लिंग वचन और कारक (हिन्दी नोट्स भाग - 04) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही टॉपिक से सम्बन्धित टेस्ट सीरीज उपलब्ध है। सभी नोट्स पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280 संज्ञा के विकार संज्ञा शब्द विकारी होते हैं यह विकार तीन कारणों से होता है लिंग वचन कारक लिंग लिंग का अर्थ है - 'चिन्ह'। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में यह बोध हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे - पिता, पुत्र, घोड़ा, बैल, अध्यापक आदि में पुरुष जाति का बोध है। और माता, पुत्री, घोड़ी, गाय आदि में स्त्री जाति का बोध है। संस्कृत के नपुंसक लिंग का समाहार पुलिंग में हो जाने से हिंदी में दो ही लिंग हैं। पुल्लिंग स्त्रीलिंग पुल्लिंग : वह संज्ञा या सर्वनाम जो नर (पुरुष) का बोध कराता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। जैसे - लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा, आदि। नियम देशों, प्रदेशों, नगरों, वृक्षों, पर्वतों, धातुओं, द्रव पदार्थों के नाम पुलिंग होते हैं। जैसे - भारत, जापान
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग आबकारी परीक्षा 2024
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक बार पुनः आगामी परीक्षा उत्तराखंड आबकारी परीक्षा 2024 की तैयारी हेतु नये पैटर्न पर आधारित मात्र ₹49 में 10+ टेस्ट की सीरीज लेकर आया है। जहां सभी टेस्ट आपको pdf file में WhatsApp द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे पूर्व 2021 से 2023 तक 120 टेस्ट पूर्ण हो चुके हैं। वर्तमान परीक्षा के पैटर्न को देखते हुए 7-8 प्रश्न कुमाऊनी और गढ़वाली भाषा और संस्कृति से लिए गए हैं तथा अधिकतर तार्किक प्रश्नों को रखा गया है। अतः टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए 9568166280 पर मैसेज करें। नीचे दिए गए टेस्ट के अनुसार ही सारे प्रश्न शामिल किए गए हैं।
उत्तराखंड आबकारी परीक्षा हेतु स्पेशल टेस्ट सीरीज
Uksssc mock test - 121
(1) निम्न में से कौन सा एक संज्ञा का प्रकार नहीं है
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) प्रश्नवाचक संज्ञा
(c) द्रव्यवाचक संज्ञा
(d) समूहवाचक संज्ञा
(2) निम्न लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए - "उम्र छाई सी साठ अकल मति गे नाट"
(a) बुढ़ापे में बुद्धि का सठिया जाना
(b) बुढ़ापे में बुद्धि का आना
(c) बचपन में बुद्धि का आना
(d) उम्र और अकल कभी नहीं मिलते
(3) निम्नलिखित शब्दों में से निश्चयवाचक सर्वनाम शब्द का चयन कीजिए
(a) यह
(b) मैं
(c) कोई
(d) इनमें से कोई नहीं
(4) सलाणी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है
(a) अरबी
(b) देवनागरी
(c) फारसी
(d) पहाड़ी
(5) निम्न पहेली के लिए उपयुक्त शब्द चुनिए – "हाड़ ना मास गल गलो गास"
(a) भैंस
(b) जूं
(c) जोंक
(d) खटमल
(6) भांवरी बोली किस भाषा से संबंधित है
(a) कुमाऊनी
(b) गढ़वाली
(c) जौनसारी
(d) नेपाली
(7) किस समास में पूर्व पद गौर तथा उत्तर पद प्रधान होता है
(a) तत्पुरुष समास
(b) दिगु समास
(c) द्वंद समास
(d) कर्मधारय समास
(8) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. पेज 3. 1. कथन दिखाकर और सुना कर समाचार की पुष्टि
B. बीट. 2. संवाददाताओं के बीच काम का विभाजन
C. फीचर. 3. घटना के साथ भविष्य और अतीत को जोड़ना
D. एंकर बाइट. 4. अमीरों का फैशन
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(9) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. कुमाऊनी बोली पर अवधि बोली का प्रभाव पड़ा है
