उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Ukpcs 2022
Uttrakhand pcs test series
पटवारी/ लेखपाल, नायब तहसीलदार, समीक्षा अधिकारी/सहायता समीक्षा अधिकारी, उत्तराखंड ग्रुप -C और lower pcs के सम्पूर्ण नोट्स एवं मॉक टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए whatsapp group से जुड़े।
यहां प्रत्येक सप्ताह 2-3 मॉक टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जा रही है।
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - Join telegram channel - click here
Ukpcs test series 2022 -
Mock test - 01
(1) संयुक्त राष्ट्रीय संघ ने किस वर्ष को 'मोटे अनाजों का अंतर्राष्ट्रीय' वर्ष घोषित किया है ?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2023
(2) निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2021 का पदम विभूषण पुरस्कार नहीं मिला ?
(a) शिंजो आबे
(b) सुदर्शन साहू
(c) नरिंदर सिंह कपानी
(d) रामविलास पासवान
(3) ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस 2021 का महिला एकल खिताब किसने हासिल किया ?
(a) नाओमी ओसाका
(b) जेनिफर ब्राडी
(c) एलिस मर्टेंस
(d) आर्यना सबालेंका
(4) किस नगर में विश्व का सबसे बड़ा हाथी चिकित्सा केंद्र विकसित किया जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) भुवनेश्वर
(c) कोट्टर
(d) सूरत
(5) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च, 2021 को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के महोत्सव के रूप में किस स्थान से की ?
(a) गोरखपुर
(b) वाराणसी
(c) अहमादाबाद
(d) दिल्ली
(6) किस हड़प्पाकालीन स्थल से एक सूचना पर अभिलेख का साक्ष्य मिला है ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) लोथल
(c) धौलावीरा
(d) कालीबंगा
(7) बदायूंनी के अनुसार अकबर ने जजिया किस वर्ष समाप्त किया था ?
(a) 1562
(b) 1564
(c) 1565
(d) 1572
(8) किस वर्ष में सिविल सेवा परीक्षा की अधिकतम आयु 19 वर्ष की गई ?
(a) 1872
(b) 1878
(c) 1895
(d) 1898
(9) मराठी पाक्षिक "बहिष्कृत भारत" किसने आरंभ किया था ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) बी.आर. अंबेडकर
(10) सुभाष चंद्र बोस के त्यागपत्र देने के बाद किसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया ?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं
(11) संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि सभी सार्वजनिक स्थान सभी नागरिकों के लिए खुले हुए हैं ?
(a) अनुच्छेद 15(2)
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 19(2)
(d) अनुच्छेद 21
(12) आर्थिक और सामाजिक योजना किस सूची में आती है ?
(a) राज्य सूची
(b) केंद्र सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
(13) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य करने के लिए व्यक्ति को उच्च न्यायालय में कम से कम कितने वर्ष तक कार्य करना चाहिए
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(14) अरुण, वरुण व तमुर नदियां किस जल प्रवाह व्यवस्था का निर्माण करती हैं ?
(a) कोसी नदी प्रवाह तंत्र
(b) अलकनंदा नदी प्रवाह तंत्र
(c) गंगा नदी प्रवाह तंत्र
(d) सिंधु नदी प्रवाह तंत्र
(15) भारतीय फसल प्रसंस्करण तकनीकी संस्थान किस स्थान पर स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) हैदराबाद
(c) तंजावुर
(d) भोपाल
(16) उमियाम झील या बारापानी झील किस प्रदेश में स्थित है
(a) सिक्किम
(b) असम
(c) उत्तराखंड
(d) मेघालय
(17) "पहले की तुलना में कीमतों की धीमी वृद्धि" सूचक है
(a) मुद्रा स्फीति का
(b) मुद्रा अवस्फीति का
(c) व्यापार संतुलन का
(d) व्यापार असंतुलन का
(18) राजस्व-तटस्थ दर (RNR) भारत में किस कर का एक घटक है ?
