उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc Mock Test -132
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षाओं हेतु फ्री टेस्ट सीरीज उपलब्ध हैं। पीडीएफ फाइल में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। और टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर
(1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।सूची-I. सूची-II
A. पूर्वी कुमाऊनी वर्ग 1. फल्दाकोटी
B. पश्चिमी कुमाऊनी वर्ग 2. असकोटी
C. दक्षिणी कुमाऊनी वर्ग 3. जोहार
D. उत्तरी कुमाऊनी वर्ग. 4. रचभैसी
कूट :
A. B. C. D
(a) 1. 2. 3. 4
(b) 2. 1. 4. 3
(c) 3. 1. 2. 4
(d) 4. 2. 3. 1
(2) बांग्ला भाषा उत्तराखंड के किस भाग में बोली जाती है
(a) दक्षिणी गढ़वाल
(b) कुमाऊं
(c) दक्षिणी कुमाऊं
(d) इनमें से कोई नहीं
(3) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. हिंदी में उच्चारण के आधार पर 45 वर्ण है
2. हिंदी में लेखन के आधार पर 46 वर्ण है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
1. हिंदी में उच्चारण के आधार पर 45 वर्ण है
2. हिंदी में लेखन के आधार पर 46 वर्ण है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(4) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : वह स्वर जिनके उच्चारण में नासिका का प्रयोग नहीं किया जाता है निरनुनासिक स्वर कहलाते हैं
कारण (R) : सभी स्वर निरनुनासिक होते हैं
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : वह स्वर जिनके उच्चारण में नासिका का प्रयोग नहीं किया जाता है निरनुनासिक स्वर कहलाते हैं
कारण (R) : सभी स्वर निरनुनासिक होते हैं
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(5) निम्न में से कौन सा शब्द तत्सम शब्द नहीं है
(a) चंचू
(b) चंद्र
(c) चंद्रिका
(d) जम
(a) चंचू
(b) चंद्र
(c) चंद्रिका
(d) जम
(6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. टिकट घर. 1. अंग्रेजी +फारसी
B. कवि दरबार. 2. अंग्रेजी +हिंदी
C. सील बंद. 3. हिंदी +फारसी
D. तपेदिक. 4. फारसी+ अरबी
कूट :
A. B. C. D
(a) 1. 2. 3. 4
(b) 2. 3. 1. 4
(c) 3. 1. 2. 4
(d) 4. 2. 3. 1
सूची-I सूची-II
A. टिकट घर. 1. अंग्रेजी +फारसी
B. कवि दरबार. 2. अंग्रेजी +हिंदी
C. सील बंद. 3. हिंदी +फारसी
D. तपेदिक. 4. फारसी+ अरबी
कूट :
A. B. C. D
(a) 1. 2. 3. 4
(b) 2. 3. 1. 4
(c) 3. 1. 2. 4
(d) 4. 2. 3. 1
(7) निम्न में से कौन आशीर्वाद शब्द का पर्यायवाची शब्द है
i. वरदान
ii. प्रसाद
iii. संरक्षण
iv. कीना
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
i. वरदान
ii. प्रसाद
iii. संरक्षण
iv. कीना
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(8) निम्नलिखित विलोम शब्दों में कौन सा युग्म गलत है
(a) मेहमान- मेजबान
(b) संयुक्त- वियुक्त
(c) लाघव -गौरव
(d) कूत्सा- संघर्ष
(a) मेहमान- मेजबान
(b) संयुक्त- वियुक्त
(c) लाघव -गौरव
(d) कूत्सा- संघर्ष
(9) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. ब्रह्मराक्षस गजानन. 1. माधव मुक्तिबोध
B. टेकरा का गाना. 2. राजेश जोशी
C. शिल्पी. 3. सुमित्रानंदन पंत
D. राम की शक्ति पूजा 4. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
कूट :
A. B. C. D
(a). 1. 2. 3. 4
(b). 2. 1. 4. 3
