Ukpsc modal paper -06
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा ukpsc RO/ARO परीक्षा 2023 के लिए test series प्रारंभ की गई है। सभी टेस्ट pdf file में उपलब्ध कराए जाएंगे। टेस्ट पीडीएफ फाइल में प्राप्त करने के लिए ₹49 फीस के रूप में सहायता राशि देनी होगी।
टेस्ट संबंधी विशेष सूचना
सभी टेस्ट में बीते वर्षों में हो चुकी लोकसेवा सेवा आयोग के सभी प्रश्न पत्रों के गहन अध्ययन के बाद तैयार किए गए हैं। जिसमें वर्तमान सिलेबस के अनुसार 25% पूर्व परीक्षाओं में आए प्रश्न, 40% अन्य राज्यों में आयोजित समस्त समूह ग के प्रश्न पत्रों और 10% अपटेड करेंट अफेयर्स के संयोजन के साथ तैयार किए गए हैं। और देवभूमि उत्तराखंड की टीम द्वारा अन्तिम 25% प्रश्न एक लम्बे समय से पैटर्न में हुए बदलाव को देखते हुए नये प्रश्न जोड़े गये हैं ।
कृपया टेस्ट सीरीज के मूल्य पर न जाएं। यह देवभूमि उत्तराखंड द्वारा संचालित एक प्रकार का समाजिक कार्य है। हमारा मुख्य उद्देश्य है पहाड़ के उस अन्तिम छोर तक पहुंचना जो आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण शहर में कोचिंग नहीं कर सकता है और विभिन्न प्रकार की किताबें नहीं खरीद सकता है। कुछ महान लोग मूल्य से भी टेस्ट सीरीज और शिक्षा का आकलन करते हैं। यदि कोई ₹99 फीस देने में असमर्थ है वो भी टेस्ट सीरीज से जुड़ सकते हैं।
Test series से जुड़ने के लिए संपर्क करें - 9568166280
ukpsc Mock test -06
(1) सफेद रंग के हथियार किस गुफा से मिले हैं
(a) किमनी गांव (b) लाखू उडयार
(c) फड़कानौली (d) ग्वारख्या उडयार
(2) कत्यूरी वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था
(a) बसंतदेव (b) ललितसूर्य देव
(c) भूदेव (d) निंबरदेव
(3) चंद्र वंश का वह राजा कौन था जो नंदा देवी की सोने की मूर्ति अपने साथ ले गया और अल्मोड़ा मंदिर में स्थापित किया?
(a) बाज बहादुर चंद (b) लक्ष्मी चंद
(c) जगत चंद (d) ज्ञानचंद
(4) निम्न में से किस राजा का शिवाजी की भांति घोड़े पर बैठा चित्र मिलता है
(a) मानशाह (b) प्रदीप शाह
(c) फतेह शाह (d) प्रद्युम्न शाह
(5) 'सहजगीरी' किस जगह का पुराना नाम है
(a) जसपुर (b) काशीपुर
(c) बाजपुर (d) अल्मोड़ा
(6) उत्तरांचल राज्य को स्थानीय राजधानी के लिए राज्य सरकार द्वारा कौन सा आयोग बनाया गया है
(a) पंत आयोग (b) लिब्रहान आयोग
(c) दीक्षित आयोग (d) बनर्जी आयोग
(7) निम्नलिखित में से कौन से मुख्यमंत्री हैं जो उत्तराखंड में सर्वाधिक समय तक अपने पद पर रहे ?
(a) भुवन चंद्र खंडूरी (b) विजय बहुगुणा
(c) पुष्कर सिंह धामी (d) नारायण दत्त तिवारी
(8) उत्तराखंड में आबकारी व्यवस्था किसने प्रारंभ किया?
(a) जॉर्ज विलियम ट्रेल (b) गार्डनर
(c) हेनरी रेम्जे (d) जे. आर. गिर्ग
(9) निम्नलिखित में से किसने महात्मा गांधी की दांडी यात्रा में भाग लिया था?
