लिंग वचन और कारक (हिन्दी नोट्स भाग - 04) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही टॉपिक से सम्बन्धित टेस्ट सीरीज उपलब्ध है। सभी नोट्स पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280 संज्ञा के विकार संज्ञा शब्द विकारी होते हैं यह विकार तीन कारणों से होता है लिंग वचन कारक लिंग लिंग का अर्थ है - 'चिन्ह'। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में यह बोध हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे - पिता, पुत्र, घोड़ा, बैल, अध्यापक आदि में पुरुष जाति का बोध है। और माता, पुत्री, घोड़ी, गाय आदि में स्त्री जाति का बोध है। संस्कृत के नपुंसक लिंग का समाहार पुलिंग में हो जाने से हिंदी में दो ही लिंग हैं। पुल्लिंग स्त्रीलिंग पुल्लिंग : वह संज्ञा या सर्वनाम जो नर (पुरुष) का बोध कराता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। जैसे - लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा, आदि। नियम देशों, प्रदेशों, नगरों, वृक्षों, पर्वतों, धातुओं, द्रव पदार्थों के नाम पुलिंग होते हैं। जैसे - भारत, जापान
उत्तराखंड मई करेंट अफेयर्स 2023 (भाग -02)
मई 2023 के सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स mcq क्विज
(1) राॅकेट्री : द नांबी इफेक्ट फिल्म के निर्देशक कौन है
(a) आर. माधवन
(b) एस. एस. राजामौली
(c) अजय देवगन
(d) करण जौहर
Answer - (a)
व्याख्या :- रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म रॉकेट इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा है। इस फिल्म के निर्देशक आर. माधवन है। आर. माधवन इस फिल्म में नंबी नारायण के किरदार में भी नजर आए । रॉकेट्री आर. माधवन के निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है। हाल ही में अबू धाबी में हुई IIFA अवॉर्ड सेरेमनी में डायरेक्टर आर माधवन को फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। तथा
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार - रितिक रोशन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार - आलिया भट्ट
(2) रेशम उत्पादन में भारत का कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) तमिलनाडु
व्याख्या :- रेशम उत्पादन में कर्नाटक राज्य भारत में प्रथम स्थान पर है जो कुल उत्पादन का 32% उत्पादित करता है इसके बाद दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश 25.3% और आसम 16.3% है बता दें कि विश्व के कुल रेशम का 95 फीसदी उत्पादन एशिया में होता है
(3) निपुण भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य है
(a) युवाओं का रोजगार उपलब्ध करना
(b) छात्रों में आधारभूत साक्षरता के साथ संख्यात्मक ज्ञान
(c) उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध करना
(d) किसानों की आय में वृद्धि करना
व्याख्या :- निपुण भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य आधारभूत साझरता एवं संख्या ज्ञान की छात्रों के भीतर विकसित करना है इस योजना के माध्यम से वर्ष 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्र छात्राओं को पढ़ने लिखने एवं अंक गणित की सीखने की क्षमता प्राप्त करनी है। निपुण भारत मिशन कार्यक्रम की शुरुआत 5 जुलाई 2021 को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की थी।
answer - (b)
(4) वर्ष 2023-24 में अलट भुजल योजना के लिए बजट में कितनी धनराशि आंवटित की गई है
(a) 1000 करोड़
(b) 1200 करोड़
(c) 1400 करोड़
(d) 1500 करोड़
व्याख्या :- अटल भुजल योजना को 2020 में 6000 करोड रुपये के परिव्यय के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में शुरू किया गया था, इसका लक्ष्य 2020-21 से 2024-25 तक पाॅंच वर्षों में भूजल संसाधनों के प्रबंधन में सुधार करना है। इस योजना को 2023-24 में 1000 करोड़ रूपये आंवंटित किए गए हैं.
Answer - (a)
(5) भारत में राष्ट्रीय क्वांटम मिशन शुरू करने वाला विश्व का कौन सा देश बन गया है
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पांचवा
(d) सातवां
व्याख्या :- मई 2023 में केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंजूरी दी गई इस मिशन के तहत अगले 6 वर्षों तक क्वांटम तकनीक पर आधारित शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। अमेरिका, चीन, कनाडा़, जर्मनी, फ्रांस और किनलैंड क्वांटम मिशन पर कार्य कर रहें हैं। भारत राष्ट्रीय राष्ट्रीय मिशन शुरू करने वाला विश्व का 7 वां देश बन जाएगा।
answer - (d)
(6) CBI के नए निर्देशक के रूप में किन्हे नियुक्त किया गया है
(a) मनोज सोनी
(b) बी. बी सुब्रमण्यम
(c) विक्रम पटेल
(d) प्रवीण सूद
व्याख्या:- हाल ही में IPS प्रवीण सूद को CBI के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह पूर्ण निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल के स्थान लेंगें। इससे पहले प्रवीण सूद कर्नाटक पुलिस के महानिदेशक थे।
Answer - (d)
(7) तीरंदाजी विश्व कप 2023 का आयोजन कहां हुआ
(a) बीजिंग
(b) शंघाई
(c) नई दिल्ली
(d) टोक्यो
व्याख्या:- तीरदांजी विश्व कप 2023 का आयोजन शंघाई में हुआ। जिसमें भारत के 19 वर्षीय प्रममेश समाधान जावकर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक जीता।
(8) सरकार ने संसद भवन के उद्घाट्न के अवसर पर कितने रुपये का सिक्का जारी किया ?
