श्यामलाताल : विवेकानंद आश्रम की मनमोहक शांति हिमालय की गोद में बसा विवेकानंद आश्रम, श्यामलाताल, उत्तराखंड के चम्पावत जिले का एक ऐसा रत्न है, जो प्रकृति और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है। समुद्र तल से लगभग 5,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह स्थल अपने आलौकिक सौंदर्य और शांति से हर किसी का मन मोह लेता है। यहाँ से टनकपुर-वनबसा और शारदा नदी घाटी के मनोरम दृश्यों के साथ-साथ नंदादेवी, पंचाचूली और नंदकोट जैसी बर्फीली चोटियों का लुभावना नजारा देखने को मिलता है, जो आत्मा को सुकून और आँखों को तृप्ति देता है। श्यामलाताल : एक झील का जादू आश्रम के ठीक निकट एक छोटी, परंतु अत्यंत आकर्षक झील है, जिसे श्यामलाताल के नाम से जाना जाता है। इस झील की लंबाई लगभग 500 मीटर और चौड़ाई 200 मीटर है। इसका गहरा श्याम वर्ण वाला जल इतना मनमोहक है कि स्वामी विवेकानंद ने स्वयं इसे 'श्यामलाताल' नाम दिया। झील के शांत जल में आसपास की हरी-भरी पहाड़ियों और नीले आकाश की छवि ऐसी दिखती है, मानो प्रकृति ने स्वयं एक कैनवास पर चित्र उकेरा हो। कैसे पहुँचें? विवेकानंद आश्रम, चम्पावत जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर ...
Uksssc 2022 उत्तराखंड समूह-ग मॉडल पेपर Mock test - 21 Join free online uksssc mock test series (1) उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में कब पारित हुआ? (a) 1 अगस्त 2000 (b) 10 अगस्त 2000 (c) 16 अगस्त 2000 (d) 30 अगस्त 2000 (2) निम्नलिखित में से उत्तराखंड के किस जनपद से 'बीज बचाओ आंदोलन' की शुरुआत हुई थी? (a) अल्मोड़ा (b) पौड़ी गढ़वाल (c) टिहरी गढ़वाल (d) चमोली (3) भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? (a) एस.पी. सेन वर्मा (b) सुकुमार सेन (c) आर.के. त्रिवेदी (d) टी.एन. शेषन (4) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों को संविधान में शामिल करने का सुझाव किसने दिया था? (a) बी. एन. राव (b) के. एम. मुंशी (c) सरोजिनी नायडू (d) बी.आर. अंबेडकर (5) उत्तराखंड की सर्वाधिक प्राचीन ज्ञात जाति (नस्ल) है? (a) किरात (b) थारू (c) भोटिया (d) कोल (6) संविधान के अनुसार राज्य विधानमंडल के उच्च सदन को कौन स्थापित अथवा निरस्त कर सकता है? (a) भारतीय राष्ट्रपति (b) राज्य के राज्यपाल (c) राज्य विधान सभा (d) ...