानों को रैंक के अनुसार सही क्रम में चुनें।
1. भारत रत्न
2. पद्म भूषण
3. पद्म विभूषण
4. पद्मश्री
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 1, 4, 3, 2
(d) 1, 2, 4, 3
(35) यदि M का अर्थ+, N का अर्थ - और P का अर्थ × हो, तो
15 N 10 P 3 M 5 P 4 का मान है
(a) 15
(b) 5
(c) 10
(d) 60
(36) कंप्यूटर में लाइट पेन किस प्रकार की युक्ति होती है
(a) ऑप्टिकल आउटपुट युक्ति
(b) इलेक्ट्रॉनिक निवेश युक्ति
(c) ऑप्टिकल निवेश युक्ति
(d) यांत्रिक निवेश युक्ति
(37) मेट्रो मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है?
(a) राजेंद्र सिंह
(b) सलीम अली
(c) भगत सिंह
(d) श्रीधरन
(38) जी-20 शिखर सम्मेलन कितने समय के अंतराल पर आयोजित होता है?
(a) वार्षिक
(b) द्विवार्षिक
(c) त्रैवार्षिक
(d) प्रत्येक चौथे वर्ष
(39) निम्न में से कौन सी डिस्क फिस्क डिस्क होती है ?
(a) ब्लू-रे डिस्क
(b) फ्लैश डिस्क
(c) हार्ड डिस्क
(d) डिजिटल वीडियो डिस्क
(40) संख्याओं का एक जोड़ जो अन्य से भिन्न है
(a) 200-8
(b) 144-6
(c) 1331-11
(d) 121-12
(41) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
A. पावर वंश का संस्थापक अजयपाल था
B. 52 गढ़ अजयपाल से संबंधित है
C. श्रीनगर राजधानी कनकपाल ने स्थानांतरित की थी
D. सरोला ब्राह्मण प्रथा अजय पाल से संबंधित है
कूट में से सही उत्तर दीजिए
(a) A और B सही है
(b) A, B और C तीनों सही हैं
(c) B और D सही है
(d) इनमें से कोई सही नहीं है
(42) निम्नलिखित में से कौन से कथन कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के बारे में सही है
A. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है
B. यह अल्मोड़ा और नैनीताल में फैला है ।
C. इसका पहला नाम हेली नेशनल पार्क था।
D. सर्वाधिक हाथियों वाला राष्ट्रीय उद्यान है ।
कूट -
(a) A और C सही है
(b) B और C सही हैं
(c) A, B, और C सही है
(d) A, B, C, और D सही है
(43) उत्तराखंड की पहली 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' किन दो शहरों के बीच शुरू हुई है?
(a) देहरादून - दिल्ली
(b) हल्द्वानी - दिल्ली
(c) हरिद्वार - दिल्ली
(d) पिथौरागढ़ - दिल्ली
(44) बद्रीनाथ किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) भागीरथी
(b) अलकनंदा
(c) यमुना
(d) ब्रह्मपुत्र
(45) एशियाई हॉकी चैंपियन ट्रॉफी 2023 किस देश ने जीती है?
(a) भारत
(b) मलेशिया
(c) पाकिस्तान
(d) चीन
(46) सबसे कम आयु में नोबेल पुरस्कार पाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
(a) लॉरेंस ब्रैंग
(b) मैरी क्यूरी
(c) वेंकटरमन
(d) इनमें से कोई नहीं
(47) चार बच्चे कितने तरीके से एक लाइन में खड़े हो सकते हैं जिससे कि दो बच्चे A एवं B हमेशा साथ-साथ रहें?
(a) 06
(b) 12
(c) 18
(d) 24
(48) कॉमनवेल्थ गेम्स को मूलतः किस नाम से जाना जाता था?
