सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

निजीकरण का महत्व

  निजीकरण  का महत्व

वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी कंपनियों को बेचने का अर्थात निजी करण का क्या उद्देश्य है? 


वर्तमान में सर्वाधिक चर्चित मुद्दा है । "निजीकरण" बहुत सारे युवा काफी परेशान है। सरकार के इस फैसले की वजह से लंबे समय से बनाई अच्छी छवि धूमिल की होती नजर आ रही है ।भारतीय युवाओं द्वारा जगह-जगह विरोध किया जा रहा है। धरना-प्रदर्शन, हड़ताल और आंदोलन होने की भी संभावना हो सकती है । सोशल मीडिया पर भी यूजर्स कड़ी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं बहुत सारे सपोर्ट भी कर रहे है।

निजीकरण क्या है? 

 वैसे तो निजीकरण के बारे में सभी लोग जानते हैं। लेकिन साधारण शब्दों में इतना समझ लीजिए। आजादी के समय में बहुत सारी कंपनी सरकार के हाथों में थी । अर्थात सरकार का स्वामित्व था। सरकार की कंपनी होने से सरकारी कर्मचारियों की भर्ती समय-समय पर की जाती थी ।  लाखों युवा इन कंपनियों में भर्ती होकर रोजगार पाते थे । 1991 में प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव  और वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा LPG (उदारीकरण,  निजीकरण और वैश्वीकरण) की नीति लाई गई ।जिसमें बहुत सारी कंपनियों का निजीकरण प्रारंभ हुआ। उसके बाद निजीकरण छोटे स्तर पर होता रहा। लेकिन वर्तमान सरकार ने 2020 में बड़े स्तर पर निजीकरण की घोषणा की है जिससे भारतीय युवा घबरा गए हैं। सभी का  एक ही प्रश्न है आखिर सरकार चाहती क्या है? 

निजीकरण क्यों?  व उसके उद्देश्य।

वास्तव में सरकार ने 2025 तक 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है जो वर्तमान में 3 ट्रिलियन पर बनी हुई है । जैसा कि आपको पता है- भारत की फ्रांस और जापान के साथ प्रतियोगिता चल रही है। यदि भारत 5 बिलियन का लक्ष्य प्राप्त कर लेता है तो देश की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। और दबदबा भी बढ़ेगा । हो सकता है आईएमएफ में भारत का योगदान भी बड़े और अधिक वोट मिलने से अमेरिका चीन जो अपनी  मनमानी करते हैं उस पर नियंत्रण हो सकेगा। दूसरी तरफ आप सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों की वर्तमान स्थिति जान ही सकते हैं कि वह कितना काम करते हैं ? सब जानते हैं कि अधिकांश सरकारी कर्मचारी 2 घंटे का काम करके 8 घंटे की सैलरी प्राप्त करते हैं । अब चाहे वह क्षेत्र  शिक्षा,   चिकित्सा,  खेल या फिर सरकारी कंपनी का हो । सभी जगह सरकारी नौकरी का मजा लूट रहे हैं । उन्हें कोई मतलब नहीं है कि देश की अर्थव्यवस्था ऊपर जाएं या नीचे। और सबसे ज्यादा बुरा हाल तो शिक्षा विभाग में ही सरकारी शिक्षकों का है। 40,000 की सैलरी लेने वाला प्राथमिक विद्यालय का एक शिक्षक से 40 बच्चे नहीं पढ़ाए जा रहे हैं। बहुत ही कम  शिक्षक है जो इमानदारी से पढ़ाई करा रहे हैं । वही डॉक्टर और नर्सों की बात करें तो मरीज डॉक्टर के पास बैठे हैं । और डॉक्टर फोन में खैर खबर ले रहे हैं। कुछ सरकारी डॉक्टर तो प्राइवेट मेडिकल स्टोर से कमीशन लेकर उनके स्टोर मे दवाई लेने का सुझाव भेज देते हैं । यही स्थिति है देश में सरकारी नौकरी करने वालों की जिससे अर्थव्यवस्था को नुकसान ही हो रहा है । दूसरा कारण यह है कि सभी युवाओं को लगता है कि हम अच्छा काम करेंगे । लेकिन सिस्टम के आगे बेबस हो जाते हैं । और बहुत सारे तो सरकारी जॉब करना भी इसलिए चाहते हैं क्योंकि आराम मिल सके। कोई ज्यादा काम ना करना पड़े और पैसे अधिक मिले । एक प्रोफेसर को देख लीजिए । यदि आप जॉब करना चाहते हैं । तो किसी में भी कर सकते । मतलब काम करना चाहते हैं ना कि आराम, काम तो सरकारी मैं भी कर सकते हैं । और निजीकरण  में भी । तीसरा कारण यह है कि सरकारी नौकरी और आराम  की आशा लेकर देश के युवा खुद के व्यवसाय के बारे में विचार ही नहीं करते हैं। क्यों ?  क्योंकि सरकारी नौकरी ने जीवन भर सुरक्षा लेने का ठेका जो ले रखा है। चाहे काम करो या ना करो। तो सभी युवा सरकारी नौकरी ही करते हैं। वास्तव में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एयर इंडिया और बीएसएनल जैसी सरकारी कंपनियां लगातार घाटे में जा रही हैं असल में जब यह पता चल जाता है कि हम सुरक्षित हैं तब नवनिर्माण और नवप्रवर्तन करने की भावना खत्म हो जाती है । जिससे कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में अगर देश में गैर जरूरी कंपनियों का निजीकरण हो भी जाता है तो क्या बुराई है।

