उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2024
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक बार पुनः आगामी परीक्षा उत्तराखंड आबकारी परीक्षा 2024 की तैयारी हेतु नये पैटर्न पर आधारित मात्र ₹49 में 10+ टेस्ट की सीरीज लेकर आया है। जहां सभी टेस्ट आपको pdf file में WhatsApp द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे पूर्व 2021 से 2023 तक 120 टेस्ट पूर्ण हो चुके हैं। वर्तमान परीक्षा के पैटर्न को देखते हुए 7-8 प्रश्न कुमाऊनी और गढ़वाली भाषा और संस्कृति से लिए गए हैं तथा अधिकतर तार्किक प्रश्नों को रखा गया है। अतः टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए 9568166280 पर मैसेज करें। नीचे दिए गए टेस्ट के अनुसार ही सारे प्रश्न शामिल किए गए हैं।
Join telegram channel - click here
Uksssc mock test -123
(1) ऊमेश लखनऊ में पढ़ता है? रेखांकित शब्द में कारक बताइए
(a) अधिकरण कारक
(b) सम्बोधन कारक
(c) सम्बध कारक
(d) मध्यम कारक
(2) निम्न में से स्पर्श व्यंजन कौन सा है
(a) च
(b) य
(c) ष
(d) क्ष
(3) स्थानीय भाषा में पानी की तेजधार वाली संकरी घाटी को क्या कहा जाता है
(a) रो
(b) रौल
(c) रेवाड़
(d) स्योन
(4) निम्न में से किस चिन्ह का प्रयोग संवाद को लिखने के लिए किया जाता है
(a) निर्देशक चिन्ह
(b) योजक चिन्ह
(c) विस्मय चिन्ह
(d) इनमें से कोई नही
(5) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. किये गये का उपकार न मानने वाला 1. कृतघ्न
B. किये गये का उपकार मानने वाला 2. कृतज्ञ
C. बिना पलक झपकाए 3. निर्निमेष
D. इन्द्रियों को जीतने वाला 4. जितेन्द्रिय
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3. 4
(b) 1 2 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(6) निम्न में से तद्भव शब्द को अलग कीजिए?
(a) वणिक
(b) वक
(c) विवाह
(d) साँवला
(7) "कपड़ा ना लता चला कोलकाता" इस लोकोक्ति का उचित अर्थ बताइए
(a) बिना तैयारी के कार्य आरंभ करना
(b) गरीबी में जीना
(c) कपड़े लेकर कोलकाता जाना
(d) कपड़ों को कोलकाता से खरीदना
(8) विद्यालय की शोभा वही बढ़ा सकता है जो अनुशासन में रहे, - यह किस वाक्य का उदाहरण है
(a) संयुक्त वाक्य
(b) प्रश्न वाचक वाक्य
(c) सरल वाक्य
(d) मिश्र वाक्य
(9) श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म 'लक्ष्य' और 'लक्ष' का उचित अर्थ है -
(a) उद्देश्य - लाख (गिनती)
(b) देखने योग्य - सम्पत्ति
(c) तीर - रुपया
(d) लाख - उद्देश्य
(10) "अभागी कोतिक गो कोतिग नी है" - इस लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए
(a) जिसकी किस्मत साथ देना वह कभी भी सुख प्राप्त नहीं कर पता है
(b) किस्मत और सुख एक साथ आते हैं
(c) कोतिक में जाना किस्मत की बात है
(d) मेले में गया और मिला ही नहीं हुआ
(11) "चंद्रमा सा कांतिमय कुसुम सा हंसता हुआ" इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है
(a) उत्प्रेक्षा
(b) यमक
(c) उपमा
(d) पुनरुक्ति प्रकाश
(12) "खाली हाथ मुख मा नी जांदू" लोकोक्ति का क्या अर्थ है
(a) खाली हाथ मुंह में नहीं जाता है
(b) खाली हाथ और मुंह
(c) बिना पैसे के कोई कार्य नहीं करता है
(d) हाथ पर पैसे होना बहुत जरूरी है
(13) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : संधि शब्दों में कुछ अपवाद भी होते हैं