(c). 3. 1. 2. 4
(d). 4. 2. 3. 1
सूची-I. सूची-II
A. ब्रह्मराक्षस गजानन. 1. माधव मुक्तिबोध
B. टेकरा का गाना. 2. राजेश जोशी
C. शिल्पी. 3. सुमित्रानंदन पंत
D. राम की शक्ति पूजा 4. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
कूट :
A. B. C. D
(a). 1. 2. 3. 4
(b). 2. 1. 4. 3
(c). 3. 1. 2. 4
(d). 4. 2. 3. 1
(10) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : परिपत्र एक सरकारी पत्र होता है जो विभिन्न विभागों और अधिकारियों को भेजा जाता है
कारण (R) : परिपत्र को गश्ती पत्र भी कहा जाता है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : परिपत्र एक सरकारी पत्र होता है जो विभिन्न विभागों और अधिकारियों को भेजा जाता है
कारण (R) : परिपत्र को गश्ती पत्र भी कहा जाता है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(11) निम्नलिखित में से कौन सा भी जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण है
(a) उन्नति जवानी तुलसीदास चढ़ाई
(b) सुंदरता कुशाग्रता लड़की
(c) मित्रता स्वतंत्रता शत्रुता वाराणसी
(d) पहाड़ नदी आंधी हिरण
(a) उन्नति जवानी तुलसीदास चढ़ाई
(b) सुंदरता कुशाग्रता लड़की
(c) मित्रता स्वतंत्रता शत्रुता वाराणसी
(d) पहाड़ नदी आंधी हिरण
(12) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. खरक 1. जुते हुए खेतों की पुनः जुताई करना
B. उखोलना 2. वनो में भैंसों के ॠतुकालीन आवास
C. छाछरों 3. एक तल्ला घर
D. भ्वीमुंडा 4. नमी शोधन मिट्टी
कूट :
A. B. C. D
(a) 1. 2. 3. 4
(b) 2. 1. 4. 3
(c) 3. 1. 2. 4
(d) 4. 2. 3. 1
सूची-I. सूची-II
A. खरक 1. जुते हुए खेतों की पुनः जुताई करना
B. उखोलना 2. वनो में भैंसों के ॠतुकालीन आवास
C. छाछरों 3. एक तल्ला घर
D. भ्वीमुंडा 4. नमी शोधन मिट्टी
कूट :
A. B. C. D
(a) 1. 2. 3. 4
(b) 2. 1. 4. 3
(c) 3. 1. 2. 4
(d) 4. 2. 3. 1
(13) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. जिन शब्दों की उत्पत्ति का कोई स्रोत नहीं होता है उन्हें देशज शब्द कहते हैं
2. रेस्टोरेंट एक फारसी भाषा का शब्द है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
1. जिन शब्दों की उत्पत्ति का कोई स्रोत नहीं होता है उन्हें देशज शब्द कहते हैं
2. रेस्टोरेंट एक फारसी भाषा का शब्द है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(14) निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण स्त्रीलिंग नहीं है
(a) इ
(b) ई
(c) ऊ
(d) ॠ
(a) इ
(b) ई
(c) ऊ
(d) ॠ
(15) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. यह मकान मेरे भाई का है संकेत वाचक
2. लिपि चिन्हों समूह वर्णमाला कहलाता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(16) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. जो सब कुछ जानता हो. 1. अगसोची
B. जिसका ज्ञान इंद्रियों को ना हो 2. सर्वज्ञ
C. आगे का विचार रखने वाल 3. जितेंद्रिय
D. इंद्रियों को जीतने वाला 4. अगोचर
कूट :
A. B. C. D
(a) 1. 2. 3. 4
(b) 2. 4. 1. 3
(c) 2. 1. 3. 4
(d) 4. 2. 3. 1
सूची-I. सूची-II
A. जो सब कुछ जानता हो. 1. अगसोची
B. जिसका ज्ञान इंद्रियों को ना हो 2. सर्वज्ञ
C. आगे का विचार रखने वाल 3. जितेंद्रिय
D. इंद्रियों को जीतने वाला 4. अगोचर
कूट :
A. B. C. D