(a) मोहन जोशी (b) नागेंद्र सकलानी
(c) मोला राम (d) भैरव दत्त जोशी
(10) डॉ टोलिया के अनुसार किसके काल में कानूनगो के पद सृजित हुए थे
(a) चंद और परमार (b) कत्यूरी
(c) गोरखा (d) ब्रिटिश
(11) कालिदास की किस रचना के 14वें श्लोक में हिमालय क्षेत्र का ही वर्णन मिलता है
(a) कुमारसंभव (b) अभिज्ञान शकुंतलम
(c) रघुवंशम (d) इनमें से सभी
(12) टिहरी में आजाद पंचायत का गठन निम्न में से किसकी अध्यक्षता में किया गया था
(a) भक्तदर्शन (b) वीरेंद्र दत्त सकलानी
(c) मानवेंद्र शाह (d) श्री चंद राणा
(13) टिहरी रियासत में स्वतंत्रता हेतु आंदोलन के कारणों में से कौन सा कथन सही नहीं है
(a) वन व्यवस्था से असंतोष
(b) पौणी टूटी एवं बाराकर
(c) आधुनिक शिक्षा व्यवस्था का थोपा जाना
(d) प्रजामंडल की स्थापना एवं श्री देव सुमन का बलिदान
(14) इल्बर्ट बिल के स्वागत में अल्मोड़ा में निम्न में से किसकी अध्यक्षता में सभा की गई थी
(a) बुद्धि बल्लभ पंत (b) हरगोविंद पंत
(c) गोविंद बल्लभ पंत (d) भक्तदर्शन
(15) उत्तराखंड राज्य में शासन करने वाली शक्तियां कौन सी है
(a) कुणिंद, कुषाण, शक, मौर्य
(b) कुणिंद, शक, मौर्य, कुषाण
(c) कुणिंद, मौर्य, शक, एवं कुषाण
(d) कुणिंद, कुषाण, मौर्य, शक
(16) उत्तराखंड राज्य नेपाल देश के साथ कितने किलोमीटर की सीमा साझा करता है
(a) 275 किलोमीटर (b) 250 किलोमीटर
(c) 400 किलोमीटर (d) 300 किलोमीटर
(17) जेलंग पर्वत कहां स्थित है
(a) चमोली (b) रुद्रप्रयाग
(c) पिथौरागढ़ (d) उत्तरकाशी
(18) देवताल झील किस दर्रे में स्थित है
(a) लिपुलेख (b) दारमा
(c) माणा (d) नीति
(19) उत्तराखंड में नमामि गंगे योजना का शुभारंभ कब और कहां से किया गया
(a) 7 जुलाई 2016 (हरिद्वार)
(b) 6 जुलाई 2016 (देहरादून)
(c) 7 जुलाई 2016 (ऋषिकेश)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(20) राज्य की निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी उत्तर वाहिनी है
(a) गंडकी (b) गौरी
(c) टोंस (d) सरस्वती
(21) 17वीं वन रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड राज्य के वन क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत रिकॉर्ड वन प्रबंधन की दृष्टि से वन विभाग के अधीन है
(a) 68.06% (b) 74.5%
(c) 68.3% (d) 66.43%
(22) निम्नलिखित में से कौन-सा एक उत्तराखंड राज्य में है जैव विविधता के ह्रास का कारण नहीं है
(a) सड़कों का विस्तार (b) नगरीकरण
(c) बंजर भूमि का वनीकरण (d) कृषि का विस्तार
(23) उत्तराखंड राज्य में भू तत्व एवं खनिज का इकाई उद्योग निदेशालय कहां स्थित है ?
(a) बागेश्वर (b) उत्तरकाशी
(c) चमोली (d) देहरादून
(24) कथन A : गढ़वाल में सीढ़ीदार कृषि पारिस्थितिक मित्र है।
कथन R : यह पहाड़ी दलों पर भूमि एवं जल संरक्षण का समुचित उपाय है।
(a) A तथा R दोनों सही है R Aकी सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही है लेकिन R A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है किंतु R गलत
(d) A गलत है किंतु R सही
(25) उत्तराखंड राज्य की किस नदी घाटी को धान का कटोरा कहा जाता है
(a) गंगा नदी घाटी
(b) अलकनंदा नदी घाटी
(c) कोसी नदी घाटी
(d) मंदाकिनी नदी घाटी
(26) वाशी गुंबा क्या है
(a) पर्वत (b) त्योहार
(c) गुफा (d) औषधि
(27) चौपाल की प्रथा किस में प्रचलित है
(a) भोटिया (b) शौका
