सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uksssc Mock test -105 (उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर)

Uksssc online mock test series

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जाती है। ऑफलाइन टेस्ट सीरीज pdf file में प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के सम्पूर्ण नोट्स उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 9568166280



उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 

कुल प्रश्न संख्या - 100

(1) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : गढ़वाली शैली चित्रकला के सूत्रपात हीरालाल थे
कथन (R) : मोलाराम तोमर गढ़वाली शैली के सर्वश्रेष्ठ चित्रकार थे।

कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है 

(2) मुगल सम्राट बहादुर शाह प्रथम से मिलने वाला चंद्र शासक कौन था
(a) कीर्ति चंद
(b) ज्ञानचंद
(c) लक्ष्मी चंद
(d) जगत चंद

(3) चंद्र शासन काल में शासन की छोटी इकाई क्या होती थी
(a) देश 
(b) मंडल
(c) परगना
(d) सामंत

(4) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(a) उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को हुआ था।
(b) निर्माण के क्रम में यह भारत का 26वां राज्य था।
(c) 1 जनवरी 2007 को राज्य का नाम उत्तरांचल से बदलकर उत्तराखंड किया गया।
(d) 08 जून 2020 को  उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को घोषित किया गया।

उपर्युक्त कथनों में से सही कथन को चुनिए
A. केवल 1
B. 1, 2
C.  1, 3 और 4 
D. उपर्युक्त सभी

(5) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सीमा किस राज्य की सीमा से स्पर्श नहीं करती ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) इनमें से कोई नहीं

(6) उत्तराखंड के किस शहर को हाल ही में भारत के स्वच्छ शहर की सूची में 61वां स्थान मिला है
(a) देहरादून
(b) रुड़की
(c) हल्द्वानी
(d) हरिद्वार

(7) महाभारत में कुणिंद नरेश किस नाम से जाने जाते हैं ?
(a) सर्वश्रेष्ठ
(b) मध्य
(c) द्विज श्रेष्ठ
(d) दिज

(8) निम्न में से किस आयोग का गठन 3 अक्टूबर 2005 को किया गया ?
(a) उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग
(b) उत्तराखंड राज्य सूचना आयोग
(c) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
(d) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

(9) पिथौरागढ़ का उत्तर पूर्वी भूखंड प्राचीन काल में क्या कहलाता था ?
(a) काली कुमाऊं
(b) सीरा राज्य
(c) डोटी
(d) बीसा

(10) कुमाऊं परिषद के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) इंद्रलाल शाह
(b) जय दत्त जोशी
(c) मोहन जोशी
(d) चंद्र लाल शाह

(11) देहरादून में स्थित बढ़िया इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन जियोलॉजी संबंधित है ?
(a) वनस्पति विज्ञान से
(b) खगोल विज्ञान
(c) भूगर्भ विज्ञान से
(d) इनमें से कोई नहीं

(12) कुमाऊं मंडल के कितने जनपद गढ़वाल मंडल की सीमा को स्पर्श नहीं करते ?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4

(13) निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति उत्तराखंड राज्य से संविधान सभा में शामिल नहीं था
(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) ठाकुर किशन सिंह
(d) महावीर त्यागी

(14) निम्नलिखित को सुमेलित कर कूट से सही उत्तर का चयन करें।
(a) हरवंश कपूर        -        1. प्रथम निर्वाचित विधानसभा
(b) यशपाल आर्य       -       2 .तृतीय निर्वाचित विधानसभा
(c) गोविंद सिंह कुंजवाल  -   3. चतुर्थ निर्वाचित विधानसभा
(d) प्रेमचंद अग्रवाल        -   4. द्वितीय निर्वाचित विधानसभा

      a   b   c   d
A.  3   2   4    1
B.  2   3   1    4
C.  4   1   2    3
D.  3   2   1   4

(15) मानोदय काव्य की रचना किस पवार वंश के शासनकाल में हुई ?
(a) अजय पाल
(b) विजय पाल
(c) मानशाह 
(d) हरदेव पाल

(16) दलित उत्थान को समर्पित संता नामक पत्रिका की शुरुआत कब हुई ?
(a) 1930
(b) 1928
(c) 1934
(d) इनमें से कोई नहीं

