सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

हिन्दी प्रश्नोत्तरी (भाग - 01 से संबंधित प्रश्न)

हिन्दी प्रश्नोत्तरी (भाग - 01 से संबंधित प्रश्न)  

इस लेख से पूर्व हिन्दी भाषा की उत्पत्ति और विकास के सभी नोट्स तैयार किए जा चुके हैं। जिसका लिंक लेख के अंत में दिया गया है। यहां हिन्दी भाषा की उत्पत्ति और विकास से संबंधित 40+ प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न तैयार किये गये हैं। जो आगामी परीक्षाओं हेतु महत्त्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।


हिन्दी भाषा की उत्पत्ति और विकास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 

(1) निम्नलिखित कथनों पर विचार करें 
कथन 1: मात्राओं को व्यंजन के बाद दाहिने तरफ अलग रखने का सुझाव गौरव प्रसाद ने दिया।
कथन 2: पंचमाक्षर के बदले अनुस्वार का प्रयोग श्रीनिवास द्वारा किया गया।

सही विकल्प चुनें:

(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) दोनों कथन सही हैं
(D) दोनों कथन गलत हैं

(2) वर्तमान में हिंदी का सबसे प्रचलित रूप क्या है
(a) अवधि
(b) ब्रजभाषा
(c) खड़ी बोली
(d) तिब्बती

(3) निम्नलिखित में से कौन सी पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है
(a) बुंदेली
(b) ब्रजभाषा
(c) कन्नौजी
(d) बघेली

(4) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ
(a) पंजाब
(b) जम्मू कश्मीर
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश

(5) किस तिथि को हिंदी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 14 सितंबर 1949
(d) 14 सितंबर 1950

(6) विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्व कालीन अवस्था का नाम क्या है
(a) पाली 
(b) संस्कृत
(c) हिंदी
(d) अपभ्रंश

(7) निम्नलिखित कथनों पर विचार करें 
कथन 1: 1947 में देवनागरी सुधार समिति की स्थापना की गई थी।
कथन 2: काका कालेलकर इस समिति के संयोजक थे।

सही विकल्प चुनें:
(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) दोनों कथन सही हैं
(D) दोनों कथन गलत हैं

(8) अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ है
(a) शारदा लिपि
(b) खरोष्ठी लिपि
(c) कुटिला लिपि
(d) ब्राह्मी लिपि

(9) 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया था
(a) नागपुर
(b) मॉरीशस
(c) लंदन
(d) न्यूयॉर्क

(10) देवनागरी लिपि का सही विकास क्रम कौन सा है
(a) गुप्त -ब्राह्मी -देवनागरी -नागरी
(b) नागरी -ब्राह्मी -गुप्त- देवनागरी
(c) ब्राह्मी- गुप्त- नागरी -देवनागरी
(d) गुप्त -नागरी -ब्राह्मी -देवनागरी

(11) विश्व हिंदी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है
(a) 10 जनवरी
(b) 10 फरवरी
(c) 14 सितंबर
(d) 14 नवंबर

(12) भारतीय संविधान में किन अनुच्छेद में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है
(a) 343 से 351
(b) 434 से 315
(c) 443 से 135
(d) 334 से 153

(13) भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या कितनी है
(a) 14
(b) 15
(c) 18
(d) 22

(14) संविधान के 351 अनुच्छेद का संबंध किससे है
(a) संघ की राजभाषा
(b) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(c) पत्राचार की भाषा
(d) हिंदी विकास के लिए निर्देश

(15) वर्ष 1955 में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष कौन थे
(a) बाल गंगाधर खेर
(b) सुमित कुमार चटर्जी
(c) काका कालेकर
(d) बाल गंगाधर तिलक

(16) भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनर्संरचना किस वर्ष की गई
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1956

(17) दुढांड़ी बोली निम्न में से किस भाषा से संबंधित है
(a) पश्चिमी राजस्थानी
(b) पूर्वी राजस्थानी
(c) दक्षिणी राजस्थानी
(d) उत्तरी राजस्थानी

(18) हिंदी भाषा का जन्म किससे हुआ है
(a) अपभ्रंश
(b) लोकिक संस्कृत
(c) वैदिक संस्कृत
(d) पाली एवं प्राकृत

(19) निम्नलिखित में से कौन सी भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है
(a) मराठी
(b) गुजराती
(c) मलयालम
(d) हिंदी