(c) थारू (d) जौनसारी
(28) ड्रग्स कंपोजिट रिसर्च यूनिट कहां स्थित है
(a) रानीखेत (b) काशीपुर
(c) सोमेश्वर (d) प्रताप नगर
(29) उत्तराखंड राज्य में संतान कल्याण के लिए मनाया जाने वाला त्यौहार कौन सा है
(a) भिरौली (b) नुनाई
(c) खतडुवा (d) हरेला
(30) बुलांक किस अंग में पहना जाता है
(a) नाक (b) कान
(c) गला (d) इनमें से कोई नहीं
(31) PCR का फुल फॉर्म क्या है
(a) पंच कार्ड रीडर (b) परफेक्ट कार्ड रीडर
(c) पर्सनल कंप्यूटर रीडर (d) फोटो कंप्यूटर रीडर
(32) निम्नलिखित में से कौन सा इलेक्ट्रो मैकेनिकल इनपुट डिवाइस है
(a) माउस (b) माइक
(c) कीबोर्ड (d) टच स्क्रीन
(33) निम्नलिखित में से किसी की सहायता से लिखित सूचना को आवाज में बदला जा सकता है
(a) स्क्रीन प्रोजेक्टर (b) वॉइस रिप्रोडक्शन
(c) स्पीच सिंथेसाइजर (d) इनमें से कोई नहीं
(34) कैश मेमोरी के लिए मुख्य रूप से निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है
(a) SRAM (b) DRAM
(c) DVD (d) ब्लू रेड डिस्क
(35) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का विशेषज्ञ किसे कहते हैं
(a) प्रोग्राम (b) प्रोगामर
(c) सॉफ्टवेयर (d) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(36) निम्नलिखित में से कौन सा पूरे प्रोग्राम को एक ही बार में अनुवादित कर देता है
(a) असेंबलर (b) इंटरप्रेटर
(c) माइक्रोसॉफ्ट (d) कंपाइलर
(37) निम्न में से भिन्न को चुनिए
(a) जावा (b) पास्कल
(c) आरपीजी (d) इनमें से कोई नहीं
(38) कंप्यूटर का उपकरण सही काम कर रहा है या नहीं यह जानने के लिए कौन सा टेस्ट किया जाता है
(a) ping (b) hits
(c) push (d) cheack
(39) निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट की प्रिंट प्रीव्यू के लिए उपयोग होती है
(a) ctrl+f2 (b) ctrl+p
(c) ctrl+s (d) ctrl+d
(40) जीपीएस (GPS) का फुल फॉर्म क्या है
(a) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
(b) ग्लोबल पुश सिस्टम
(c) ग्लोबल पावर सिस्टम
(d) ग्लोबल प्रोजेक्ट सर्विस
(41) बर्फ का पिघलना निम्नलिखित में से कौन सा परिवर्तन है
(a) रासायनिक परिवर्तन (b) जैविक परिवर्तन
(c) भौतिक परिवर्तन (d) निम्न में से कोई नहीं
(42) निम्नलिखित में से कौन सा जीवाणु से फैलने वाला रोग है
(a) खांसी जुकाम (b) इनफ्लुएंजा
(c) डेंगू बुखार (d) एंथ्रेक्स
(43) पृथ्वी को घेर कर रखने वाली परत को क्या कहते हैं
(a) जीव मंडल (b) वायुमंडल
(c) स्थलमंडल (d) जल मंडल
(44) बिजली चमकने के बाद कौन सी गैस निकलती है
(a) ऑक्सीजन (b) कार्बन
(c) नाइट्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड
(45) निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्रीनहाउस गैस नहीं है
(a) CO2 (b) CH4
(c) NO2 (d) O2
(46) वास इंडिकस किस पशु की ब्रिड है ?
(a) गाय (b) भैंस
(c) मुर्गी (d) आम
(47) जिस अभिक्रिया में ऊष्मा उत्पन्न होती है उस अभिक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (b) ऊष्माशोषी
(c) विस्थापन (d) दिविस्थापन
(48) टमाटर में कौन से अम्ल की मात्रा पाई जाती है?
(a) सिट्रिक एसिड (b) लैक्टिक एसिड
(c) ऑक्जेलिक एसिड (d) मेथानॉइसी एसिड
(49) निम्नलिखित में से सबसे अधिक घनत्व किसका होगा ?
(a) वायु (b) जल
(c) शहद (d) लोहा
(50) 'कोशिका का ऊर्जा' घर किसे कहा जाता है?
