महासागरों का अध्ययन देवभूमि उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इस लेख में एनसीईआरटी पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन किया गया है। इस लेख में विश्व में कितने महासागर हैं और उनके सीमांत सागरों के साथ प्रमुख जलसंधियों का उल्लेख किया गया है। अतः लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही विश्व का मानचित्र साथ रखें। पृष्ठभूमि अक्सर फिल्मों में, गानों में, कविताओं में और जिंदगी के उन तमाम पन्नों में "सात समुद्र" का जिक्र सुना होगा। और तो और इस शब्द प्रयोग मुहावरों भी करते हैं। तो क्या आप जानते हैं "सात समुद्र" ही क्यों? और यदि बात सात समुद्र की जाती है तो वे कौन-से सात समुद्र हैं? यूं तो अंक सात का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व हैं । क्योंकि दुनिया में इंद्रधनुष के रग सात हैं, सप्ताह के दिन सात हैं, सप्तर्षि हैं, सात चक्र हैं, इस्लामी परंपराओं में सात स्वर्ग हैं, यहां तक कि दुनिया के प्रसिद्ध 7 अजूबे हैं। संख्या सात इतिहास की किताबों में और कहानियों में बार-बार आती है और इस वजह से...
Top 10
Most important current affairs
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा most important affairs हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी भविष्य में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL में शत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2022 से अक्टूबर तक के प्रत्येक सप्ताह के माह करेंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में अप्रैल माह के करंट अफेयर दिए गए हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
Most important top10 current affairs
(1) "बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार-2021" किसने जीता है?
(a) झूलन गोस्वामी
(b) मीराबाई चानू
(c) पीवी सिंधु
(d) स्मृति मंधाना
व्याख्या:-हाल ही में ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक खिलाड़ी मीराबाई चानू ने "बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर का पुरस्कार-2021 जीता है । बता दें कि मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक-2021 में भारत के लिए भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 49 किग्रा की कैटेगरी में रजत पदक जीता था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर शेफाली वर्मा को बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है" साथ ही पूर्व भारतीय भारोत्तोलक खिलाड़ी कर्णम मल्लेश्वरी को "बीबीसी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है।
Answer - (b)
(2) यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में किस राज्य का "लिविंग रूट ब्रिज" शामिल किया गया है?
(a) मेघालय
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड
व्याख्या:- लिविंग रूट ब्रिज अर्थात जीवित जड़ सेतु । यह पुल एक नदी के ऊपर फिक्स इलास्टिक नामक पेड़ की जड़ों के द्वारा बनाए जाते हैं। ये जड़े समय के साथ बढ़ती और मजबूत होती हैं। इन पुलों को स्थानीय रूप में 'जिंगजिएंग जरी' कहा जाता है। हाल ही में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया है कि 'लिविंग रूट ब्रिज' को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की अस्थाई सूची में शामिल करने की घोषणा की है।
Answer - (a)
(3) राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 के लिए किसे सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
व्याख्या:- इस पुरस्कार की शुरुआत जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 2018 में की गई थी। इस वर्ष भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीसरा राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किया। 2022 के लिए कुल 57 राष्ट्रीय जल पुरस्कार 11 विभिन्न श्रेणियों में दिए गए । जिसमें सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। राजस्थान और तमिलनाडु क्रमशः द्वितीय और तृतीय। सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत श्रेणी में उत्तर क्षेत्र के लिए उत्तराखंड के धसपड (अल्मोड़ा) को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का पुरस्कार मिला है।
Answer - (c)
(4) आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का खिताब किस देश ने जीता है ?
(a) न्यूजीलैंड
(b) इंग्लैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत
व्याख्या:- हाल ही में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का आयोजन न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक किया गया। जिसके फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया। अभी तक ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने सातवीं बार वर्ल्ड कप जीतने का खिताब अपने नाम किया है।
Answer - (c)
(5) भारत के अगले थल सेना प्रमुख किन्हे बनाने की घोषणा की गई है ?
(a) मनोज पांडे
(b) विक्रम सिंह
(c) बी.एस. धनोआ
(d) बी. आर. चौधरी
व्याख्या:- भारत के वर्तमान समय में थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने हैं। हाल ही में भारत के अगले थलसेना प्रमुख मनोज पांडे को बनाने की घोषणा की गई है। अप्रैल माह के अंत में जनरल नरवाने का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा । जिसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे शासन संभालेंगे।
Answer - (a)
(6) निम्न.मे से भारतीय संगीतकार रिकी केज और फाल्गुनी शाह ने कौन सा पुरस्कार जीता है?
(a) दादा साहब फाल्के पुरस्कार
(b) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(c) ग्रैमी पुरस्कार
(d) बुकर पुरस्कार
व्याख्या:-संगीत से जुड़े कलाकारों के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स को दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड से माना जाता है। इस वर्ष भारत मूल के 2 लोगों को भी ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया है। संगीतकार रिकी केज और भारतीय मूल की अमेरिकन सिंगर फाल्गुनी शाह को इस वर्ष ग्रैमी अवार्ड प्रदान किया गया है । रिकी केज का यह दूसरा ग्रैमी पुरस्कार है ।
Answer - (c)
(7) निम्न में से किन्हें "सरस्वती सम्मान-2021" से सम्मानित किया जााएगा?