(20) हिंदी दिवस किस दिन को मनाया जाता है
(a) 14 सितंबर
(b) 10 जनवरी
(c) 10 नवंबर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(21) कथन 1: महाप्राण वर्ण के लिए अल्पप्राण के नीचे चिन्ह लगने का सुझाव श्याम सुंदर दास ने दिया।
कथन 2: देवनागरी लिपि का सबसे पहले प्रयोग गुजरात के नागर ब्राह्मण द्वारा किया गया था।

सही विकल्प चुनें:

(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) दोनों कथन सही हैं
(D) दोनों कथन गलत हैं

(22) निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भाषा संबंधी नहीं है?
(a) अनुच्छेद 344 (1)
(b) अनुच्छेद 348
(c) अनुच्छेद 349
(d) अनुच्छेद 352 (A)

(23) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) हिन्दी विश्व की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है।
(b) 'हिन्दी' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम अमीर खुसरो ने किया था।
(c) अनुच्छेद 345 के अनुसार राज्य में प्रयुक्त होने वाली भाषाओं में किसी एक को या अनेक को शामिल किया जा सकता है।
(d) अनुच्छेद 351 में उच्चतम न्यायालय में प्रयोग की जाने वाली भाषा का उल्लेख है।

(24) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) भाषा के सामान्यतः तीन रूप होते हैं: मौखिक, लिखित, और सांकेतिक भाषा।
(b) प्रारंभिक मनुष्य संकेतों और चिन्हों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करता था।
(c) टेलीफोन पर बातें करना लिखित भाषा का उदाहरण है।
(d) भाषा के विकास के साथ-साथ मानव को अपनी बात स्पष्टतया समझने के लिए एक उन्नत साधन की आवश्यकता अनुभव हुई।

(25) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन : संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव गोपाल स्वामी आयंगर ने प्रस्तुत किया।
कारक : 14 सितंबर, 1949 को भारतीय संविधान द्वारा हिन्दी भाषा को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया।

सही विकल्प चुनें:

(a) A और B दोनों सही हैं, और B, A का सही कारण है।
(b) A और B दोनों सही हैं, लेकिन B, A का सही कारण नहीं है।
(c) A सही है, लेकिन B गलत है।
(d) A गलत है, लेकिन B सही है।

(26) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा है।
कारण (R): 14 सितंबर, 1949 को भारतीय संविधान द्वारा हिन्दी भाषा को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया।

उपर्युक्त में से सही उत्तर चुने 

(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही कारण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A का सही कारण नहीं है।
(c) A सही है, लेकिन R गलत है।
(d) A गलत है, लेकिन R सही है।

(27) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): अनुच्छेद 344 (1) के अनुसार राष्ट्रपति ने 7 जून 1955 को राजभाषा आयोग का गठन आदेश जारी किया।
कारण (R): अनुच्छेद 345 के अनुसार राज्य में प्रयुक्त होने वाली भाषाओं में किसी एक को या अनेक या हिंदी को शामिल किया जा सकता है।

उपर्युक्त में से सही उत्तर चुने 

(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही कारण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A का सही कारण नहीं है।
(c) A सही है, लेकिन R गलत है।
(d) A गलत है, लेकिन R सही है।

(28) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): अनुच्छेद 351 में भाषा के विकास संबंधी का उल्लेख है।
कारण (R): यह अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय में प्रयोग की जाने वाली भाषा का वर्णन करता है।

(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही कारण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A का सही कारण नहीं है।
(c) A सही है, लेकिन R गलत है।
(d) A गलत है, लेकिन R सही है।

(29) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): भाषा का जन्म संकेतों और चिन्हों के माध्यम से हुआ था।
कारण (R): प्रारंभिक मनुष्य पशु-पक्षियों की भांति विभिन्न ध्वनियों द्वारा अपनी भावनाओं का आदान-प्रदान करता था।

उपर्युक्त में से सही उत्तर चुने 
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही कारण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A का सही कारण नहीं है।
(c) A सही है, लेकिन R गलत है।
(d) A गलत है, लेकिन R सही है।
उत्तर: (a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही कारण है।

(30) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): 'हिन्दी' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम अमीर खुसरो ने किया था।
कारण (R): यह विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है।