(a) माइटोकांड्रिया (b) लाइसोसोम
(c) गोलगी बॉडी (d) राइबोसोम
(51) देश का सबसे बड़ा नेशनल पार्क किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(a) जम्मू एंड कश्मीर (b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड (d) कर्नाटक
(52) भारत में कौन सी नदी भ्रंश घाटी की नदी है
(a) गंगा (b) यमुना
(c) नर्मदा (d) ब्रह्मपुत्र
(53) केरल में होने वाले प्री मानसून को क्या कहा जाता है
(a) मानसून (b) टी शावर
(c) मैंगो शावर (d) धूल भरी आंधी
(54) स्टडी ऑफ़ सॉइल क्या कहलाता है
(a) ओस्टियोलॉजी (b) पोमोलॉजी
(c) टैक्सनॉमी (d) पीडोलॉजी
(55) भारत में मुख्ता किस प्रकार की खेती होती है
(a) मिश्रित खेती (b) ड्रॉप खेती
(c) जीवन निर्वाह (d) ट्रक फार्मिंग
(56) निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ की फसल है
(a) मूंगफली (b) गेहूं
(c) कद्दू (d) ज्वार
(57) सबसे अधिक कार्बन की मात्रा किस प्रकार के कोयले में पाई जाती है
(a) एंथ्रेसाइट (b) बिटुमिनस
(c) लिग्नाइट (d) इनमें से कोई नहीं
(58) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट कहां स्थित है
(a) नागपुर (b) रायपुर
(c) भुवनेश्वर (d) हैदराबाद
(59) भारत में जनसंख्या का लघु विभाजन वर्ष किसे माना जाता है
(a) 1951 (b) 1921
(c) 1991 (d) 2001
(60) ठंडी वायु राशि और गर्म वायु राशि जब मिलती है तो क्या कहलाती है
(a) आद्रता (b) सामर्थ
(c) वाताग (d) संघनन
(61) निम्न में से कौन सा ऊपरी गंगा के मैदान में आता है
(a) बुन्देलखंड (b) रूहेलखंड
(c) पूर्वी बिहार (d) असम
(62) धौलागीरि पर्वत (नेपाल) किस हिमालय श्रेणी के अंतर्गत आता है?
(a) सर्वोच्च हिमालय (b) मध्य हिमालय
(c) शिवालिक हिमालय (d) ट्रांस हिमालय
(63) सबसे पहले तिरंगा कब फहराया गया था ?
(a) 1947 (b) 1907
(c) 1911 (d) 1948
(64) भारतीय संविधान में गणराज्य शब्द किस देश के संविधान से लिया गया है
(a) कनाडा (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अमेरिका (d) फ्रांस
(65) भारत में सांप्रदायिकता का जनक किसे कहा जाता है
(a) लॉर्ड मिंटो (b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) लॉर्ड रिपन (d) लॉर्ड डफरिन
(66) निम्नलिखित में से कौन सा संवैधानिक निकाय नहीं है
(a) ससद (b) अटॉर्नी जनरल
(c) योजना आयोग (d) नगर निगम
(67) किस संविधान संशोधन के तहत न्यायिक नियुक्ति आयोग बनाया गया
(a) 99th (b) 91th (c) 86th (d) 126th
(68) किसी राज्य की जनसंख्या की मांग है कि वह अपनी भाषा को राजभाषा बनाना चाहता है इसके लिए संसद में कितने प्रतिशत बहुमत की आवश्यकता है
(a) 2/3 (b) 1/3
(c) 3/4 (d) 100%
(69) निम्नलिखित में से कौन सा वर्ग अपना स्वतंत्रता दिवस 31 अगस्त को मानता है
(a) सामान्य जाति (b) मुस्लिम कमेटी
(c) अनुसूचित जनजाति (d) अनुसूचित जाति
(70) जब किसी सीट पर जीते गए उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है या वह अपने पद से तक त्यागपत्र दे देता है तो उस सीट को कि चुनाव द्वारा भरा जाता है
(a) उपचुनाव (b) मध्यवर्ती चुनाव
(c) आम चुनाव (d) प्रत्यावेदन मतदान
(71) निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल को शपथ दिलाते हैं
(a) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(c) संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
(72) जनगणना निम्नलिखित में से किस सूची का विषय है
(a) संघ सूची (b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची (d) अवशिष्ट सूची
(73) धन विधेयक के लिए प्रावधान की चर्चा किस आर्टिकल में है
(a) 109 (b) 110 (c) 117 (d) 114
(74) देश का पहला कार्टोग्राफी संग्रहालय कहां खोला गया है
(a) देहरादून (b) हल्द्वानी
(c) मसूरी (d) नैनीताल
(75) उत्तराखंड स्टार्टअप नीति कब लाई गई
(a) 2018 (b) 2023 (c) 2019 (d) 2021
(76) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड यात्रा के दौरान प्रसिद्ध शिव पार्वती मंदिर में दर्शन किए यह मंदिर कहां स्थित है
(a) चंपावत (b) देहरादून
