महासागरों का अध्ययन देवभूमि उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इस लेख में एनसीईआरटी पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन किया गया है। इस लेख में विश्व में कितने महासागर हैं और उनके सीमांत सागरों के साथ प्रमुख जलसंधियों का उल्लेख किया गया है। अतः लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही विश्व का मानचित्र साथ रखें। पृष्ठभूमि अक्सर फिल्मों में, गानों में, कविताओं में और जिंदगी के उन तमाम पन्नों में "सात समुद्र" का जिक्र सुना होगा। और तो और इस शब्द प्रयोग मुहावरों भी करते हैं। तो क्या आप जानते हैं "सात समुद्र" ही क्यों? और यदि बात सात समुद्र की जाती है तो वे कौन-से सात समुद्र हैं? यूं तो अंक सात का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व हैं । क्योंकि दुनिया में इंद्रधनुष के रग सात हैं, सप्ताह के दिन सात हैं, सप्तर्षि हैं, सात चक्र हैं, इस्लामी परंपराओं में सात स्वर्ग हैं, यहां तक कि दुनिया के प्रसिद्ध 7 अजूबे हैं। संख्या सात इतिहास की किताबों में और कहानियों में बार-बार आती है और इस वजह से...
भूगोल प्रश्नोत्तरी (भाग - 02)
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से संबंधित महत्वपूर्ण भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रारंभ की गई। साथ ही महत्वपूर्ण नोट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में ग्लोब: अक्षांश एवं देशांतर रेखा पाठ - 2 (कक्षा 6) से संबंधित है अतः अंत तक जरूर पढ़ें।
अक्षांश एवं देशांतर रेखाओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
(1) भूमध्य रेखा (Equator) को किस अक्षांश पर दर्शाया जाता है?
(a) 45° उत्तर
(b) 90° दक्षिण
(c) 0° अक्षांश
(d) 23½° उत्तर
(2) ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) का निर्धारण किस देशांतर रेखा के आधार पर होता है?
(a) 90° पूर्व
(b) 45° पश्चिम
(c) 180° देशांतर
(d) 0° देशांतर
(3) यदि दो स्थानों के देशांतरों के बीच का अंतर 15° है, तो उनके समय का अंतर होगा:
(a) 15 मिनट
(b) 30 मिनट
(c) 1 घंटा
(d) 2 घंटे
(4) 23½° उत्तर अक्षांश को किस नाम से जाना जाता है?
(a) मकर रेखा (Tropic of Capricorn)
(b) कर्क रेखा (Tropic of Cancer)
(c) आर्कटिक वृत्त (Arctic Circle)
(d) भूमध्य रेखा (Equator)
(5) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) का मानक देशांतर कौन-सा है?
(a) 0°
(b) 90° पश्चिम
(c) 180°
(d) 45° पूर्व
(6) GMT का परिवर्तित रूप है
(a) IST
(b) UTC
(c) DCF
(d) BPC
(7) 0° देशांतर रेखा किन दो स्थलों से गुजरती है?
(a) लंदन और काहिरा
(b) ग्रीनविच और फ्रांस
(c) ग्रीनविच और अफ्रीका
(d) न्यूयॉर्क और टोक्यो
(8) किस अक्षांश पर दिन और रात की अवधि समान होती है?
(a) 66½° उत्तर और दक्षिण
(b) 23½° उत्तर और दक्षिण
(c) 0° अक्षांश
(d) 90° उत्तर और दक्षिण
(9) पृथ्वी पर लंबाई में सबसे छोटी दूरी तय करने वाली अक्षांश रेखा कौन-सी है?
(a) भूमध्य रेखा (Equator)
(b) ध्रुवीय रेखा (Polar Circle)
(c) कर्क रेखा (Tropic of Cancer)
(d) मकर रेखा (Tropic of Capricorn)
(10) पृथ्वी की सतह पर 1° देशांतर का वास्तविक दूरी में लगभग कितना अंतर होता है?
