उत्तराखंड स्पेशल करेंट अफेयर्स 2025 जून 2025 माह के सभी महत्वपूर्ण उत्तराखंड करेंट अफेयर्स प्रश्न 01: सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2025 की गैर-सरकारी श्रेणी में यह पुरस्कार किसे प्रदान किया गया? A) नगर निगम रुद्रपुर B) विजय जड़धारी C) डॉ. संतोष सिंह बिष्ट D) श्री प्रताप सिंह पोखरियाल कौन-सा सही है a) केवल A b) A और C c) B और D d) C और D व्याख्या: सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2025 : यह पुरस्कार दो श्रेणियों में प्रदान किया गया है। सरकारी श्रेणी में यह सम्मान नगर निगम रुद्रपुर को दिया गया है, जबकि गैर-सरकारी श्रेणी में यह पुरस्कार विजय जड़धारी और श्री प्रताप सिंह पोखरियाल को प्रदान किया गया। सही उत्तर: C प्रश्न 02: हिमालयन एस्टल ऑब्जर्वेटरी का निर्माण किसके सहयोग से हुआ है? A) सेतु आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग B) रानीखेत कंटोनमेंट बोर्ड और एस्ट्रो स्टॉप्स C) यू-कॉस्ट और बीईसीआईएल D) नीति आयोग और सेतु व्याख्या: उत्तराखंड का पहला बड़ा खगोल केंद्र (हिमालयन एस्टल ऑब्जर्वेटरी) रानीखेत कंटोनमेंट क्षेत्र में स्थापित किया गया ह...
कविता संग्रह रूक जाना नहीं अगर नसीब में तुम हो, तो हम जरूर मिलेंगे। ये वक्त एक दिलाशा है, ये दिल , ये दिल नसीं वक्त का ही तमाशा है। रूक जाना जिंदगी नहीं है। यूं ही चलते रहे तो साथ मेरे हम नये साल पर हर बार मिलेंगे। Happy new year 2022 इन्हींं पंक्तियों के साथ आप सभी को देवभूमि उत्तराखंड की ओर से अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार नये साल 2022 की दिल से हार्दिक शुभकामनाएं । हम आशा करते हैं इस वर्ष जितनी भी विज्ञप्ति निकाली गयी हैं। वो समय से पूर्ण हो जाए और दिल से तैयारी करने वाले आप सभी साहसियों का सिलेक्शन हो जाए। और पढ़ें.......... दोस्तों मैं न तो कोई शायर हूं न ही कोई कवि। बस जो करता हूं दिल से करता हूं। जो दिल से पढ़ाई करते हैं तो उनके मन में विचार आना तो लाजिमी बस फर्क इतना है। कुछ शब्दों में पिरों लेते हैं। कुछ दिलों में रख लेते हैं। ऐसे ही मैंने भी एक कविता लिखने का प्रयास किया हैं। कविता बहुत ही साधारण शब्दों में हैं। यदि आपको मेरे द्वारा स्वरचित कविता पसंद आए तो अपनी राय जरुर व्यक्त करना। यादों का घर सुनो......... चलो धड़कते दिल को ...