उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2025 (Uksssc Mock Test -155) (नये पैटर्न पर आधारित) यहां uksssc mock test - 155 के 40 प्रश्न दिए गए हैं जहां नये पैटर्न पर आधारित टेस्ट को तैयार किया गया है। यदि आप फुल मॉक टेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं संपर्क करें -9568166280 । देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक, उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड प्रवक्ता एवं फोरेस्ट गार्ड हेतु टेस्ट उपलब्ध कराए जाते हैं। Uksssc Mock Test -155 (1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। सूची-I। सूची-II A. जंगल 1. ब्वारि B. नदी 2. बण C. बहु 3. गाड़ D. झरना 4. रौल कूट : A B C D (a) 1 2 3 ...
Uttrakhand current affairs 2024
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा मात्र ₹1 में जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक के उत्तराखंड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु टेस्ट सीरीज उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 9568166280
(1) उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है
(a) रितु बाहरी
(b) रितु खंडूरी
(c) नरेंद्र जी
(d) आशीष नैथानी
व्याख्या :- उत्तराखंड के वर्तमान मुख्य न्यायधीश नरेंद्र जी को बनाया गया है। 10 अक्टूबर को उत्तराखंड की प्रथम महिला एवं पूर्व न्यायाधीश रितु बाहरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद आन्ध्र प्रदेश के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति नरेंद्र जी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
Answer - (c)
(2) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 सितंबर को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है
(a) हिम तेंदुआ दिवस
(b) नंदा देवी दिवस
(c) बुग्याल संरक्षण दिवस
(d) कस्तूरी मृग संरक्षण दिवस
व्याख्या :- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रत्येक वर्ष 2 सितंबर को बुग्याल संरक्षण दिवस मनाने की घोषणा की है।
बुग्याल किसे कहते हैं ?
हिमालय में हिमशिखरों की तलहटी में जहां पेड़ों की पंक्तियां खत्म होती है। वहां से छोटे छोटे घास के हरे-भरे मैदान ढलान के साथ शुरू होते हैं जिन्हें बुग्याल कहा जाता है। स्थानीय भाषा में पयार भी कहा जाता है। यह मैदान सामान्यतः 3500 मीटर से 6000 मीटर की ऊंचाई पर होते हैं ।
उत्तराखंड के प्रमुख बुग्याल :- चोपता बुग्याल (रुद्रप्रयाग), बेदनी बुग्याल (चमोली), ओली बुग्याल (चमोली) बगजी बुग्याल (चमोली), दयारा बुग्याल (उत्तरकाशी), आदि
बता दें : 2 सितंबर को गढ़वाली भाषा दिवस भी मनाया जाता है। और 1 सितंबर को कुमाऊनी भाषा दिवस मनाया जाता है।
Answer - (c)
(3) अक्टूबर 2024 में भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद का 8वां संस्ककरण कहां आयोजित किया गया ?
(a) मुनस्यारी
(b) औली
(c) पिथौरागढ़
(d) रानीखेत
व्याख्या :- भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास का आठवां संस्करण का काजिंद 2024 चमोली जनपद के औली में शुरू किया गया। यह अभ्यास 30 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक औली के सूर्या फॉरेन ट्रेनिंग नोड किया गया था।
अभ्यास का उद्देश्य :-
- दोनों सेना के बीच आंतरिक संचालन और सहयोग को बढ़ावा देना ।
- अर्धशहरी और पहाड़ी इलाकों में आतंकवादी विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए संयुक्त सैन्य क्षमताओं को बढ़ाना।
Answer - (b)
(4) विश्व पर्यटन दिवस 2024 के अवसर पर उत्तराखंड के निम्न में से किस गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार नहीं मिला है ?
(a) सरमोली
(b) सूपी
(c) गुंजी
(d) जखोल
व्याख्या :- विश्व पर्यटन दिवस 2024 के अवसर पर उत्तराखंड के चार गांव - जखोल, हर्षिल, गुंजी और सूपी को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसे पूर्व 2023 में उत्सतराखंड राज्य के सरमोली (पिथौरागढ़) को यह पुरस्कार दिया गया था।
- विश्व पर्यटन दिवस - 27 सितंबर (शुरुआत : 1980)
- विश्व पर्यटन दिवस 2024 की थीम : पर्यटन और शांति
Answer - (a)
(5) 20 से 27 सितंबर के बीच राज्य के 5वें उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में राज्य का कौन सा जिला पदक तालिका में प्रथम रहा ?
