उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uttrakhand current affairs 2023
November month
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा अप्रैल से नवंबर तक के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिन्दी में तैयार किए गए हैं जो आगामी उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं के लिए अच्छे नंबर लाने में सहायक सिद्ध होंगे। लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
उत्तराखंड करेंट अफेयर्स क्विज
(1) हाल ही में उत्तराखंड के प्रसून जोशी को बनाया गया है?
(a) राज्यसभा का सांसद
(b) उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर
(c) उत्तराखंड का राज्यपाल
(d) लोकसभा का सांसद
व्याख्या :- संगीत के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रसून जोशी को हाल ही में "उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर" नियुक्त किया गया है। वर्ष 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर संगीत "मां..." गाने के लिए इन्हें यह पुरस्कार दिया गया था। प्रसून जोशी का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दन्या गांव में 16 सितंबर 1968 को हुआ था। प्रसून जोशी हिंदी कवि, लेखक, पटकथा लेखक और भारतीय सिनेमा के प्रमुख गीतकार है। हाल ही में 5 व्यक्तियों सहित इन्हें उत्तराखंड गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। वर्तमान समय में प्रसून जोशी भारतीय सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
Answer - (b)
(2) निम्न में से किस गीतकार को वर्ष 2022 में उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) प्रसून जोशी
(b) नरेंद्र नेगी
(c) जुबिन नौटियाल
(d) पवनदीप राजन
Answer - (a)
(3) किस अभियान पर आधारित एक किताब को कमलादेवी चट्टोपाध्याय NIF PRIZE 2022 का विजेता चुना गया है?
(a) कुली बेगार आंदोलन
(b) पाणी रखो आंदोलन
(c) रक्षा सूत्र आंदोलन
(d) चिपको आंदोलन
व्याख्या :- हाल ही में शेखर पाठक की चिपको आंदोलन पर लिखित पुस्तक के लिए "कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईआईएफ बुक प्राइस 2022" से सम्मानित किया जाएगा। इस पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद मनीषा चौधरी ने
"द चिपको मूवमेंट ऑफ पीपल्स हिस्ट्री" के नाम से किया है। पुरस्कार में सम्मान पत्र और 15 लाख रुपए की राशि दी जाती है। बता दें कि शेखर पाठक उत्तराखंड के प्रसिद्ध इतिहासकार, पर्यावरणविद, पर्वतारोही और लेखक हैं। इन्हें 2007 में पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
Answer - (d)
(4) महाभारतकालीन मंदिर ब्यानधूरा धाम किस जनपद में स्थित है?
(a) चमोली
(b) रुद्रप्रयाग
(c) उधम सिंह नगर
(d) चंपावत
व्याख्या :- महाभारतकालीन मंदिर ब्यानधूरा धाम चंपावत जनपद में स्थित है। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा में बताया है - कि धूरा से ब्यानधूरा धाम तक सड़क निर्माण को शासन की सैद्धांतिक और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिस कारण यह धाम चर्चा में बना हुआ है। मान्यता है कि यहां अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने अपने अस्त्र-शस्त्र छुपाए थे। ब्यानधूरा में अर्जुन के गांडीव धनुष की पूजा होती है। श्रद्धालुओं की ओर से मन्नते पूरी होने पर धाम में लोहे से बने धनुष और बाण चढ़ाए जाते हैं। धाम में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सड़क बनने से लोगों को सुविधा होने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की आवाजाही में भी इजाफा होने की उम्मीद है। सड़क का निर्माण होने से ब्यानधूरा के निकट सभी गांव को इसका लाभ मिलेगा।
Answer - (d)
(5) हाल ही में उत्तराखंड की किस महिला को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा "राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटटेंगल पुरस्कार" प्रदान किया गया है
(a) मीनाक्षी सती
(b) शशि कला पांडे
(c) a और b दोनों को
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नर्सिंग सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तराखंड की "शशि कला पांडे" को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार से सम्मानित किया। शशि कला को यह सम्मान करोना काल में बेहतरीन काम करने के लिए दिया गया है।
Answer - (b)
(6) हाल ही में अल्मोड़ा के जुगल पेटशाली को किस पुरस्कार से नवाजा गया है?
