उत्तराखंड आबकारी परीक्षा, उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक परीक्षा, उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल एवं अन्य सभी परीक्षाओं हेतु देवभूमि उत्तराखंड द्वारा नये पैटर्न पर आधारित विशेष टेस्ट सीरीज।
सभी टेस्ट पीडीएफ फाइल में उपलब्ध कराए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 9568166280
(1) कारक चिन्हों को अन्य किस नाम से जाना जाता है
(a) उपसर्ग
(b) प्रत्यय
(c) संज्ञा
(d) परसर्ग
(2) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. माल 1. कल
B. मुन्याल 2. सुबह
C. रातिब्याड़ 3. वनमुर्गी
D. भौ 4. तराई
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 2 1
(d) 4 3 2 1
(3) निम्न में से किस अलंकार में है एक ही उच्चारण स्थान से बोले जाने वर्गों की आवृत्ति होती है
(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) संदेह
(4) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन 1 - देवनागरी सुधार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र देव थे।
कारण 2 - देवनागरी में 'अ' के साथ बारहखड़ी का सुझाव श्याम सुन्दर दास द्वारा दिया गया।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(5) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. कर्मधारय समास में पहला पद विशेष्य होता है
2. नीलकमल शब्द मे कर्मधारय समास है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(6) निम्न में से कौन सा पंचम वर्ण नहीं है
(a) न
(b) म
(c) ङ
(d) ड़
(7) निम्न में से कौन सा एक तत्सम शब्द नहीं है
(a) चोंच
(b) बंध
(c) घट
(d) तृण
(8) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. कामदेव 1. अंशुमाली
B. सूर्य 2. प्रसाद
C. आशीर्वाद 3. मनसिर
D. आंख 4. दृग
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 4 1 2 3
(d) 4 2 3 1
(9) "न इजा हांक्यू ना बुबा डाकू" । इस लोकोक्ति के लिए उचित शब्द चुनिए
(a) पिताजी
(b) माताजी
(c) निरंकुश
(d) बादशाह
(10) विख्यात आतंकवादी मारा गया। इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है
(a) पदक्रम अशुद्धि
(b) विशेषण अशुद्धि
(c) संज्ञा अशुद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
(11) स्थानीय भाषा कौ मछयार शब्द का क्या अर्थ है -
(a) मछली पालन
(b) तुक्का लगा जाना
(c) समय बरबाद करना
(d) इनमें से कोई नहीं
(12) "पहाड़ पर लालटेन" किसके द्वारा लिखी गई रचना है
(a) मंगलेश डबराल
(b) गिरीश तिवारी
(c) शैलेश मटियानी
(d) इनमें से कोई नहीं
(13) टिप्पण कितने प्रकार का होता है -
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(14) निम्न में से कौन सा कथन गलत है -
(a) आदि शब्द दो उदाहरण के प्रयोग के बाद लगता है
(b) इसमें किसी प्रकार का बंधन ना हो उसे निबंध कहा जाता है
(c) माता-पिता का अपनी संतान के प्रति स्नेह होता है
(d) विषम लिंगी के प्रति प्रेम का भाव होता है
(15) जब तक ल्वे तब तक क्वे । इस वाक्य में ल्वे शब्द का क्या अर्थ है -
(a) खून
(b) पत्थर
(c) प्रणाम
(d) सम्मान
(16) मानव शब्द में कौन सा प्रत्यय है
(a) अ
(b) व
(c) अव
(d) आव
(17) जब ऊपर की लिखी किसी बात को जो करती हो नीचे प्रयोग किया जाता है तो इसके लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
(a) विकल्प चिन्ह
(b) पुनुरूक्ति चिन्ह
(c) विवरण
(d) त्रुटि बोधक
(18) "जख देखि तवा परात उख बिताई सारी रात"। इस मुहावरे का उचित अर्थ चुनिए ।
(a) जहां अच्छी तवा परात वहां बीत गई सारी रात
(b) जहां साज सामान देखा वही सारी रात बिताई
(c) जहां बारात देखी वही बिता दी सारी रात
(d) बारात में रात को जाना चाहिए
(19) जिस भूमि में कुछ ना हो। इस वाक्य के लिए एक सही शब्द चुनिए
(a) बंजर
(b) उसर
(c) बंध्या
(d) उपर्युक्त सभी
(20) आग किस प्रकार का शब्द है
(a) तत्सम
(b) देशज
(c) तद्भव
(d) विदेशज
(21) पिथौरागढ़ में लगने वाले ऐतिहासिक थल मेले की शुरुआत कब से हुई
(a) 1940
(b) 1914
(c) 1919
(d) 2001
(22) घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की स्थापना कब हुई
(a) 1966
(b) 1970
(c) 2021
(d) 2015
(23) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. गंडक नदी 1. कौसानी
B. गोला नदी 2. बैजनाथ
C. कोसी नदी 3. चंपावत
D. सरयू नदी 4. लाल कुआं
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 3 1
(24) निम्नलिखित में से कौन सा नगर कोसी नदी तट पर स्थित नहीं है ?