(a) ऊधम सिंह नगर
(b) देहरादून
(c) पिथौरागढ़
(d) अल्मोड़ा
व्याख्या :- 20 से 27 सितंबर के बीच राज्य के 5वें उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में कुल 33 खेंलो का आयोजन किया गया। जिसमें 22 खेल
जनपद उधम सिंह नगर में आयोजित किए गए। इस वर्ष राज्य से लगभग 6000 खिलाड़ियों द्वारा इन खेलों में प्रतिभा किया गया। पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक 178 पदक जीतकर देहरादून जिले ने सर्वाधिक पदक जीतकर पदक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जबकि दूसरे स्थान पर उधम सिंह नगर (176 पदक) और तीसरे स्थान पर नैनीताल (127) और अंतिम स्थान पर उत्तरकाशी रहा।
राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष : महेश नेगी
5वीं राज्य ओलंपिक प्रतियोगिता का उद्घाटन : रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)
Answer - (b)
(6) विज्ञान और ब्रह्मांड : इतिहास तथा आधुनिक अवधारणा पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) शेखर पाठक
(b) इलाचंद जोशी
(c) गिरीश चंद्र जोशी
(d) शैलेश मटियानी
व्याख्या :- विज्ञान और ब्रह्मांड : इतिहास तथा आधुनिक अवधारणा पुस्तक के लेखक प्रो. गिरीश चंद्र जोशी जी हैं। जोशी जी को इस पुस्तक के लिए साल 2023-24 के राजभाषा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रो जोशी उत्तराखंड के दूसरे शिक्षाविद हैं इससे पूर्व 2022 में उनके छोटे भाई प्रो अतुल जोशी को यह पुरस्कार मिल चुका है।
विज्ञान और ब्रह्मांड : इतिहास तथा आधुनिक अवधारणा
यह पुस्तक ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित है जो हिंदी में लिखी गई है । इस किताब में उन्होंने ब्रह्मांड के वैज्ञानिक रहस्य से आम लोगों को परिचित कराने की कोशिश की है।
Answer - (c)
(7) सितंबर 2024 में राज्य के कितने शिक्षकों को राज्य शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) 12
(b) 16
(c) 19
(d) 23
व्याख्या :- शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के 19 शिक्षकों को वर्ष 2023 में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया साथ ही मुख्यमंत्री ने शैलेश मटियानी पुरस्कार के तहत मिलने वाली धनराशि को बढ़ाकर ₹20000 किए जाने की घोषणा की।
Answer - (c)
(8) राज्य आंदोलन कार्यों के लिए क्षैतिज आरक्षण विधेयक 2024 को मंजूरी राज्यपाल द्वारा कब दी गई ?
(a) 12 जुलाई
(b) 12 अगस्त
(c) 18 अगस्त
(d) 01 सितंबर
व्याख्या :- उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारी को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण देने संबंधी विधेयक को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने 18 अगस्त 2024 को मंजूरी दी।
Answer - (c)
(9) हाल ही में राज्य के किसी शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया ?
(a) सुमन कुमारी
(b) प्रेमलता अधिकारी
(c) कुसुमलता गडिया
(d) प्रभा वर्मा
व्याख्या :- पोखरी ब्लॉक (चमोली) के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कुसुमलता गढ़िया का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Answer - (c)
(10) अगस्त 2024 में "कल फिर जब सुबह होगी" पुस्तक का विमोचन किया गया है । इस पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) नरेंद्र सिंह नेगी
(b) ललित मोहन रयाल
(c) भास्करानंद पांडेय
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- कल फिर जब सुबह होगी पुस्तक का विमोचन 12 अगस्त 2024 को देहरादून मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस पुस्तक के लेखक वरिष्ठ आईएएस अफसर ललित मोहन रयाल हैं। यह पुस्तक लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर आधारित है। इस पुस्तक का विमोचन नेगी जी के 75वें जन्मदिन और उनके गीत यात्रा के 50 साल पूरे होने पर किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्र सिंह नेगी को "पहाड़ की आवाज" कह कर संबोधित किया।
इसके अलावा पर्वतीय गांधी के रूप में विख्यात स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी जी को द्वितीय इंद्रमणि बडोनी स्मृति सम्मान से भी नवाजा गया।
Answer - (a)
(11) हाल ही में किस उत्तराखंड "ट्रैक ऑफ द ईयर" घोषित किया गया ?
