सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uksssc Mock Test - 132

Uksssc Mock Test -132 देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षाओं हेतु फ्री टेस्ट सीरीज उपलब्ध हैं। पीडीएफ फाइल में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। और टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। Join telegram channel - click here उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  (1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।              सूची-I.                  सूची-II  A. पूर्वी कुमाऊनी वर्ग          1. फल्दाकोटी B. पश्चिमी कुमाऊनी वर्ग       2. असकोटी  C. दक्षिणी कुमाऊनी वर्ग       3. जोहार D. उत्तरी कुमाऊनी वर्ग.        4.  रचभैसी कूट :        A.   B.  C.   D  (a)  1.    2.  3.   4 (b)  2.    1.  4.   3 (c)  3.    1.   2.  4 (d) 4.    2.   3.   1 (2) बांग्ला भाषा उत्तराखंड के किस भाग में बोली जाती है (a) दक्षिणी गढ़वाल (b) कुमाऊं (c) दक्षिणी कुमाऊं (d) इनमें से कोई नहीं (3) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. हिंदी में उच्चारण के आधार पर 45 वर्ण है 2. हिंदी में लेखन के आधार पर 46 वर्ण है उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है? (a) केवल 1 (b) केवल 2  (c) 1 और 2 द

कोरोना के चलते: शिक्षा बेहाल

कोरोना के चलते : शिक्षा  बेहाल

विश्वविद्यालयों की उलझन

जब देश के पास कश्मीर का,  धर्म का,  नेपाल का और पाकिस्तान का कोई मुद्दा नहीं बचा। तो देश के नेता उलझ गए हैं कोरोना  में । सब अपनी अपनी राय दे रहे हैं। सभी को मालूम है आज तक सर्दी जुखाम की कोई दवाई नहीं बनी है। बीमारी से बचना है तो एक ही उपाय है। इम्यून सिस्टम को मजबूत करो जिसका रहस्य भारत देश में शुरुआत मे ही जान लिया था। बाबा रामदेव ने कोरोना  का समाप्त करने के लिए व इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए आयुर्वेद से निर्मित दवा तैयार कर ली थी। लेकिन हमें तो आदत है- ना विदेशी दवाइयों का उपयोग करने की । अब हम इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए फिर से अमेरिका,  फ्रांस और चीन से वैक्सीन  खरीदेंगे । चीन ने तो वैक्सीन बनाकर पेटेंट का अधिकार भी ले लिया है । और हमारा देश यही सोच में डूबा है कि विश्वविद्यालय की परीक्षा कराई जाए या नहीं। विभिन्न प्रकार के सरकारी विभागों पर भर्ती कराई जाए या नहीं । वही स्कूल खोलें या बंद रखें। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट कहता है कि कोरोना   के कारण विद्यार्थियों के भविष्य के साथ नहीं खेल सकते हैं।  तो वही बच्चों के 64% अभिभावक कहते हैं कि कोरोना  का खतरा अभी ज्यादा है। हम बच्चों को स्कूल नहीं भेज सकते हैं।  तो दूसरी तरफ ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली अपनाने की तूल पकड़ ली गई है । जो अच्छे शहर मे निवास करते हैं उन्हें तो पता भी नहीं है कि भारत में इंटरनेट की स्थिति क्या है । कितने स्थानों तक तो नेटवर्क आते ही नहीं। और आधे से ज्यादा देश में नेटवर्क इतने कमजोर हैं। संभव ही नहीं कि ऑनलाइन कक्षाएं हो सके । और सच कहूं तो दसवीं तक के कोई भी विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं को नहीं समझ सकते हैं।  क्योंकि 9 th , 10th , 11th और 12 th ऐसी  कक्षाएं हैं जिनमें बच्चों का वास्तविक दिमाग खुलता है। यदि किसी प्रकार शंका होती है तो मैं ऑनलाइन से नहीं सुलझाई जा सकती है । इसलिए एक वास्तविक अध्यापक का होना जरूरी है। कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है वह है " शिक्षा"। कोरोना के कारण ना तो कोई प्रतियोगी परीक्षा संभव हो पा रही है । और ना तो कोई स्कूल चल पा रहा है । वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी और अधिकारी और कुछ नेता देशवासियों को उलझा रहे हैं। कभी कभी तो ऐसा लगता है जब देश में कोई विवाद  नहीं बचा है तो विद्वान खाली बैठे हैं । और सरकार को उल्टी-सीधी राय दे रहे हैंं। इस प्रकार अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए मुझे तो एक ही तरीका दिखाई देता है।

