भारत रत्न : गोविंद बल्लभ पंत कल्पना कीजिए, 1887 की एक ठंडी सुबह। अल्मोड़ा के खूंट गांव में, जहां हिमालय की चोटियां बादलों से गपशप कर रही हैं, एक बच्चे का जन्म होता है—जिसके कंधों पर न सिर्फ उत्तराखंड का, बल्कि पूरे भारत का भविष्य चढ़ा होगा। कुछ लोग कहते हैं, जन्म तो पौड़ी में हुआ था, लेकिन सच्चाई जो भी हो, यह बच्चा गोविंद बल्लभ पंत था—एक ऐसा नाम, जो बाद में स्वतंत्रता की लपटों को हवा देगा। उनके पिता मनोरथ पंत, साधारण सिपाही थे, लेकिन किस्मत ने उनके बेटे को असाधारण बनाया। क्या आप जानते हैं, यह वही पंत जी थे, जिन्होंने गांधी जी को भी हैरान कर दिया था? चलिए, उनकी जिंदगी की इस यात्रा पर चलें—एक ऐसी कहानी जो आपको अंत तक बांधे रखेगी। गोविंद बल्लभ पंत : जीवन परिचय गोविंद बल्लभ पंत - यह नाम सुनते ही मन में स्वतंत्रता की लपटें, सामाजिक न्याय की जंग और लोकतंत्र की मजबूत नींव की याद आती है। वे न केवल उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे, बल्कि भारत के चौथे गृह मंत्री के रूप में देश की आंतरिक सुरक्षा और एकता को नई दिशा देने वाले दूरदर्शी नेता थे। 10 सितंबर 1887 को जन्मे पंत जी का जीवन एक ऐसी गाथा ...
कुणिंद वंश से संबंधित प्रश्न
मित्रों यदि आप उत्तराखंड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो सभी प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें। देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस की तैयारी you tube channel - imi2021 में उत्तराखंड सिलेबस के अनुसार करायी जा रही है। जहां आपको उत्तराखंड उत्तराखंड का इतिहास और हिन्दी के सम्पूर्ण नोट्स उपलब्ध कराया जा रहें हैं। साथ ही प्रत्येक वंश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और साप्ताहिक मॉक टेस्ट सीरीज उपलब्ध उपलब्ध करायी जा रही है।
आज इस लेख में हम उत्तराखंड के प्रथम राजनीतिक वंश कुणिंद से संबंध प्रश्नों को देखेंगे । जिसकी you tube channel imi2021 में उपलब्ध है।
कुणिंद वंश से संबंधित प्रश्न - (most important )
(1) निम्न में से किस वंश का संबंध कालसी अभिलेख से है ?
(a) कत्यूरी वंश
(b) परमार वंश
(c) कुषाण वंश
(d) मौर्य वंश
(2) कालसी शिलालेख निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) महात्मा गांधी
(d) सम्राट अशोक
(3) कालसी स्थित अशोक कालीन शिलालेख की भाषा है ?
(a) गढ़वाली
(b) प्राकृत
(c) संस्कृत
(d) कुमाऊंनी
(4) अशोक कालीन शिलालेख राज्य के किस स्थान से मिला है?
(a) श्रीनगर
(b) केदारनाथ
(c) कालसी
(d) देहरादून
(5) उत्तराखंड पर शासन करने वाला कुणिंद वंश निम्न में से किसके समकालीन थे ?
(a) गुप्तों के
(b) मौर्यो के
(c) कुषाणों के
(d) शकों
(6) कुणिंद वंश के शासकों में सर्वाधिक मुद्रा/सिक्के किस शासक की प्राप्त हुई है?
(a) कनकपाल
(b) विषदेव
(c) अमोघभूति
(d) नरसिंह देव
(7) निम्न में से किस प्रकार के सिक्के रजत व ताम्बे की धातु के थे?