(17) उत्तराखंड राज्य में निम्नलिखित किस विद्रोह के दौरान उत्तेजित भीड़ में पुलिस अधीक्षक उमाकांत त्रिपाठी मारे गए ?
(a) खटीमा कांड
(b) मसूरी कांड
(c) रामपुर तिराहा कांड
(d) श्री यंत्र टापू कांड

(18) शिवालिक पर्वत श्रेणी के संदर्भ में शिवालिक शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) शिवबहु
(b) शिव का पर्वत
(c) शिव की भोंहै
(d) शिवपाद

(19) पंचाचुली पर्वत स्थित है
(a) धौली और सरस्वती नदी के मध्य
(b) भागीरथी और अलकनंदा के मध्य
(c) गंगा और रामगंगा नदी के मध्य
(d) पश्चिमी धौली गंगा और गोरी गंगा के मध्य

(20) भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां है ?
(a) चंडीगढ़
(b) हैदराबाद
(c) देहरादून
(d) दिल्ली

(21) निम्नलिखित में से कौन सा स्थान उत्तराखंड राज्य में स्थित है ?
(a) कोटद्वार
(b) सिमली 
(c) जसपुर
(d) यह सभी

(22) द्रोणागिरी किस वैली में स्थित है 
(a) माना वैली
(b) नीति वैली
(c) जोहर वैली
(d) इनमें से कोई नहीं

(23) बिरही गंगा का जल प्रवाह क्षेत्र है ?
(a) यमुना टोंस
(b) भागीरथी अलकनंदा
(c) यमुना भागीरथी
(d) काली

(24) उत्तराखंड राज्य में मैती वन आंदोलन के संबंध में असत्य कथन को चुने ?
(a) "मैती" शब्द का अर्थ गढ़वाल क्षेत्र में मायका होता है
(b) चंडी प्रसाद भट्ट इस आंदोलन के प्रमुख प्रणेता थे।
(c) इस आंदोलन में अविवाहित लड़कियां शामिल होती है ।
(d) इस आंदोलन का प्रारंभ 1996 में हुआ था

(25) निम्नलिखित में से कौन सा बुग्याल उत्तरकाशी जिले में स्थित नहीं है ?
(a) चित्रकांठा
(b) केदारकांठा
(c) देवक्यारा
(d) हर की दून

(26) निम्नलिखित में से किस राज्य को हर्बल राज्य घोषित किया गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) अरुणाचल प्रदेश

(27) 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड राज्य के कितने जिलों की ग्रामीण जनसंख्या 10 लाख से अधिक है ?
(a) 5
(b) 8
(c) 2
(d) 7

(28) हनोल किस जनजातीय समूह का प्रमुख तीर्थ है ?
(a) राजी
(b) थारू 
(c) भोटिया
(d) जौनसारी

(29) मरोज क्या है ?
(a) एक हथियार
(b) एक सिक्का
(c) एक जनजातीय त्यौहार
(d) मापने की इकाई

(30) किसाऊ बांध उत्तराखंड के किस जनपद में स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) देहरादून
(d) उत्तरकाशी

(31) उत्तराखंड संस्कृत निदेशालय द्वारा किस मेले को राजकीय मेल घोषित किया गया है ?
(a) हरेला
(b) जागरा
(c) गोलजू
(d) आषाढी कौशिक

(34) 2023 का उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान किसे दिया गया है ?
(a) शेखर जोशी
(b) अमित पांडे
(c) अमृत पांडे
(d) इनमें से कोई नहीं

(35) निम्नलिखित में सही सुमेलित है 
(a) कुमाऊं केसरी                 - हर्षदेव औली
(b) उत्तराखंड का गांधी          - विश्वेश्वर दत्त सकलानी 
(c) उत्तराखंड का वेदव्यास      - यशोधर मठपाल 
(d) उत्तराखंड का वृक्ष मानव    - इंद्रमणि बडोनी

(36) शिवप्रसाद डबराल है
(a) राजनेता
(b) दार्शनिक
(c) इतिहासकार
(d) कवि

(37) स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जेल जाने वाली पहली उत्तराखंड की महिला हैं -
(a) सरला बहन
(b) विशनी देवी शाह
(c) कुंती वर्मा
(d) विद्यावती डोभाल 