निजीकरण के लाभ

  • देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी । भारतीय युवा सरकारी नौकरी की ओर कम आकर्षित होंगे और खुद का व्यवसाय खोलेंगे और इससे बेरोजगारी में भी कमी आएगी।
  •  आय में समानता भी हो सकती है कि यदि सरकार निजीकरण के कर्मचारियों के लिए वेतन और सुविधा संबंधी नियम बनाएं । सामान्यता सोच सकते हैं कि यदि सरकार इतना बड़ा कदम उठा रही है तो कानून अवश्य बनाएगी।
  •  निर्धनता में कमी आएगी। प्रति व्यक्ति आय के साथ राष्ट्रीय आय में भी वृद्धि होगी । कर्मचारियों को काम करने का पैसा मिलेगा ना कि समय व्यतीत करने का।
  •  5 ट्रिलियन बनने का सपना जल्द ही पूरा होगा । जिससे आय बढ़ेगी और देश का संगठनात्मक एवं सामाजिक रूप से विकास होगा ।
  • विदेशी व्यापार संबंधों में सुधार होगा क्योंकि सभी जानते हैं । लोग मतलबी है। दुनिया भी मतलबी है। अर्थात जिन देशों का भारत से फायदा होगा । सहयोग करेंगे। मित्र  अधिकतर उसी के ज्यादा होते हैं जिसके पास पैसा है ।
  • अगस्त 2000 में  हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी 250 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही थी । जब उसके 45% हिस्सा बेचा गया तो 769 करोड़ में बिका । निजीकरण से वर्तमान में कंपनी इतनी कमाई कर रहे हैं,  कि वह डिविडेंड,  टैक्स और सदस्यों की रॉयल्टी मिलाकर सरकार को सालाना करीब 10000 करोड रुपए देती है जिसमें 30% हिस्सेदारी सरकार की है।

निजीकरण की कमियां

  • निजीकरण की वजह से युवाओं की आजीविका खतरे में आ जाएगी । क्योंकि सरकार कितनी भी कोशिश कर ले निजीकरण से कर्मचारियों पर अत्याचार कम नहीं किया जा सकता। 
  • सरकारी व निजीकरण के कार्यों व वेतन में जमीन आसमान का फर्क है । ज्यादा से ज्यादा सरकार 25% तक ही न्यूनतम वेतन का कर सकती है । अर्थात अगर किसी सरकारी कर्मचारी की एक लाख सैलरी होगी। तो निजीकरण वाले की 25000 ही होगी।
  •  भारत में तो अधिकांश युवा गरीब हैं और जो गरीब  है उन्हीं को सरकारी जॉब की आवश्यकता है। जो अमीर है वे तो ऑफिसर या अकाउंटेंट ही बनते हैं  ।  तो होगा यह जितने भी राजनेता के बेटा-बेटी है। उऩ्ही को ही लाभ मिलेगा । क्योंकि सभी निजीकरण और ठेकेदार किस तरह शोषण करते हैं। सभी को मालूम है । अर्थात अमीर और अमीर होता जाएगा । गरीब-गरीब होता जाएगा ।
  • निजीकरण से भले अर्थव्यवस्था को गति मिल जाए ।लेकिन ऐसा भी किया विकास जो गरीबों के शोषण पर टीका हो। 
  • निजीकरण का भारी विरोध होगा जिससे कुछ सालों के लिए जहां से प्रगति करने की वजह नीचे भी गिर सकती है।

निष्कर्ष

वर्तमान सरकार के द्वारा निजीकरण सही साबित हो सकता है। यदि सरकार भारतीय युवा का ध्यान रखें। जहां शिक्षा इतनी महंगी है वहां यह कैसे मुमकिन हो कि बिना ज्ञान के व्यवसायी  बन जाए । पहले तो लाखों की फीस लेने वाले MBA (आई आई एम ) की फीस माफ कर देनी चाहिए . । अर्थात निशुल्क शिक्षा का प्रावधान हो  । यदि कॉलेज कम है तो कॉलेजों का संघ अधिक संख्या में निर्माण हो।  और ऊंचे स्तरों के प्रशिक्षकों के द्वारा शिक्षण प्रदान करें। साथ ही साथ लोन की उचित व्यवस्था बनाए । बैंकों के कर्मचारियों को उचित व्यवहार करना सिखाए या उपभोक्ता के भांति अधिकार प्रदान करें । क्योंकि सरकार द्वारा योजना लागू तो होती है लेकिन वह बैंक तक आकर समाप्त हो जाती है । और प्रक्रिया भी कठिन है इसके अलावा सरकार को एक कार्य अवश्य करना चाहिए व सरकारी कर्मचारी जिनको वेतन आवश्यकता से अधिक दिया जा रहा है। या तो उनकी सैलरी कम कर दें या फिर जो भी निजी क्षेत्रों में कार्यरत है उनकी सैलरी बढ़ा दें । अर्थात दोनों क्षेत्रों को सैलरी में समानता प्रदान करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...