(a) 1. 2. 3. 4
(b) 2. 4. 1. 3
(c) 2. 1. 3. 4
(d) 4. 2. 3. 1
(17) कुमाऊं और गढ़वाल में पारंपरिक रूप से बनने वाला भोजन पदार्थ जिसे छाछ और चावल के साथ मिलकर बनाया जाता है
(a) बिरखम
(b) जौला
(c) लसूड़ा
(d) चैंस
(a) बिरखम
(b) जौला
(c) लसूड़ा
(d) चैंस
(18) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. पिताजी की माता 1. इजा
B. मां 2. अम्मा
C. पति का बड़ा भाई 3. दिजी
D. पति की भाभी दीजिए 4. दिजु
कूट :
A. B. C. D
(a). 1. 2. 3. 4
(b) 2. 1. 4. 3
(c) 3. 1. 2. 4
(d) 4. 2. 3. 1
सूची-I. सूची-II
A. पिताजी की माता 1. इजा
B. मां 2. अम्मा
C. पति का बड़ा भाई 3. दिजी
D. पति की भाभी दीजिए 4. दिजु
कूट :
A. B. C. D
(a). 1. 2. 3. 4
(b) 2. 1. 4. 3
(c) 3. 1. 2. 4
(d) 4. 2. 3. 1
(19) निम्न में से कौन से वर्ण स्पर्शी संघर्षी वर्ण कहलाते हैं
i. च
ii. झ
iii. ञ
iv. छ
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (i) (ii) (iii) और (iv)
i. च
ii. झ
iii. ञ
iv. छ
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (i) (ii) (iii) और (iv)
(20) विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है
(a). 10 जनवरी
(b). 10 फरवरी
(c). 14 सितंबर
(d). 14 अक्टूबर
(a). 10 जनवरी
(b). 10 फरवरी
(c). 14 सितंबर
(d). 14 अक्टूबर
(21).भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वे प्रधानमंत्री की मर्जी तक पद पर बने रहते हैं.
2. वे संसद सदस्य के विशेषाधिकार के हकदार नहीं हैं.
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए - कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 न ही 2
(d) 1 और 2 दोनों
(22). यदि किसी वर्ष में 25 अक्टूबर को गुरुवार है, तो उस महीने में सोमवारों की संख्या कितनी होगी ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(23). नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-
अभिकथन (A) : हिमालय के उत्तरी ढलानों पर दक्षिणी ढलानों की तुलना में अधिक घना वनस्पति आवरण है.
कारण (R) : हिमालय के दक्षिणी ढलानों पर उत्तरी ढलानों की तुलना में अधिक वर्षा होती है.
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए -
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) असत्य है, किन्तु (R) सत्य है
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
24. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची किन 'राज्यों के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित है ?
(a) असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा व मिजोरम
(b) असम, त्रिपुरा, नगालैण्ड व मिजोरम
(c) असम, नगालैण्ड, मेघालय व मिजोरम
(d) असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम
(25). निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको दिए गए कूट का उपयोग करते हुए कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
1. बैंकों के राष्ट्रीयकरण का प्रथम चरण
2. बैंकों के राष्ट्रीयकरण का दूसरा चरण
3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना
4. नाबार्ड की स्थापना
कूट :
(a) 4, 2, 3, 1
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 2, 4, 3
(26). पंचायती राज के संदर्भ में कौनसा कथन सही है ?
