सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

संज्ञा क्या है ? संज्ञा के प्रकार

शब्द विचार 

रूप परिवर्तन प्रयोग के आधार पर 

विकारी शब्द 
  1. संज्ञा
  2. सर्वनाम 
  3. विशेषण 
  4. क्रिया 
अविकारी अव्यव 
  1. क्रिया विशेषण
  2. संबंधबोधक 
  3. समुच्चयबोधक
  4. विस्मयादिबोधक
  5. निपात 
विकारी शब्द - वह शब्द जिनका रूप, लिंग, वचन, कारक, काल के अनुसार परिवर्तित हो जाता है। विकारी शब्द कहलाते हैं। जैसे - संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया

संज्ञा क्या है ?

संज्ञा का शाब्दिक अर्थ है - नाम। संज्ञा सम+ज्ञा से मिलकर बना है जिसका अर्थ समान जानना है । किसी व्यक्ति, वस्तु और स्थान आदि के नाम की जाति अथवा किसी भाव के अर्थ का बोध कराने वाले शब्द संज्ञा कहलाते हैं।

संज्ञा के भेद

व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के तीन भेद हैं।
  1. रूढ़ संज्ञा - ऐसी संज्ञाऐं जिनके खंड निरर्थक होते हैं। जैसे - आम, घर, हाथ, 
  2. यौगिक संज्ञा - ऐसी संज्ञाऐं जिनके खंड निरर्थक होते हैं। जैसे - रसोईघर, पुस्तकालय, हिमालय 
  3. योगरूढ़ संज्ञा - ऐसी संज्ञाऐं जिनके खंड सार्थक हों, परंतु जिसका अर्थ खण्ड शब्दों से निकलने वाले अर्थ से भिन्न हो। जैसे - पंकज, लम्बोदर, दशानन 

संज्ञा के प्रकार 

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा 
  2. जातिवाचक संज्ञा
  3. भाववाचक संज्ञा
  4. द्रव्यवाचक संज्ञा
  5. समूह वाचक संज्ञा 
व्यक्तिवाचक संज्ञा - किसी एक ही व्यक्ति, वस्तु, स्थान इत्यादि के नाम का बोध कराने वाले शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं। जैसे -
व्यक्तियों के नाम - मोहन, सोहन, सीता, रमेश आदि
वस्तुओं के नाम - सैमसंग, टीवी, एप्पल, फोन, गोदान आदि
स्थान के नाम - ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत, राजस्थान, उत्तराखंड, नैनीताल, हल्द्वानी इत्यादि 

इसमें अलावा नदियों के नाम, धार्मिक ग्रंथों के नाम, सागरों के नाम, पर्वतों के नाम, महीनों के नाम, समाचारों पत्रों के नाम और ऐतिहासिक युद्धों के नाम को व्यक्तिवाद संज्ञा कहा गया है। जैसे - पानीपत का युद्ध, तराईन का युद्ध, दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिमालय, हिन्द महासागर, रामायण, गीता आदि 

जातिवाचक संज्ञा - किसी प्राणी, वस्तु, स्थान इत्यादि की सम्पूर्ण जाति या वर्ग का बोध कराने वाले शब्द जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलाते हैं ।
जैसे - 
प्राणी - मनुष्य, पशु, पुरुष, गाय, भैंस, बकरी, बैल इत्यादि 
वस्तु - फोन, टीवी, पंखा, एक लैपटॉप इत्यादि
स्थान - देश, विदेश, शहर, गांव, कस्बा, राज्य आदि

द्रव्य वाचक संज्ञा - वे संज्ञा शब्द जो किसी द्रव्य पदार्थ का बोध कराते हैं। द्रव्य वाचक संज्ञा शब्द कहलाते हैं ।
जैसे - सोना, चांदी, लोहा, पीतल, दूध, पानी, पत्थर इत्यादि 

समूहवाची संज्ञा - संज्ञा शब्द जो किसी समुदाय या समूह का बोध कराते हैं। समूहवाची संज्ञा कहलाते हैं ।
जैसे - सभा, पुलिस, सम्मेलन, गृह, गोष्टी, लोग, वर्ग, इत्यादि

भाववाचक संज्ञा - वे संज्ञा शब्द जो किसी भाव, अवस्था, गुण, दोष, आकार, स्वभाव, दशा, दिशा इत्यादि के अर्थ का बोध कराते हैं। भाववाचक संज्ञा शब्द कहलाते हैं जैसे -
अमीरी, बुढ़ापा, गरीबी, जवानी

संज्ञा की पहचान के विशेष नियम

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा का कोई शब्द जब अपने साथ अन्य नाम का बोध कराता है तो उस अन्य नाम में जातिवाचक संज्ञा होती है। जैसे - सीमा अपने घर की लक्ष्मी (जातिवाचक संज्ञा) है। समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन (जातिवाचक संज्ञा) कहा जाता है।

2. जातिवाचक संज्ञा का कोई शब्द जब किसी व्यक्ति विशेष के अर्थ में रूढ़ हो जाए तो वह व्यक्तिवाचक संज्ञा होती है।
गांधीजी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे।
पटेल जी देश की एकता के सूत्रधार थे।

3. भाववाचक संज्ञा और विशेषण का प्रयोग हमेशा एक वचन में किया जाता है। जैसे ही इनको बहुवचन में प्रयोग किया जाता है। यह जातिवाचक संज्ञा का रूप धारण कर लेते हैं ।
उस पर दुखों (जातिवाचक) का पहाड़ टूट पड़ा।
बड़ों का सम्मान करना चाहिए।
उसे इलाके में कई चोरियां हुई।