(c) पिथौरागढ़ (d) नैनीताल
(77) निम्नलिखित में से किस टाइगर रिजर्व में पहली बार ऑर्किड विविधता सर्वेक्षण किया गया
(a) कान्हा टाइगर रिजर्व (b) सरिस्का टाइगर रिजर्व
(c) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (d) गोविंद पशु विहार
(78) अपणु आधार योजना की शुरुआत किस जनपद से की गई है
(a) रुद्रप्रयाग (b) पौड़ी गढ़वाल (c) देहरादून (d) चमोली
(79) भारत का पहला पॉलीथीन कचरा बैंक स्थापित करने वाला राज्य कौन सा है
(a) उत्तराखंड (b) केरल
(c) तमिलनाडु (d) मणिपुर
(80) यूनेस्को के विश्व धरोहर समिति का 45वां सत्र किस शहर में आयोजित किया गया
(a) दिल्ली (b) रियाद (c) कोपनहेगन (d) जेनेवा
(81) पीएम स्व निधि योजना की शुरुआत कब हुई
(a) 1 जून 2020 (b) 1 जून 2021 (c) 1 जून 2022 (d) 1 जून 2023
(82) भारत का 41वां विश्व धरोहर स्थल कौन सा है
(a) शांतिनिकेतन
(b) कर्नाटक होयसल मंदिर समूह
(c) नंदा देवी नेशनल पार्क
(d) कूनो नेशनल पार्क
(83) राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार किसे मिला है
(a) आलिया भट्ट (b) कृति सेनन (c) पल्लवी जोशी (d) रश्मिका मंदाना
(84) जल जीवन मिशन हर घर जल के लिए कितने रुपए की धनराशि तय की गई है
(a) 200 करोड़ (b) 400 करोड़ (c) 1000 करोड़ (d) 403 करोड़
(85) निम्नलिखित में से हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी किस देश के दौरे पर गए थे
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) ब्रिटेन (c) स्वीटजरलैंड (d) अमेरिका
(86) मौर्यकाल में अकाल के समय लोगों की मदद करने की जानकारी किस अभिलेख से मिलती है
(a) कौशांबी अभिलेख (b) एरण अभिलेख (c) साहगौर अभिलेख (d) इनमें से कोई नहीं
(87) किस शासक ने धम्य महामात्र मंत्री नियुक्त किया था
(a) अशोक (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) सुदामा (d) शिवाजी
(88) राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक कौन था
(a) कृष्ण प्रथम (b) ध्रुव प्रथम (c) दंतिदुर्ग (d) अमोघ वर्ष
(89) प्रसिद्ध इतिहासकार मनिहाज उस शेराज किसके दरबार में रहता था
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) कुतुबुद्दीन ऐबक (c) मोहम्मद बिन कासिम (d) चंगेज खान
(90) बाबर ने किस युद्ध को जीतने के बाद तमगा टेक्स खत्म कर दिया था
(a) पानीपत (b) चंदेरी (c) खानवा (d) घाघरा
(91) निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला वायसराय था
(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक (b) लॉर्ड कैनिंग (c) लॉर्ड माउंटबेटन (d) राजगोपालाचारी
(92) स्वराज पार्टी के गठन का निर्णय किस अधिवेशन में लिया गया?
(a) 1922 गया अधिवेशन
(b) 1923 दिल्ली अधिवेशन
(c) 1924 बिलग्राम अधिवेशन
(d) 1916 लखनऊ अधिवेशन
(93) सूती वस्त्र के घर में सूती वस्त्र का ढेर यह किसका कथन है
(a) महात्मा गांधी (b) रवींद्रनाथ टैगोर
(c) कार्ल मार्क्स (d) हसन इमाम
(94) द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था
(a) लॉर्ड इर्विन (b) लॉर्ड वेलिंगटन
(c) लॉर्ड वेवेल (d) लॉर्ड माउंटबेटन
(95) सोम प्रकाश पत्रिका के संपादक कौन थे
(a) मोतीलाल (b) सुशील कुमार बोस
(c) जुगल किशोर (d) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(96) महात्मा गांधी ने सेवाग्राम आश्रम की स्थापना कब की थी
(a) 1930 (b) 1916 (c) 1931 (d) 1934
(97) किस क्षेत्र में कार्य करने पर लाभ प्रतिशत सबसे कम होता है
(a) द्वितीय क्षेत्र (b) प्राथमिक क्षेत्र
(c) तृतीय क्षेत्र (d) इनमें से कोई नहीं
(98) भारतीय खाद्य निगम की स्थापना कब हुई
(a) 24 जनवरी 1965 (b) 25 जनवरी 1965 (c) 24 जनवरी 1960 (d) 25 जनवरी 1960
(99) निम्नलिखित में से कौन सी फसल गैर खाद्यान्न फसल कहलाती है
(a) चावल (b) गेहूं
(c) कपास (d) चाय
(100) टीडीएस काटने वाला कार्ड क्या कहलाता है
(a) TAN कार्ड (b) PAN कार्ड
(c) ADHAR कार्ड (d) इनमें से कोई नहीं
(101) ऐसे प्रत्येक 8 को गिनें, जिसके ठीक पहले 6 नहीं है, लेकिन ठीक बाद में 3 या 4 है ऐसे कितने 8 हैं ?