2. बुक्साड़ी बोली दक्षिणी कुमाऊं में रहने वाले बोक्सा लोगों द्वारा बोली जाती है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(10) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : भाषा वैज्ञानिक डॉक्टर त्रिलोचन पांडे ने उच्चारण ध्वनि तत्व रचना के आधार पर कुमाऊनी को चार वर्गों और 12 बोलियां में बांटा है
कारण (R) : पछाई बोली पश्चिमी कुमाऊनी वर्ग की प्रमुख बोली है यह अल्मोड़ा के दक्षिणी भागों में बोली जाती है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(11) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. आरंभिक काल। 1. सत्यनारायण रतूड़ी
B. गढ़वाली काल। 2. हर्ष पुरी
C. सिंह काल। 3. दामोदर प्रसाद थपलियाल
D. आधुनिक काल. 4. भजन सिंह
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(12) निम्न में से सही कथनों का चुनाव कीजिए
i. माखनलाल चतुर्वेदी को एक भारतीय आत्मा कहा जाता है
ii. येलो पीत पत्रकारिता का संबंध झूठी व सनसनी खबरे को फैलाने से है
iii. बीबीसी टेलीविजन की शुरुआत 1939 में हुई थी
iv. साक्षात्कार का संबंध अंतर व्यक्तिक संचार से है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(13) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I। सूची-II
A. अल्पविराम 1. ,
B. योजक चिन्ह 2. -
C. पूर्णविराम 3. ।
D. हंस पद 4. ^
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(14) 'वह स्त्री जिसका पति विदेश गया हो' - उसके लिए एक शब्द का चुनाव कीजिए
(a) आगत पतिका
(b) प्रोषित पत्तिका
(c) अप्रत्यापतिका
(d) इनमें से कोई नहीं
(15) वह शब्द जो दो शब्दों से मिलकर बनते हैं और दोनों शब्दों का अर्थ अलग-अलग होता है क्या कहलाते हैं
(a) योगिक
(b) योगरूढ़
(c) रूढ़ शब्द
(d) अनेकार्थी शब्द
(16) 'गोभी' किस भाषा का शब्द है ?
(a) अरबी
(b) पुर्तगाली
(c) जापानी
(d) फ्रांसीसी
(17) "अपणू छ सणी मणी फिर ले घोड़ा में चढ़ी" । इस पहेली का उचित अर्थ क्या होगा
(a) गोबर
(b) दूल्हा
(c) ढोल
(d) दूध
(18) हिंदी वर्णमाला में सभी स्वरों को स्वरतंत्रयों में कंपन के आधार पर किस वर्ग में रखा जाता है
(a) अल्पप्राण
(b) महाप्राण
(c) अघोष
(d) सघोष
(19) स्थानीय भाषा में पर्वत का सर्वोच्च किनारा क्या कहलाता है
(a) पगाडा
(b) धार
(c) डामर
(d) भड़याणा
(20) 'जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीस तिहुं लोक उजागर ।
निम्न पंक्ति में किस अलंकार की उपस्थिति है ?
(a) अनुप्रास
(b) रूपक
(c) मानवीकरण
(d) उत्प्रेक्षा
(21) दिए गए विकल्पों में से कौन सी संख्या में यह गुण है कि इसमें विभाजकों का योग संख्या का दुगना है
(a) 12
(b) 24
(c) 48
(d) 28
(22) दिए गए विकल्पों में से विषम चुनिए
(a) 115
(b) 196
(c) 135
(d) 164
(23) जनवरी माह में सोमवारों की महत्तम संख्या क्या हो सकती है
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4
(24) यदि DEAR को 8- 10 -2 -36 से कोर्ट किया जाता है तो TRACK को आप कैसे कूट करेंगे
(a) 40-28-2-6-22
(b) 40-36-2-6-22
(c) 40-36-2-4-22
(d) 40-36-2-8-22
(25) यदि 15 जनवरी 1989 को सोमवार था तब 20 जनवरी 1990 को कौन सा दिन होगा ?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार
(26) यदि SUMMER को RUNNER से कूट किया जाता है तो आप WINTER को कैसे कूट करेंगे
(a) SUITER
(b) VIOUER
(c) WALKER
(d) SUFFER
(27) यदि F,A का भाई है C,A की बेटी है K,F की बहन है तथा G ,C का भाई है तो G का चाचा /मामा /मौसी /फूफा कौन है
(a) A
(b) C
(c) F
(d) K
(28) लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
5 : 36 : : 6 : ?