 कोरोना : एक सपना 

कोरोना  को एक सपने के रूप में ले लीजिए । जरा सोचिए जिस दिन कोरोना  आरंभ हुआ अर्थात प्रथम लॉकडाउन 22 मार्च को लगा था । उस रात में चले जाइए और कोरोना  को एक सपना मान लीजिए । अब सपने में आपने देखा कि एक भयानक बीमारी पूरे विश्व में आई है। जिसने सबको मास्क लगाने पर मजबूर कर दिया है । मजदूरों का भारी पलायन हो रहा है । अर्थव्यवस्था की सारी गतिविधियां रुक गई है। सारा वातावरण शांत हो गया है ।चारों ओर कोरोना वायरस ही चर्चा है 1- 2 महीने बीत जाने के बाद फिर अचानक विवाद उठता है। विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का,  स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का,  कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों का और फिर देश की पार्टियों को मौका मिल जाता है । एक दूसरे की आलोचना करने का । जहां भाजपा कहती है कि मैं देश  देशवासियों के लिए बहुत कुछ कर रही हूं । तो दूसरी तरफ कांग्रेस  कहती हैं कि भाजपा क्या कर रही है ? इसी तरह की तू- तू मैं-मैं मैं सुप्रीम कोर्ट दखल देता है । और वह कहता है कि "कोरोना के चलते हम अर्थव्यवस्था को बंद नहीं कर सकते हैं। विद्यार्थियों के जीवन को खतरे में नहीं डाल सकते , और शायद कोई विद्यार्थी नहीं चाहेगा कि उनका 1 साल बर्बाद हो जाए"। तो दूसरी तरफ अभिभावकों से राय ली जाती है विद्यार्थियों के स्कूल खोले जाएं या नहीं ?  तब 64 % से अधिक अभिभावक कहते हैं कि कोरोना  का असर अभी खत्म नहीं हुआ है । इसलिए स्कूल बंद ही रहने दें तो  ज्यादा अच्छा है । वहीं यूजीसी(UGC)  ने अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों की परीक्षाओं को कराने की ठान ली है । उन्हें लगता है कि यदि केवल अंतिम वर्ष के विद्यार्थी एग्जाम नहीं देंगेे। तो वह देश के भविष्य के लिए खरे नहीं  उतर पाएंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए  सही मापदंड नहीं होगा।  इस तरह के विवादों से युवा परेशान हो गए हैं । जिस कारण परीक्षाएं होंगी या नहीं इसका कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं । क्योंकि सरकार ही कंफ्यूज है । बेहतर यह है कि बार-बार निर्णय बदलने से अच्छा एक निश्चित निर्णय हो । जिससे ना गरीबों की समस्या हो ना अमीरों को। और  वह तरीका है की 2020 को भुला दिया जाए । अर्थात एक सपना समझ लिया जाए साधारण शब्दों में मैं यह कहना चाहता हूं कि 2020 का साल उसकी सूची में डाल दो जो हमने जिया ही नहीं। और जिंदगी का 1 साल कम कर लो। इस से अधिकतर समस्याएं हल हो सकती हैंं। रहा प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र की सीमाओं का । तो अब क्योंकि हमने मान लिया है कि 2020 एक सपना था । लेकिन उम्र तो बढ़ेगी ही । इसलिए जितनी भी प्रकार की जॉब है या जिनमें भी उम्र का मापदंड है, उनमें 10 वर्षों के लिए 1 वर्ष बढ़ा दें । कोई भी विद्यार्थी या प्रतियोगी  1 वर्ष  कम हो जाएगा तो मरेगा नहीं। जैसे कि यूपीएससी के अंतिम उम्र सीमा 32 वर्ष है तो 33 कर कर दिया जाए । इस प्रकार जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हुई है उनकी परीक्षा भी आसानी से हो जाएगीी। और  जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं हैं जिनकी तिथि 2020 में सुनिश्चित की थी। तो उसी दिनांक को 2021 में सुनिश्चित कर दें । इससे जो प्रतिभागी हैं उन्हें एक  दिशा मिलेगी और वह तैयारी में फोकस कर पाएगा।

अब आप सपने से बाहर निकल जाइए और वास्तविकता देखिए वर्तमान समय में जो हो रहा है। शिक्षा से संबंधित मुद्दों को बार-बार अदालत में लाया जा रहा है । और हर बार कोई नया निर्णय सामने आ रहा है । और हर महीने बदले भी जा रहे हैं जिससे अनेक संस्थाएं और  व्यक्तिगत स्तर पर भी लोग याचिकाएं नीतियों के खिलाफ डाल रहे हैं। कोई एग्जाम का विरोध करता है । कोई एग्जाम का सपोर्ट करता है । और एक नई समस्या आन खड़ी है निजी करण की पहले ही सरकारें रोजगार दिलाने में असमर्थ थी। अब और भी मुश्किल बढ़ने वाली है।