(a) आम डंडा
(b) रामनगर
(c) हतपुड़ा
(d) कालागढ़
(25) उत्तराखंड राज्य में भंडारण की दृष्टि से खनिजों की स्थिति बढ़ते क्रम में लगाइए
(a) एस्बेस्टस
(b) सीसा
(c) तांबा
(d) बैराइटस
(A) a, d, b, c
(B) a, b, c, d
(C) d, a, b, c
(D) a, c, d, b
(26) उत्तराखंड राज्य में सर्वाधिक लीची उत्पादन करने वाले जिले कौन से हैं
(a) देहरादून, चमोली, बागेश्वर
(b) देहरादून, बागेश्वर, उधम सिंह नगर
(c) देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर
(d) देहरादून, उधम सिंह नगर, नैनीताल
(27) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
जिला. साक्षरता प्रतिशत
A. देहरादून 1. 83.88%
B. चमोली 2. 84.25 %
C. रुद्रप्रयाग 3. 82.65 %
D. नैनीताल 4. 81. 30%
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(28) अर्थव्यवस्था के आधार पर थारू जनजाति के बारे में इनमें से कौन सा सही है
(1) कुमाऊं के तराई क्षेत्र के थारू स्थाई कृषक है।
(2) भारत नेपाल के दक्षिणी पूर्वी सीमावर्ती क्षेत्रों के थारू चलवासी कृषक व आखेटक हैं ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(29) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : टिहरी बांध भूकंप की दृष्टि से आदि संवेदनशील स्थान पर निर्मित है
कारण (R) : टिहरी बांध 7.5 किलोमीटर गहराई में स्थित है खतरनाक भूकंप क्षेत्र के महान नटयिर फाल्ट के ऊपर स्थित है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(30) "हिमालय आर्ट" पुस्तक किसकी रचना है
(a) डॉ कुमार स्वामी
(b) जीसी फ्रेंच
(c) किशन लाल
(d) बैरिस्टर मुकुंदी लाल
(31) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. जॉर्ज कॉलेज मसूरी देहरादून. 1. 1853
B. वेल हम गर्ल्स हाई स्कूल देहरादून. 2. 1857
C. शेरवुड कॉलेज नैनीताल. 3. 1869
D. रामजी इंटर कॉलेज अल्मोड़ा. 4. 1870
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(32) पंतजलि आयुर्वेदिक अनुसंधान केन्द्र स्थित है
(a) हरिद्वार
(b) नैनीताल
(c) बागेश्वर
(d) इनमे से कोई नही
(33) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. कुंती वर्मा 1. अमृत की बूंदे
B. कमलेंदुमति साह. 2. मदर इंडिया
C. चंद्रावती लखनपाल. 3. समता
D. लक्ष्मी देवी टम्टा. 4. जीवन ज्योति
कूट :
A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(34) निम्न में से सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री पद पर कोन रहे?