(a) ब्रिटिश एम्पायर गेम्स
(b) ब्रिटिश किंग गेम्स
(c) इंटरनेशनल गेम्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(49) ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन किया जाता है
(a) आयोजन कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा
(b) मेजबान देश के राष्ट्रीयअध्यक्ष के द्वारा
(c) मेजबान राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(50) 20 से 23 जून के बीच उत्तराखंड के किस टाइगर रिजर्व में पक्षी सर्वेक्षण किया गया ?
(a) राजाजी टाइगर रिजर्व
(b) कार्बेट टाइगर रिजर्व
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(51) 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजवानी कौन करेगा?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) रूस
(52) उत्तराखंड के निम्न प्रथम बार विभूषित महानुभावो में पद के अनुसार कौन सुमेलित नहीं है?
(a) प्रथम महिला राज्यपाल - श्रीमती मार्ग्रेट अल्वा
(b) प्रथम विधानसभा अध्यक्ष - श्रीमती विजया बर्थवाल
(c) प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री - एन डी तिवारी
(d) प्रथम विधानसभा अध्यक्ष - प्रकाश पंत
(53) उत्तराखंड में निम्न का कार्य क्षेत्र पर्यावरण रहा
(a) चण्डी प्रसाद भट्ट
(b) सुंदर लाल बहुगुणा
(c) डॉक्टर अनिल प्रकाश जोशी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(54) उत्तराखंड का लोकपर्व फूल संक्रांति कब मनाई जाती है?
(a) चैत्र मास के प्रथम दिवस पर
(b) 14 जनवरी को
(c) 1 जनवरी को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(55) निम्न पवित्र गुफाओं को सही सुमेलित है
(a) टिम्मरसैंण गुफा - रुद्रप्रयाग
(b) कोटेश्वर गुफा - टिहरी
(c) व्यास गुफा - चमोली
(d) शंकर गुफा - उत्तरकाशी
(56) उत्तराखंड में निम्न में से किस अंतिम राजा माना जाता है?
(a) बामशाह
(b) प्रधुम्न शाह
(c) हर्षदेव जोशी
(d) मानवेंद्र शाह
(57) अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय हैं
(a) कल्पना चावला
(b) सुनीता विलियम
(c) राकेश शर्मा
(d) रवि शास्त्री
(58) 5, 16, 29, 46, 65, 88 _ ? रिक्त स्थान में कौन-सी संख्या आएगी?
(a) 115
(b) 117
(c) 119
(d) 121
(59) कथन (A) : गढ़वाल में सीढ़ीदार कृषि पारिस्थितिकी हैं।
कारण (R) : यह पहाड़ी ढालों पर भूमि तथा जल संरक्षण का समुचित उपाय है।
(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R),(A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R),(A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है
(60) निम्न में से कौन सी मृदा उत्तराखंड राज्य में गन्ने एवं धान की पैदावार हेतु उपरोक्त है?
(a) ज्वालामुखी मिट्टी
(b) दोमट मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) तराई मिट्टी
(61) भूकम्प क्षेत्रीयकरण के अनुसार जोन V में कुल कितने जनपद हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(62) कोसी नदी में किस वर्ष बाढ़ प्रलयकारी थी?
(a) 2007
(b) 2008
(c) 2009
(d) 2010
(63) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए है?
(A मझेड़ा ताम्रपत्र - चंद वंश और बम शासको के संबंध का पता चलता है
(B) मूनाकोट ताम्रपत्र - चंद शासको के करो से संबंधित है।
(C) हुडे़ती ताम्रपत्र - बाज बहादुर चंद का उल्लेख मिलता है
कूट
(a) केवल A सही है
(b) A और B सही हैं
(c) केवल C सही है
(d) A, B और C तीनों सही हैं
(64) कथन (A) :- सर्वाधिक मात्रा में कस्तूरी मृग अस्कोट वन्य जीव अभ्यारण में पाए जाते हैं
कथन (B) :- महरुड़ी कस्तूरी मृग अनुसंधान की स्थापना 1982 में की गई।
(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R),(A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R),(A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है
(65) सही कथन का चयन कीजिए
(a) माणा पास चमोली में स्थित है
(b) सेला धुरा (पास) पिथौरागढ़ में स्थित है
(c) (a) और (b) दोनों सत्य है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(66) निम्नलिखित में से किस पर्वत की ऊंचाई 7000 मीटर से कम है ?