कारण (R) : उत्तराखंड स्वर संधि का अपवाद है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(14) अंकुर कक्षा में सबसे अधिक बुद्धिमान है इसमें विशेषण की कौन सी अवस्था है
(a) उत्तरावस्था
(b) मूलावस्था
(c) मध्यावस्था
(d) उत्तमावस्था
(15) स्थानीय भाषा में खेत का विभाजन करने वाले पत्थर को क्या कहा जाता है
(a) संटा
(b) ओडाल
(c) इजरान
(d) ओडा
(16) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द पुल्लिंग है
(a) विकृति
(b) संस्कृति
(c) दंपति
(d) प्रकृति
(17) "नाकाबंदी" संकर शब्द में नाका शब्द किस भाषा का शब्द है
(a) फारसी
(b) हिंदी
(c) अरबी
(d) उर्दू
(18) अनेकार्थी शब्द 'अंक' का अर्थ निम्न में से कौन सा अर्थ सही नहीं है
(a) गोद
(b) चमक
(c) भाग्य
(d) दृश्य
(19) 'नाच जमूरे नाच' किस रचनाकार की रचना है
(a) मंगेश डबराल
(b) मनोहर श्याम जोशी
(c) शैलेश मटियानी
(d) इनमें से कोई नहीं
(20) 'आपका बंटी' किस विधा की रचना है
(a) उपन्यास
(b) कहानी
(c) नाटक
(d) निबंध
(21) वर्ष 2006 में गणतंत्र दिवस बृहस्पतिवार को मनाया गया तो वर्ष 2007 में यह किस दिन मनाया गया होगा ?
(a) शुक्रवार
(b) मंगलवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) शनिवार
(22) A, B की मां है, परंतु B, A का पुत्र नहीं है, A और B में क्या संबंध है ?
(a) पिता-पुत्री
(b) माता-पुत्र
(c) पिता-पुत्र
(d) माता-पुत्री
(23) एक पंक्ति में सुनील का प्रारंभ से वही स्थान है जो स्थान अंत से है तो सुनील का इस पंक्ति में क्या स्थान होगा, जबकि इस पंक्ति में 51 व्यक्ति है ?
(a) 50वां
(b) 24वां
(c) 25वां
(d) 26वां
(24) श्रेणी में गलत अंक की पहचान कीजिए
3, 8, 15, 24, 34, 48, 63
(a) 15
(b) 34
(c) 24
(d) 48
(25) नीचे दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या को चुनिए।
44 49 37
52 ? 41
58 35 53
(a) 77
(b) 66
(c) 63
(d) 56
(26) एक कूट भाषा में यदि GREAT को 718222620 और MONK को 13121411 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में VIGOROUS को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) 21177121811619
(b) 22187131813620
(c) 21187111711620
(d) 22187121812619
(27) निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर भाषाएं हैं
1. कोबरा
2. पाइथन
3. स्किरल
4. जावा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1 और 2
(d) उपर्युक्त सभी
(28) हाल ही में समाचारों में देखी गई चैट-जीपीटी में, चैट-जीपीटी का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) जीयूआइटी पार्टिशन टेबल
(b) ग्रूब्ड पेगबोर्ड टेस्ट
(c) जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर
(d) ग्लूटामिक पाइरुविक ट्रांसएमिनेज
(29) एक दर्पण में बड़े अक्षरों वाली अंग्रेजी वर्णमाला के व्यंजनों के प्रतिबिंब का अवलोकन किया जाता है इनमें से उन प्रतिबिंब की संख्या कितनी है जो अपनी मूल आकृति के समान दिखाई देते हैं
(a) 11
(b) 9
(c) 7
(d) 5
(30) 400 लड़कों के एक समूह में हर लड़का क्रिकेट हॉकी और फुटबॉल में से कम से कम एक खेल खेलता है. 185 क्रिकेट, 165 हॉकी और 160 फुटबॉल खेलते हैं, 40 लड़के केवल क्रिकेट और फुटबॉल खेलते हैं, 20 लड़के केवल हॉकी और क्रिकेट खेलते हैं, 10 लड़के केवल हॉकी और फुटबॉल खेलते हैं कितने लड़के सभी तीनों खेल खेलते हैं?