6 8 3 7 6 8 4 9 4 8 4 3 6 8 3 8 4 5 9 3 7 8 9
(a) 3 (b) 1
(c) 4 (d) 2
(102) यदि दी गई व्यवस्था में सभी A को हटा दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प दी गई व्यवस्था के बाएं ओर से ग्यारहवाँ होगा ?
C U B A E D E D A B E B A U C D B C A B D U B C A C B E D A
(a) C (b) U
(c) D (d) E
(103) नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन के बाद दो धारणाएं I और II दी गई हैं धारणा एक ऐसी चीज है, जिसे माना जाता है या लिया जाता है आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है और फिर निर्धारित करना है कि निम्नलिखित में से कौनसी धारणा कथन के अनुसार मान्य है ? उत्तर इस प्रकार दें —
कथन : हमारी अनुमति के बिना हमारे सॉफ्टवेयर की नकल न करें– एक सूचना
धारणाएं : I. सॉफ्टवेयर की नकल करना सम्भव है
II. ऐसी चेतावनी का कुछ तो असर होगा
(a) यदि केवल धारणा II अंतर्निहित है
(b) यदि दोनों धारणा I और II अंतर्निहित है
(c) यदि धारणा I या धारणा II अंतर्निहित है
(d) अगर केवल धारणा I अंतर्निहित है
(104) निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए ?
132 156 ? 210 240 272
(a) 182 (b) 204
(c) 199 (d) 196
(105) चालीस लड़के एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं अमित बाएं से ग्यारहवें स्थान पर है और दीपक पंक्ति के दाईं ओर से इकतीसवें स्थान पर है श्रेयो, को पंक्ति में अमित के दाएं से तीसरे स्थान पर है, दीपक से कितनी दूर होगी?
(a) तीसरे (b) पाँचवें
(c) चौथे (d) दूसरे
(106) 90 की एक कक्षा में, जहाँ लड़कियाँ लड़कों से दोगुनी हैं, श्रीधर ऊपर से चौदहवें स्थान पर है, यदि श्रीधर से 10 लड़कियाँ आगे हैं, तो उसके बाद रैंक में कितने लड़के हैं ?
(a) 26 (b) 22
(c) 25 (d) 23
(107) एक लड़की का परिचय कराते हुए विपिन ने कहा, "उसकी माता मेरी सास की इकलौती बेटी है" विपिन का उसे लड़की के साथ क्या संबंध है
(a) भाई
(b) पति
(c) चाचा
(d) पिता
(108) दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें–
1. रन आउट 2. डिलीवरी
3. डिसीजन 4. शाॅट
5. थर्ड अंपायर
(a) 2 5 4 1 3 (b) 3 4 5 1 2
(c) 2 4 1 5 3 (d) 2 3 4 1 5
(109) 4 सदस्यों P, Q, R और S वाले एक परिवार के बारे में कुछ जानकारी निम्नलिखित है P एक वयस्क पुरुष है और उनके 2 बच्चे हैं Q, P का दामाद है R, Q का साला है परिवार में सिर्फ एक जोड़ा है P की पुत्री कौन है ?
(a) R (b) डेटा अपर्याप्त
(c) Q (d) S
(110) यदि किसी भाषा में GRAPHICS को IOCMJHER के रूप में कोडित किया जाता है, तो उसे कोड में HOMELESS को कैसे कोडित किया जाएगा ?
(a) JLOBNDUR (b) JLOBODVR
(c) JLOBODUR (d) JLOBNCUR
(111) मैं अपने घर से उत्तर – पश्चिम दिशा में 30 मीटर और फिर दक्षिण – पश्चिम दिशा में 30 मीटर चलता हूँ इसके बाद में दक्षिण – पूर्व दिशा में 30 मीटर चलता हूँ अब, मैं अपने घर की ओर मुड़ता हूँ, मैं किस दिशा में आ रहा हूँ ?
(a) उत्तर – पश्चिम (b) दक्षिण – पश्चिम
(c) दक्षिण – पूर्व (d) उत्तर – पूर्व
(112) 5 : 20 पर घड़ी की घण्टे की सुई और मिनट की सुई के बीच का कोण ज्ञात कीजिए
(a) 39° (b) 59°
(c) 40° (d) 19°
(113) 7 दिसम्बर, 1941 को कौनसा दिन था ?
