UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
अल्मोड़ा जनपद से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा सभी जनपदों का इतिहास एवं प्रमुख शहरों का विस्तार से जानकारी दी गई है और उनसे संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को तैयार किया गया है। अतः सभी जनपदों के बारे में अवश्य पढ़ें।
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -13 (अल्मोड़ा जनपद)
(1) द्वाराहाट का पुराना नाम क्या है
(a) मयूरपुर
(b) मयूरध्वज
(c) लखनपुर
(d) कुंमु
(2) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. जागेश्वर धाम को 12 ज्योतिर्लिंग में से 8वां माना जाता है
2. जागेश्वर धाम का सबसे बड़ा मंदिर महामृत्युंजय मंदिर है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(3) अल्मोड़ा को मानसखंड में किस नाम से संबोधित किया गया है
(a) उत्तर कुरु
(b) राम क्षेत्र
(c) मायानगरी
(d) मकरपुर
(4) मानव एवं पशुओं के प्रागैतिहासिक शैल चित्र निम्न में से कहां से प्राप्त हुए ?
(a) फलसीमा
(b) ल्वेथाप
(c) लाखुउड्यार
(d) इनमें से कोई नहीं
(5) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. ल्वेथाप गांव से मानव की योग एवं नृत्य आकृतियां प्राप्त हुई
2. फलसीमा से प्राप्त शैल चित्रों में मानव को शिकार करते हुए व हाथों में हाथ डालकर दिखाया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(6) निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर अल्मोड़ा शहर के निकट स्थित नहीं है
(a) कटारमल सूर्य मंदिर
(b) कसारदेवी मंदिर
(c) त्रिपुरा सुंदरी देवी मंदिर
(d) बिनसर महादेव मंदिर
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(7) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. 1864 - 1. गोरखों का अधिकार
B. 1815 - 2. नगरपालिका की स्थापना
C. 1790 - 3. अल्मोड़ा ब्रिटिश शासन
D. 1891 - 4. अल्मोड़ा जिला बनाया
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(8) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. चंद राजाओं के समय अल्मोड़ा को राजापुरा कहा जाता था
2. अल्मोड़ा नगर की स्थापना कल्याण चंद के समय हुई
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(9) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : चंद शासक भीष्म चंद ने अल्मोड़ा राजधानी स्थापित करने की योजना बनाई।
कारण (R) : शासन को केंद्रीकृत करना एवं नए क्षेत्रों को विकसित करना
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(10) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. बिनसर वन्य जीव विहार 1. 2003
B. रानीखेत की स्थापना 2. 1924
C. विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान 3. 1869
D. उदयशंकर नृत्य एवं नाटक अकादमी 4. 1988
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 3 2 1
(11) अल्मोड़ा जनपद के बारे में (2011 की जनगणना के अनुसार) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
i. लिंगानुपात - 1139
ii. तहसील - 12
iii. जन घनत्व - 198
iv. विधानसभा क्षेत्र - 09
उपरोक्त कथनों में कौन-कौन से सही हैं
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(12) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. लाखुउड्यार 1. सुयाल नदी
B. सोमेश्वर 2. कोसी नदी
C. कटारमल सूर्य मंदिर 3. गगास नदी
D. रानीखेत 4. जाट गंगा नदी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 1 2 3 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(13) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : अल्मोड़ा को पीतलनगरी कहा जाता है
कारण (R) : अल्मोड़ा का झिरौली क्षेत्र तांबा व मैन्नेसाइट उत्पादक क्षेत्र है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(14) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. पीतलनगरी 1. अल्मोड़ा
B. ऑरचर्ड कंट्री 2. द्वाराहाट
C. कुमाऊं का खजुराहो 3. मरचूला
D. ताम्र नगरी 4. चौबटिया
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 3 1
(15) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. अल्मोड़ा जनपद की सीमाएं 05 जनपदों से मिलती हैं।
2. अल्मोड़ा जनपद राज्य के 04 आंतरिक जिलों में से एक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(16) निम्नलिखित में से किस संस्थान की स्थापना अल्मोड़ा जनपद में नहीं की गई
1. गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान
2. भारतीय पशु चिकित्सा शोध सस्थान
3. लोक कला संस्थान
4. लोक संस्कृति संग्रहालय
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1, 2 और 3
(17) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : विलियम दोग्लस ने रानीखेत को विश्व का सर्वोत्तम हिल स्टेशन कहा।
कारण (R) : रानीखेत झूला देवी पर्वत श्रृंखला में स्थित है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(18) निम्नलिखित में से कौन सा अल्मोड़ा शहर के निकट नहीं है ?
(a) हरिया पर्वत
(b) रानी पर्वत
(c) भटकोट पर्वत श्रृंखला
(d) झूलादेव पर्वत श्रृंखला
(19) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. पांडुखोली गुफा अल्मोड़ा के द्वाराहाट में है.
2. द्वाराहाट में विभाण्डेश्वर को उत्तर का काशी कहते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(20) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : द्वाराहाट को मंदिरों की नगरी कहा जाता है
कारण (R) : चंद राजाओं ने यहां 30 मंदिरों के समूह का निर्माण कराया
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(21) गगास व बिनो नदी अल्मोड़ा में किस नदी से मिलती है.
(a) कोसी
(b) सुयाल
(c) रामगंगा
(d) सरयू
(22) अल्मोड़ा, चंपावत, व पिथौरागढ़ जिले में सीमा बनाने वाली नदी है-
(a) पनार नदी
(b) कोसी नदी
(c) रामगंगा नदी
(d) सुयाल नदी
(23) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : अल्मोड़ा में कुणिंदों का शासन रहा
कारण (R) : अल्मोड़ा से कुणिंद शासकों के द्वारा बनाए गए किले मौजूद हैं
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(24) निम्नलिखित में से अल्मोड़ा के तारीख क्षेत्र मे) कौन सा अनुसंधान संस्थान स्थित है
(a) भारतीय पशु चिकित्सा शोध सस्थान
(b) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद फॉर ड्रग्स रिसर्च
(c) टरार अनुसंधान केन्द्र
(d) राष्ट्रीय पादप एवं जैव की अनुसंधान केंद्र
(25) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : गांधी जी ने सल्ट क्षेत्र की घटना को बारदोली की संज्ञा दी ।
(R) : 5 सितंबर 1942 को सल्ट क्षेत्र में गोलीबारी हुई।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
B
Answer key (उत्तर जांच करें)
(1)c, (2)a, (3)b, (4)c, (5)d, (6)d, (7)b, (8)c, (9)a, (10)d,
(11)a, (12)a, (13)d, (14)c, (15)b, (16)b, (17)b, (18)d, (19)c, (20)c,
(21)c, (22)a, (23)c, (24)b, (25)a
इसी प्रकार उत्तराखंड के सभी जनपदों के बहुविकल्पीय प्रश्नों का अभ्यास करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.