(a) अकादमी अमृत पुरस्कार
(b) व्यास सम्मान पुरस्कार
(c) सरस्वती सम्मान पुरस्कार
(d) बिहारी पुरस्कार
व्याख्या :- संगीत नाटक अकादमी ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 86 कलाकारों के लिए वन टाइम संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार की घोषणा की है। जिसमें उत्तराखंड की जुगल पेटशाली को अकादमी अमृत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार में एक ताम्रपत्र और अंगवस्त्रम के अलावा ₹100000 की नगद राशि दी जाती है।
Answer - (a)
(7) हाल ही में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को किस पुरस्कार से नवाजा गया ?
(a) मेजर ध्यानचंद पुरस्कार
(b) अर्जुन पुरस्कार
(c) पदम भूषण पुरस्कार
(d) पदम विभूषण पुरस्कार
व्याख्या :- 14 नवंबर को युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेलों के पुरस्कारों की घोषणा की। जिसमें अचंत शरत कमल को सबसे बड़े मेजर ध्यानचंद खेल रतन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 25 खिलाड़ियों सहित अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
Answer - (b)
(8) मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित अचंत शरत कमल का संबंध किस खेल से है?
(a) बैटमिंटन
(b) टेबल टेनिस
(c) एथलेटिक्स
(d) शतरंज
Answer - (b)
(9) हाल ही में जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड का सबसे स्वच्छ शहर कौनसा है
(a) हल्द्वानी
(b) नैनीताल
(c) देहरादून
(d) हरिद्वार
व्याख्या :- हाल ही में जारी स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022 के अनुसार उत्तराखंड का सबसे स्वच्छ शहर देहरादून को प्रथम स्थान दिया। जबकि उत्तराखंड के हरिद्वार को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सर्वश्रेष्ठ गंगा टाउन का पुरस्कार मिला। साथ ही 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों में उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला है ।
Answer - (c)
(10) हाल ही में किन्हें "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" लंदन का एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया ?
(a) गणेश मार्तोलिया
(b) डॉ. राकेश कुमार
(c) लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह
(d) पुष्कर सिंह धामी
व्याख्या :- उत्तराखंड के वर्तमान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार को "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" लंदन का एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली और परीक्षा आयोजित कराने के तौर तरीकों में पारदर्शिता के लिए दिया जाएगा।
Answer - (b)
(11) 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किस राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार मिला है
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) केरल
व्याख्या :- 68 वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 30 सितंबर 2022 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था जिसमें अभिनेत्री आशा पारेख को 52 वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था इस समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने की थी। इस समारोह में उत्तराखंड राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Answer - (c)
(12) देश का पहला कार्टोग्राफिक म्यूजियम कहां स्थित है
(a) कौसानी
(b) हर्षिल
(c) मसूरी
(d) ऋषिकेश
व्याख्या :- उत्तराखंड राज्य के मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में देश का पहला कार्टोग्राफी अर्थात मानचित्र कला म्यूजियम बनाया गया है। इस म्यूजियम में माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई नापने वाले सर जॉर्ज एवरेस्ट के संग्रह पात्र और अभिलेखों को देख पाएंगे। साथ ही प्रसिद्ध पर्वतारोही नैन सिंह रावत के सिंह रावत के अभिलेखों को भी रखा गया है।
Answer - (c)
National Current affairs 2023
(13) राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के नए अध्यक्ष किन्हे बनाया गया है
(a) एम. परमासिवम
(b) राजीव लक्ष्मण करंदीकर
(c) मनोज सोनी
(d) राजीव कुमार
व्याख्या :- हाल ही में भारत सरकार ने राजीव लक्ष्मण करंदीकर को भारत के राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। श्री करंदीकर गणित और सांख्यिकी के अनुप्रयोगों के लिए व्यापक रूप से प्रसिद्ध हैं। बता दें कि राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग का गठन 1 जून 2005 को किया गया था और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थापित किया गया था।
Answer - (b)
(14) भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?