(a) प्रत्यक्ष कर
(b) जीएसटी
(c) आयात कर
(d) उत्पादन कर
(19) 'बुरी मुद्रा सदैव अच्छी मुद्रा को चलन से बाहर कर देती है' कथन किसका है
(a) ग्रेशम का
(b) एड्म स्मिथ का
(c) माल्थस का
(d) कींस का
(20) बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं की संख्या -
(a) घट जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) सामान रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
(21) स्वतंत्र भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से पहला ओलंपिक पदक के. डी. जादव ने किस खेल में जीता ?
(a) कुश्ती
(b) बैटमिंटन
(c) बाक्सिंग
(d) एथलेटिक्स
(22) निम्नलिखित जैव भूरासायनिक चक्रों में किसमें, चट्टानों का अपक्षय चक्र में प्रवेश करने वाले पोषक तत्व निर्मुक्त होने का मुख्य स्रोत है ?
(a) कार्बन चक्र
(b) नाइट्रोजन चक्र
(c) फॉस्फोरस चक्र
(d) सल्फर चक्र
(23) प्राचीन भारत के इतिहास के संदर्भ में भवभूति, हस्तीमल तथा क्षेमेश्वर क्यों प्रसिद्ध थे ?
(a) जैन साधु
(b) नाटककार
(c) मंदिर वास्तुकार
(d) दार्शनिक
(24) भारतीय इतिहास में 8 अगस्त 1942 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?
(a) एआईसीसी द्वारा भारत छोड़ो प्रस्ताव अंगीकार किया गया।
(b) वायसराय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल का विस्तार अधिक संख्या में भारतीयों को सम्मिलित करने के लिए किया गया।
(c) 7 प्रांतों में मंत्रीमंडलों ने त्यागपत्र दिया।
(d) क्रिप्स ने प्रस्ताव रखा कि द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होते ही संपूर्ण डोमिनियन स्टेटस वाले भारतीय संघ की स्थापना की जाएगी।
(25) मध्यकालीन भारत के संदर्भ, निम्नलिखित में से कौन-सा आकार की दृष्टि से आरोही क्रम में सही अनुक्रम है ?
(a) परगना-सरकार-सूबा
(b) सरकार-परगना-सूबा
(c) सूबा-सरकार-परगना
(d) परगना-सूबा-सरकार
(26) भारत में काली कपास मृदा की रचना निम्नलिखित में से किस के अपहरण से हुई है ?
(a) भूरी वन मृदा
(b) विदरी (फिशर) ज्वालामुखीय चट्टान
(c) ग्रेनाइट और शिष्ट
(d) शेल और चूना-पत्थर
(27) जल किसी अन्य द्रव की अपेक्षा अधिक पदार्थों को खोल सकता है, क्योंकि -
(a) इसकी प्रकृति द्विध्रुवीय है
(b) यह उष्मा का सुचालक है
(c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा का मान कुछ होता है
(d) यह हाइड्रोजन का एक ऑक्साइड है
(28) निम्नलिखित में से कौन सा कारक किसी उदार लोकतंत्र में स्वतंत्रता की सर्वोत्तम सुरक्षा को नियत करता है ?
(a) एक प्रतिबद्ध न्यायपालिका
(b) शक्तियों का केंद्रीयकरण
(c) निर्वाचित सरकार
(d) शक्तियों का पृथक्करण
(29) भारतीय संविधान के अंतर्गत धन का केंद्रीकरण किस का उल्लंघन करता है ?
(a) समता का अधिकार
(b) राज्य की नीति निदेशक के तत्व
(c) स्वातंत्र्य का अधिकार
(d) कल्याण की अवधारणा
(30) बखनाजी, संतदास जी, जगन्नाथ दास और माधवदास नामक संतों का संबंध निम्नलिखित में से किस संप्रदाय के साथ था ?
(a) दादू पंथ
(b) लालदासी संप्रदाय
(c) जसनाथ संप्रदाय
(d) रामस्नेही संप्रदाय
(31) वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2021 में भारत का क्या स्थान है ?