(a) त्रिवेन्द्र सिहं रावत
(b) तीरथ सिहं रावत
(c) रमेश पोखरियाल
(d) इनमें से कोई नही
(35) माउंट एबोट पर्वत कहा स्थित है
(a) चम्पावत
(b) पिथौरागढ
(c) चमोली
(d) अल्मोड़ा
(36) निम्न मे से कौन सा मेला जलियांवाला बाग दिवस के दिन मनाया जाता है
(a) थल
(b) जौलजीवी
(c) रम्माण
(d) हिल जात्रा
(37) निम्नलिखित नाम व उनके कार्य क्षेत्र में कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा - पर्यावरण
(b) खड़क सिंह वाल्दिया - वैज्ञानिक
(c) आदित्य नारायण पुरोहित - कृषि वैज्ञानिक
(d) देवी दत्त पंत - औषधि वैज्ञानिक
(38) भारत के किस प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर उत्तरकाशी पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना की गई ?
(a) चौधरी चरण सिंह
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) गोविंद बल्लभ पंत
(d) इनमें से कोई नही
(39) निम्नलिखित मे से कौन सा जिला लीची निर्यात जोन के अन्दर शामिल है
(a) चमोली
(b) नैनीताल
(c) देहरादून
(d) हरिद्वार
(40) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. कुमाऊ मे गोरखा आधिपत्य 1. 1791
B. गढ़वाल में गोरखा आधिपत्य 2. 1790
C. कुमाऊं में गोरखा आक्रमण 3. 1803
D. गढ़वाल में गोरखा आक्रमण 4. 1804
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 1 4 2 3
(41) हर्षवर्धन के शासनकाल के दौरान उत्तराखंड में किसका आधिपत्य था
(a) कुणिंद
(b) पौरव
(c) वर्धन
(d) कत्यूरी
(42) निम्न हिमालय से उच्च हिमालय की और जाने पर पर्वतों की ऊंचाई क्या होगी
(a) पहले बढ़ती है फिर घटती है
(b) पहले घटती है फिर बढ़ती है
(c) एक समान रहती है
(d) पर्वतों की ऊंचाई जलवायु के अनुसार होती है
(43) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : उत्तराखंड में तराई भाबर में सबसे अधिक फसलों का उत्पादन होता है
कारण (R) : तराई भाबर में जलौढ़ मिट्टी पाई जाती है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(44) निम्न में से किस जिले का जनघनत्व सबसे कम है
(a) रुद्रप्रयाग
(b) देहरादून
(c) चमोली
(d) हरिद्वार
(45) निम्न मे से कौन सा स्थल पिथौरागढ जिले में स्थित नही है?
(a) थल
(b) छिपला केदार
(c) चडांक
(d) मासी
(46) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. उत्तराखंड जैव विविधता वाला राज्य है
2. सबसे अधिक जैव विविधता फूलों की घाटी में पायी जाती है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(47) तराई इंप्रूवमेंट फंड की स्थापना कब हुई?
(a) 1880
(b) 1883
(c) 1884
(d) 1886
(48) शिवालिक हिमालय को तराई भाबर से अलग कौन सी रेखा करती है
(a) हिमालय फ्रंटियर थ्रस्ट
(b) ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट
(c) मैंन सेंट्रल थ्रस्ट
(d) शचर जोन
(49) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. तड़ागताल 1. नैनीताल
B. हरिशताल 2. अल्मोड़ा
C. लिंगाताल 3. उत्तरकाशी
D. डोडीताल 4. चमोली
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(50) ईटों पर उत्कीर्ण लेख किस जनपद में प्राप्त हुए है?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) A और B दोनों
(51) पंचाचूली पर्वत किस जिले में स्थित है
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) बागेश्वर
(52) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : उत्तराखंड में विधानसभा सीटों की संख्या 70 है
कारण (R) : विधानसभा में एक सीट राज्यपाल द्वारा मनोनीत की जाती है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(53) निम्नलिखित में से किस नदी क्षेत्र का बेसिन सबसे अधिक है
(a) रामगंगा नदी
(b) कोसी नदी
(c) टोंस नदी
(d) अलकनंदा नदी
(54) निम्न में से किस नदी घाटी क्षेत्र को 'धान का कटोरा' कहा जाता है
(a) सोमेश्वर कोसी नदी घाटी
(b) नंदप्रयाग अलकनंदा नदी घाटी
(c) पिंडर थराली नदी घाटी
(d) सरयू बागेश्वर नदी घाटी
(55) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. देवाल 1. अल्मोड़ा
B. मासी 2. पौड़ी
C. खिर्सू. 3. चमोली
D. जखमोली 4. रुद्रप्रयाग
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 3 1
(56) उत्तराखंड राज्य के संबंध में उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक जसवंत सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कब प्रस्ताव रखा
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
(57) निम्न में से कोन मसूरी कांड का शहीद नही है?