(a) 20
(b) 18
(c) 15
(d) 10
(31) भारतीय कला में 'स्तूप', 'चैत्य' और 'विहार' का निर्माण निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) वैष्णव संप्रदाय
(b) बौद्ध धर्म
(c) शैव संप्रदाय
(d) आजीवक संप्रदाय
(32) राजनीति की प्रारंभिक पुस्तक नीतिसार किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(a) चरक
(b) कामन्दक
(c) कौटिल्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(33) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. CAG की नियुक्ति 1. अनुच्छेद 148
B. CAG के कर्तव्य और शक्तियां 2. अनुच्छेद 151
C. संघ के खातों का प्रपत्र 3. अनुच्छेद 149
D. ऑडिट रिपोर्ट 4. अनुच्छेद 150
कूट :
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(34) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. फाह्यान एक चीनी तीर्थ यात्री था जो हर्ष के शासनकाल के दौरान भारत आया था।
2. व्हेनसॉन्ग एक चीनी बौद्ध भिक्षु थे जिन्होंने चंद्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल के दौरान भारत का दौरा किया था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(35) अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है
(a) 15 अगस्त 2023 तक 27 अविश्वास प्रस्ताव 9 विश्वास प्रस्ताव रखे गए हैं।
(b) लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल के प्रतिवर्ष अधिकतम अविश्वास प्रस्तावों का सामना किया
(c) जो सदस्य अविश्वास प्रस्ताव रखना चाहता है उसे उसकी सूचना लिखित में लोकसभा स्पीकर को देनी होती है
(d) अविश्वास प्रस्ताव केवल लोकसभा में रखा जा सकता है
(36) भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन सी अनुसूची, पहले संवैधानिक संशोधन द्वारा संविधान में जोड़ी गई थी
(a) छठी
(b) दसवीं
(c) नवीं
(d) सातवीं
(37) निम्नांकित में से कौन सी वस्तु लोक वस्तु (पब्लिक गुड) नहीं है?
(a) सरकारी प्रशासन
(b) राष्ट्रीय सुरक्षा
(c) कारें
(d) सड़कें
(38) निम्नलिखित में से कौन सा उपाय चयनात्मक साख नियंत्रण के संबंध में सही विकल्प नहीं है
(a) उधार सीमा में परिवर्तन
(b) सरकारी प्रतिभूतियों को बेचना
(c) साख राशनिंग
(d) नैतिक दबाव
(39) निम्नलिखित में से कौन राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है ?
(a) सार्वजनिक व्यय
(b) ब्याज दर
(c) हिनार्थ प्रबंधन
(d) करारोपण
(40) राज्यसभा के संबंध में त्रुटि पूर्ण कथन को पहचानिए
(a) डॉ एस राधाकृष्णन राज्यसभा के एकमात्र सभापति हैं जो लगातार दो कार्यकाल इस पद पर रहे।
(b) प्रथम संविधान संशोधन के लिए राज्यसभा का अनुसमर्थन नहीं लिया गया था
(c) वर्तमान में संघ राज्य क्षेत्र से आठ सदस्य राज्यसभा में निर्वाचित होते हैं
(d) तीन अफसर पर राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक आयोजित हुई है।
(41) अगस्त 1953 में भारत सरकार द्वारा गठित किए गए राज्य पुनर्गठन आयोग के निम्नलिखित में से कौन सदस्य थे ?
i. सर तेज बहादुर सप्रू
ii. जस्टिस फजल अली
iii. के. एम. पन्निकर
iv. हृदयनाथ कुंजरू
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(42) 'ललित विग्रहराज' नाटक की रचना किसने की?