(a) सिनला पास
(b) सरुताल
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- हाल ही में उत्तराखंड के सिनला पास और सरुताल बुग्याल को "ट्रैक ऑफ़ द ईयर" घोषित किया । जिसका उत्तराखंड पर्यटन मंत्रालय द्वारा 25 सितंबर में आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया गया ।
Answer - (c)
(12) हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में किसे शामिल करने की घोषणा की गई है ?
(a) पंच बद्री
(b) पंच केदार
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- अगस्त 2024 में कैबिनेट सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पंच बद्री और पंच केदार के सभी मंदिरों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की घोषणा की। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
- पंच बद्री - बद्री नारायण (बद्रीनाथ धाम), आदि बद्री, वृद्ध बदरी, योग ध्यान बद्री
- पंच केदार - केदारनाथ धाम, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, मध्यमहेश्वर और कल्पेश्वर महादेव
Answer - (c)
(13) सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों पर आधारित पुस्तक "वो 17 दिन" के लेखक कौन है?
(a) रमेश पोखरियाल निशंक
(b) संजीव मिश्रा
(c) राजीव रंजन सिंह
(d) शांतनु चौहान
व्याख्या :- हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने "वो 17 दिन" पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों पर आधारित है। इसके लेखक राजीव रंजन सिंह जी है । इस पुस्तक में श्रमिकों के संघर्ष, साहस और बचाव के रोमांचक पलों को दिखाया गया है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर अपने अनुभव भी साझा किए हैं और बताया गया है कि 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना एक बड़ी उपलब्धि थी।
Answer - (c)
(14) हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा दो नए नगर निगम बनाए जाने की घोषणा की यह दो नए नगर निगम हैं
(a) अल्मोड़ा, रामनगर
(b) रामनगर, पौड़ी
(c) अल्मोड़ा, पिथौरागढ़
(d) रामनगर, पिथौरागढ़
व्याख्या :- हाल ही में अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ को नगर पालिका से नगर निगम बनाया गया है। अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ को मिलाकर प्रदेश में नगर निगम की संख्या अब 11 हो गई है। इससे पूर्व 31 दिसंबर 2021 को श्रीनगर नगरपालिका को नगर निगम का दर्जा दिया गया था।
परिसीमन आयोग रिपोर्ट 2024
परिसीमन आयोग रिपोर्ट 2024 के बाद उत्तराखंड में बढ़कर 102 हो गए हैं और दो नए नगर निगम बनने से कल 11 नगर निगम हो गए हैं। इसके अलावा निम्न के आंकड़ों में भी परिवर्तन हुआ है।
नगर पालिका - 45 (पहले - 42)
नगर पंचायत - 46 (पहले - 43)
जिला पंचायत - 387 (पहले - 85)
क्षेत्र पचायत - 3157 (पहले - 3162 गिरावट हुयी)
ग्राम पंचायत - 7823 (पहले - 7395)
ग्राम पंचायत में वार्ड - 59,357 (पहले 59219)
Answer - (c)
(15) वर्ष 2024 में कितनी महिलाओं को तीलू रौतेली सम्मान दिया गया ?
(a) 09
(b) 13
(c) 15
(d) 17
व्याख्या :- हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां के लिए 13 उत्कृष्ट महिलाओं को देहरादून में राज्य शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया । यह पुरस्कार महिलाओं को विभिन्न खेलों, कला, संस्कृति, साहित्य, पर्यावरण, साहस और समाज सेवा आदि के क्षेत्र में उत्कर्ष प्रदर्शन एवं योगदान के लिए दिया जाता है।
Answer - (b)
(16) संयुक्त राष्ट्रीय शांति मिशन के लिए किसका चयन हुआ है?