(a) आरिफा जौहरी
(b) रामदरश मिश्रा
(c) शरण कुमार लिंबाले
(d) सीतांशु यशचन्द्र
व्याख्या:- हाल ही में रामदरश मिश्रा को काव्य संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए 31वां सरस्वती सम्मान 2021 से नवाजा गया है। सरस्वती सम्मान की स्थापना वर्ष 1991 ईस्वी में के. के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा की गई थी। वर्तमान समय में सरस्वती सम्मान के तहत 15 लाख की राशि नगद, प्रशस्ति पत्र और पट्टी का प्रदान की जाती है। बता दें कि 30 वां सरस्वती सम्मान 2020 शरण कुमार लिंबाले को दिया गया था जबकि पहला सरस्वती सम्मान 1991 ईस्वी में कवि हरिवंश राय बच्चन को उनकी आत्मकथा "क्या भूलूं क्या याद करूं" के लिए दिया गया था
Answer - (b)
(8) निम्न में से 'रेत का मकबरा' हिंदी उपन्यास किसकी रचना है जिसे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है?
(a) मनु भंडारी
(b) गीतांजलि श्री
(c) कृष्णा सोबती
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या:-अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2022 के लिए चयनित होने वाला गीतांजलि श्री द्वारा रचित उपन्यास 'रेत का मकबरा' हिंदी का पहला उपन्यास बन गया है। जिसका अनुवाद डेज़ी रॉकवेल द्वारा 'tom of sand' है। अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार की शुरुआत 2004 में दुनिया की अन्य भाषाओं के श्रेष्ठ साहित्य को अंग्रेजी जगत में सम्मान दिलाने के लिए किया गया थ।
रेत का मकबरा या समाधि का प्रकाशन 2018 में राजकमल प्रकाशन द्वारा किया गया था।
Answer - (b)
(9) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने "1064 भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल ऐप" लॉन्च किया है?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तराखंड
व्याख्या:- "1064 भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल ऐप" उत्तराखंड द्वारा लांच किया गया है । हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । इस ऐप के जरिए अगर आपको किसी किस्म के भ्रष्टाचार की जानकारी हो तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Answer - (d)
(10) 56वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किस असमिया कवि को सम्मानित किया गया है?
(a) दामोदर मौउजो
(b) अक्मकीतम अच्युतन नंबूदिरि
(c) नीलमणि फूकन
(d) अमिताभ घोष
व्याख्या:- हाल ही में वर्ष 2021 के 56वें में ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए असमिया साहित्यकार "नीलमणि फूकन" को दिए जाने की घोषणा की गई है। असम के गोलाघाट जिले में 10 सितंबर 1933 को जन्मे नीलमणि फूकन मूूूूलतः असमिया भाषा के भारतीय कवि और कथाकार है।
ज्ञानपीठ पुरस्कार भारत में सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है। और इसे केवल एक भारतीय नागरिक को प्रदान किया जा सकता है। इस पुरस्कार के अंतर्गत 11 लाख रुपए की नगद राशि, एक प्रशस्ति पत्र और ज्ञान की देवी सरस्वती की एक कांस्य प्रतिकृति प्रदान की जाती है। पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार 1965 में मलयाली लेखक 'जी शंकर कुरूप' को प्रदान किया गया थाा। 1968 में सुमित्रानंदन को व 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार कोंकणी साहित्यकार 'दामोदर मौउजे' को दिए जाने की घोषणा की गई हैै।
Answer - (c)
(11) हाल ही में पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री किसे बनाया गया है?
(a) इमरान खान
(b) शाहबाज शरीफ
(c) नवाज शरीफ
(d) राजा परवेज अशरफ
व्याख्या:- पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के प्रमुख शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान के नए व 23वें प्रधानमंत्री बने। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की गैरमौजूदगी में सीनेट के चेयरमैन ने उन्हें पीएम पद की शपथ दिलाई ।
Answer - (b)
(12) हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किन्हे नियुक्त किया गया है
(a) प्रदीप कुमार जोशी
(b) अशोक कुमार
(c) डॉ. मनोज सोनी
(d) दीपक रावत
व्याख्या:- राजनीति विज्ञान के विद्वान मनोज सोनी को हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।इन्होंने पूर्व 30वें अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी का स्थान लिया है। मनोज सोनी नेे अत्यधिक निर्धन परिवार से थेे। बचपन में अपनी शिक्षा के लिए धन जुटाने के लिए मुंबई में अगरबत्ती बेचने का कार्य किया थाा । 1985 में इन्होंने डॉक्टरेट की शिक्षा पूर्ण की। 4 अप्रैल 2022 को यूपीएससी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए । इसके अलावा यूपीएससी की स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को की गई थी। इसके प्रथम अध्यक्ष सर रोस बार्कर थे। संविधान के भाग 14 में अनुच्छेद 315 से 323 तक की संरचना के संबंध में विस्तृत प्रावधान है।
Answer - (c)
Sources - the Hindu , Dainik Jagran, PIB news
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.