(a) 48
(b) 49
(c) 50
(d) 36
(29) दिए गए समूह के शब्दों में वह शब्द चुनिए जो अन्य शब्दों से किसी तरह भिन्न है तांबा जिंक पीतल एल्यूमिनियम लोहा
(a) जिंक
(b) पीतल
(c) तांबा
(d) लोहा
(30) लड़कों की एक पंक्ति में A बाएं से दसवें स्थान पर तथा B दाएं से 9 स्थान पर है यदि A तथा B अपने स्थान परस्पर बदल लेते हैं तो A बाये से 15 स्थान पर हो जाता है पंक्ति में कितने लड़के हैं
(a) 23
(b) 24
(c) 31
(d) 28
(31) सितंबर 2023 में नई दिल्ली में G20 की अंतिम बैठक के बाद किस देश को भारत द्वारा अध्यक्षता सोपीं गई?
(a) इंडोनेशिया
(b) अमेरिका
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) ब्राज़ील
(32) डोलाइन का संबंध किस प्रकार की स्थलाकृति से है
(a) नदी
(b) बर्फ
(c) समुद्र
(d) भूमिगत जल
(33) पश्चिमी घाट का विस्तार किस देश तक है
(a) लक्षद्वीप
(b) मालदीप
(c) किरिबाती
(d) श्रीलंका
(34) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I। सूची-II
A. सामुदायिक विकास कार्यक्रम. 1. 1953
B. राष्ट्रीय विस्तार सेवा. 2. 1952
C. बलवंत राय मेहता समिति. 3. 1977
D. अशोक मेहता समिति. 4. 1957
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(35) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. मूल अधिकार नैसर्गिक होते हैं तथा यह जन्म से ही मिल जाते हैं
2. नीति निर्देशक तत्व न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय तथा वाद योग्य नहीं है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(36) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : अनुच्छेद 63 में उपराष्ट्रपति के पद की चर्चा है
कारण (R) : भारत में उपराष्ट्रपति का पद यूएसे के संविधान से लिया गया है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(37) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. नामदफा 1. जम्मू कश्मीर
B. डिब्रू शिकवा 2. असम
C. हिमालयन 3. हिमाचल प्रदेश
D. दाचीगाम 4. अरुणाचल प्रदेश
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(38) निम्नलिखित में से कौन सा कौन से कथन सही नहीं है ?
i. भारत में पांच बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट है
ii. रावतभाटा परमाणु शक्ति ग्रह गुजरात में स्थित है
iii. लक्ष्यद्वीप की स्थापना फ्रांसिस मार्टिन द्वारा की गई थी
iv. नर्मदा नदी प्रायद्वीपीय पठार को दो भागों में बाटती है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(39) 'जादूगोड़ा की खान' कहां स्थित है ?
(a) रांची
(b) जमशेदपुर
(c) चाईबासा
(d) जामताड़ा
(40) लानोज घास का मैदान किस देश में स्थित है
(a) ब्राज़ील
(b) अफ्रीका
(c) अमेरिका
(d) वेनेजुएला
(41) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I। सूची-II
A. रॉकी 1. अमेरिका
B. एंडेज 2.अर्जेंटीना
C. आल्प्स 3. फ्रांस
D. एटलस 4. मोरक्को
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(42) किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग किया गया है
(a) इंद्र
(b) अग्नि
(c) वरुण
(d) सोम
(43) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : ऐसा देश जो चारों ओर से स्थल से घिरा हो उसे स्थल अवरुद्ध देश कहा जाता है
कारण (R) : सबसे बड़ा स्थल अवरुद्ध देश मंगोलिया है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(44) सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थान से मोहर की प्राप्ति हुई है
(a) सुरकोटदा
(b) लोथल
(c) कालीबंगा
(d) मोहनजोदड़ो
(45) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I। सूची-II
A. कुरुक्षेत्र 1. रामधारी सिंह दिनकर
B. देवदास 2. शरद चंद्र चट्टोपाध्याय
C. साहित्य लहरी 3. सूरदास
D. अंधेर नगरी 4. भारतेंदु हरिश्चंद्र
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(46) किस राजा को लघु अकबर कहा जाता है
(a) औरंगज़ेब
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) शेर शाह
(d) दारा शिकोह
(47) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. प्रतिभूतियों की खरीद बिक्री खुले बाजार की नीति कहलाती है
2. खुले बाजार की नीति मौद्रिक नीति का हिस्सा है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(48) सोने व चांदी के सिक्के को किस मुद्रा के अंतर्गत रखा जाता है
(a) धातु मुद्रा
(b) कागजी मुद्रा
(c) महंगी मुद्रा
(d) दुर्लभ मुद्रा
(49) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : प्रति व्यक्ति आय दर्शाने के लिए कूजेन्ट वक्र का प्रयोग करते हैं