(38) निम्नलिखित में से सही सुमेलित है
(a) गढ़वाल क्षेत्र की सबसे बड़ा ताल  - डोडी ताल
(b) फूलों की घाटी के बीच स्थित ताल - वासुकी ताल
(c)  भाई-बहन के नाम से प्रसिद्ध ताल - महासर ताल
(d) सुंदर मछलियों के लिए प्रसिद्ध 6 कोने वाला ताल - मंगलाछु ताल

(39) राज्य का सबसे बड़ा हिमनद कौन सा है जिसकी लंबाई लगभग 30 किलोमीटर तथा चौड़ाई 2 किलोमीटर है 
(a) पिंडारी ग्लेशियर 
(b) गंगोत्री ग्लेशियर 
(c) बंदर पूछ ग्लेशियर
(d) इनमें से कोई नहीं 

(40) एक बीघा जमीन में कितनी नाली जमीन होगी ?
(a) 3 नाली
(b) 3.5 नाली
(c) 2.5 नाली
(d) 2 नाली

(41) लोकटक झील है 
(a) छत्तीसगढ़
(b) राजस्थान
(c) मणिपुर 
(d) कर्नाटक 

(42) सिंधु और सतलज नदी के बीच स्थित हिमालय कौन सा है
(a) पंजाब हिमालय
(b) कुमाऊं हिमालय
(c) महान हिमालय
(d) असम हिमालय

(43) निम्नलिखित में से कौन नागरिकता समाप्ति का प्रकार नहीं है
(a) पंजीकरण
(b) स्वैच्छिक त्याग
(c) बर्खास्तगी
(d) वंचित करने पर

(44) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने पूर्वी भारत में अपनी पहली फैक्ट्री कहां खोली ?
(a) सूरत
(b) मछलीपट्टनम
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल

(45) भारत के संविधान में नागरिकता उपबंध किस देश से ली गई है
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया

(46) 2024 के लिए G-20 की अध्यक्षता किसे दी गई है
(a) भारत 
(b) ब्राज़ील
(c) अमेरिका
(d) पाकिस्तान

(47) हाल ही में राज्यसभा के नए उपसभापति कौन बने हैं
(a) निर्मला सीतारमण
(b) जगदीप धनकर
(c) फांगनोक कोन्याक
(d) राघव चढ्ढा

(48) मुख्यमंत्री सशक्त बहन योजना की शुरुआत किस राज्य ने करी है
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) झारखंड

(49) उड़ान योजना की शुरुआत कब हुई ?
(a) 2014
(b) 2022
(c) 2016
(d) 2020

(50) ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स 2023 में भारत किस स्थान पर है?
(a) 36वें
(b) 38वें
(c) 40वें
(d) 46वें

(51) दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से कितने सम्मानित किया जाएगा ?
(a) मोहम्मद खान
(b) मानसिंह
(c) वहीदा रहमान 
(d) अनुपम खेर 

(52) किस शासक ने शकों का पूर्ण रूप से अंत कर दिया था
(a) समुद्रगुप्त
(b) स्कंद गुप्त
(c) चंद्रगुप्त प्रथम
(d) चंद्रगुप्त द्वितीय

(53) धुआंधार जलप्रपात किस नदी पर है
(a) गंगा
(b) कृष्णा
(c) नर्मदा
(d) यमुना

(54) भारतीय मौसम वेधशाला स्थित है 
(a) जयपुर 
(b) अहमदाबाद 
(c) तिरुवनंतपुरम 
(d) पुणे 

(55) किस क्रांति को गौरवपूर्ण शांति क्रांति कहा जाता है
(a) इंग्लैंड की क्रांति
(b) 1857 की क्रांति
(c) रूसी क्रांति
(d) फ्रांस की क्रांति

(56) जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर का नाम क्या था ?
(a) गौतम बुद्ध
(b) पार्श्वनाथ 
(c) महावीर स्वामी
(d) ऋषभदेव 

(57) चौथी बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) महाकश्यप
(b) सबक मीर
(c) अश्वघोष
(d) वसुमित्र

(58) कंदरिया महादेव का मंदिर किस शैली में बना हुआ है
(a) नागर शैली
(b) वैसे शैली
(c) द्रविड़ शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