(a) 141
(b) 129
(c) 121
(d) 139
(32) औद्योगिक उत्पादन निर्देशांक जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक क्रियाओं का मापक है इसमें क्या सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(a) गैस एवं जलापूर्ति
(b) विद्युत
(c) विनिर्माण
(d) खनन
(33) भारत के संविधान में वर्णित नीति निदेशक तत्वों का सम्मिलित युग्म पहचानिए।
(a) समान न्याय और निशुल्क विधिक सहायता - अनुच्छेद 42
(b) कृषि और पशुपालन का संगठन - अनुच्छेद 43
(c) ग्राम पंचायतों का संगठन - अनुच्छेद 41
(d) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो - अनुच्छेद 39
(34) महाद्वीपीय विस्थापन को स्पष्ट करने वाला नवीनतम सिद्धांत कौनसा है?
(a) चतुष्फलक परिकल्पना
(b) टेलर की महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत
(c) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत
(d) वेग्नर का महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत
(35) कौन-सा प्रदेश म्यांमार के साथ सीमाएं साक्षा नहीं करता है ?
(a) असम
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) नागालैण्ड
(d) मणिपुर
(36) निम्नलिखित में से 'क्रोड शेयरिंग' किस उधोग में उपयोग किया जाता है ?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) रक्षा उधोग
(c) नाभिकीय उधोग
(d) हवाई यातायात उधोग
(37) निम्नलिखित क्षेत्रों में पानी कहां पर गैस , तरल और ठोस के रूप में उपलब्ध है ?
(a) ओजोन स्फेयर
(b) स्थलमंडल
(c) जीवमंडल
(d) हाइड्रोस्फीयर
(38) पहाड़ों पर काफी नमी व जल होता है, फिर भी यहां मरूदभिद क्यों होते हैं ?
(a) पहाड़ों पर बर्फ जल में बदल जाता है।
(b) ढलानों के कारण पानी बह जाता है, और पौधों द्वारा उपयोग में नहीं लाया जाता
(c) पहाड़ों की चट्टाने जल अवशोषित नहीं कर पाती।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(39) बायोगैस के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा /से कथन सही हैं ?
कथन 1- बायोगैस के उत्पादन की प्रक्रिया को अवायवीय पाचन के रूप में भी जाना जाता है।
कथन 2 - अवायवीय पाचन अपशिष्ट से ऊर्जा का एक प्राकृतिक रूप है, जो कार्बनिक पदार्थों को तोड़ने के लिए किण्वन की प्रक्रिया का उपयोग करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
(40) 'ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल' क्या है ?
(a) यह सरकार एवं व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्ति के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंधन हेतु एक अंतरराष्ट्रीय लेखाकरण का समाधान है
(b) यह ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र अनुकूल प्रौद्योगिकियों को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।
(c) यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्रीय के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अंत:सरकारी समझौता है
(d) यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD+ पहलों में से एक है।
(41) हिमनदों द्वारा जमा किए गए अवसाद जब गोलाकार पहाड़ियों का रूप धारण कर लेते हैं, तब उसे कहा जाता है -
(a) ड्रमलिन
(b) ब्युट
(c) भ्रंशोत्थ पर्वत
(d) वलित पर्वत
(42) पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा सदैव किस स्तर को प्रभावित होती है ?
(a) उच्च स्तर से निम्न स्तर को
(b) उच्च स्तर से अति उच्च स्तर को
(c) निम्न स्तर से उच्च स्तर को
(d) समान स्तर को
(43) पूर्वी भारत के डेल्टा सिकुड़ रहे हैं -
1. भारी मात्रा में तलछट जमा हो रही है।
2. भूजल खनन
3. बड़े बांधों का निर्माण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
(44) भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कब स्थापित किया गया ?