निष्कर्ष

ऊपर दी गई राय मेरे हिसाब से तो उचित लगती है । बस समस्या आ सकती है तो वह वित्त अर्थात पैसों की ।अर्थव्यवस्था में हलचल ना हो और  जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं जो बिना वजह के दफ्तर के चक्कर लगाते हैं।वही सरकार को उल्टी-सीधी राय देते हैं। पहले तो वह शांति से घर में बैठ जाएं । क्योंकि बार-बार सुप्रीम कोर्ट के चक्कर लगाने से और हर सप्ताह कोई नई मीटिंग करने से सरकार का बहुत सारा व्यय हो जाता है। बिना वजह के पैसा बहाने से अच्छा है कि यह पता लगाएं जो गरीब है जिनके कोरोना वायरस के चलते आय के स्रोत बंद हो गए हैं । उन तक थोड़े पैसे और राशन की व्यवस्था करें। ना कि बिना कारण के ऑफिस में जाकर वेतन बनाएं । वहीं सरकारी अध्यापक कोरोना के चलते  घर में बैठे हैं विश्वविद्यालय और स्कूल बंद हो गए हैं । सभी जानते हैं ऑनलाइन शिक्षा के कारण सभी अध्यापकों का कार्य आसान हो गया है। जिनके लिए पूरी सैलरी देना न्याय नहीं है। जहां एक प्रोफेसर को 80000 सैलरी दी जा रही है । वही टीजीटी (TGT) और (PGT)  को 45000 सैलरी दी जा रही है। तो  सरकार चाहे तो उनकी आधी कटौती करके भी गरीबों की मदद कर सकती है। इससे होगा यह जो गरीब है वह भी यह 2020 काट लेंगे । वहीं डॉक्टर और नर्स जो इस समय मौत से लड़ाई करके जिंदगी बचा रहे हैं । उनकी सैलरी में कटौती क्यों ?  आप लोग समझदार हैं । आपको जब लगता है कि कोरोना की वजह से यह विभाग रेस्ट में है तो उन की कटौती करें  । न कि जो मेहनत कर रहे हैं जो पूरा सहयोग दे रहे हैं उनकी।  अत: प्रार्थना है कि फालतू के कार्य करके अर्थव्यवस्था में हलचल पैदा ना करें । वैसे भी यह साल आधा गुजर चुका है और जिस तरह की पढ़ाई हो रही है।  केवल 20% बच्चे ही सीरियस से आप पढ़ रहे हैं । अब यदि मार्च से परीक्षा ले भी ले तो केवल 20 से 25% बच्चे परीक्षा में पास होंगे । और यदि पेपर का सिलेबस कम करते हैं या फिर पेपर सरल बनाते हैं तो मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि यह उचित है। क्योंकि पूर्व विद्यार्थियों के साथ न्याय नहीं होगा । क्योंकि बहुत सारे विभाग प्रतिशत के आधार पर भी जॉब उपलब्ध कराते हैं।

उपयुक्त लेख में हो सकता है कुछ गलतियां हो सकती हैं ।लेकिन बात सत्य है कि देश की जनता को और युवा बेरोजगारों को उलझाया जा रहा है । यदि कोई बात खराब लगी हो तो कमेंट करें और अच्छी लगी हो तो शेयर करें।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts.
Please let me now.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता सेनानी

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं हेतु उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता सेनानियों का वर्णन 2 भागों में विभाजित करके किया गया है । क्योंकि उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं में 3 से 5 मार्क्स का उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान अवश्य ही पूछा जाता है। अतः लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। दोनों भागों का अध्ययन करने के पश्चात् शार्ट नोट्स पीडीएफ एवं प्रश्नोत्तरी पीडीएफ भी जरूर करें। भाग -01 उत्तराखंड के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी [1] कालू महरा (1831-1906 ई.) कुमाऊं का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (1857) "उत्तराखंड का प्रथम स्वतंत्रा सेनानी" कालू महरा को कहा जाता है। इनका जन्म सन् 1831 में चंपावत के बिसुंग गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम रतिभान सिंह था। कालू महरा ने अवध के नबाब वाजिद अली शाह के कहने पर 1857 की क्रांति के समय "क्रांतिवीर नामक गुप्त संगठन" बनाया था। इस संगठन ने लोहाघाट में अंग्रेजी सैनिक बैरकों पर आग लगा दी. जिससे कुमाऊं में अव्यवस्था व अशांति का माहौल बन गया।  प्रथम स्वतंत्रता संग्राम -1857 के समय कुमाऊं का कमिश्नर हेनरी रैम्

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता है । उनक

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ने कुमाऊं के भू-राजनैतिक महत्

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2

Uttrakhand current affairs in Hindi (May 2023)

Uttrakhand current affairs (MAY 2023) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आपको प्रतिमाह के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। जो आगामी परीक्षाओं में शत् प्रतिशत आने की संभावना रखते हैं। विशेषतौर पर किसी भी प्रकार की जॉब करने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी करेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023 की पीडीएफ फाइल प्राप्त करने के लिए संपर्क करें।  उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023 ( मई ) (1) हाल ही में तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया है। तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के किस जनपद में स्थित है। (a) चमोली  (b) उत्तरकाशी  (c) रुद्रप्रयाग  (d) पिथौरागढ़  व्याख्या :- तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। तुंगनाथ मंदिर समुद्र तल से 3640 मीटर (12800 फीट) की ऊंचाई पर स्थित एशिया का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शिवालय हैं। उत्तराखंड के पंच केदारों में से तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर का निर्माण कत्यूरी शासकों ने लगभग 8वीं सदी में करवाया था। हाल ही में इस मंदिर को राष्ट्रीय महत्त्व स्मारक घोषित करने के लिए केंद्र सरकार ने 27 मार्च 2023

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु