7 days challenge
Top 10 weekly current affair in hindi
1 March to 7 March (top 10 quiz )
(1) हाल ही में 30वां बिहारी पुरस्कार किसको प्रदान किया गया है ?
(a) कुमार विश्वास
(b) मोहन कृष्णा बोहरा
(c) मृदुला भंडारी
(d) अमिताभ बच्चन
व्याख्या : मोहन कृष्णा बोहरा को तसलीम : संघर्ष और साहित्य की नामक रचना के उपलक्ष में के. के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया है । यह पुरस्कार प्रसिद्ध कवि बिहारी के नाम पर के के बिरला द्वारा 1991 में साहित्यिक रचनाओं के सम्मान के लिए बिहारी पुरस्कार की स्थापना की गई थी। इसमें अवार्ड के साथ 2.5 लाख नकद पुरस्कार एक पट्टीका और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है । मोहन कृष्ण बोहरा एक प्रसिद्ध साहित्यकार है । इनका जन्म 27 जुलाई 1939 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था।
(2) निम्न में से कौन सा उत्तराखंड के मंडल में शामिल नहीं है?
(a) गैरसैंण
(b) कुमाऊं
(c) गढ़वाल
(1) कुमाऊं - ऊधम सिंह नगर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़
(2) गढ़वाल - हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल
(3) गैरसैण - अल्मोड़ा, बागेश्वर , चमोली, रूद्रप्रयाग
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी देहरादून है
(3) सिंधु नेत्रा निम्न में से क्या है ?
(a) पनडुब्बी
(b) फाइटर विमान
(c) कृत्रिम उपग्रह
(d) मिसाइल
व्याख्या : डीआरडीओ के युवा वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा हिंद महासागर के युद्ध पोतों और व्यापारिक जहाजों की आटोमेटिक रूप से निगरानी के लिए सिंधु नेत्र कृतिम उपग्रह लांच किया गया है।
(4) वर्तमान समय में AIBA के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) मैरी कॉम
(b) उदय शंकर
(c) अनिल सोनी
(d) अमरेश मित्तल
(5) प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस वैज्ञानिक के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(a) जगदीश चंद्र बसु
(b) सी. वी. रमन
(c) डॉ हरगोविंद खुराना
(d) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
व्याख्या : प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सी.वी. रमन जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है उन्होंने रमन इफेक्ट की खोज करके विज्ञान जगत में अहम योगदान दिया था इस साल की टीम फ्यूचर ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन इंपैक्ट ऑफ एजुकेशन स्किल्स एंड वर्क है।
(6) हाल ही में इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 जारी किया गया है इसमें किस शहर को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है ?
(a) बेंगलुरु
(b) इंदौर
(c) शिमला
(d) अहमदाबाद
10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर -: (1) बेंगलुरु (2) पुणे (3) अहमदाबाद
10 लाख से कम आबादी वाले शहर :- (1) शिमला (2) भुवनेश्वर (3) सिलवासा
(7) हाल ही में भारत से ऑस्ट्रेलिया का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जगदीश भटनागर
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मनप्रीत बोहरा
(d) अजय चौहान
(8) हाल ही में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के द्वारा उन्हें वर्ष 2019 का भारत भारती सम्मान देने की घोषणा की गई है
(a) डॉ सूर्यवाला
(b) श्री दयानंद पांडे
(c) श्री तरुण विजय
(d) श्री रामेश्वर प्रसाद मिश्र
(9) हाल ही चर्चा में रहा सिमलीपाल नेशनल पार्क भारत में कहां स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
व्याख्या : हाल ही में उड़ीसा के सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में भीषण आग लग गई थी । जिसे पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है। सिमलीपाल बायोस्फीयर रिजर्व उड़ीसा के मयूरभंज जिले में स्थित है। यह राष्ट्रीय उद्यान के साथ टाइगर रिजर्व क्षेत्र भी है जिसे 1994 में भारत सरकार द्वारा बायोस्फीयर रिजर्व घोषित कर दिया गया था
(विशेष तथ्य : उड़ीसा के राष्ट्रीय उद्यान निरंतर चर्चा पर बने हुए हैं अतः उड़ीसा के राष्ट्रीय उद्यानों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इससे पहले भी भीतरकनिका का जिक्र कई बार हुआ है ।)
(10) हाल ही में "घरोकी पहचान चेलिकी" नामक कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य द्वारा शुरू की गई है ?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
व्याख्या : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नैनीताल जिले के सभी गांव में "घरैकि पहचाण चेलिका नाम" से महिला सशक्तिकरण व अधिकार के लिए नए कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत परिवार की सबसे छोटी बेटी के नाम पर उस घर की पट्टी का लगाई जाएगी ताकि घर की बेटियों का नाम हो सके ।
विशेष बात यह है कि नाम लिखने व सजावट करने में ऐपण कला का प्रयोग किया जाएगा। ऐपण कला उत्तराखंड के नैनीताल जिले में प्रचलित एक विशेष प्रकार से सजावट करने की कला है। घरैकि पहचाण चेलिका नाम के कार्यक्रम से इस कला को प्रोत्साहन मिलेगा।
(11) the pain - free mindset पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) वर्षा जोशी
(b) मेघना पंत
(c) डॉ दीपक रविंद्रन
(d) राम माधव
यदि आपको हमारे द्वारा तैयार की गई Top 10 weekly current affair की सीरीज उपयोगी लगती है तो अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिए । और पिछले सप्ताह के top 10 current affair पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.