(a) हेमचंद्र
(b) कल्हण
(c) सोमदेव
(d) महेश
(43) भरहुत का स्तूप किस राजवंश की कला का सुंदर उदाहरण है
(a) चोल स्थापत्य
(b) कुषाण युगीन स्थापत्य
(c) गुप्तकाल के स्थापत्य
(d) शुंग कालीन स्थापत्य
(44) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. कश्मीर हिमालय करेवा निर्माण के लिए प्रसिद्ध है
2. नालागढ़ दून सभी दूनों में सबसे बड़ा है
3. नामचा बरवा पर्वत शिखर अरुणाचल हिमालय में स्थित है
4. 'फूलों की घाटी' उत्तराखंड हिमालय में स्थित है
कूट :
(a) सभी 1, 2, 3, और 4 है
(b) केवल 2 और 3 सही है
(c) केवल 1, 3 और 4 सही है
(d) केवल 1, 2 और 3 सही है
(45) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : संविधान सभा का अंतिम अधिवेशन 24 जनवरी 1950 को हुआ।
कारण (R) : इस अंतिम अधिवेशन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के राष्ट्रपति पद पर विधिवत निर्वाचित घोषित किए गए
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(46) निम्नलिखित में से किस सूफी संप्रदाय का प्रसार मुख्यतः सिंह मुल्तान और पंजाब तक सीमित था
(a) कादिरी
(b) नक्शबंदी
(c) सुहरावर्दी
(d) चिश्ती
(47) एल्ब नदी और राइन नदी किस सागर में अपना जल गिराती है
(a) उत्तरी सागर
(b) भूमध्य सागर
(c) एट्रियोटिक सागर
(d) काला सागर
(48) भारत के कौन से क्षेत्र उत्तरी पूर्वी मानसून से वर्षा प्राप्त करते हैं
1. तमिलनाडु तट
2. गुजरात तट
3. दक्षिणी आंध्र प्रदेश
4. दक्षिणी-पूर्व कर्नाटक
कूट :
(a) सभी 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) केवल 1, 2 और 3
(49) निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन करता है
1. प्रधानमंत्री
2. अध्यक्ष वित्त आयोग
3. केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य
4. राज्यों के मुख्यमंत्री
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और
(50) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. ऑपरेशन अजय इजरायल युद्ध में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए चलाया गया।
2. ऑपरेशन शक्ति सूडान के गृह युद्ध में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए चलाया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(51) निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में मरुस्थलीकरण की समस्या न्यूनतम है ?
(a) यूरोप
(b) आस्ट्रेलिया
(c) एशिया
(d) अफ्रीका
(52) भारतीय संविधान में सामाजिक समानता का अर्थ है
(a) केवल महिलाओं को समान अवसर
(b) मौजूदा प्रणाली को संशोधित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए
(c) शिष्ट वर्ग के प्रति पक्षपात
(d) समाज के सभी वर्गों के लिए समान अवसर
(53) जब नगद आरक्षित अनुपात (CRR) आरबीआई द्वारा बढ़ाया जाता है तो यह
(a) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति बढ़ाएगा
(b) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति में कमी लाएगा
(c) शुरुआत में आपूर्ति बढ़ाएगा लेकिन बाद में स्वत: घटाएगा
(d) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा।
(54) इजरायल की सीमाएं निम्नलिखित में से किस देश के साथ नहीं मिलती ?
(a) जोर्डन
(b) मिस्र
(c) सऊदी अरब
(d) लेबनान
(55) निम्नलिखित में से कौन सा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल नहीं है ?
(a) इंडिया गेट
(b) लाल किला
(c) कुतुबमीनार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(56) G-20 सदस्य प्रतिनिधित्व करते हैं?
1. वैश्विक जीडीपी का लगभग 85%
2. वैश्विक व्यापार का लगभग 50%
3. विश्व की लगभग दो तिहाई जनसंख्या
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(57) ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है ?
