उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024
उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट
उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर परीक्षा हेतु देवभूमि उत्तराखंड द्वारा मॉक टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में सिलेबस के अनुसार 300 प्रश्नों के 10 टेस्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी टेस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। टेस्ट प्राप्त करने के लिए मात्र ₹149 का शुल्क देना होगा। प्रारंभिक 20 अभ्यर्थियों को 33% डिस्काउंट के साथ मात्र ₹99 में मिल सकेगा।
नीचे आपको Demo test के रूप में एक टेस्ट पीडीएफ फाइल में दिया जा रहा है।
UK SI Mock Test -01 (part -01)
UK SI Mock Test - 01 (part -02)
उत्तराखंड दरोगा का सिलेबस (UK SI New Syllabus)
उत्तराखण्ड गृह विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) एवं गुल्मनायक के पदों पर चयन हेतु नया सिलेबस ।
कुल प्रश्न - 300 (कुल अंक -300 और 1/4 Minus marking)
समय - 3 घंटे
सामान्य हिन्दी (हाईस्कूल स्तर) – 100 marks
(1) हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि - लिपि एवं वर्णमाला वर्तनी-व्यवस्था शब्द भण्डार (तत्सम, तद्भव, देश आगत भारतीय एवं विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आए शब्द पर्यायवाची, विलोम ........) शब्द-संरचना, संधि, पद विन्यास, वाक्य विन्यास, मुहावरे एक लोकोक्तियां
(2) पत्र-लेखन पत्र के प्रकार, सरकारी एवं सहसरकारी पत्र, शियन, प्रारूपण, विद्याप्ति, कार्यालय आदेश, ज्ञापन, अनुस्मारक परिपत्र, तार लेखन, जन संचार एवं हिन्दी कम्प्यूटिंग हिन्दी कम्प्यूटिंग, फॉन्ट, टाइपिंग पेज लेआउट।
(3) हिन्दी साहित्य का सामान्य परिचय (उत्तराखण्ड राज्य एवं एन. सी. ई. आर. टी. की 10 वी एवं 12 वी कलाओं के पाठ्यक्रमानुसार)
सामान्य ज्ञान एवं मैन्टल एप्टीट्यूड – 50 marks
अशाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण, दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब, श्रृंखला, सादृश्यता, वर्गीकरण, कागज मोडना, वर्णमाला परीक्षण, कूटलेखन, कूटयापन परीक्षण भिन्नता की पहचान, आकृति निर्माण आकृतियों की गिनती, सन्निहित आकृतियां, आकृति आव्यूह समरूप, शाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, अंक एवं समय क्रम परीक्षण, निगमनात्मक परीक्षण, रक्त सम्बन्ध परीक्षण, गणितीय चिन्हों को कृत्रिम स्वरूप प्रदान, धारणा परीक्षण, कथन एवं तर्क वर्गीकरण, आलेख पेन सामग्री, गणितीय संक्रियाएं
बैठका परीक्षण, आकड़ो की पर्याप्तता, इनपुट आवटपुट (कम्प्यूटर सम्बन्धित), संख्या एवं अवधि निर्धारण, कथन, निष्कर्ष एवं निर्णयन, न्याय निगमन, पहेली परीक्षण, समस्या समाधान, सामाजिक बुद्धि (नैतिक आचार-विचार)
सामान्य जागरूकता – 75 marks
- प्राचीन भारतीय इतिहास, मध्य कालीन भारतीय इतिहास, आधुनिक इतिहास, विश्व का इतिहास-
- भारत एवं विश्व भूगोल
- भारतीय राजव्यवस्था, उत्तराखंड का पंचायतराज अधिनियम
- अंतर्राष्ट्रीय संगठन
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- राज्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
- उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न जनकारियां (उत्तराखंड का भौगोलिक परिचय, उत्तराखंड का इतिहास, उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था, उत्तराखंड का सांस्कृतिक पक्ष, उत्तराखंड में शिक्षा, उत्तराखंड में पर्यटन)
- Fundamental of Computers (Basic concept, operating system, software Package Word Processing, working with internet, cyber security)
गणितीय क्षमता (हाईस्कूल स्तर) – 75 marks
- लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्त्य (HCF)
- घातांक एवं करणी
- द्विघात समीकरण
- संख्याओं पर आधारित प्रश्न
- घड़ियां
- औसत और समानुपात
- अनुपात
- समय और दूरी
- आयु संबंधी प्रश्न
- प्रतिशत
- लाभ और हानि
- साधारण ब्याज
- चक्रवृद्धि ब्याज नल एवं टंकी
- नाव और धारा
- मिश्रण और पृथक्करण
- समय और कार्य
- समय और दूरी
- त्रिकोणमिति के बुनियादी प्रश्न क्षेत्रमिति और क्षेत्रफल त्रिभुज, आयत, वर्ग, समातर चतुर्भुज, समाज, समलम्ब और वृत्त
- आयतन, घन्, घनाभ, बेलन और गोला
- माध्यिका, माध्य और बहुलक
देवभूमि उत्तराखंड एक विश्वसनीय संस्था है । जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देवभूमि उत्तराखंड द्वारा पिछले 5 वर्षों से निरंतर करेंट अफेयर्स, नोट्स और विभिन्न परीक्षाओं हेतु टेस्ट सीरीज उपलब्ध कराएं जाते हैं। सभी नोट्स से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े या WhatsApp group से जुड़े। 9568166280
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.