(a) अल्मोड़ा प्रकार
(b) अमोघभूति प्रकार
(c) छत्रेश्वर प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
(8) छत्रेश्वर प्रकार की मुद्रा पर किस शैली का प्रभाव देखने को मिलता है ?
(a) यूनानी शैली
(b) मौर्य शैली
(c) कुषाण शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
(9) मानव मूर्ति व कुबड़ वाले बैल की छाप के किन सिक्कों से प्राप्त हुई है?
(a) अमोघभूति प्रकार
(b) अल्मोड़ा प्रकार
(c) छत्रेश्वर
(d) इनमें से कोई नहीं
(10) कुणिंदों की प्रथम वास्तविक राजधानी कहां थी ?
(a) जोशीमठ
(b) बैजनाथ (बागेश्वर)
(c) कालकूट
(d) अल्मोड़ा
(11) उत्तराखंड का पहला राजनैतिक वंश किसे कहा जाता है ?
(a) कत्यूरी वंश
(b) चंद वंश
(c) कुणिंद वंश
(d) नाग वंश
(12) निम्न में से किस पौराणिक ग्रंथ में कुणिंद शासित राज्य को 'उत्तर कुरु महाजनपद' का है ?
(a) स्कंदपुराण
(b) ऐतरेव ब्राह्मण
(c) बौद्ध साहित्य
(d) भगवती सूत्र
(13) उत्तराखंड का पहला ऐतिहासिक वंश किसे कहा जाता है
(a) परमार वंश
(b) चंद वंश
(c) कत्यूरी वंश
(d) कुणिंद वंश
(14) 'अष्टाध्यायी' किसकी रचना है?
(a) चाणक्य
(b) पाणिनि
(c) सुश्रुत
(d) बाणभट्ट
(15) निम्न में से किस साहित्यिक स्रोत से कुणिंदो के बारे में जानकारी नहीं मिलती है ?
(a) महाभारत
(b) अष्टाध्यायी
(c) बौद्ध साहित्य
(d) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(16) अमोघभूति प्रकार की मुद्राओं में किस शैली का प्रभाव देखने को मिलता है ?
(a) मथुरा शैली
(b) कुषाण शैली
(c) यूनानी शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
(17) सिक्कों की प्राप्त जानकारी के अनुसार कुणिंदो के आराध्य देव किन्हे कहा गया है ?
(a) भगवान शिव
(b) भगवान विष्णु
(c) इन्द्र देव
(d) इनमें से कोई नहीं
(18) कुणिंद वंश के अभी तक कितने अभिलेख मिले हैं ?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 6
(19) किस अभिलेख से ज्ञात होता है कि कुणिंद वंश के कुछ शासक मौर्य के अधीन थे ?
(a) जूनागढ अभिलेख
(b) रुम्मिनदेई अभिलेख
(c) कालसी अभिलेख
(d) हाथी गुम्बा अभिलेख
(20) सिक्कों में अंकित नाम के आधार पर कुणिंद वंश का प्रथम शासक किन्हें माना जाता है ?
(a) अमोघभूति
(b) अग्रराज
(c) विषदेव
(d) शिवदत्त
Answer -
(01)d. (02)d. (03)b. (04)d. (05)b. (06)c. (07)a.
(08)c. (09)b. (10)c. (11)c. (12)b. (13)c. (14)b. (15)d. (16)c. (17)a. (18)c. (19)c. (20)c.
उपरोक्त सभी प्रश्न विभिन्न पुस्तकों का गहन अध्ययन करने के बाद उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं पैटर्न और सिलेबस को देखते हुए तैयार किए गए हैं । क्योंकि हिल ही के समूह-ग की परीक्षाओं में प्रश्न घुमा कर पूछे जा रहे हैं। इसलिए प्रश्नों को उन्हीं के अनुरूप तैयार किए गए हैं। यदि आपको हमारे द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पसंद आते हैं तो पोस्ट को शेयर करें।
दिए गए लेख की pdf प्राप्त करने एवं हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल फॉलो करें।
इन्हें भी देखें -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.