(a) दिव्या रावत
(b) मिनाक्षी सती
(c) तेज प्रकाश देवरानी
(d) अनामिका बिष्ट
व्याख्या :- सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक तेज प्रकाश देवरानी का चयन संयुक्त राष्ट्रीय शांति मिशन के लिए किया गया है। देवरानी वर्तमान समय में सीबीआई नीति प्रभाग नई दिल्ली में डीएसपी के रूप में तैनात हैं वह ग्राम देवराना ब्लॉक यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल की मूल निवासी है और वर्तमान समय मे वह देहरादून में रहते हैं ।
Answer - (c)
(17) उत्तराखंड की पहली गढ़वाली सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म कौन सी है?
(a) सुबैरो घाम
(b) असगार
(c) सुनपत
(d) मेरु गांव
व्याख्या :- उत्तराखंड की पहली सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म असगार : एक ब्यौली गढ़वाली है।
- डायरेक्टर - अनुज जोशी
- अभिनेता - अभिनव चौहान
- अभिनेत्री - मानवी चौहान
Answer - (b)
(18) उत्तराखंड के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) विनय जोशी
(b) अभिनव कुमार
(c) सुशील कुमार
(d) विशाल कश्यप
व्याख्या :- हाल ही में पूर्व आइएएस सुशील कुमार को राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। सुशील कुमार 2005 के आईएएस अधिकारी हैं पिछले साल में गढ़वाल आयोग के पद से रिटायर हुए थे। यह पद पिछले 8 महीने से खाली चल रहा था। आदेश जारी होने के बाद सुशील कुमार ने राज्य चुनाव आयोग का पद ग्रहण कर लिया है।
Answer - (c)
(19) हाल ही में देश का पहला रोडोडेंड्रॉन (बुरांश) उद्यान कहां विकसित किया गया है ?
(a) मुनस्यारी
(b) जोशीमठ
(c) मुक्तेश्वर
(d) लोहाघाट
व्याख्या :- राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी गांव में देश का पहला बुरांश उद्यान विकसित किया गया है। इसमें बुरांश के 35 किस्म के फूल है। जिनमें से 5 किस्म केवल उत्तराखंड में ही पाई जाती है जबकि भारत में 40 पायी जाती हैं।
Answer - (a)
(20) हाल ही में उत्तराखंड के पहले महाधिवक्ता एलपी नैथानी का निधन हो गया उनका संबंध किस जिले से है ?
(a) देहरादून
(b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) पिथौरागढ़
व्याख्या :- उत्तराखंड के पहले महाधिवक्ता एलपी नैथानी थे। 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद इन्हें महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया था वह 5 अप्रैल 2002 से 15 जनवरी 2010 तक इस पद पर नियुक्त थे। नैथानी जी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के नैथाणा गांव के निवासी थे। हाल ही में इनका 93 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया।
Answer - (c)
(21) अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2023 में राज्य के किस नगर पंचायत को प्रथम स्थान मिला ?
(a) खटीमा नगर पंचायत
(b) चम्पावत नगर पंचायत
(c) लालकुआं नगर पंचायत
(d) कोटद्वार नगर पंचायत
व्याख्या :- अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2023 के तहत नगर पंचायत लाल कुआं को पहला स्थान मिलने पर नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया नगर पंचायत सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में लाल कुआं नगर पंचायत को पहला स्थान प्राप्त करने पर ₹1250000 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए ।
Answer - (c)
(22) वर्ष में किस मंदिर के कपाट सिर्फ रक्षाबंधन के दिन खुलता है और उसी दिन बंद हो जाता है ?
(a) विश्वनाथ मंदिर
(b) वंशी नारायण मंदिर
(c) नरसिंह देव मंदिर
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- चमोली जिले की उर्गम घाटी पर मौजूद बंसी नारायण मंदिर भगवान नारायण को समर्पित है लेकिन इस मंदिर में भगवान शिव और भगवान नारायण इन दोनों ही देवताओं की प्रतिमा स्थापित है। यहां के पुजारी हर साल रक्षाबंधन पर खास पूजा अर्चना करते हैं। इस मंदिर का निर्माण लगभग 6 से आठवीं शताब्दी के आसपास हुआ है और इसके निकट भालू गुफा भी है
Answer - (b)
(24) राज्य में एस्ट्रो विलेज विकसित किए गए हैं ?