(a) सोमवार (b) रविवार
(c) मंगलवार (d) शनिवार
(114) अक्षर–समूह के चार जोड़ दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से एक जैसे हैं, जबकि एक भिन्न है असंगत का चयन कीजिए–
(a) CWX-AVZ (b) TXB-QWE
(c) REA-ODD (d) NVH-KUK
(115) 16 : 22 : : 36 : ?
(a) 27 (b) 29
(c) 18 (d) 46
(116) यदि 0.75 : x :: 5 : 8 तो x का मान है
(a) 1.12 (b) 1.20
(c) 1.25 (d) 1.30
(117) एक आदमी के पास कुछ मुर्गियाॅं और गाये हैं यदि उनके सिरों की संख्या 48 तथा पैरों की संख्या 140 के बराबर है तो मुर्गियों की संख्या है
(a) 24 (b) 25
(c) 26 (d) 27
(118) एक कक्षा के 22 विद्यार्थियों की औसत आयु 21 वर्ष है शिक्षक की आयु सम्मिलित करने पर औसत आयु में 1 वर्ष की वृद्धि हो जाती है शिक्षक की आयु क्या है
(a) 48 वर्ष (b) 45 वर्ष
(c) 43 वर्ष (d) 44 वर्ष
(119) पिता और उसके पुत्र की आयु का माध्य मान 27 वर्ष है 18 साल के बाद पिता की आयु अपने पुत्र की आयु की दोगुनी होगी । उनकी वर्तमान आयु क्रमशः है
(a) 42, 12 (b) 40, 14
(c) 30, 24 (d) 36, 18
(120) A, B से दोगुना अच्छा कामकार है और दोनों साथ में 18 दिनों में किसी काम को पूरा करते हैं A अकेले उस काम को कितने दिन में पूरा करेगा
(a) 31 दिन (b) 25 दिन
(c) 27 दिन (d) 29 दिन
(121) एक 60 लीटर की मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2:1 है इस अनुपात को 1:2 करने के लिए मिश्रण में कितना पानी (लीटर में) मिलाना होगा
(a) 30 (b) 60
(c) 90 (d) 100
(122) यदि एक संख्या के एक - चौथाई का एक - तिहाई 15 है तो उस संख्या का तीन - दसवाॅं है
(a) 34 (b) 46
(c) 49 (d) 54
(123) एक घड़ी को दोपहर में 12 बजे शुरू किया जाता है घण्टे की सुई का घुमाव 5 बजकर 10 मिनट तक होगा
(a) 145° (b) 150°
(c) 155° (d) 160°
(124) एक सड़क की 39 व्यक्ति 12 दिन में 5 घण्टे कार्य करके मरम्मत कर सकते हैं, तो कितने दिन में समान दक्षता वाले 30 व्यक्ति प्रतिदिन 6 घण्टे कार्य करके, इस कार्य को पूरा करेंगे
(a) 10 (b) 13
(c) 14 (d) 15
(125) 860 का 125% + 480 का 75% का मान बताइए
(a) 1385 (b) 1400
(c) 1415 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(126) एक दुकानदार ने एक रुपया में 10 खिलौने खरीदे वह एक रुपया में कितने खिलौने बेचे कि उसे 25% का लाभ अवश्य हो
(a) 6 (b) 8
(c) 9 (d) इनमें से कोई नहीं
(127) एक ट्रेन दो पुल जिनकी लम्बाई 800 मी तथा 400 मी है को क्रम क्रमशः 100 सेकण्ड तथा 60 सेकण्ड में पार करती है ट्रेन की लम्बाई है
(a) 150 मी (b) 200 मी
(c) 400 मी (d) इनमें से कोई नहीं
(128) 10 महिलाऍं एक कार्य को 7 दिन में या 10 बच्चे 14 दिनों में पूरा कर सकते हैं तो उसी कार्य को 5 महिलाऍं एवं 10 बच्चे कितने दिनों में पूरा करेंगे
(a) 3 (b) 5
(c) 6 (d) 7
(129) A तथा B मिलकर एक कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं A की कार्यक्षमता B से दोगुनी है B अकेले इस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है
(a) 18 (b) 36
(c) 12 (d) इनमें से कोई नहीं
(130) 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, तथा 17 का औसत मान है
(a) 9 (b) 10
(c) 11 (d) इनमें से कोई नहीं
(131) तीन लड़कियों की औसत आयु 15 वर्ष है यदि उनकी आयु का अनुपात 3 : 5 : 7 है, तो सबसे बड़ी लड़की की आयु क्या होगी
(a) 9 वर्ष (b) 15 वर्ष
(c) 21 वर्ष (d) इनमें से कोई नहीं
(132) यदि 2A = 3B = 4C तथा A : B : C है
(a) 2 : 3 : 4 (b) 4 : 3 : 2
(c) 3 : 4 : 6 (d) 6 : 4 : 3
(133) दो संख्याओं का योग 35 तथा उनका अन्तर 13 है वह संख्या प्राप्त कीजिए
(a) 35, 24 (b) 35, 11
(c) 24, 11 (d) इनमें से कोई नहीं
(134) वह न्यूनतम संख्या क्या होगी जिसे 294 में गुणा करने पर यह पूर्ण वर्ग बन जाए
(a) 2 (b) 3
(c) 24 (d) इनमें से कोई नहीं
(135) 22² + √? = 516
(a) 1028 (b) 1124
(c) 1024 (d) इनमें से कोई नहीं
(136) √1089 + √289 = √?