(a) संयुक्त राष्ट्र महिला
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) यूएनडीपी
(d) विश्व बैंक
(58) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही (PM DAKSH) केंद्र क्षेत्र की योजना है
2. इसे 2020-21 में लॉन्च किया गया है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(59) इनमें से कौन सा समूह मिलेट्स (श्री अन्न) फसलों का है
(a) बाजरा, मक्का, कोदो, ज्वार
(b) रागी, बाजरा, कोदो, मूंग
(c) कोदो, बाजर, मक्का, कांगनी
(d) ज्वार, कोदो, कांगनी, रागी
(60) एकात्मकता की मूर्ति कहां स्थापित की गई है?
(a) कालड़ी ग्राम (केरल)
(b) अमरकंटक (मध्य प्रदेश)
(c) ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश)
(d) नासिक (महाराष्ट्र)
(61) निम्न जनपदो मे से कोन सा क्रम पश्चिम से पूर्व क्रम में सहो है?
(a) पिथौरागढ, हरिद्वार, चम्पावत , टिहरी
(b) देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ, चम्पावत
(c) टिहरी, चमोली, पौढ़ी, अल्मोड़ा
(d) हरिद्वार, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ
(62) निम्न में से कोन सा स्थान उत्तराखंड में स्थित नही है
(a) झिरोली
(b) चण्डाक
(c) डोंग
(d) खती
(63) निम्न में से कोन सी नदी त्रिशूल पर्वत से निकलती है
(a) नंदाकिनी
(b) मंदाकिनी
(c) खीर गंगा
(d) इनमे से कोई नही
(64) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. चिनाप घाटी उत्तरकाशी में स्थित है
2. यह घाटी फूलों के लिए प्रसिद्ध घाटी है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(65) निम्नलिखित में से कोन सा राजा योधेय वंश से संबंधित है
(a) शीलवर्मन
(b) धुतिवर्मन
(c) अमोधभूति
(d) वीरमदेव
(66) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : हर्षिल घाटी चमोली में स्थित है
कारण (R) : यह घाटी सेब के लिए प्रसिद्ध है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(67) मानोदय काव्य की रचना निम्नलिखित में से कि पवार वंश के शासनकाल में हुई थी
(a) अजय पाल
(b) विजय पाल
(c) मांनशाह
(d) कीर्ति शाह
(68) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. चौकी घाट 1. देहरादून
B. तिमली 2. नैनीताल
C. कोटद्वार 3. पौड़ी गढ़वाल
D. ब्रह्मदेव 4. चंपावत
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(69) शिवालिक पर्वत श्रेणी के संदर्भ में शिवालिक शब्द का अर्थ क्या है
(a) शिवबाहु
(b) शिव का पर्वत
(c) शिव की भौहें
(d) शिवपाद
(70) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : भूकंप बाढ़ भूस्खलन तथा बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदा एक सामान्य घटना है
कारण (R) : विशिष्ट भौगोलिक संरचना उत्तराखंड राज्य में प्राकृतिक आपदाओं का हेतु है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(71) उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में मिलने वाली मृदा में कमी पाई जाती है
(a) नाइट्रोजन एवं फास्फोरस की
(b) ह्यूमस की
(c) जल की
(d) इनमें से कोई नहीं
(72) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II (अध्यक्ष)
A. प्रथम राज्य मानवाधिकार आयोग 1. आर के धर
B. प्रथम महाधिवक्ता 2. एल पी नैथानी
C. प्रथम राज्य विधि आयोग 3. विजेंद्र जैन
D. प्रथम राज्य वित्त आयोग 4. धर्मवीर शर्मा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 2 4 1
(d) 4 2 3 1
(73) निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प गलत है
(a) 1854-1891 तक कुमाऊं कमिश्नरी में कुमाऊं एवं पौड़ी गढ़वाल जिले शामिल थे
(b) 1891 में कुमाऊं को अल्मोड़ा तथा नैनीताल नामक दो जिलों में बांट दिया गया.