(a) ताकुला
(b) देवस्थानम
(c) बेनीताल
(d) उपरोक्त सभी
व्याख्या :- राज्य पर्यटन विभाग द्वारा नैनीताल जिले के ताकुला व देवस्थानम और चमोली जिले के बेनीताल को एस्ट्रो विलेज घोषित किया गया है जहां पर देश दुनिया से आने वाले पर्यटक एकांत वातावरण में आसमान में टिमटिमाते तारों के नजारे का आनंद ले सकते हैं ।
Answer - (d)
(24) समाज कल्याण योजनाओं का सोशल ऑडिट करने में उत्तराखंड का देश भर में कौन सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पांचवां
व्याख्या :- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से संचालित समाज कल्याण की योजनाओं का सोशल ऑडिट करने में उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। केंद्र सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उत्तराखंड के 46 आदर्श गांव, नशा मुक्ति केंद्र, वृद्ध आश्रम और आवासीय विद्यालयों का सोशल ऑडिट करने की जिम्मेदारी दी थी। उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने तय सीमा पर ऑडिट को पूरा किया । यह ऑडिट समाज कल्याण की योजनाओं का क्रियान्वयन में पारदर्शिता और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए किया गया ।
Answer - (a)
(25) राज्य सरकार द्वारा निम्न में से किसका नाम परिवर्तित करके "ग्रामोत्थान" किया गया है?
(a) मुख्यमंत्री किसान उत्थान योजना
(b) ग्रामीण उद्यम बैंक वृद्धि योजना
(c) ग्रामीण पुनरुत्थान योजना
(d) लखपति दीदी योजना
व्याख्या :- हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण उद्यम बैंक वृद्धि परियोजना (REAP) का नाम परिवर्तित कर "ग्रामोत्थान योजना" कर दिया गया है । वर्ष 2021-22 में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योगों की स्थापना कर ग्रामीणों की आय में वृद्धि करने के लिए ग्रामीण उद्यम बैंक वृद्धि परियोजना का संचालन शुरू किया गया था । इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को फूड प्रोसेसिंग, हैचरी यूनिट जैसे उद्यम स्थापित करने के लिए अनुदान के आधार पर आर्थिक मदद प्रदान करना था । इस योजना के तहत उद्यम स्थापित करने की कुल लागत का 50% बैंक लोन 20% लाभार्थी अंशदान और 30% आर्थिक सहयोगी परियोजना की ओर से दिया जाता है।
इसके अलावा रुरल बिजनेस इनक्यूबेटर का भी नया नाम मुख्यमंत्री उद्यमशीलता योजना रखा गया है। बीते वर्षों में उत्तराखंड सरकार द्वारा ग्रामीण उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए और "रुरल बिजनेस इनक्यूबेटर" नाम से एक सहयोगी कार्यक्रम भी चलाया गया था । यह कार्यक्रम नए व्यावसायिक विचारों, नए स्टार्टअप, नैनो उद्यमों वाले युवकों को उनके व्यावसायिक लक्षण में सफल होने की में मदद करता है।
Answer - (b)
(26) छठवें राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2024 में उत्तराखंड का कौनसा स्थान है ?
(a) 5वां
(b) 8वां
(c) 13वां
(d) 18वां
व्याख्या :- 20 सितंबर 2024 को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक जारी किया गया। इस सूचकांक में केरल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । जबकि उत्तराखंड को 18वां स्थान मिला।
Answer - (d)
(27) ग्लोबल बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 किन्हें दिया गया है?
(a) प्रो ललिता चौहान
(b) प्रो सुमन बिष्ट
(c) डॉ अंजू जोशी
(d) डॉ रितु थपलियाल
व्याख्या :- डॉ अंजू जोशी उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली है। इन्हें यह अवार्ड शोध कार्यों हेतु काठमांडू में आयोजित 7वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया है।
Answer - (c)
(28) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति सम्मान कितने प्रदान किया गया ?