कारण (R) : हिंदू विकास दर का संबंध प्रति व्यक्ति आय से है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(50) निम्न में से कौन सी नॉन वोलेटाइल मेमोरी है
(a) RAM
(b) ROM
(c) DVD
(d) CD
(51) पहचान छुपा कर गोपनीय सूचना प्राप्त करना निम्न में से क्या कहलाता है
(a) स्पैम
(b) फिशिंग स्कन
(c) सूफिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
(52) निम्न में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस है
(a) मॉनिटर
(b) प्लॉटर
(c) माउस
(d) स्पीकर
(53) निम्नलिखित में से कौन सा वायरस सिस्टम को रन करने पर एक्टिव हो जाता है
(a) रेसिडेंट वायरस
(b) डायरेक्ट एक्शन वायरस
(c) फैट वायरस
(d) मल्टीवायरस
(54) महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा था
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) रवींद्रनाथ टैगोर
(d) सुभाष चंद्र बोस
(55) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. लोक चुनाव में मतदान करना मूल कर्तव्यों में सम्मिलित है
2. सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा का नाम मूल कर्तव्य से संबंधित नहीं है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(56) निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी ग्रह पर कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड का योगदान करते हैं
A. ज्वालामुखी क्रिया
B. श्वसन
C. प्रकाश संश्लेषण
D. जैव पदार्थ का क्षय
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) A और C
(b) B और C
(c) A, B और D
(d) A, B, C और D
(57) 95 ऑस्कर पुरस्कार 2023 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा /कौन से कथन सत्य है/हैं
1. सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म - आर आर आर
2. सर्वश्रेष्ठ की चित्र लघु फिल्म- द एलीफेंट व्हिस्पर
3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - मिसेल योह
(a) 1, 2
(b) 2, 3
(c) 1, 3
(d) केवल 2
(58) खेलों के संबंध में निम्न में से कौन से कथन सत्य है
1. अर्जेंटीना फीफा विश्व कप 2022 का विजेता रहा
2. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में भारत तीसरे पायदान पर रहा
3. आईसीसी T20 महिला विश्व कप 2023 का विजेता ऑस्ट्रेलिया रहा
(a) 1, 3
(b) 2, 3
(c) 1, 2
(d) उपर्युक्त सभी
(59) मौर्य काल में शिक्षा ग्रहण करने का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र कौन सा था
(a) तक्षशिला
(b) नालंदा
(c) उज्जैन
(d) लखनऊ
(60) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. आटाकामा 1. ऑस्ट्रेलिया
B. पेंटागोनिया 2. अर्जेंटीना
C. सहारा 3. अफ्रीका
D. विक्टोरिया 4. चिली
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(61) उत्तराखंड के निम्नलिखित मेलों में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
1. श्रावणी मेला - अल्मोड़ा
2. स्यालदे बिखोती मेला - बागेश्वर
3. माघ मेला - उत्तरकाशी
4. विस्सू मेला - पौड़ी गढ़वाल
(a) 1 ओर 2
(b) 2ओर 3
(c) 1 ओर 3
(d) 2 ओर 4
(62) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. सहस्त्रताल 1. चमोली
B. दुग्ध ताल 2. टिहरी गढ़वाल
C. लोकपाल 3. पौड़ी गढ़वाल
D. वासुकीताल 4. रुद्रप्रयाग
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 3 1
(63) बाराहोती किस जिले में स्थित है
(a) रुद्रप्रयाग
(b) पिथौरागढ़
(c) चमोली
(d) उत्तरकाशी
(64) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. हरि सिंह थापा 1. मुक्केबाजी
B. हंस मनराल 2. क्रिकेट
C. एकता बिष्ट 3. पर्वतारोही
D. चंद्रप्रभा ऐतवाल 4. भारत्तोलन
कूट :
A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 3 1
(65) किसाऊ बांध परियोजना किस नदी पर स्थित है
(a) अलकनंदा
(b) यमुना
(c) टोंस
(d) आसन
(66) कुमाऊं क्षेत्र के प्रमुख किले से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन गलत है
(a) खगमरा - भीष्म चंद
(b) मल्ला महल - कल्याण चंद
(c) राजबंगा - सोमचंद
(d) गोल्लाचौड़ - गोरिल
(67) 1815 में संगोली की संधि किस स्थान पर हुई थी
(a) चंपारण
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं
(68) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. ब्रिटिश गढ़वाल में पहली राजनीतिक सम्मेलन 1930 में दुगड्ढा में हुआ था
2. 1925 में गड़ोदिया स्टोर डकैती कांड घटना घटी थी
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(69) उत्तराखंड को हिल स्टेट का नाम किस वर्ष दिया गया ?