उपर्युक्त में से सही उत्तर चुने ।
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही कारण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A का सही कारण नहीं है।
(c) A सही है, लेकिन R गलत है।
(d) A गलत है, लेकिन R सही है।

(31) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): संस्कृत को 'ब्राह्मी लिपि' में लिखा जाता था।
कारण (R): संस्कृत एक जटिल भाषा थी और इसलिए बौद्ध धर्म और जैन धर्म के धर्म गुरुओं ने पालि और प्राकृत भाषा का उपयोग किया।

उपर्युक्त में से सही उत्तर चुने 
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही कारण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है लेकिन (R) सही है।
उत्तर:
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही कारण है।

(32) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : हिंदी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम अमीर खुसरो ने किया था।
कारण (R) : अमीर खुसरो गुलाम वंश और खिलजी वंश के समकालीन थे।

उपर्युक्त में से सही उत्तर चुने ।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही कारण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है लेकिन (R) सही है।

(33) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): 'अपभ्रंश' का समय 500 ई. से 1000 ई. तक माना जाता है।
कारण (R): अपभ्रंश की उत्तर कालीन अवस्था 'अवहट्ठ' कहलाती है।
उपर्युक्त में से सही उत्तर चुने 
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही कारण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है लेकिन (R) सही है।
उत्तर:
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही कारण है

(34) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : देवनागरी लिपि को ग्रंथम लिपि कहा जाता था।
कारण (R) : देवनागरी लिपि के व्यंजन वैज्ञानिक और क्रमबद्ध रूप से रखे गए हैं।
उपर्युक्त में से सही उत्तर चुने ।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही कारण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है लेकिन (R) सही है।

(35) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) संस्कृत को 'ब्राह्मी लिपि' में लिखा जाता था।
(b) भगवान महावीर के सारे उपदेश पालि में हैं।
(c) गुप्त वंश के पतन के बाद उत्तर भारत में अपभ्रंश का विकास हुआ।
(d) हिंदी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम अमीर खुसरो ने किया था।

(36) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) अपभ्रंश का समय 500 ई. से 1000 ई तक माना जाता है।
(b) अपभ्रंश की उत्तर कालीन अवस्था अवहट्ठ कहलाती है।
(c) 'हिंदी' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम तुलसीदास ने किया था।
(d) प्राकृत भाषा की तुलना में अपभ्रंश सरल थी।

(37) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) देवनागरी लिपि की जड़ ब्राह्मी लिपि में है।
(b) देवनागरी लिपि को दक्षिण भारत में नंद नागरी कहा जाता था।
(c) देवनागरी लिपि पर फारसी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
(d) जय भट्ट के शिलालेख में नागरी लिपि का सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है।

(38) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) देवनागरी लिपि में स्वर व्यंजन वैज्ञानिक व क्रमबद्ध रूप से रखे गए हैं।
(b) देवनागरी लिपि लचीली प्रकृति की है।
(c) देवनागरी लिपि में संयुक्त अक्षरों को मिलाकर लिखने की विशेषता नहीं है।
(d) देवनागरी लिपि का प्रयोग हिंदी, संस्कृत, मराठी, और कुमाऊनी भाषाओं के लिए होता है।

(39) कथन 1: देवनागरी सुधार समिति के अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव थे।
कथन 2: सुमित कुमार चटर्जी ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि का सुझाव दिया।

सही विकल्प चुनें:

(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) दोनों कथन सही हैं
(D) दोनों कथन गलत हैं

(40) कथन 1: काका कालेलकर ने देवनागरी लिपि में 'अ' के साथ 'बारहखड़ी' का सुझाव दिया।
कथन 2: गौरव प्रसाद ने पंचमाक्षर के बदले अनुस्वार का प्रयोग करने का सुझाव दिया।

सही विकल्प चुनें:

(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) दोनों कथन सही हैं
(D) दोनों कथन गलत हैं

उत्तर कुंजी देखें।

1

a

11

a

21

  b

31

a

2

c

12

a

22

d

32

a

3

d

13

d

23

d

33

a

4

d

14

d

24

c

34

b

5

c

15

a

25

b

35

b

6

a

16

d

26

d

36

c

7

c

17

b

27

b

37

c

8

d

18

a

28

c

38

c

9

b

19

c

29

a

39

  c

10

c

20

a

30

b

40

  a

Join telegram channel - click here

Related posts :-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...