(59) मुगल काल में वित्त विभाग का कार्य देखने वाले प्रमुख का नाम क्या था
(a) वजीर
(b) मीर बक्शी
(c) मिर आतिश
(d) काजी

(60) महात्मा गांधी को अर्धनग्न फकीर किसने कहा था ?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) लॉर्ड इर्विन
(c) वेस्टर्न चर्चिल
(d) जवाहरलाल नेहरू

(61) थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना कब हुई ?
(a) 1886
(b) 1828
(c) 1875
(d) 1863

(62) सैंडी गिब्सन और विक्टोरिया क्या है
(a) रानिया
(b) झील 
(c) मरुस्थल
(d) इनमें से कोई नहीं

(63) जूनागढ़ अभिलेख में कितने शासको का नाम है ?
(a) रुद्रदामन 
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) स्कंद गुप्त
(d) उपयुक्त सभी

(64) अटाला मस्जिद कहां स्थित है
(a) मिर्जापुर
(b) जौनपुर
(c) वाराणसी
(d) सारनाथ

(65) परमाणु रिएक्टर में नियंत्रक का कार्य कौन करता है ?
(a) यूरेनियम
(b) कंकरीट वॉल
(c) बोरान एंड कैडमियम
(d) लिक्विड सोडियम

(66) इंद्रावती नेशनल पार्क कहां स्थित है ?
(a) उत्तराखंड
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) मणिपुर

(67) निम्नलिखित में से कौन सा सही है
(a) GUI - ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(b) VDU - विजुअल डिस्प्ले यूनिट
(c) ALU - आल लॉजिकल यूनिट

A. 1 , 2
B. 1, 3
C. only 3
D. only 2

(68) JSP का पूरा नाम क्या है
(a) जावा सिंपल पेज
(b) जावा सिस्टम प्रोटोकॉल
(c) जावा सर्वर पेज
(d) जावा सर्वर प्रोटोकॉल

(69) निम्नलिखित में से कौन सी भाषा कृत्रिम बुद्धि के लिए उपयुक्त है
(a) फोटों
(b) बेसिक
(c) प्रोलॉग
(d) सीसी

(70) फ्लैश ड्राइव का दूसरा नाम क्या है
(a) माइक्रोप्रोसेसर
(b) रैम
(c) रोम
(d) पेन ड्राइव

(71) घड़ी के घंटे की सुई 4 घंटे में कितना अंश चलेगी
(a) 100 डिग्री
(b) 110 डिग्री
(c) 120 डिग्री
(d) 240 डिग्री

(72) एक पासा लिया गया है 1 से 6 तक की संख्याएं उसके फलकों पर लिखी जाती है संख्या 1और 4 वाले फलक एक दूसरे के निकट हैं संख्या 6 वाला फलक संख्या 3 वाले फलक के विपरीत है संख्या 2 संख्या 4 वाले फलक के विपरीत नहीं है इन संख्याओं में कौन सी संख्या 2 के विपरीत हो सकती है
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5

(73) 15 अगस्त 2013 को सप्ताह का कौन सा दिन था
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरुवार

(74) एक व्यक्ति 12 किलोमीटर उत्तर की ओर फिर 15 किलोमीटर पूर्व की ओर फिर 19 किलोमीटर पश्चिम की ओर और 15 किलोमीटर दक्षिण की ओर चलता है वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है
(a) 5 किलोमीटर
(b) 9 किलोमीटर
(c) 37 किलोमीटर
(d) 61 किलोमीटर

(75) यदि अंग्रेजी वर्णमाला के दूसरे आधे भाग को व्युत्क्रमित किया जाए तो L तथा O के बीच कितने अक्षर होंगे
(a) 12 
(b) 13
(c) 11 
(d)10

(76) x, y के पुत्र के पुत्र का भाई है तो x का y से क्या संबंध है
(a) भाई
(b) दादा
(c) पुत्री
(d) पौत्री

(77) एक निश्चित कोड भाषा में BRIGHT को IYTRGS लिखा जाता है और LOCKAET को LOZXCS लिखा जाता है उसी भाषा में COSTTLY को क्या लिखा जाएगा
(a) XLGHBO
(b) OHLDOB
(c) OHDLBO
(d) LXGHBO