(a) 1902
(b) 1904
(c) 1911
(d) 1839
(70) चंद्रकुवंर बर्तवाल का संबंध किस जिले से है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) चमोली
(d) अल्मोड़ा
(71) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. राज्य के मध्य हिमालय क्षेत्र के ऊपरी तथा उत्तरी क्षेत्र में सबसे अधिकतम वर्षा होती है
2. जनवरी राज्य का सबसे ठंडा महीना है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं
(72) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. उच्च स्तरीय पौध शोध संस्थान 1. मोहान
B. इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड 2. ऋषिकेश
C. इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड 3. गोपेश्वर
D. जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान 4. श्रीनगर
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 1 3
(73) प्रसिद्ध सुरकंडा देवी मंदिर किस जिले में स्थित है
(a) चमोली
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) इनमें से कोई नहीं
(74) निम्नलिखित में से सही युगों को चुनिए एवं कूट के आधार पर उत्तर दीजिए
1. पर्यटन वर्ष - 2001
2. टिहरी जलाशय का क्षेत्रफल - 45 वर्ग किलोमीटर
3. वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया - पिथौरागढ़
4. उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकैडमी - नैनीताल
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
(75) गढ़वाल में वन पंचायत का गठन किस वर्ष किया गया
(a) 1931
(b) 1932
(c) 1933
(d) 1934
(76) उत्तराखंड राज्य में मक्का का उत्पादन सबसे अधिक किस जिले में होता है
(a) पिथौरागढ़
(b) उधम सिंह नगर
(c) नैनीताल
(d) देहरादून
(77)) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का 0.83 प्रतिशत है
कारण (R) : जनसंख्या की दृष्टि से भारत के राज्यों में उत्तराखंड का स्थान 17वां है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(78) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. जौनसारी राज्य का दूसरा सबसे बड़ा जनजातीय समूह है
2. जौनसार का सबसे बड़ा मेला गनयात है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(79) निम्नलिखित में से किस राजा द्वारा सुलेमान शिकोह को औरंगजेब को सौंप दिया गया
(a) महिपति शाह
(b) पृथ्वीपति शाह
(c) मेदनी शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
(80) उत्तराखंड में किस वंश का उद्भव हर्ष की मृत्यु के पश्चात हुआ ?