(a) पंचायती समिति और जिला परिषद् प्रत्यक्ष निर्वाचित सदस्यों से गठित होते हैं
(b) पंचायत स्तर चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है
(c) पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव राज्य चुनाव आयोग के पर्यवेक्षण में होता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(27). एक घड़ी प्रत्येक घण्टे में 4 मिनट आगे बढ़ जाती है, तो 1 मिनट में सेकण्ड की सुई द्वारा तय किया गया कोण होगा-
(a) 360°
(b) 360.5°
(c) 384°
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(28). सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
(A) अनुच्छेद-26 1. संघ शासित क्षेत्रों का प्रशासन
(B) अनुच्छेद-40 2. संसद का सचिवालय
(C) अनुच्छेद-98 3. धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता
(D) अनुच्छेद-239 4. ग्राम पंचायतों का गठन
कूट :
A. B. C. D
(a) 1. 2. 3. 4
(b) 2. 3. 1. 4
(c) 3. 4. 2. 1
(d) 4. 2. 3. 1
(29). भारत की 2011 की जनगणना के का प्रतिशत था- अनुसार, भारत की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था -
(a) 30.7%
(b) 31.2%
(c) 31.8%
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(30). सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए. एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(चित्रकारी) (राज्य)
(a) मधुबनी 1. ओडिशा
(b) लेपाक्षी 2. महाराष्ट्र
(c) पट्टचित्र 3. आन्ध्र प्रदेश
(d) वारली 4. बिहार
कूट :
A. B. C. D
(a) 1. 2. 3. 4
(b) 2. 4. 1. 3
(c) 2. 1. 3. 4
(d) 4. 3. 1. 2
(31). सूची-1 और सूची-II को सुमेलित कीजिए एवं दिए गए कूट से उत्तर चुनिए-
सूची-I (स्वर्ण पदक विजेता) सूची-II (खेल)
(a) अन्नू रानी 1. 5000 मीटर
(b) पारुल चौधरी 2. भाला फेंक
(c) तजिन्दरपाल सिंह तूर 3. 10 मी. एयर पिस्टल
(d) पलक गुलिया 4. गोला फेंक
कूट :
A. B. C. D
(a). 1. 2. 3. 4
(b). 2. 1. 4. 3
(c). 3. 1. 2. 4
(d). 4. 2. 3. 1
(32). 25 लोगों के एक समूह में, 12 लोग फ्रेंच पढते हैं, 15 लोग अंग्रेजी पढ़ते हैं, जबकि उनमें से 6 लोग इन दोनों को नहीं पढ़ते हैं. उनमें से कितने लोग फ्रेंच तथा अंग्रेजी दोनों पढ़ते हैं ?
(a) 0
(b) 8
(c) 4
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(33). राज्य के नीति निदेशक तत्व के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वे न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय नहीं है.
2. कानून निर्माण में इन सिद्धान्तों को लागू करना राज्य का कर्तव्य होगा.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- कूट :
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2
(34). सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (योजनाएं) सूची-II (प्रारम्भ वर्ष)
(a) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज 1. 2014
(b) मुस्कान स्कीम। 2. 2020
(c) मिशन इन्द्रधनुष। 3. 2018
(d) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना। 4. 2021
कूट :
A. B. C. D
(a). 1. 2. 3. 4
(b). 2. 4. 1. 3
(c). 3. 1. 2. 4
(d). 4. 2. 3. 1
(35). 3, 8, 13, 24, 41, 70, ....... में लुप्त संख्या है-
(a) 80
(b) 75
(c) 117
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(36). निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए -
1. बसावन : अकबर
2. मीर सय्यद अली : हुमायूँ
3. दसवंत : जहाँगीर
उपर्युक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(a) केवल एक युग्म
(b) केवल दो युग्म
(c) सभी तीनों युग्म
(d) उपर्युक्त में से कोई भी युग्म नहीं
(37). निम्नलिखित में से कौनसा मन्दिर वास्तुकला की वेसर शैली का उदाहरण है ?
(a) होयसलेश्वर मन्दिर
(b) कंदारिया महादेव मन्दिर
(c) श्रीराम मन्दिर अयोध्या
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(38). नाममात्र (जीडीपी) है-
(a) जीडीपी का मूल्यांकन विनिमय दर पर किया जाता है
(b) जीडीपी का मूल्यांकन मौजूदा बाजार कीमतों पर किया जाता है
(c) जीडीपी का मूल्यांकन स्थिर बाजार मूल्यों पर किया जाता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(39). निम्नलिखित में से कौनसी नास्तिक विचारधारा है ?