(a) कामेट पर्वत
(b) संतोपथ पर्वत
(c) बन्दरपूंछ पर्वत
(d) त्रिशूल पर्वत
(67) निम्नलिखित में से कालसी शिलालेख में के बारे में सत्य नहीं है
(a) इस शिलालेख में ब्राह्मी लिपि व संस्कृत भाषा का प्रयोग हुआ है।
(b) इसकी खोज मिस्टर फॉरेट ने 1860 में की थी
(c) यह लेख यमुना व टोंस नदी के संगम पर है।
(d) कालसी शिलालेख का संबंध मनुष्यों व पशुओं की चिकित्सा से है
(68) गांधी जी की कि शिक्षा ने ऋषिकेश में पशु लोग आश्रम की स्थापना की थी ?
(a) सरला बहन
(b) भगिनी निवेदिता
(c) मीरा बहन
(d) इनमें से कोई नहीं
(69) 1861 में टिहरी का शासक कौन था नया भूमि बंदोबस्त लागू कर । सकलाना के आठुर पट्टी में कृषि कर माफ किया।
(a) सुदर्शन शाह
(b) नरेंद्र शाह
(c) प्रताप शाह
(d) भवानी शाह
(70) पर्वताकार राज्य का उल्लेख मिलता है
(a) मार्कंडेय पुराण
(b) वृहत संहिता
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(71) सन् 1891 में कौन सा जिला अस्तित्व में आया ?
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) नैनीताल
(72) निम्न में से किस कुमाऊं कमिश्नर के समय कार्यालय अल्मोड़ा से नैनीताल स्थापित किया गया
(a) हेनरी रैम्जे
(b) कर्नल गोबान
(c) हैलिट बैटन
(d) लुशिंगटन
(73) राज्यपाल द्वारा गैर सेंड को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की स्वीकृति कब प्रदान की गई ?
(a) 14 जनवरी 2013
(b) 9 नवंबर 2013
(c) 4 मार्च 2020
(d) 8 जून 2020
(74) थारू जनजाति के लोग वनों में आखेट करने को क्या कहते हैं
(a) उरारि
(b) खाबर
(c) बनरौत
(d) स्वारा
(75) तिमली लोकगीत है
(a) वीर रस प्रधान गीत
(b) सामाजिक विषय पर आधारित
(c) वात्सल्य रस प्रधान गीत
(d) उपर्युक्त सभी
(76) व्यक्तिगत सत्याग्रह आरंभ करने हेतु उत्तराखंड में प्रथम बैठक किस स्थान पर हुई ?
(a) श्रीनगर
(b) गोपेश्वर
(c) डाडामांडी
(d) चकराता
(77) कुर्मांचल केसरी पुस्तक के लेखक हैं
(a) सुधा जोशी
(b) हिमांशु जोशी
(c) पंकज बिष्ट
(d) इलाचंद जोशी
(78) 14 नवंबर 1965 को उत्तरकाशी में निम्नलिखित में से किस संस्थान स्थापना हुई
(a) हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान
(b) नेहरू पर्वतारोहण संस्थान
(c) नैन सिंह रावत पर्वतारोहण संस्थान
(d) इनमें से कोई नहीं
(79) ई - कचरा प्रबंधन करने में उत्तराखण्ड को कौन- सा स्थान प्राप्त हुआ
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
(80) मक्खन महोत्सव "अंडूरी" का आयोजन हाल ही में कहां किया गया
(a) अल्मोड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली
(81) निम्न में से कौन से/सा शब्द स्वर्ग है/हैं?
(a) अ
(b) आ
(c) औ
(d) ये सभी
(82) निम्न में से कौन सा शब्द देशज है?