(a) कुणिंद वंश
(b) पौरव वंश
(c) कत्यूरी वंश
(d) नागवंश
(81) निम्न में से किस ग्रंथ में कुंणिद वंश की जानकारी नहीं मिलती है
(a) महाभारत
(b) अष्टाध्यायी
(c) रामायण
(d) उपरोक्त सभी
(82) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. बाजदिया 1. थारू
B. लठभरवा भोज 2. राजी
C. तत्सत 3. जौनसारी
D. सांगजागी 4. भोटिया
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(83) शिवप्रसाद डबराल का संबंध किस क्षेत्र से है
(a) विज्ञान
(b) संगीत
(c) राजनीति
(d) साहित्य
(84) निम्नलिखित कथनों में से गलत कथन का चुनाव कीजिए
1. चाय की खेती की शुरुआत - मेकलन
2. पानी रखो आंदोलन - सच्चिदानंद भारती
3. ढोला पालकी आंदोलन - चंडी प्रसाद भट्ट
4. जगत सिंह चौधरी - जंगली
(a) 1 और 3
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) इनमें से कोई नहीं
(85) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : गढ़वाल यूनियन की स्थापना 1901 में हुई।
कारण (R) : गढ़वाल यूनियन द्वारा 1905 में गढ़वाली मासिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया गया।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(86) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. गढ़वाल पेंटिंग्स 1. शेर सिंह पांगती
B. मध्य हिमालय की भोटिया जनजाति 2. मुकुन्दी लाल
C. कुमाऊं की चित्रकला 3. ई. शरमन ओकले
D. होली हिमालय 4. डाॅ यशोधर मठपाल
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 4 1 3
(d) 4 2 3 1
(87) उत्तराखंड राज्य में सिडकुल का मुख्यालय कहां स्थित है
(a) देहरादून
(b) पंतनगर
(c) हरिद्वार
(d) काशीपुर
(88) निम्न कथनों में से गलत कथन का चुनाव कीजिए
(a) राज्य में सबसे अधिक जनसंख्या वाली जनजाति थारू जनजाति है
(b) वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में विधानसभा की 71 सीट हैं
(c) राज्य सेवा में अनुसूचित जातियों हेतु आरक्षण 19% का प्रावधान है
(d) नगरीय जनसंख्या में उत्तराखंड का देश में 20 वां स्थान है
(89) उत्तराखंड वाल्मिकी अंबेडकर आवास योजना की शुरुआत कब की गई ?
(a) 2004
(b) 2016
(c) 2001
(d) 2002
(90) निम्न कथनों में से गलत कथन का चुनाव कीजिए
(a) रवाई क्षेत्र - जौनपुर
(b) राम क्षेत्र - अल्मोड़ा
(c) रंगीलो बैराट - बागेश्वर
(d) ध्यान केंद्र- तपोवन
(91) हिमालय का "टिप इन टॉप" नाम से किस शहर को जाना जाता है
(a) नैनीताल
(b) तपोवन
(c) कौसानी
(d) हर्षिल
(92) निम्न में से कौन सी नदी काली नदी की अंतिम सहायक नदी है ?
(a) पूर्वी रामगंगा
(b) गौरी
(c) पनार
(d) लधिया
(93) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. टोपीधूंगा 1. चमोली
B. लासपा 2. पिथौरागढ़
C .ट्रेलपास 3. बागेश्वर
D. शलशल 4. उत्तरकाशी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(94) श्रीयंत टापू कांड कब घटित हुआ था
(a) 10 नवंबर 1995
(b) 3 अक्टूबर 1995
(c) 2 अक्टूबर 1994
(d) 8 अगस्त 1994
(95) निम्न में से कौन सा संगठन उत्तराखंड में वामपंथियों द्वारा गठित किया गया था
(a) उत्तराखंड क्रांति दल
(b) उत्तराखंड मुक्ति मोर्चा
(c) कुमाऊं परिषद
(d) गढ़वाल परिषद
(96) देश का 29 वां राज्य कौन सा है
(a) झारखंड
(b) तेलंगाना
(c) उत्तराखंड
(d) इनमें से कोई नही
(97) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. उत्तराखंड उच्च न्यायालय की स्थापना 9 नवंबर 2000 को हुई
2. उत्तराखंड का उच्च न्यायालय देश का 20वां उच्च न्यायालय है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं
(98) जखोली तहसील किस जिले में स्थित है
(a) रुद्रप्रयाग
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) पौड़ी गढ़वाल
(99) निम्न में से किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश में दो विधानसभा भवन स्थित नहीं है
(a) उत्तराखंड
(b) महाराष्ट्र
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) हरियाणा
(100) मसूरी एक्सप्रेस किन दो शहर के बीच चलने वाली प्रमुख रेलगाड़ी है
(a) देहरादून - नई दिल्ली
(b) देहरादून - मसूरी
(c) मसूरी - हरिद्वार
(d) देहरादून - काठगोदाम
यहां आपको यह टेस्ट के पैटर्न और प्रश्नों के स्तर हेतु दिया गया है। यदि आप सभी टेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो संपर्क करें - 9568166280। मात्र ₹49 में 10+ टेस्ट और साथ में करेंट अफेयर्स नोट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.