(a) दुती चंद
(b) पीटी ऊषा
(c) किरण बेदी
(d) हिमा दास
व्याख्या :- इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष के रूप में एक महिला को चुना है। देश की 'उड़न परी' के नाम से मशहूर तेज धाविका पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है ।
Answer - (b)
(15) हाल ही में किस समाज सेवी संस्था इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) प्रथम
(b) प्रयास
(c) प्रोजेक्ट नन्ही कली
(d) प्रेरणा
व्याख्या :- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही समाजसेवी संस्था प्रथम को साल 2021 के लिए इंदिरा गांधी शांति निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार प्रदान किया गया है
Answer - (a)
(16) किस राज्य ने धर्मांतरण विरोधी कानून को और सख्त बनाने के लिए विधेयक पारित किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
व्याख्या :- उत्तराखंड सरकार द्वारा 2018 में जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए एक कानून लाया गया था। जिसमें 1 से 5 साल की कैद और sc-st के मामले में 2 से 7 साल की कैद की सजा का प्रावधान किया गया था। वर्तमान समय में इसी कानून को पहले से सख्त कर दिया गया है। 5 साल की सजा के स्थान पर 10 साल तक की सजा और साथ ही जुर्माने की सजा का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा जबरन धर्मांतरण में पाए गए दोषी को जमानत भी नहीं मिल सकेगी।
Answer - (b)
(17) उपर्युक्त में सही नहीं है
(a) पश्चिम बंगाल - सी.बी आनंद बोस
(b) केरल - आरिफ मोहम्मद खान
(c) उत्तराखंड - बेबी रानी मौर्य
(d) तेलंगाना - तिमिलसाई
व्याख्या :- हाल ही में पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में सी.बी. आनंद घोष को नियुक्त किया गया है। केरल सरकार द्वारा राज्य में विश्वविद्यालय के कुलपति राज्यपाल के स्थान पर शिक्षाविदों को बनाने के तैयारी में है। जिस कारण केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल राज्य सरकार ने यह कदम विश्वविद्यालय में उप कुलपति की नियुक्ति समेत कामकाज के दूसरे तरीकों पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से तनातनी के बीच उठाया गया। इसके अलावा तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाईं सुंदरराजन ने को संदेह व्यक्त किया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं। जिस कारण यह चर्चा में बने हुए हैं। जबकि उत्तराखंड के वर्तमान राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह है।
Answer - (c)
(18) विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 दिसंबर
(b) 5 अक्टूबर
(c) 14 नवंबर
(d) 25 दिसंबर
व्याख्या :- विश्व मधुमेह दिवस प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है और इसकी शुरुआत 1991 में हुई थी। इस दिवस को मनाने का कारण सर फ्रेडरिक बैटिंग का जन्मदिन है। जिन्होंने 1922 में चार्ल्स बेस्ट और जॉन जेम्स रिचर्ड मैकलियोड के साथ मिलकर इंसुलिन की खोज की थी। विश्व मधुमेह दिवस 2021 - 23 का विषय "मधुमेह देखभाल तक पहुंच अभी नहीं तो कब"।
Answer - (c)
(19) विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का खिताब किस टीम ने जीता है
(a) महाराष्ट्र
(b) सौराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) लखनऊ
व्याख्या :- सौराष्ट्र की टीम ने फाइनल मैच में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी -2022 का खिताब जीत लिया। सौराष्ट्र 14 साल बाद इस खिताब का चैंपियन बना।
Answer - (b)
(20) अमानगढ़ टाइगर रिजर्व कहां स्थित है?