(c) 1818 में कर्नल गार्डनर को कुमाऊं का प्रथम कमिश्नर नियुक्त किया गया.
(d) 1815 ईस्वी में कर्नल गार्डनर एवं गोरखा शासक बमशाह के मध्य संधि हुई
(74) छत्र युक्त मंदिर निम्न में से किस वंश से संबंधित है
(a) चंद
(b) पंवार
(c) कत्यूरी
(d) गोरखा
(75) चंद्र राजाओं के शासनकाल में अतिरिक्त उपज का हिस्सा जो भंडार में डाल दिया जाता था उसे क्या कहा जाता था
(a) बेकर
(b) सांगा
(c) मांगा
(d) झुलिया
(76) उत्तराखंड राज्य के संदर्भ में गन्ना गेहूं धान मुख्यत किस जिले की प्रमुख फसल है
(a) उधम सिंह नगर
(b) हरिद्वार
(c) नैनीताल
(d) देहरादून
(77) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. तंलाऊ भूमि- 1. वनों के बीच या किनारो की
अपरिपक्व भूमि
B. उपराऊंभूमि- 2. यह भूमि घाटी के तलों में मिलती है
जहां सिंचाई की सर्वोच्चत्तम व्यवस्था होती है
C. इजरानभूमि 3. यह असंचित भूमि ऊपरी भागों में मिलती है
कूट :
A B C
(a) 1 2 3
(b) 2 1 4
(c) 2 1 3
(d) 2 3 1
(78) उत्तराखंड राज्य में ग्राम्या परियोजना का संबंध किससे है
(a) रासायनिक कृषि को जैविक कृषि की ओर ले जाना
(b) पर्वती क्षेत्र में भूक्षरण व पर्यावरण हास रोकने में
(c) नगदी फसलों को बढ़ावा देने में
(d) ग्राम पंचायत की भूमिका को बढ़ाने में
(79) निम्न में से कौन है कुमाऊनी के लेखक नहीं है
(a) लोकरत्न पंत
(b) गौरी दत्त पांडे
(c) शिव दत्त सती
(d) लीलाधर जगूड़ी
(80) बैरिस्टर मुकुंदी लाल की प्रसिद्ध पुस्तक गढ़वाल पेंटिंग्स का प्रकाशन कब हुआ
(a) 1956
(b) 1969
(c) 1943
(d) 1980
(81) निम्न में से फूलों की घाटी के बारे में कौन सा सही नहीं है ?
(a) फूलों की घाटी की खोज - 1931
(b) राष्ट्रीय उद्यान घोषित - 1988
(c) यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल - 2005
(d) वैली ऑफ फ्लावर का प्रकाशन - 1938
(82) निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?@
(a) मौलाराम आर्ट गैलरी - श्रीनगर
(b) जिम कॉर्बेट संग्रहालय - हल्द्वानी
(c) वन संग्रहालय - देहरादून
(d) लोक संस्कृति संग्रहालय - अल्मोड़ा
(83) निम्न कथनों पर विचार करके उत्तर दीजिए
1. कुमाऊं कमिश्नर रैम्जे के कार्यकाल में विकेट बंदोबस्त लागू किया गया
2. यह बंदोबस्त खसरा सर्वेक्षण पर आधारित था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(84) निम्न में से कौन सा चमोली जनपद में स्थित नहीं है
(a) दूनागिरी पर्वत
(b) हीराबमक ग्लेशियर
(c) चिनाप घाटी
(d) मंगलाछु ताल
(85) निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) विश्वनाथ गुफा - टिहरी गढ़वाल
(b) व्यास गुफा - रुद्रप्रयाग
(c) झिलमिल गुफा - उत्तरकाशी
(d) भीम गुफा - चम्पावत
(86) गढ़वाल चित्र शैली एक सर्वेक्षण नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) मौला राम
(b) यशवंत सिंह कटोच
(c) मुकुंदी लाल
(d) किशोरीलाल वैद्य
(87) निम्नलिखित में से किस जनजाति में पलायन विवाह का प्रचलन है ?
