उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक मॉडल पेपर 2025
DEMO TEST - उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2025
(1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
शब्द उपसर्ग
A. अनुगमन 1. आ
B. उपकार 2. परी
C. आगमन 3. अनु
D. परिधान 4. उप
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 1 2
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(2) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. बैर गीत कुमाऊं के प्रसिद्ध प्रेम गीत है
2. घड़ियाल उत्सव कुमाऊं में मनाया जाता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(3) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : विशेषण के द्वारा जिसकी विशेषता बताई जाती है विशेष्य कहलाते हैं
कारण (R) : विशेषण की भी विशेषता बताने वाले शब्द प्रविशेषण कहलाते हैं
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(4) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. संटा 1. विधवा
B. कोल्टी 2. अदला बदली
C. प्योली 3. लड़ाई के लिए तैयार
D. सींग प्लोड़या 4. पीले फूल
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(5) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है
i. महाल भोटांतिक जनजाति क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्था हेतु
ii. मुयाली टिहरी राज्य में एक प्रकार का नजराना होता था
iii. धाना वीरांगना टिहरी की रानी थी
iv. विणाई एक सुशीर वाद्य यंत्र है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. अनुनासिक व्यंजन। 1. ष
B. स्पर्श संघर्षी व्यंजन। 2. य
C. अंतस्थ व्यंजन। 3. ञ
D. ऊष्म संघर्षी व्यंजन। 4. झ
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 3 4 2 1
(7) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : राजा और प्रजा में द्वंद समास निहित है
कारण (R) : द्वंद समास में दोनों पद प्रधान होते हैं
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(8) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. खटपट. 1. पुर्तगाली
B. गोदाम. 2. फ्रांसीसी
C. लैंप. 3. अरबी
D. कबीला. 4. देशज
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(9) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. रामचरितमानस तुलसीदास द्वारा लिखी गई है
2. रामचरितमानस ब्रजभाषा में लिखी गई है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(10) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. महर्षि में गुण संधि है
2. व्यंजन संधि स्वर संधि का भाग नहीं है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(21) आर्थिक समीक्षा (2023-24) में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है ?
(A) 6.5-7 प्रतिशत
(B) 8 प्रतिशत
(C) 7.5-8 प्रतिशत
(D) 9 प्रतिशत
(22) हाल ही में उत्तर-पूर्व भारत का कौन- सा सांस्कृतिक स्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है ?
(A) सिबसागर ऐतिहासिक स्मारक
(B) अहोम वंश के मोइदम
(C) तवांग मठ
(D) कामाख्या मंदिर
(23) 'राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार' पद के संदर्भ में विचार कीजिए-
1. इस पद का सृजन वर्ष 1998 में किया गया था.
2. वर्तमान में अजीत डोभाल इस पद पर आसीन हैं.
3. पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 'ब्रजेश मिश्र' थे.
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
(24) 'कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी', जो फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(B) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी
(C) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा
(D) यू.के. के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
25) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. विंबलडन 2024 का खिताब कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर जीता है.
2. यूरो कप 2024 का खिताब स्पेन ने ब्रिटेन को 2-1 से हराकर जीता है.
3. कोपा अमेरिका 2024 का खिताब अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर रिकॉर्ड 16वीं बार जीता है.
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) उपर्युक्त सभी
(26) 46वीं विश्व धरोहर समिति की बैठक निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित की गई है ?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) स्पेन
(D) भारत
(27) वर्ष 2025 में होने वाले पहले ई-स्पोर्ट्स ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
(A) ब्राजील
(B) फ्रांस
(C) सऊदी अरब
(D) रूस
(28) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : उत्तराखंड राज्य में सर्वाधिक वर्षा नरेंद्र नगर में होती है।
कारण (R) : यह वर्षा पूरब से पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली पवनों से होती है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(29) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I
A. सर्वाधिक दशकीय वृद्धि वाला जनपद
B. सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जनपद
C. सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जनपद
D. न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जनपद
सूची-II (जनपद)
1. रुद्रप्रयाग
2. अल्मोड़ा
3. उधम सिंह नगर
4. उत्तरकाशी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 2 1 4
(d) 4 2 3 1
(30) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. हुडली नामक स्थान से नीले रंग के शैल चित्र प्राप्त हुए हैं।
2. हुडली वर्तमान समय में चमोली जनपद में स्थित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(31) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : उत्तराखंड में निवासित प्रथम जाति कोल थी
कारण (R) : साहित्यिक ग्रंथों में कोलों का वर्णन शबर नाम से मिलता है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(32) सूची-I (नदी) को सूची-II (सहायक नदी) से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. अलकनंदा 1. गगास नदी
B. भागीरथी 2. ऋषि गंगा
C. रामगंगा 3. केदार गंगा
D. काली नदी 4. धौली गंगा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(33) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
i. नेपाल युद्ध के समय गवर्नर जनरल लॉर्ड हेस्टिंग्स था।
ii. लॉर्ड हेस्टिंग्स ने 1 नवंबर 1814 को नेपाल युद्ध की घोषणा की।
iii. मूरक्राफ्ट ने 1815 में तिब्बत की यात्रा की।
iv. 2 दिसंबर 1815 को संगोली की संधि हुई।
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(34) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (परियोजना) सूची-II (नदी)
A. कोटेश्वर परियोजना 1. अलकनंदा
B. किशाऊ परियोजना 2. भागीरथी
C. लखवाड़ परियोजना 3. टोंस नदी
D. विष्णुगाढ़ पीपलकोटी 4. यमुना नदी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 3 4 1
(d) 4 2 3 1
(35) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : जगत चंद के शासनकाल को कुमाऊं का स्वर्ण काल कहा जाता है।
कारण (R) : जगत चंद के शासनकाल में राज्य की जनता को यश प्राप्त हुआ। और धन-धान्य से परिपूर्ण था।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(36) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. कुमाऊं चित्रकला। 1. मुकुंदीलाल
B. गढ़वाल पेंटिंग। 2. यशोधर मठपाल
C. पहाड़ी चित्रकला। 3. जे. सी. आर्ट
D. हिमालयन आर्ट। 4. किशोरी लाल वैद्य
कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(37) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
गढ़वाल मंडल का गठन दिसंबर 1965 में किया गया।
गठन के समय मंडल में 05 शामिल थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(38) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. संविधान के अनुच्छेद 170 में विधानसभा का उल्लेख है।
2. राज्य गठन के समय अंतरिम विधानसभा में 30 सदस्य थे
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(39) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I। सूची-II
A. लिंग ताल 1. बद्रीनाथ चमोली
B. नचिकेता ताल 2. टिहरी गढ़वाल
C. विष्णुताल 3. उत्तरकाशी
D. सहस्त्रताल 4. फूलों की घाटी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 3 1 2
(40) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (आभूषण) सूची-II (अंग)
A. पौंछी 1. कमर
B. तगड़ी 2. कान
C. तुग्यल 3. गला
D. हंसुली 4. हाथ
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 1 2 3
(41) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : सन् 1823 के बंदोबस्त के अनुसार सब गांव की सीमाएं निश्चित कर दी गई।
कारण (R) : इस बंदोबस्त के बाद राजस्व की राशि बढ़कर 1,19,430 रुपए हो गई।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(42) ................to be continue
Just join uksssc Mock Test Series 2025
Contact us -9568166280
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.