भाववाचक संज्ञा का निर्माण 

जातिवाचक से भाववाचक

पशु - पशुता, पशुत्व
मनुष्य - मनुष्यता 
मित्र - मित्रता
मानव - मानवता
दास - दासता
बालक - बालकपन 
स्त्री - स्त्रीत्व
बच्चा - बचपन
युवक - यौवन

सर्वनाम से भाववाचक 

अपना - अपनापन 
पराया - परायापन
निज - निजत्व 
सर्व - सर्वस्व
अहं - अहंकार
मम - ममता
स्व - स्वत्व 

विशेषण से भाववाचक संज्ञा 

अच्छा - अच्छाई
बुरा -‌ बुराई 
बूढ़ा - बुढ़ापा
जवान - जवानी
मधुर - मधुरता  
खट्टा - खट्टास
लाल - लालिमा
आलसी - आलस्य
भयानक - भय
सफेद - सफेदी 

क्रिया से भाववाचक संज्ञा 

पढ़ना - पढ़ाई 
लड़ना - लड़ाई
हंसना - हंसी
सीना - सिलाई
थकना - थकावट
दौड़ना - दौड़ 
घबराना - घबराहट
हंसना - हंसी

संज्ञा से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1) इन्हीं जयचंदों के कारण देश पराधीन हुआ । इस वाक्य में जयचंदों में कौन सी संज्ञा है।
(A) व्यक्तिवाचक 
(B) भाववाचक 
(C) जातिवाचक 
(D) समूह वाचक 

(2). निम्न में से कौन जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है ?
(A) नदी 
(B) शहर
(C) पर्वत
(D) महात्मा गांधी 

(3). क्रियर्थक संज्ञा सदा किस रूप में रहती है ?
(A) एक वचन पुलिंग
(B) एक वचन स्त्रीलिंग
(C) बहुवचन पुलिंग
(D) बहुवचन स्त्रीलिंग

(4). संज्ञा के साथ आने वाली विभक्तियों को क्या कहा जाता है
(A) संश्लेष्टि
(B) विस्लिष्ट
(C) विशिष्ट 
(D) इनमें से कोई नहीं

(5) निम्न में से कौन संज्ञा का प्रकार नहीं है।
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक 
(C) समूह वाचक 
(D) देशवाचक 

(6) निम्नलिखित विशेषण में संज्ञा की पहचान करें ।
(A) आसमानी 
(B) नियमित 
(C) अनुशासन 
(D) इनमें से कोई नहीं

(7) निम्नलिखित में से भाववाचक संज्ञा शब्द का चुनाव कीजिए।
(a) पढ़ना
(b) हंसना 
(c) अच्छा
(d) पढ़ाई

(8) पशु चर रहे हैं। रेखांकित शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
(a) भाववाचक
(b) जातिवाचक
(c) जातिवाचक संज्ञा 
(d) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(9) 'राज्यपाल' शब्द में कौन सी संज्ञा है?
(a) जातिवाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) समूह वाचक
(d) भाववाचक

(10) गरीबों की सहायता करो । इस वाक्य में गरीबों में कौन सा संज्ञा है
(a) जातिवाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) समूह वचन
(d) भाववाचक

(11) 'स्वतंत्रता सबको प्यारी है'। इस वाक्य में प्यारी शब्द में कौन सी संज्ञा है
(a) व्यक्तिवाचक
(b) द्रव्य वाचक
(c) समूहवाचक
(d) भाववाचक

(12) निम्न में से किस शब्द में संज्ञा है ?
(a) नीला
(b) पुराना
(c) मोटा
(d) गंगा

(13) 'बाजार' शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) समूह वाचक
(c) भाववाचक
(d) जातिवाचक

(14) निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द संज्ञा है
(a) क्रोध
(b) क्रोधी
(c) क्रोधित
(d) इनमें से कोई नहीं

(15) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है
(a) लड़ाई
(b) अच्छाई
(c) मिठाई
(d) उतराई

(16) 'सतचरित्र' किस मूल शब्द से बना है?
(a) सच्चरित्र
(b) चरित्र
(c)  चरित्रता
(d) इनमें से कोई नहीं

(17) किस वाक्य में संज्ञा बहुवचन के रूप में प्रयोग नहीं हुई है?
(a) आज के समाचार में क्या है ?
(b) मेले में बहुत भीड़ थी।
(c) तेरे होश उड़ गए।
(d) लोग कहते हैं।

(18) निम्नलिखित में से किसी वाक्य में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है ?
(a) गंगा, तालाब, नदी, समुद्र
(b) बकरी, घड़ी, चाचा, होली
(c) जनवरी, पृथ्वी, चांदनी-चौक, प्रदीप
(d) हाथ, ममता, रामायण, लखन

(19) गुलाब फूलों में श्रेष्ठ है । इस वाक्य में कौन सी संज्ञा है -
(a) व्यक्तिवाचक
(b) भाववाचक
(c) जातिवाचक
(d) समूह वाचक 

(20) आजकल शहर में कई रावण पैदा हो रहे हैं। रेखांकित शब्द में कौन सी संज्ञा है
(a) जातिवाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) समूह वाचक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer key 

(1)C, (2)D, (3)A, (4)B, (5)D, (6)C, (7)D, (8)C, (9)A, (10)A, (11)D, (12)D, (13)B, (14)A, (15)C, (16)B, (17)B, (18)C, (19)C, (20)A

Related posts :- 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...