(a) सांख्य
(b) योग
(c) न्याय
(d) बौद्ध
(40). गरबा नृत्य जिसे यूनेस्को की 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' की सूची में शामिल किया गया है, यह किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(a) कर्नाटक
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(41). फातिमा बीवी जिनका हाल ही में निधन हो गया, वह भारत की पहली महिला हैं-
(a) माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली
(b) सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश
(c) प्रथम महिला मुख्यमंत्री
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(42). जापान ओपन 2023 पुरुष एकल का खिताब किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीता है ?
(a) केन्टा निशिमोतो
(b) जोनाथन क्रिस्टी
(c) विक्टर एक्जेलसन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(43). निम्नलिखित में से किसने कहा, 'भारत भारतीयों के लिए' ?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) दयानंद सरस्वती
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(44) राष्ट्रीय आय (एनआई) है.
(a) एनआई = मूल मूल्य पर एनएनपी - (अप्रत्यक्ष कर – सब्सिडी)
(b) एनआई = बाजार मूल्य पर एनएनपी - (अप्रत्यक्ष कर – सब्सिडी)
(c) एनआई = बाजार मूल्य पर एनएनपी - (प्रत्यक्ष कर – सब्सिडी)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(45) संयुक्त संयुक्त सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023' का आयोजन भारत और किस देश के साथ किया गया है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) श्रीलंका
(46) हाल ही में किस राज्य को 100% हर घर जल राज्य घोषित किया गया है ?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
(47) डॉलर/रुपया स्वैप के संदर्भ में, निम्न- लिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. डॉलर-रुपये की बिक्री/खरीद स्वैप में, रिजर्व बैंक रुपये के बदले अमेरिकी डॉलर बेचता है और कुछ वर्षों के बाद बैंकों से डॉलर खरीदने का वादा नहीं करता.
2. केवल अधिकृत डीलर (एडी) श्रेणी 2 बैंक ही इस नीलामी में भाग लेने के लिए पात्र संस्थाएँ हैं.
3. यह एक स्वदेशी मुद्रा उपकरण है, जो तरलता प्रबंधन में मदद करता है.
उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कितने सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) सभी 3
(d) कोई भी नहीं
(48) निम्नलिखित में से कौनसी घटना सबसे पहले हुई ?
(a) स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना की
(b) दीनबंधु मित्र ने नीलदर्पण का लेखन किया
(c) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने आनंदमठ का लेखन किया
(d) सत्येन्द्रनाथ टैगोर इण्डियन सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता पाने वाले प्रथम भारतीय बने
(49) भारत में निम्नलिखित में से किस एक वन प्रारूप में सागौन (टीक) एक प्रभावी वृक्ष स्पीशीज है ?
(a) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
(b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(c) उष्णकटिबंधीय कँटीली झाड़ी वन
(d) घास स्थलयुक्त शीतोष्ण वन
(50) AFSPA पहली बार कहाँ लगाया गया ?
(a) मणिपुर में
(b) जम्मू-कश्मीर में
(c) पंजाब में
(d) 7 पूर्वोत्तर राज्यों में
(51). बी. जी. वर्गीज समिति 1977 में किससे सम्बन्धित है ?
(a) दलबदल विरोध
(b) पंचायती राज अधिनियम
(c) प्रसार भारती अधिनियम
(d) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
(52) मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी कब घोषित किया गया ?
(a) 1959
(b) 1961
(c) 1965
(d) 1963
(53) संघीय प्रणाली का निम्नलिखित में से कौनसा लक्षण भारतीय राजनीतिक प्रणाली में नहीं पाया जाता है ?
(a) दोहरी नागरिकता
(b) संविधान की सर्वोच्चता.
(c) परिसंघ और राज्य सरकारों के बीच शक्तियों का वितरण
(d) संविधान के निर्वाचन में न्यायालयों का प्राधिकार
(54). 44वें संशोधन के पश्चात् राष्ट्रपति को निम्नलिखित परिस्थितियों में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार प्राप्त है-
(a) युद्ध, आन्तरिक गड़बड़ी या सैनिक उपद्रव के समय
(b) युद्ध, बाह्य आक्रमण या आन्तरिक अशांति से उत्पन्न परिस्थिति
(c). युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह से उत्पन्न परिस्थिति
(d) केवल युद्ध या बाह्य आक्रमण की स्थिति में
(55). भारतीय संविधान में प्रदत्त 'स्वतंत्रता का 'अधिकार' के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा सत्य नहीं है ?