(78) 64 : 729 : : 49 : ?
(a) 512
(b) 645
(c) 558
(d) 489

(79) जिस प्रकार मूली का संबंध मूल से है उसी प्रकार बैंगन का संबंध किस है
(a) फल 
(b) तना
(c) जड़
(d) फूल 

(80) सुरेश अनिल से भारी है लेकिन उतना नहीं जितना कि राजू है अनिल जयेश भारी है कृष्णा सुरेश से भारी है लेकिन राजू से हल्का है इनमें से सबसे हल्का कौन है
(a) राजू
(b) जयेश
(c) अनिल
(d) सुरेश

(81) गोसाई दत्त इनमें से किस रचनाकार का मूल नाम है
(a) पीतांबर दत्त बर्थवाल
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) मंगलेश डबराल
(d) शेखर जोशी

(82) इनमें से अंतस्थ व्यंजन है
(a) श
(b) य
(c) त 
(d) स

(83) सूरदास किस धारा के कवि हैं
(a) निर्गुण
(b) सगुण
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(84) निम्न में से स्त्रीलिंग शब्द है
(a) करेला
(b) एंडीज
(c) हिमालय
(d) गंगा

(85) कर्मानंद में कौन सी संधि है
(a) व्यंजन संधि
(b) स्वर संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) इनमें से कोई नहीं

(86) आंखों में खून उतारना मुहावरे का उचित अर्थ है
(a) अत्यधिक क्रोध करना
(b) मोतियाबिंद होना
(c) आंखों में भयंकर जलन होना
(d) आंखों की बीमारी होना

(87) निम्नलिखित में से किस व्यंजन को ताड़नजात व्यंजन कहते हैं
(a) प
(b) ढ़
(c) द
(d) श

(88) जनता का जनता के लिए जनता द्वारा शासन क्या कहलाता है
(a) राजतंत्र
(b) प्रजातंत्र
(c) गणतंत्र
(d) लोकतंत्र

(89) संतोष शब्द में सही उपसर्ग क्या है
(a) सम्
(b) सन्
(c) सं
(d) स

(90) जल का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) सलिल
(b) अंबू
(c) पय
(d) आपगा

(91) करपट शब्द का तद्भव रूप है
(a) कतरना
(b) कपाट
(c) कपड़ा
(d) कपट

(92) निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिंदी के अंतर्गत नहीं आती है 
(a) कन्नौजी 
(b) बांगरू
(c) अवधी
(d) तेलुगू 

(93) वर्तनी का शुद्ध रूप क्या है
(a) ज्योत्सना
(b) ज्योत्स्ना
(c) ज्योतिसना
(d) जोतसना

(94) कृदंत प्रत्यय शब्दों के साथ जुड़ते हैं
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) विशेषण

(95) अगोचर शब्द में कौन सा समास है
(a) अव्ययीभाव समास 
(b) कर्मधारय समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) नञ्

(96) निम्न में से कौन सा शब्द पुर्तगाली भाषा का है
(a) स्कूटर
(b) लिफाफा
(c) बैलगाड़ी
(d) मिस्त्री

(97) क्रिया का मूल रूप क्या कहलाता है
(a) धातु
(b) कारक
(c) क्रिया विशेषण
(d) इनमें से कोई नहीं

(98) "गए थे रोज छुड़ाने नमाज गले पड़ी" का अर्थ क्या है
(a) मुश्किल में पड़ जाना
(b) कष्ट पहुंचाना
(c) गरीब हो जाना
(d) उपकार करने के बदले स्वयं को दुख भोगना पड़ा

(99) जहां उपमेय का निषेध करके वह उपमान का आरोप किया जाता है वहां होता है
(a) रूपक अलंकार
(b) उत्प्रेक्षा अलंकार
(c) अपहुतिअलंकार
(d) उपमा

(100) संवृत व्यंजन कौन सा है
(a) ऊ
(b) ए
(c) ओ
(d) आ



उत्तराखंड में आयोजित होने वाली बन्दीरक्षक परीक्षा के लिए 20 मॉक टेस्ट स्पेशल टेस्ट सीरीज मात्र ₹49 में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 

Download E-book/ download pdf file 





ध्यान दें - फाइल तभी खुलेगी जब आप ₹49 pay कर देंगे। accepted Google pay, paytm, phone pay -9568166280

Related posts :-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...