(a) 1952
(b) 1926
(c) 1936
(d) 1951
(45) निम्नलिखित में से किसने 'दलविहीन लोकतंत्र' का सुझाव दिया था ?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(46) निम्नलिखित से कौन एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) बुद्धचरित -- अश्वघोष
(b) मृच्छकटिकम -- शूद्रक
(c) मुद्राराक्षस -- विशाखदत्त
(d) वृहत्संहिता -- आर्यभट्ट
(47) निम्नलिखित में से किसने कहा था, "मेरे लिए प्रत्येक छोटे-से-छोटा कार्य भी इस बात से शासित होता है कि वह मेरे लिए धर्म सम्मत है" ?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) महात्मा गांधी
(c) वी. डी. सावरकर
(d) सुभाष चंद्र बोस
(48) सूची एक को सूची दो के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कोट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I (तीर्थंकर). -. सूची-II (प्रतीक)
(A) ऋषभनाथ। - 1. कलश
(B) विमलनाथ। - 2. वराह
(C) मल्लिनाथ। - 3. सर्प
(D) पार्श्वनाथ। - 4. वृषभ
कूट :
(A) (B) (C) (D)
(a). 4. 2. 1. 3.
(b). 1. 2. 3. 4.
(c). 2. 3. 4. 1.
(d). 3. 2. 1. 4.
(49) निम्नलिखित में से कौन एक गर्म जलधारा है ?
(a) नॉर्वे की धारा
(b) लैब्राडोर की धारा
(c) फॉकलैंड की धारा
(d) फ्लोरिडा की धारा
(50) भारतीय 'हरित क्रांति' की जन्मस्थली किसे माना जाता है ?
(a) सहारनपुर
(b) पंतनगर
(c) गुरुग्राम
(d) गंगानगर
(51) निम्नलिखित में से किसे कौटिल्यकृत अर्थशास्त्र टीका के रूप में लिखा गया ?
(a) अष्टाध्यायी
(b) प्रबंधचिंतामणि
(c) कादंबरी
(d) नागानंद
(52) विकास का भारतीय मॉडल किस के हितों की सुरक्षा करता है?
(a) व्यक्ति
(b) राज्य
(c) व्यक्ति व राज्य दोनों
(d) किसी की भी नहीं
(53) निम्नलिखित में से कौन सी एक नकदी फसल नहीं है ?
(a) तम्बाकू
(b) कपास
(c) रबर
(d) सोयाबीन
(54) निम्नलिखित में से भारत की किस झील ने सबसे पहले पर्यावरण स्वास्थ्य कार्ड अपनाया ?
(a) वुलर झील
(b) लोनार झील
(c) चिल्का झील
(d) डिपोर झील
(55) सल्तनत काल में दीवान-ए-अर्ज किस विभाग से संबंधित था?
(a) शाही पत्राचार
(b) विदेश विभाग
(c) सैन्य विभाग
(d) वित्त विभाग
(56) भारत ने किस देश के साथ दस्तलिक -II नामक संयुक्त युद्धाभ्यास मार्च 2021 में किया ?
(a) उज़्बेकिस्तान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) तजाकिस्तान
(d) जापान
(57) राष्ट्रपति अपना पद ग्रहण करते समय ली जाने वाली शपथ या प्रतिज्ञान में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं होता है ?
(a) श्रद्धापूर्वक राष्ट्रपति पद का कार्य पालन करूंगा।
(b) संविधान और विधि का परिरक्षण करूंगा।
(c) भारत की जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूंगा।
(d) केंद्र सरकार के कार्यों की गोपनीयता बनाए रखूंगा।
(58) व्यक्ति की गरिमा को सबसे उपयुक्त रूप से उद्देशिका में किस शब्द से सुनिश्चित किया गया है ?
(a) बंधुता
(b) समता
(c) स्वतंत्रता
(d) न्याय
(59) भारत की प्रथम रामसर साइट निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(a) पश्चिमी बंगाल में सुन्दरवन
(b) चिल्का झील (ओडिशा)
(c) बिहार में कबारताल आर्द्रभूमि
(d) केरल में सस्तमकोट्टा
(60) क्वार्ट्जाइट कायांतरित होता है -
(a) बलुआ पत्थर से
(b) शैल से
(c) आब्सीडियन
(d) चूना पत्थर से
(61) UDP और TCP को OSI मॉडल के............... लेयर के अंतर्गत वर्जित किया गया है .