(a) भारत में भ्रमण की स्वतंत्रता
(b) भाषण व अभिव्यक्ति की अबाधित स्वतंत्रता
(c) संघ बनाने की स्वतंत्रता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(56) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1. मुद्रास्फीति ऋणियों को लाभ पहुँचाती है.
2. मुद्रास्फीति बॉण्डधारकों को लाभपहुँचाती है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/ हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
(57) फिलिप्स वक्र निम्नांकित में से किसके मध्य सम्बन्ध (Relation) स्थापित करता है ?
(a) कर और मुद्रास्फीति
(b) मुद्रास्फीति और बेरोजगारी
(c) मुद्रा आपूर्ति और कुल माँग
(d) उत्पादन का मूल्य और लागत
(58) प्राचीन भारत में आक्रमणकारियों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही कालानुक्रमिक क्रम है ?
(a) यूनानी – शक – कुषाण
(b) यूनानी कुषाण - शक
(c) शक – यूनानी – कुषाण
(d) शक – कुषाण – यूनानी
(59). दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में कौनसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग किया गया था ?
(a) निर्वात नलियाँ (वेक्यूम ट्यूब)
(b) वीएलएसआई
(c) ट्रांजिस्टर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(60) 42. निम्नलिखित में से कौनसा इंटरनेट कनेक्शन का एक प्रकार है, जो टेलीफोन लाइनों का प्रयोग करता है ?
(a) डीएसएल
(b) केबल
(c) फाइबर ऑप्टिक्स
(d) सैटेलाइट
(61). कप-मार्क्स, ताम्र निखात, मृदभाण्ड संस्कृति इतिहास के किस संस्कृति तथा चित्रित धूसर काल से संबंधित है?
(a) आद्य-ऐतिहासिक काल
(b) प्राक् ऐतिहासिक काल
(c) ऐतिहासिक-काल
(d) इनमें से कोई नहीं
(62). सही विकल्प का चयन करें?
1. मलारी के महापाषाणकालीन शवाधानों की तुलना गान्धार शवागार संस्कृति से की जाती है।
2. मलारी के महापाषाणकालीन शवाधानों की तुलना दरद समुदाय के शवाधानों से की जाती है।
3. थापली से महापाषाणकालीन शवाधानों की प्राप्ति हुई है।
4. किमनी गांव से महापाषाणकालीन शवाधानों की प्राप्ति हुई है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
(63). उत्तराखण्ड की किस नदी की साम्यता अवेस्ता की हरोयु से की जाती है?
(a) सरस्वती
(b) रामगंगा
(c) अलकनंदा
(d) सरयू
(64) सही विकल्प का चयन करें?
1. नागराज कौरव्य - गंगाद्वार
2. सुबाहु - सुबाहुपुर
3. असुर बाण - विराटगढी
निम्न में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
(65). निम्न में से कौन सा क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश के अंतर्गत आता है?
(a) ट्रांस हिमालय
(b) मध्य हिमालय
(c) शिवालिक
(d) तराई भाबर
(66) सर्वप्रथम 1956 में मलारी के शवाधानों की खोज किसके द्वारा की गई?