(a) राजी
(b) भोटिया
(c) जौनसारी
(d) इनमें से कोई नहीं
(88) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. शीलवर्मन 1. कार्तिकेयपुर वंश
B. धुतिवर्मंन 2. यौधेय वंश
C. बसंतदेव 3. पौरव वंश
D. अमोघभूति 4. कुणिंद वंश
कूट :
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 3 1 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(89) निम्नलिखित में से कौन सी भाषा पश्चिमी कुमाऊनी वर्ग के अंतर्गत नहीं आती है ?
(a) जोहारी
(b) दनपुरिया
(c) पछाई
(d) फालदाकोटी
(90) निम्न से सही सुमेलित नहीं है ?
(a) आर्यों का निवास मध्य हिमालय - भजन सिंह
(b) हिमालय साक्षी है - ललित प्रसाद नैथानी
(c) गढ़वाल गौरव गाथा - सत्य प्रसाद रतूड़ी
(d) हिलांसी - भगवती प्रसाद पाथरी
(91) निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है
(a) नैनीताल की खोज पी. बैरन ने 1841 ईस्वी में की थी
(b) कुमाऊं मंडल का मुख्यालय 1954 में नैनीताल को बनाया गया
(c) नैनीताल का जनसंख्या की दृष्टि से राज्य में चौथा स्थान है
(d) नैनीताल जनपद में कुल 9 तहसील है
(92) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. सुदर्शन शाह. 1. 1886
B. प्रताप शाह. 2. 1861
C. भवानी शाह. 3. 1946
D. नरेंद्र शाह. 4. 1850
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 1 2 3
(93) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : चंद्र वंश की प्रारंभिक राजधानी चंपावत थी
कारण (R) : चंपावत से अल्मोड़ा राजधानी भीष्म द्वारा लाई गई।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(94) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. शक्ति अखबार का प्रकाशन पहली बार बद्री दत्त पांडे द्वारा किया गया
2. कमल और बसंती बहनों का संबंध लक्ष्मी आश्रम से था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(95) निम्न कथनों में से सही कथन का चुनाव कीजिए
1. खगमरा किला - सोमचंद
2. अंग्रेजी शिक्षा - प्रताप शाह
3. अशोक चल का आक्रमण - 1192
4. काली कुमाऊं का शेर - हर्ष देव होली
(a) केवल 1 और 2
(b). केवल 2 और 4
(c). केवल 2, 3, और 4
(d). 1, 2, 3 और 4
(96) उत्तराखंड की जिले मुख्यतः निम्न में से किस प्रकार की झील है
(a) ज्वालामुखी
(b) वायु जनित
(c) लैगून
(d) हिमानी
(97) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. केदारनाथ वन्य जीव विहार की स्थापना 1972 में हुई थी
2. यह राज्य का सबसे छोटा विहार है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(98) उत्तराखंड राज्य के जिले चमोली में स्थित वह कौन सा ताल है जो फूलों की घाटी के मध्य स्थित है और जिसमें सुंदर प्लेटों से सुसज्जित एक टापू है
(a) नरसिंह ताल
(b) नचिकेता ताल
(c) भीमताल
(d) लिंगाताल
(99) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : बद्रीनाथ अलकनंदा तथा ऋषि गंगा के संगम पर स्थित है
कथन (R) : डाक पत्थर नगर भागीरथी के दाएं तट पर स्थित है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(100) "ऊंचाई पर पेड़ रहेंगे नदी ग्लेशियर टिके रहेंगे" यह नारा निम्नलिखित में से किस आंदोलन से संबंधित रहा है
(a) रक्षा सूत्र आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन
(c) दूंगी पैतोली आंदोलन
(d) मैती आंदोलन
सभी टेस्ट पीडीएफ फ़ाइल में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। आबकारी परीक्षा हेतु विशेष टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गयी है।
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.