(a) डेटा लिंक
(b) एप्लिकेशन
(c) नेटवर्क
(d) ट्रांसपोर्ट
(62) ................एक कंप्यूटर नेटवर्क है, जो आमतौर पर एक शहर या बड़े परिसर में फैला होता है।
(a) LAN
(b) DAN
(c) MAN
(d) WAN
(63) 'एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड' परियोजना किसके द्वारा प्रारंभ की गई है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन
(b) संयुक्त राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यक्रम
(c) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (भारत सरकार)
(d) विद्युत मंत्रालय (भारत सरकार)
(64) फ्रांसीसी उपन्यासकार डेविड डियोप को वर्ष 2021 का 'इंटरनेशनल बुकर प्राइज' किस पुस्तक के लिए दिया गया है?
(a) हाफ गर्लफ्रेंड
(b) ऐट नाइट ऑल ब्लड इज ब्लैक
(c) स्टार्गेजिंग द प्लेयर्स इन माय लाइफ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(65) किस प्रकार का दूरसंचार हार्डवेयर यूजर को इंटरनेट तक पहुंचने की अनुमति देता है ?
(a) ब्राउज़र
(b) मोडेम
(c) जॉयस्टिक
(d) SMPS
(66) .EXE का क्या अर्थ है ?
(a) कमांड फाइल
(b) एक्सप्रेस फाइल
(c) एक्सक्यूटेवल फाइल
(d) सिस्टम फाइल
(67) नीति आयोग द्वारा जारी इंडिया इन्नोवेशन इंडेक्स 2020 में प्रथम तीन राज्य है -
(a) कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र, पं बंगाल, तमिलनाडु
(c) बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक
(d) तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा
(68) निम्नलिखित में क्या डाटा रीड करके उसे एक ऐसे रूप में परिवर्तित कर सकते हैं, जो एक कंप्यूटर उपयोग कर सकता है ?
(a) आउटपुट डिवाइस
(b) कंट्रोल यूनिट
(c) इनपुट डिवाइस
(d) स्टोरेज डिवाइस
(69) भारत के संविधान में प्रदत्त हमारे देश का नाम क्या है ?
(a) हिंदुस्तान अर्थात् भारतवर्ष
(b) इंडिया अर्थात् हिंदुस्तान
(c) इंडिया अर्थात् भारत
(d) भारत देश अर्थात् इंडिया
(70) निम्नलिखित में से भारतीय संघ में पूर्ण राज्य के दर्जे को प्रदत करने वाला काल क्रमानुसार सही अनुक्रम हैै-
(a) सिक्किम - अरूणाचल प्रदेश - नागालैंड - हरियाणा
(b) नागालैंड - हरियाणा - सिक्किम - अरूणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम - हरियाणा - नागालैंड - अरूणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड - अरूणाचल प्रदेश - सिक्किम - हरियाणा
(71) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
(A) SCO. 1. व्यापार, राजनीतिक तथा संस्कृति
(B) QUAD. 2. आर्थिक राजनैतिक सुरक्षा सैन्य शिक्षा तथा सामाजिक संस्कृति जुड़ाव
(C) ASEAN. 3. न्यूक्लियर हथियार
(D) MAD. 4. रणनीति मंच
विकल्प :
A. B. C. D
(a). 1. 4. 2. 3
(b). 4. 2. 1. 3
(c). 1. 2. 3. 4
(d). 3. 1. 2. 4
(71) निम्नलिखित में से भारत में मंदिर स्थापत्य कला की तीन प्रमुख परंपरागत शैलियां कौन सी हैं ?
(a) नागर, कलश एवं मंडप
(b) वेसर, द्रविड़ एवं रथ
(c) नागर, वेसर एवं द्रविड़
(d) नागर, विमान एवं शिखर
(72) स्वर्ण आभूषणों की सफाई हेतु कौन-से एसिड का प्रयोग किया जाता है ?
(a) नाइट्रिक एसिड
(b) बोरिक एसिड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) ऑक्सैलिक एसिड
(73) निम्नलिखित में से कौन-सी ऑर्गेनिक कंपाउंडज के समूह को परफ्यूम बनाने में उपयोग की न्यूनतम संभावना होती है?