(a) 100 किमी
(b) 111 किमी
(c) 150 किमी
(d) 200 किमी
(11) कर्क रेखा (Tropic of Cancer) पृथ्वी पर किस अक्षांश पर स्थित है?
(a) 23½° उत्तर
(b) 23½° दक्षिण
(c) 0° अक्षांश
(d) 66½° उत्तर
(12) मकर रेखा (Tropic of Capricorn) पृथ्वी के किस गोलार्ध में स्थित है?
(a) उत्तरी गोलार्ध
(b) दक्षिणी गोलार्ध
(c) भूमध्य रेखा पर
(d) ध्रुवीय क्षेत्र में
(13) कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच का क्षेत्र किस नाम से जाना जाता है?
(a) ध्रुवीय क्षेत्र
(b) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र (Tropical Zone)
(c) समशीतोष्ण क्षेत्र
(d) भूमध्य रेखा क्षेत्र
(14) कर्क रेखा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किन महाद्वीपों से होकर गुजरती है?
(a) एशिया, यूरोप, और अफ्रीका
(b) एशिया, अफ्रीका, और उत्तरी अमेरिका
(c) एशिया, दक्षिण अमेरिका, और अफ्रीका
(d) एशिया, अफ्रीका, और ऑस्ट्रेलिया
(15) मकर रेखा (Tropic of Capricorn) निम्नलिखित में से किस महासागर से होकर नहीं गुजरती है?
(a) प्रशांत महासागर (Pacific Ocean)
(b) अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean)
(c) हिंद महासागर (Indian Ocean)
(d) आर्कटिक महासागर (Arctic Ocean)
(16) सूर्य मकर रेखा के ठीक ऊपर कब स्थित होता है?
(a) 21 जून
(b) 22 दिसंबर
(c) 23 सितंबर
(d) 21 मार्च
(17) कर्क रेखा के ठीक ऊपर सूर्य कब स्थित होता है?
(a) 21 मार्च
(b) 22 दिसंबर
(c) 21 जून
(d) 23 सितंबर
(18) कर्क रेखा किस देश से होकर नहीं गुजरती है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) ओमान
(19) मकर रेखा निम्नलिखित में से किन देशों से होकर गुजरती है?
(a) भारत, बांग्लादेश, और ऑस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, और नामीबिया
(c) कांगो, कनाडा, और ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्राजील, इंडोनेशिया, और मैक्सिको
(20) कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच स्थित क्षेत्र में विशेष रूप से कौन-सी जलवायु पाई जाती है?
(a) समशीतोष्ण जलवायु
(b) शीतोष्ण जलवायु
(c) उष्णकटिबंधीय जलवायु
(d) ध्रुवीय जलवायु
(21) निम्नलिखित में भारत की कौन-सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) माही
(d) क्षिप्रा
(22) निम्नलिखित में कौन-सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है?
(a) नील नदी
(b) लिम्पोपो
(c) कांगो नदी
(d) अमेजन नदी
(23) दो देशांतर रेखाओं के बीच कितने समय का अंतर होता है?
(a) 1 मिनट
(b) 1 घंटा
(c) 4 मिनट
(d) 4 घंटे
(24) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
कथन 1. भूमध्य रेखा को विषुवत रेखा भी कहा जाता है।
कथन 2. भूमध्य रेखा पर 21 जून को सीधी किरणें पड़ती हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(25) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
कथन 1 : दो अक्षांश रेखा के बीच के क्षेत्र को कटिबंध कहा जाता है
कथन 2 : दो देशांतर रेखा के बीच के क्षेत्र को गोर कहा जाता है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer key
(1)c, (2)d, (3)c, (4)b, (5)c, (6)b, (7)c, (8)c
(9)B, (10)b, (11)a, (12)b, (13)b, (14)b
(15)d, (16)b, (16)b, (17)c, (18)d, (19)b,
(20)c, (21)c, (22)c, (23)c, (24)a, (25)c
Related post :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.