(a) श्री पुष्कर सिंह धामी
(b) श्री शेखर पाठक
(c) श्री अशोक कुमार
(d) श्री राघवेन्द्र चौहान
व्याख्या :- यह सम्मान जून 2024 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने हेतु मुंबई में दिया गया है भारत में उत्तराखंड राज्य आजादी के बाद सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू करने वाला राज्य है।
Answer - (a)
(29) उत्तराखंड का राज्य को ईज ऑफ डूइंग कार्यक्रम के तहत् किस व्यवस्था के लिए टॉप अचीवर्स अवार्ड दिया गया है ?
(a) मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना
(b) राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2024
(c) सिंगल विंडो सिस्टम लागू
(d) वाइब्रेंट विलेज योजना
व्याख्या :- प्रदेश में निवेश को आसान बनाने के लिए सभी सेवाएं व अनुमतियां सिंगल विंडो सिस्टम (एकल खिड़की व्यवस्था) माध्यम से देने के लिए उत्तराखंड को देश में टॉप अचीवर्स अवार्ड दिया गया। दिल्ली में आयोजित उद्योग मंत्रियों के उद्योग समागम कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
Answer - (c)
(30) 16 जुलाई 2024 को हरेला पर्व मनाया गया। इस वर्ष इसकी थीम थी ?
(a) हमारी पृथ्वी, हमारा पर्यावरण
(b) पृथ्वी की यही पुकार स्वच्छ पर्यावरण और परिवार
(c) पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाए समृद्धि और खुशहाली
(d) हिमालय का विकास और इसकी दशा व दिशा
व्याख्या :- इस बार हरेला पर 16 जुलाई 2024 को मनाया गया श्रावण मास शुरू होने से कुछ दिन पहले मनाया जाता है इस वर्ष हरेला पर्व की थीम - पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाए समृद्धि और खुशी हाली है। इसके साथ ही चमोली जिले में हरेला पर्व के दौरान 16 जुलाई से 15 अगस्त तक वृहत पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने हरेला को "वृक्ष दिवस" के रूप में मान्यता दिलाने वाली पहल की है।
हिमालय दिवस की थीम : हिमालय का विकास और इसकी दशा व दिशा ।
Answer - (c)
(31) राज्य की कितनी महिलाओं को अपनी पंचायत क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु 15 अगस्त को दिल्ली में सम्मानित किया गया ?
(a) 2
(b) 7
(c) 11
(d) 4
व्याख्या :- अपनी पंचायत में बेहतरीन काम करने के लिए देशभर की 150 महिला जनप्रतिनिधियों को केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड की चार महिला जनप्रतिनिधियों का भी चयन इस सम्मान के लिए किया गया है।
- मनीषा बहुगुणा (पौड़ी)
- ममता बोहरा (पिथौरागढ़)
- तबस्सुम इमरान (विकासनगर)
- मीनू क्षेत्री (दून)
Answer - (d)
(32) प्रत्येक वर्ष वायुरथ महोत्सव कहां मनाया जाता है?
(a) चमोली
(b) रानीखेत
(c) लोहाघाट
(d) अल्मोड़ा
व्याख्या :- लोहाघाट में सुई और बिसुंग के सहयोग से 16 अगस्त 2024 को आषाढी वायुरथ महोत्सव शुरू हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने महोत्सव का उद्घाटन किया इसमें शैक्षिक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक वर्ष वायुरथ महोत्सव इसका आयोजन लोहाघाट में किया जाता है ।
Answer - (c)
(33) राज्य का पहला रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) की स्थापना कहां किया जाएगा?
(a) हल्द्वानी
(b) देहरादून
(c) रुड़की
(d) नैनीताल
व्याख्या :- राज्य का पहला रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) की स्थापना देहरादून किया जाएगा। उत्तराखंड ड्रोन एवं संवर्धन एवं उपयोग नीति 2023 की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। इस क्षेत्र में 1000 करोड रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत् सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी में प्रदेश का पहला रिपोर्ट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन स्थापित होगा। इससे प्रदेश में लाइसेंसधारक ड्रोन पायलट तैयार हो सकेंगे। प्रदेश में ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग का अभी कोई भी ऐसा संस्थान नहीं है ।
Answer - (b)
(34) हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 7 नवंबर को प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ किस वेबसाइट को लांच किया गया है?