(a) ऐल्कोहल
(b) कार्बोक्सलिक एसिड
(c) एस्टर
(d) एल्डिहाइड
(74) निम्नलिखित में से किसमें पूर्ण आंतरिक परावर्तन शामिल नहीं है ?
(a) रेगिस्तान में मिराज
(b) कैलाइडोस्कोप
(c) हीरे की झिलमिलाहट/चमक
(d) ऑप्टिकल फाइबर में प्रकाश किरणों का संचरण
(75) नुब्रा घाटी बगानों, बैक्टीरियन ऊटों तथा मठों के लिए प्रसिद्ध है। यह दो पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है जोकि है -
(a) काराकोरम तथा जास्कर
(b) जास्कर तथा लद्दाख
(c) लद्दाख तथा पीर पंजाल
(d) काराकोरम तथा लद्दाख
(76) प्लास्टिक बैग/ थैलियां पर्यावरण निर्माण के संभाव्य जोखिम है, निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प इसे सही वर्णित करता है?
(a) ये वजन में हल्की तथा उड़ते हुए उपद्रव करती है।
(b) इनके उत्पादन में विषाक्त रसायनों का उपयोग होता है।
(c) ये ताप के प्रति अप्रतिरोधी होती हैं।
(d) ये नॉन बायोडिग्रेडेबल होती है।
(77) पेट दर्द तथा अपच के एक मरीज को चिकित्सक प्रोबायोटिक्स लेने की सलाह देता है, प्रोबायोटिक्स मदद करते हैं -
(a) दवाओं के प्रभाव को बढ़ाने में
(b) पेट के हानिकारक जीवाणुओं को मारने में
(c) पाचन क्रिया को स्वास्थ्यवर्धक करने के लिए अच्छे जीवाणुओं की संख्या को बढ़ाने में
(d) अम्ल स्राव को कम करने एवं एंजाइम की क्रिया को बढ़ाने में
(78) चिकित्सक कोविड-19 मरीजों को रियल टाइम पीसीआर टेस्ट (PCR - Test) करने की सिफारिश करते हैं। यह नैदानिक परीक्षण पता लगाता है-
(a) पूर्ण कोविड वायरस का
(b) वायरस के प्रोटीन का
(c) वायरस के RNA का
(d) वायरस के विशिष्ट एंटीजन का
(79) वित्तीय क्षेत्र के मूल्यांकन समिति (committee on financial sector assessment) की सह-अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?
(a) बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर और भारत के वित्त मंत्री
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डिप्टी गवर्नर और भारत सरकार के वित्त सचिव
(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर
(d) भारत का प्रधानमंत्री और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर
(80) सूची -I को सूची -II से सम्मिलित कीजिए तथा दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची -I(घास) - सूची - II (देश)
(A) स्टेपीज. 1. संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) प्रेयरीज. 2. दक्षिणी अफ्रीका
(C) वेल्डस. 3. रूस
(D) डाउन्स. 4. आस्ट्रेलिया
कूट:
A. B. C. D
(a). 1. 4. 2. 3
(b). 4. 2. 1. 3
(c). 1. 2. 3. 4
(d). 3. 1. 2. 4
(81) मंगोली शैलचित्र एवं खुटानीनाला कहां से पाषाण युगीन अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
(a) अल्मोड़ा
(b) नैनीताल
(c) बागेश्वर
(d) चमोली
(82) फड़कानौली व पेटशाल स्थलों की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) डॉ. यशोधर मठपाल
(b) शिवप्रसाद डबराल
(c) हेनवुड
(d) यज्ञदत्त शर्मा
(83) उत्तराखंड के किस वंश के शासन में भूमि की नाप उसमें बोए जाने वाले बीज के अनुसार होती थी। जिन्हें द्रोणवापम व नालीबापम कहा जाता था ?
(a) कुणिंद वंश
(b) कार्तिकेयपुर वंश
(c) चंद राजवंश
(d) पंवार वंश
(84) किस चंद शासक ने ग्रामों में बूढ़ा व सयानों की नियुक्ति की ?