(a) गुजरात
(b) प. बंगाल
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या :- अमानगढ़ टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के निकट बिजनौर जनपद में स्थित है। हाल ही में एक सर्वेक्षण के इस टाइगर रिजर्व में गिद्धों की आबादी पिछले वर्ष 141 से बढ़कर इस वर्ष 165 हो गई है।
Answer - (d)
(21) हिमालयी राज्यों का पहला मसाला उद्यान कहां स्थापित किया गया ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) असम
व्याख्या :- उत्तराखंड के रानीखेत के सौनी में नवनिर्मित देश का पहला हिमालयन मसाला उधान स्थापित किया जा रहा है। इस उद्यान की खास बात यह है कि यह प्रजातियों के संरक्षण के साथ स्पाइस टूरिज्म के रूप में भी विस्तार दिया जाएगा।
Answer - (b)
(22) इंडिया टूरिज्म स्टैटिक्स 2022 की रिपोर्ट के अनुसार भारत 2021-22 में किस राज्य में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आए ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तराखंड
(c) गुजरात
(d) जम्मू कश्मीर
व्याख्या :- हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति विज्ञान भवन में विश्व पर्यटन दिवस पर "इंडिया टूरिज्म स्टैटिक्स 2022" शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार 2021-22 में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक महाराष्ट्र में आए और उसके बाद तमिलनाडु में आए।
Answer - (a)
(23) 22वें फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किस देश में हो रहा है?
(a) ब्राजील
(b) कतर
(c) आस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
व्याख्या :- फीफा वर्ल्ड कप 2022 की आयोजन कतर देश कर रहा है। कतर की राजधानी दोहा में स्थित है। 2010 में यह घोषणा की गई थी कि 2022 का फीफा विश्व कप कतर में आयोजित किया जाएगा। उस वक्त से लेकर आज तक कतर के पास 12 साल थे इन 12 सालों में कतर को 8 स्टेडिय को रोकने के लिए होटल नई रेल लाइन बिछाने वाले एयरपोर्ट का विस्तार करना था। क्योंकि कतर में जून और जुलाई में गर्मी भयंकर रूप से पड़ती है इसलिए इस बार का वर्ल्ड कप सर्दियों में आयोजित किया गया है।
Answer - (b)
(24) हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार स्टील उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
व्याख्या :- हाल ही में बेसिक उद्योग निकाय की रिपोर्ट के अनुसार भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है। भारत ने जून 2021 तक 94 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन कर चुका है।
Answer - (b)
(25) भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिक बत्रा ने बैंकॉक में एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा बैंकॉक में एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी जापान की हिना हायाता को प्लेऑफ में हराकर कांस्य पदक जीता।
Answer - (c)
(26) वर्ष 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए के किस राज्य को चुना गया है
(a) दिल्ली
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हैदराबाद
व्याख्या :- जी-20 के 18वें शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2023 में भारत के केन्द्र शासित प्रदेश नई दिल्ली में किया जाएगा। भारत ने जी-20 की अध्यक्षता का प्रभार संभाल लिया है। हाल ही में जी-20 के 17वें वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन इण्डोनेशिया में किया गया था।
Answer - (a)
(27) नेपाल का नया प्रधानमंत्री किसे चुना गया है
(a) केपी ओली
(b) शेर बहादुर देउबा
(c) शेर जंग बहादुर
(d) भीमसेन थापा
व्याख्या :- हाल ही में नेपाल की राजनीतिक अस्थिरता के बाद नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बनाया गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू है।
Answer - (b)
(28) किस देश ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) इंग्लैंड
(d) आस्ट्रेलिया
व्याख्या :- आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम किया। सैमकरन को अंतिम मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच व टूर्नामेंट के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।
Answer - (c)
स्रोत - अमर उजाला, दैनिक जागरण, pib news, the hindu,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.