(a) www.sampark.uk.gov.in
(b) www.pravashi.uk.gov.in
(c) www.pravashiuttrakhandi.uk.gov.in
(d) www.pravshidevbhoomi.uk.gov.in
व्याख्या :- सरकार ने प्रवासियों को मातृभूमि से जोड़ने और उन्हें सम्मानित करने को प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की स्थापना की है। प्रवासियों की सुविधा के लिए वेबसाइट प्रवासी www.pravashiuttrakhandi.uk.gov.in लॉन्च की गई है। इस वेबसाइट के जरिए प्रवासी उत्तराखंड को राज्य सरकार की नीतियों और गतिविधियों की जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की 7 नवंबर को प्रस्तावित प्रवासी उत्तराखंड दिवस के अवसर पर देहरादून में देश के विभिन्न प्रदेशों में रह रहे प्रवासियों को आमंत्रित कर भव्य सम्मेलन आयोजित किए जाएं ।
Answer - (c)
(35) केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
(a) लोक जीवन विकास भारती संस्था
(b) संकल्प तरु संस्था
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र द्वारा केदार घाटी में चिपको के नेता रहे केदार सिंह रावत की स्मृति में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संगठनों को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार भिलंगाना घाटी स्थित सर्वोदय संस्था लोक जीवन विकास भारती (स्थापना : 1977) और देहरादून के संकल्प तरु संस्था (स्थापना : 2012) को संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा।
Answer - (c)
(36) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा साहित्य सम्मान भूषण सम्मान की तहत कितनी धनराशि देने की घोषणा की है?
(a) 2.5 लाख रुपए
(b) 5 लाख रुपए
(c) 10 लाख रुपए
(d) 15 लाख रुपए
व्याख्या :- 14 सितंबर को हिंदी दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एक नये सम्मान साहित्य भूषण सम्मान के तहत् 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इससे पूर्व 2021 में साहित्य गौरव सम्मान योजना की शुरुआत की जा चुकी है।
Answer - (b)
(37) उत्तराखंड में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन कब से कब तक आयोजित किया जाएगा ?
(a) 6-9 नवम्बर 2024
(b) 1-5 दिसंबर 2024
(c) 12-15 दिसंबर 2024
(d) 25-28 दिसंबर 2024
व्याख्या :- उत्तराखंड में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन आयुष मंत्रालय के सहयोग से एफआईआर देहरादून में 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से आयुर्वेद विशेषज्ञ, आयुष फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे ।
Answer - (c)
(38) हाल ही में किन्हें गिरी गंगा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(a) पर्यावरणविद् अनिल जोशी
(b) डॉ गजेंद्र सिंह
(c) हेमंत बिष्ट
(d) डॉ मनोज पाण्डेय
व्याख्या :- मैती संस्थान में उसे के वैज्ञानिक डॉक्टर गजेंद्र सिंह को हिमालय क्षेत्र में किए गए विशेष वैज्ञानिक कार्यों हेतु गिरी गंगा गौरव सम्मान से सम्मानित किया ।
Answer - (b)
(39) हाल ही में किस राज्य द्वारा संपत्ति क्षति वसूली अधिनियम पारित (लागू) किया गया है ?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) मणिपुर
(d) बिहार
व्याख्या :- उत्तराखंड में यूपी और हरियाणा की तर्ज पर अब सार्वजनिक और निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले उपद्रवियों से सरकारी संपत्ति क्षति वसूली अधिनियम लागू हुआ। जिसे मानसून सत्र में विधेयक को सर्व सहमति से पारित होने के बाद राज्यपाल के अनुमोदन के लिए राजभवन भेजा गया था। वहीं अब विधायक को राजभवन से मंजूरी मिल गई है
Answer - (a)
(40) राज्य विधानसभा द्वारा अगस्त 2024 में कितनी धनराशि का अनुपूरक बजट पेश किया गया?