(a) धनपत सिंह
(b) बेलमती चौहान
(c) हंसा धनाई
(d) यशोधर बेंजवाल
(58) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. दयारा बुग्याल. 1. चमोली
B. क्वारी बुग्याल 2. उतरकाशी
C. जोराई बुग्याल 3. टिहरी
D. बेदनी बुग्याल 4. चमोली
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 1
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(59) उत्तराखंड के किस जिले में प्राकृतिक झीलों की संख्या सर्वाधिक है.
(a) नैनीताल
(b) चमोली
(c) देहरादून
(d) टिहरी
(60) निम्नलिखित मे से कौन सा चाय बागान ब्रिटिश काल से टी स्टेट चाय बागान नाम से प्रसिद्ध है.
(a) कौसानी
(b) भीमताल
(c) भवाली
(d) उपरोक्त सभी
1. रवि कीर्ति - पुलकेशिन द्वितीय
2. भवभूति - यशोवर्मन
3. हरिषेण - हर्ष
4. दण्डी - नरसिंह वर्मन
1. रंगराजन समिति
2. सुरेश तेंदुलकर समिति
3. विजय केलकर समिति
1. उन्होंने बौद्ध धर्म और ब्राह्मणवाद को संरक्षण दिया
2. उन्होंने अश्वमेध और राजसूय यज्ञों के प्रदर्शन को पुनर्जीवित किया और इस प्रकार ब्राह्मणवाद को बढ़ावा दिया।
3. उन्होंने प्राकृत भाषा और साहित्य को संरक्षण दिया।
(66) पालों और प्रतिहरों के प्रशासन के संदर्भ में 'उपरिका' का शब्द का क्या तात्पर्य है?
(67) जिला न्यायालय में नियुक्त होने वाले व्यक्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन सी अहर्ताएं हैं
1. वह कम से कम 5 वर्ष के लिए अधिवक्ता या प्लीडर रहा हो
2. उनकी नियुक्ति के लिए उच्च न्यायालय द्वारा सिफारिश की जानी चाहिए।
3. वह पहले से ही केंद्र या राज्य सरकार की सेवा में नहीं हो
(68) भूमध्यरेखीय क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/ से कथन गलत है/हैं ?
i. इस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 200 सेंटीमीटर से अधिक होती है
ii. यह हवाई जलधाराओं का क्षेत्र है
iii. इस क्षेत्र में शीतोष्ण चक्रवर्ती वर्षा होती है।
(d) सरकार को संसद द्वारा चुना जाता है लेकिन पूरा होने से पहले उसे हटाया नहीं जा सकता है।
(70) दिए गए विकल्पों में वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता :
(71) दक्षिण से उत्तर की ओर निम्नलिखित में से पर्वत श्रृंखला का कौन सा सही क्रम दिया गया है?
1. महादेव पहाड़ियों
2. सह्याद्री पर्वत
3. सतपुड़ा पर्वत
1. राजनीतिक न्याय
2. सामाजिक न्याय
3. आर्थिक न्याय
(80) यदि अप्रैल माह की 8 तारीख सोमवार को पड़ती है, तो उस माह की 30 तारीख किस वार को पड़ेगी ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.