(a) यशवंत सिंह कठोच
(b) शिव प्रसाद डबराल
(c) एम पी जोशी
(d) इनमें से कोई नहीं
(67) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है।
(a) राष्ट्रीय वन नीति 1988 के अनुसार देश के 33% भाग पर वन क्षेत्रफल होना चाहिए।
(b) ब्रिटिश काल में भारत की पहली राष्ट्रीय वन नीति 1894 को जारी की गई।
(c) स्वतंत्र भारत की पहली राष्ट्रीय वन नीति 1948 को जारी की गई।
(d) वन संरक्षण अधिनियम 1980 में पारित हुआ।
(68) राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाले ज़िलों में निम्न में से कौन-सा सही है
(a) नैनीताल, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली
(b) पौड़ी, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी,
(c) पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली
(d) चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल,
(69) निम्न से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है -
(a) लोकरत्न - गोविंद बल्लभ पंत
(b) कुमाऊं की लक्ष्मीबाई - कर्णावती
(c) गढ़वाल का चंदन - अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(d) गढ़वाल का महर्षि - तारादत्त गैरोला
(70) 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
(a) 15.05%
(b) 18.8%
(c) 21.3%
(d) 23.02%
(71) निम्न में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है
(a) गढ़वाल अन्शिएंट एंड मॉडर्न पुस्तक - डॉ रायबहादुर पातीराम
(b) हिमालय साक्षी है - महावीर प्रसाद गैरोला
(c) मसूरी मेड़ले - जोध सिंह नेगी
(d) मैन एंड फारेस्ट - अजय रावत
(72) सर्वाधिक महिला साक्षरता तथा न्यूनतम महिला साक्षरता वाले जनपद हैं क्रमशः
(a) हरिद्वार और नैनीताल
(b) अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर
(c) देहरादून और हरिद्वार
(d) नैनीताल और ऊधम सिंह नगर
(73) नादिरशाह ने जब दिल्ली पर आक्रमण किया उस समय गढ़वाल पर किसका शासन था?
(a) फतेहशाह
(b) ललितशाह
(c) प्रदीपशाह
(d) प्रद्युम्न शाह
(74) निम्नलिखित में से फतेहशाह के नवरत्नों में शामिल थे
1. शशीधर डंगवाल
2. हरिदत नौटियाल
3. हरिदत्त थपलियाल
4. जयदेव डंगवाल
5. सहदेव चंदौला
(a) 1, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 5
(c) 1, 2, 3, 5
(d) 1, 2, 4
(75) एक हथिया देवाल के निर्माण के समय कुमाऊं में किसका शासन था?
(a) रुद्रचंद
(b) लक्ष्मीचंद
(c) जगत चंद
(d) इनमें से कोई नहीं
(76) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. रितु बाहरी 1. विधानसभा अध्यक्ष
B. रितु खंडूरी 2. महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री
C. कुसुम कंडवाल 3. उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश
D. रेखा आर्या 4. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 4 2 3 1
(77) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. शिवालिक क्षेत्र में गर्म शीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
2. शिवालिक श्रेणी की औसत ऊंचाई 1500 से 2400 मीटर तक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(78) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : गरुण ज्ञान चंद दिल्ली के लोदी वंश के समकालीन था
कथन (R) : बहलोल लोदी ने ज्ञान चंद को 'गरूड़' की उपाधि दी।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) और (R) दोनों गलत हैं
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(79) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. रूक्मणि नौला 1. उत्तरकाशी
B. सप्त ऋषि कुंड 2. अल्मोड़ा
C. टिम्मरसैंण 3. चम्पावत
D. तड़ाग ताल 4. चमोली
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 4 2 3 1
(80) निम्न कथनों पर विचार कीजिए ।
i. भोटिया जनजाति के लोग भूम्याल देवता की पूजा करते हैं।
ii. राजी जनजाति के प्रमुख देवता बाघनाथ हैं।
iii. थारू जनजाति के लोग साकरिया देवता की पूजा करते हैं
iv. जौनसारी जनजाति के मुख्य देवता महासू है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(81) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. विवेकानंद कृषि अनुसंधानशाला 1. हरिद्वार
B. संरचना अभियांत्रिकी अनुसंधान केन्द्र 2. अल्मोड़ा
C. राजकीय वेधशाला 3. उत्तरकाशी
D. हिमालयी पर्यावरण शिक्षा संस्थान 4. नैनीताल