(a) ₹25
(b) ₹75
(c) ₹100
(d) ₹125
(9) किस देश में हैरिस पार्क का नाम बदलकर ‘‘लिटिल इंडिया’’ किया गया है
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस
(d) रूस
Answer - (b)
(10) जल जीवन मिशन ने कितने करोड़ जल कनेक्शन की उपलब्धि हासिल की
(a) 6 करोड़
(b) 10 करोड़
(c) 12 करोड़
(d) 22 करोड़
Answer - (c)
(11) दोहा डायमंड लीग 2023 का संबंध किस खेल से है
(a) एथलेटिक्स
(b) फुटबॉल
(c) टेबल टेनिस
(d) बैटमिंटन
Answer - (a)
(12) भारतीय हॉकी टीम के नए मुख्य कोच किन्हें नियुक्त किया गया है
(a) ग्राहम रीड
(b) क्रेग फुल्टन
(c) धनराज पिल्लै
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(13) फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब किसने जीता
(a) सिनी शेट्टी
(b) श्रेया पूजा
(c) नंदिनी मुप्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (d)
(14) हाल ही भारतीय रिजर्व बैंक के किस गवर्नर को शक्तिकांत दास को गवर्नर ऑफ द ईयर (2023) से सम्मानित किया गया
(a) उर्जित पटेल
(b) रघुराम राजन
(c) श्री शक्तिकांत दास
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (d)
(15) भारतीय मूल के अमेरिकी सांख्यिकीविद् एवं गणितज्ञ के बारे में सही नहीं है
(a) अन्तर्राष्ट्रीय संख्यिकी पुरुस्कार - 2023
(b) पदम भूषण - 1968
(c) पदम विभूषण - 2022
(d) शान्ति स्वरूप भटनागर पुरस्कार - 1963
Answer - (c)
(16) राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि योजना के तहत भूमि की उत्पादन क्षमता एवं बुनियादी ढांचे के निर्माण प्रति वर्ष प्रति हेक्टेयर के लिए वित्तीय सहायता के रूप में कितनी धनराशि का प्रावधान किया गया है।
(a) ₹2000
(b) ₹5000
(c) ₹12000
(d) ₹15000
Answer - (d)
व्याख्या पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
(17) निम्नलिखित में से प्राकृतिक कृषि योजना के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह रसायन मुक्त कृषि योजना है।
(b) यह रसायन युक्त कृषि योजना है।
(c) यह लागत प्रभावी कृषि पद्धति है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
(d) मृदा की जैविक गतिविधि को प्रोत्साहित करती है।
Answer - (b)
(18) राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन की शुरुआत कब हुई?
(a) 2016
(b) 2018
(c) 2020
(d) 2021
Answer - (d)
(19) हाल ही में 'बीवीआर सुब्रमण्यम' को किस गैर संवैधानिक संस्था का CEO नियुक्त किया गया है
(a) नीति आयोग
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद
(c) केंद्रीय सूचना आयोग
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
Answer - (a)
व्याख्या :- फरवरी 2023 में बीबीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व नीति आयोग के कार्यपालक अधिकारी परमेश्वरन अय्यर थे। नीति आयोग के नए सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम 1987 बैच के छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं 24 जून 2018 को उन्हें जम्मू कश्मीर का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था। और इससे पहले सुब्रमण्यम 2004 से लेकर 2008 तक पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निजी सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।
(20) फिल्म फेयर अवार्ड 2023 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया ?
(a) बधाई दो
(b) गंगूबाई काठियावाड़ी
(c) ब्रह्मास्त्र
(d) उपर्युक्त सभी
(a) बधाई दो
(b) गंगूबाई काठियावाड़ी
(c) ब्रह्मास्त्र
(d) उपर्युक्त सभी
व्याख्या :- 27 अप्रैल 2023 को 68 में फिल्म फेयर पुरस्कार का एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को दिया गया। और सर्वश्रेष्ठ फिल्म क्रिटिक्स में बधाई दो को दिया गया।
फिल्म फेयर अवार्ड 2023 में
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - राजकुमार राव (बधाई दो)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी)
Answer - (b)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.