(a) सोमचंद
(b) रूद्र चंद
(c) गरूण ज्ञान चंद
(d) जगत चंद
(85) निम्नलिखित में से किस शासक ने मुगल शहजादा सुलेमान शिकोह को अपने दरबार में शरण दी ?
(a) फतेहशाह
(b) ललितशाह
(c) महीपत शाह
(d) पृथ्वीपत शाह
(86) टिहरी में पहला भूमि बंदोबस्त किसने लागू किया ?
(a) नरेंद्र शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) प्रताप शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
(87) मध्य हिमालय की भूटिया जनजाति पुस्तक के लेखक हैं-
(a) डी.डी. शर्मा
(b) मदन चन्द्र भट्ट
(c) शेर सिंह पांगती
(d) यशोधर मठपाल
(88) हिमालय वन्यजीव संस्थान (1974) के संस्थापक कौन थे?
(a) जयानंद भारती
(b) हरिप्रसाद टम्टा
(c) कल्याण सिंह रावत
(d) अनिल जोशी
(89) भारत के पहले सीडीएस नियुक्त होने वाले राज्य के प्रथम व्यक्ति जनरल बिपिन रावत इस पद पर कब नियुक्त हुए ?
(a) 2018
(b) 2019
(c) 2020
(d) 2021
(90) देघाट में उद्योग मंदिर आश्रम की स्थापना की गई ?
(a) भैरव दत्त जोशी द्वारा
(b) कृष्णा नंद जोशी द्वारा
(c) मोहन सिंह भाकुनी द्वारा
(d) ज्योतिराम कांडपाल द्वारा
(91) उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल ने निम्न में से किस ग्लेशियर को जीवित प्राणी का दर्जा दिया है ?
(a) गंगोत्री ग्लेशियर
(b) कीर्ति ग्लेशियर
(c) कल्पानी ग्लेशियर
(d) कफनी ग्लेशियर
(92) खलंगा (देहरादून) के आंग्ल-गोरखा युद्ध में ब्रिटिश सेना का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया?
(a) मेजर जनरल मार्ले
(b) मेजर जनरल जिलेप्सी
(c) मेजर जनरल ऑक्टरलोनी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(93) उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम लागू हुआ था ?
(a) 2 अप्रैल 2016 को
(b) 5 अप्रैल 2016 को
(c) 4 अप्रैल 2016 को
(d) 6 अप्रैल 2016 को
(94) लिंगानुपात की दृष्टि से उत्तराखंड भारत के किस स्थान पर है?
(a) 13 वें
(b) 17 वें
(c) 25 वें
(d) 20 वें
(95) अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी हरिदत्त कापड़ी किस खेल से संबंधित है ?
(a) फुटबॉल
(b) मुक्केबाजी
(c) बास्केटबॉल
(d) वॉलीबॉल
(96) उत्तराखंड में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(a) अल्मोड़ा में
(b) रानीखेत में
(c) भवाली में
(d) भीमताल में
(97) उत्तराखंड में 'भकार' शब्द का प्रयोग होता है?
(a) जल भण्डारण हेतु
(b) फलो के रसों के भंडारण हेतु
(c) खाद्यान्नों के भण्डारण हेतु
(d) दुग्ध भंडारण हेतु
(98) अल्मोड़ा अखबार बंद होने के बाद शक्ति अखबार का पहला अंक कब प्रकाशित हुआ
(a) वर्ष 1913
(b) वर्ष 1918
(c) वर्ष 1923
(d) वर्ष 1924
(99) "टिहरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन" की स्थापना हुई ?
(a) वर्ष 1965
(b) वर्ष 1977
(c) वर्ष 1980
(d) वर्ष 1988
(100) प्राचीन साहित्य में कुमाऊं क्षेत्र को जाना जाता है ?
(a) केदारखण्ड
(b) मानसखण्ड
(c) देवभूमि
(d) पुण्यभूमि
Question paper ka pdf bhi mil jata to jyada acha rehta..
जवाब देंहटाएंOr b ukpsc k practice set dal dijiye sir
जवाब देंहटाएंOr bhi practice set dal dijiye sir ukpsc k liye
जवाब देंहटाएं