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(82) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : चंद वंश का अन्तिम राजा मोहनचंद था।
कारण (R) : हवालबाग युद्ध में चंद राजा गोरखों से पराजित हुआ।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(83) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. मेरा गांव मेरी सड़क योजना 1. 2014
B. मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ 2. 2017
C. अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना 3. 2018
D. चारधाम राजमार्ग विकास योजना 4. 2016
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(84) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. परमार वंश का 37वां शासक अजयपाल था
2. इसके राजा बनने से पूर्व परमार वंश की राजधानी चांदपुर गढ़ी थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(85) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. राज्य में वन व्यवस्था का शुभारंभ 1823 में कमिश्नर ट्रेल द्वारा किया गया।
2. कुमाउं ग्रीवेन्स कमेटी का गठन 1921 में किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(86) निम्न में से उत्तराखंड के किस खिलाड़ी का संबंध क्रिकेट से नहीं है
(a) मनीष पांडे
(b) रजत भाटिया
(c) अनुज रावत
(d) दीपेन्द्र नेगी
(87) उत्तराखंड के लिए जीएसटी कोड हैं
(a) 04
(b) 05
(c) 06
(d) 09
(88) निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम में है
(a). गोबान, रैम्जे, बबैटन, लुशिंगटन
(b). रैम्जे, बैटन, गोबान, लुशिंगटन
(c). गोबान, लुशिंगटन, बैटन, रैम्जे,
(d). लुशिंगटन, बैटन, रैम्जे, गोबान,
(89) दशौली ग्राम स्वराज संघ की स्थापना कब हुई?
(a) 1956
(b) 1964
(c) 1976
(d) 1991
(90) निम्नलिखित में से सही सुमेलित है
(a) केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य - 1982
(b) गोविन्द वन्यजीव अभयारण्य - 1980
(c) पावलगढ संरक्षण - 2012
(d) झिलमिल झील संरक्षण - 2002
(91) भौंकर, तुरही, रणसिंह हैं -
(a) प्रमुख व्यंजन
(b) सुषिर वाद्य
(c) जड़ी-बूटियां
(d) आभूषण
(92) लखवाड़ परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया जाएगा?
(a) भागीरथी
(b) भिलंगना
(c) यमुना
(d) काली
(93) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. रुद्रप्रयाग 1. राजगढ़ी
B. लोहाघाट 2. फूलबाग
C. पंतनगर 3. सूई
D. बड़कोट 4. पुनाड़
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 3 2 1
(94) उत्तराखंड खेल नीति 2020 के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता को कितनी धनराशि पुरुस्कृत करने का प्रावधान किया गया है?
(a) ₹3 लाख रुपए
(b) ₹5 लाख रुपए
(c) ₹10 लाख रुपए
(d) ₹15 लाख रुपए
(95) उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड का गठन कब हुआ?
(a) 11 फरवरी 2004
(b) 24 अक्टूबर 2005
(c) 12 दिसम्बर 2008
(d) 12 जनवरी 2012
(96) उत्तराखंड में आंग्ल भारतीय मनोनीत सदस्य का पद कब समाप्त कर दिया गया है?
(a) जनवरी 2019
(b) जनवरी 2020
(c) अप्रैल 2021
(d) अप्रैल 2022
(97) संविधान के किस अनुच्छेद में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का उल्लेख किया गया है?
(a) अनुच्छेद 146
(b) अनुच्छेद 172
(c) अनुच्छेद 178
(d) अनुच्छेद 187
(98) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. 4 अप्रैल 2016 से उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 लागू किया गया।
2. इसी अधिनियम के तहत् पंचायत में महिलाओं हेतु 50% का आरक्षण दिया गया।
कूट की सहायता से उत्तर दें
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(99) आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 से किस क्षेत्र का राज्य सकल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान है
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(100) उत्तराखंड के किस व्यक्ति को वर्ष 2024 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(a) डॉ.अजय रावत
(b) डॉ. यशवंत सिंह कठौच
(c) डॉ. योगेश धस्माना
(d) डॉ. लीलाधर जगूड़ी
आबकारी परीक्षा हेतु 10 मॉडल पेपर तैयार किए गए हैं। जिसका मूल्य मात्र ₹39 है। खरीदने के लिए संपर्क करें।
Contact us - 9568166280
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.