(a) पैसा
(b) खुरपा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) चाय
(83) 'नाटक' संज्ञा शब्द का विशेषण होगा
(a) नाटकीय
(b) नाटककार
(c) नौटंकी
(d) इनमें से कोई नहीं
(84) "चारु चंद्र की चंचल किरणें ।
खेल रही हैं जल-थल में।।
उपरोक्त में कौन सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) यमक
(d) इनमें से कोई नहीं
(85) "आगे का पैर पीछे मुड़ना" मुहावरे का अर्थ है ?
(a) भाग्य का उल्टा होना
(b) पैर टूट जाना
(c) सही नहीं होना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(86) सूची -1 को सूची -2 से सुमेलित कीजिए
सूची -01 सूची -02
क. माखनलाल चतुर्वेदी 1. हिम तरंगिणी
ख. जयशंकर प्रसाद 2. बावन नदियों का संगम
ग. शैलेश मटियानी 3. आकाशदीप
घ. मंगलेश डबराल 4. हम जो देखते हैं
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
कूट:
क ख ग घ
(a) 1 3 2 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 1 2
(87) 'पसीने से उत्पन्न जीव' के लिए एक शब्द होगा ?
(a) बस्पुजामा
(b) स्वेदज
(c) उष्ण जाया
(d) सर्व जाया जीव
(88) 'सब कुछ जानने वाला' के लिए एक शब्द होगा?
(a) सर्वज्ञानी
(b) सर्वज्ञ
(c) सर्वद्रष्टा
(d) सर्वदर्शी
(89) 'प्रत्येक छात्र को आम दो' इसमें 'प्रत्येक' हैं?
(a) संकेतवाचक विशेषण
(b) व्यक्तिवाचक विशेषण
(c) विभागवाचक विशेषण
(d) संख्यावाचक विशेषण
(90) निम्न में से शुद्ध वाक्य है?
(a) इस दुकान में आलू और सब्जी नहीं मिलते।
(b) सब चली-चलो को मेल है।
(c) मारे राम, जलावे राम।
(d) फलों पर हिम बिन्दुएं में चमक रही है।
(91) 'ऊंचा' का पर्यायवाची है?
(a) उन्नत
(b) महान्
(c) लंबा
(d) ये सभी
(92) 'देव' का विलोम शब्द होगा
(a) देवी
(b) दानव
(c) अदेव
(d) ये सभी
(93) मछली का तत्सम शब्द क्या है ?
(a) मीन
(b) मत्स्य
(c) मीनाक्षी
(d) मीनेक्ष
(94) पित्राज्ञा में कौन-सी संधि है ?
(a) वृद्धि संधि
(b) यण सन्धि
(c) गुण सन्धि
(d) अयादि सन्धि
(95) नरेंद्र का संधि विच्छेद क्या होगा ?
(a) नर+इन्द्र
(b) नर+ईन्द्र
(c) नर+इन्द्र
(d) नरे+इन्द्र
(96) किसी काम में पूर्ण मन लगाने का अर्थ है -
(a) दत्तचित्त
(b) दतचित्ता
(c) ध्यानमग्न
(d) एकनिष्ठ
(97) हिंदी की कितनी प्रमुख बोलियां है
(a) 15
(b) 17
(c) 19
(d) 21
(98) हंसना किस प्रकार की क्रिया है ?
(a) सकर्मक
(b) अकर्मक
(c) द्विकर्मक
(d) प्रेरणार्थक
(99) "एक बखत मरि जाण, आपुण परायि देखि जाण" मुहावरे का अर्थ है
(a) कर्मठ व्यक्ति को हर जगह सम्मान प्राप्त होता है
(b) बुद्धि व विवेक से काम नहीं करना
(c) संकट के समय ही सच्चे हितैशियों की पहचान होती है
(d) दूसरे की बेईज्जती करना
(100) एक अच्छे समाचार के गुण हैं -
(A) सत्यता
(B) स्पष्टता
(C) सुरुचि
(D) सूक्ष्मता
सही विकल्प का चयन करें।
(a) केवल A
(b) A और B
(c) B और D
(d) A, B, C और D
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.