(a) 4513 करोड़ रुपए
(b) 4800 करोड़ रुपए
(c) 5013 करोड़ रुपए
(d) 5804 करोड़ रुपए
व्याख्या :- अगस्त 2024 उत्तराखंड राज्य विधानसभा में 5013 करोड़ का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। इसके अलावा उत्तराखंड कारगर एवं सुधार सेवाएं विधायक 2024 तथा जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम 1950 में संशोधन प्रस्तुत किया ।
Answer - (c)
(41) "देवभूमि रजतोत्सव : उत्तराखंड रजत गाथा" किस दिवस को मनाया गया है?
(a) उत्तराखंड हिमालय दिवस
(b) जागर दिवस
(c) बुग्याल संरक्षण दिवस
(d) उत्तराखंड स्थापना दिवस
व्याख्या :- "देवभूमि रजतोत्सव : उत्तराखंड रजत गाथा" का आयोजन उत्तराखंड की स्थापना दिवस पर 6 नवंबर से 12 नवंबर तक किया जाएगा। इस आयोजन न केवल उत्तराखंड की प्रगति को दर्शाया है बल्कि राज्य के प्रवासी और स्थानीय लोगों को भी इस गौरवशाली यात्रा का हिस्सा बनाया।
Answer - (d)
(42) जुलाई 2024 में ओम पर्वत से बर्फ विलुप्त हो गई थी। ओम पर्वत के बारे में निम्न से कौन-सा कथन सही है?
कथन A : ओम पर्वत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की दारमा घाटी के निकट स्थित है।
कथन B : इसकी ऊंचाई लगभग 4567 मीटर है ।
(a) केवल A
(b) केवल B
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- इतिहास में पहली बार जून-जुलाई माह उत्तराखंड के ओम पर्वत से बर्फ लुप्त हो गई। जिससे पर्यावरणविदों में गहरी चिंता उत्पन्न हुई । इस घटना के लिए मुख्य रूप से पिछले 5 वर्षों में ऊपरी हिमालय क्षेत्र में हुई कम वर्षा और छिटपुट बर्फबारी को जिम्मेदार ठहरया है।
ओम पर्वत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की व्यास घाटी में 5590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह अपनी बर्फ से ढकी चोटी के लिए प्रसिद्ध है जो स्वाभाविक रूप से हिंदू प्रतीक ओम जैसा पैटर्न बनाती है ।
Answer - (d)
(43) नीति आयोग द्वारा जारी एसजी रिपोर्ट 2023-24 के अनुसार उत्तराखंड का स्थान कौन सा है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
व्याख्या :- नीति आयोग ने 2023-24 की सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड ने सबसे ज्यादा 79 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया । साथ ही केरल राज्य ने भी 79 अंक हासिल किया और उत्तराखंड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस रिपोर्ट में बिहार राज्य सबसे कम अंक 57 के साथ अंतिम पायदान पर रहा।
Answer- (a)
(44) निम्न कथनों पर विचार करके उत्तर दीजिए
कथन A : 19 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य का जीईपी (GEP) सूचकांक जारी किया।
कथन B : जी.ई.पी (G.E.P) का पूर्ण रुप Growth Electronic Products है।
(a) केवल A
(b) केवल B
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- जीईपी (G.E.P) की फुल फॉर्म है Gross Environment Product (सकल घरेलू उत्पाद) । इसका अर्थ है - पर्यावरण की वस्तुओं और सेवाओं की कीमत को पैसे में बदलना अर्थात् साफ हवा और पानी से लोगों को होने वाले फायदे का भी पैसे में हिसाब लगाना जीईपी कहलाता है। पारिस्थितिकी को अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए 19 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य का सकल पर्यावरण उत्पादन सूचकांक (जी.ई.पी.) जारी किया।
जीईपी का शुभारंभ करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है उत्तराखंड सकल पर्यावरण उत्पादन सूचकांक का आकलन मुख्य घटकों जल, वायु, वन और मृदा के आधार पर किया गया है।
Answer - (c)
(45) राज्य में मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना का शुभारंभ कब किया गया ?
(a) 6 जुलाई 2024
(b) 15 अगस्त 2024
(c) 5 सितंबर 2024
(d) 8 अक्टूबर 2024
व्याख्या :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 जुलाई 2024 को नींबू वाला स्थित हिमालयन संस्कृति केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में नमक पोषण योजना का शभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने योजना के लाभार्थियों को आयोडिन युक्त नमक वितरित किया ।
Answer - (a)
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.