(a) 50 (b) 625
(c) 137 (d) इनमें से कोई नहीं
(137) एक धनराशि को चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश करने पर 3 वर्ष में ₹ 800 और 4 वर्ष में ₹ 840 हो जाती है ब्याज दर प्रतिवर्ष ज्ञात कीजिए
(a) 2.5% (b) 4%
(c) 5% (d) 6.7%
(138) 3 के प्रथम पाॅंच गुणकों का योग होता है
(a) 45 (b) 65
(c) 75 (d) 90
(139) 10 और 100 के बीच कितनी संख्याऍं हैं जिनमें अंक 5 आता है
(a) 18 (b) 19
(c) 20 (d) 21
(140) 1475 में 7 स्थानीय मान एवं अंकित मान का अंतर होगा-
(a) 70 (b) 77
(c) 63 (d) 7
(141) यदि अर्पिता प्रीतम की पत्नी की मां के पति की इकलौती पुत्री है, तो अर्पिता का प्रीतम के पुत्र से क्या संबंध है ?
(a) मां (b) बहन
(c) पुत्री (d) पोती
(142) चार अक्षर समूह दिए गए हैं जिनमें से 3 किसी ना किसी प्रकार से समान है और एक असंगत है उसका संगत अक्षर समूह का चयन कीजिए।
(a) SYGM (b) LRPV
(c) DBJH (d) CIDJ
(143) श्रेणी : YEB, WFD, UHG, SKI,. ? मैं अगला पद निम्नलिखित में से कौन सा है
(a) QOL (b) QGL
(c) TOL (d) QNL
(144) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
A, B, C, D, E व F छः गांव हैं। F, D के पश्चिम में 1 किलोमीटर पर है। B, E के पूरब में 1 किलोमीटर पर है, A, E के उत्तर में 2 किलोमीटर पर है. C, A के पूरब में 1 किलोमीटर पर है. D, A के दक्षिण में 1 किलोमीटर पर है। कौन से 3 गांव एक पंक्ति में है?
(a) A, D, E (b) A, B, C
(c) B, D, E (d) B, C, F
(145) व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300 व्यक्ति कैंप में बड़ गए। जिस कारण भोजन केवल 24 दिन में समाप्त हो गया। मूलतः कैम्प में व्यक्तियों की संख्या क्या थी ?
(a) 100 (b) 375
(c) 900 (d) 500
(146) किसी भाषा में GRASP को BMVNK से गठित किया जाता है CRANE का कूट होगा?
(a) FUDGH (b) HWFSJ
(c) GVERI (d) XMVIZ
(147) निम्न श्रेणी में कितने पद हैं?
201, 208, 215, ......, 369
(a) 25 (b) 24
(c) 26 (d) 23
(148) अगला पद होगा?
Z1A, X2D, V6G, T21J, R88M, P445P
(a) N2676S (b) N2676T
(c) T2670N (d) T2676N
(149) एक व्यक्ति एक विशेष स्थान से 1 किमी पूर्व की ओर चलता है उसके पश्चात 5 किमी दक्षिण की और फिर 2 किमी पूरब की ओर तथा अंत में 9 किमी उत्तर की ओर चलता है वह आरंभिक स्थान से अंतिम स्थिति तक कितना दूर है?
(a) 6 किमी (b) 18 किमी
(c) 12 किमी (d) 5 किमी
(150) यदि + का अर्थ गुणा , × का अर्थ ऋणात्मक, - का अर्थ ÷ तथा विभाजन का अर्थ + है तो (36×4)-8×4/4+8×2+16÷1 का मान है:
(a) 1 (b) 0
(c) 13/5 (d) इनमें से कोई
Download Answer key - join telegram channel
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.