सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uksssc Vdo/Vpdo Mock Test - 212

Uksssc Vdo/Vpdo Mock Test 2025  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षा उत्तराखंड पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, फोरेस्ट गार्ड और RO/ARO हेतु टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। सभी टेस्ट अनुभवी टीम द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। टेस्ट सीरीज का लाभ उठाने के लिए संपर्क करें। 9568166280 Uksssc Mock Test - 212 (1) “अन्याला चोट कन्याला” इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है ? (A) सर पर भारी चोट लगा (B) अंधे के हाथ  बटेर लगना (C) अंधे पर चोट लगा (D) आने से जाने तक (2) “बाप पेट चय्ल बाजार” कुमाऊनी पहेली का क्या अर्थ है – (A) कददू (B) सेब (C) जीभ (D) पिनालू (3) मकर संक्रांति को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है (A) घुघुती त्यौहार (B) उत्तरायण (C) चुनिया (D) उपरोक्त सभी (4) उत्तराखंड में ग्रामीण आवासो के निकट की भूमि क्या कहलाती है (A) घरया  (B) बण्या (C) बिचौलि (D) जवाणा (5) निम्नलिखित स्वरों में कौन सा युग्म गलत है (A) मध्य स्वर  - अ (B) विवृत स्वर - आ (C) अर्धविवृत्त स्वर - ई (D) पश्च स्वर - ऊ (6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए...

Top 10 weekly current affair in hindi

  7 days challenge

Top 10 weekly current affair in hindi 

1 March to 7 March (top 10 quiz )

7 days challenge के अंतर्गत यहां देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं शत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से फरवरी तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। 

(1) हाल ही में 30वां बिहारी पुरस्कार किसको प्रदान किया गया है ?

(a) कुमार विश्वास

(b) मोहन कृष्णा बोहरा

(c) मृदुला भंडारी

(d) अमिताभ बच्चन

व्याख्या : मोहन कृष्णा बोहरा को तसलीम : संघर्ष और साहित्य की नामक रचना के उपलक्ष में के. के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया है । यह पुरस्कार प्रसिद्ध कवि बिहारी के नाम पर के के बिरला द्वारा 1991 में साहित्यिक रचनाओं के सम्मान के लिए बिहारी पुरस्कार की स्थापना की गई थी। इसमें अवार्ड के साथ 2.5 लाख नकद पुरस्कार एक पट्टीका और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है । मोहन कृष्ण बोहरा एक प्रसिद्ध साहित्यकार है । इनका जन्म 27 जुलाई 1939 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था।

(2) निम्न में से कौन सा उत्तराखंड के मंडल में शामिल नहीं है?

(a) गैरसैंण

(b) कुमाऊं

(c) गढ़वाल

(d) श्रीनगर

व्याख्या : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट सत्र के दौरान उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी गैरसैंण को एक नया मंडल घोषित कर दिया है । जिसके बाद उत्तराखंड में कुल 3 मंडल हो गए हैं ।
(1) कुमाऊं - ऊधम सिंह नगर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़
(2) गढ़वाल - हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल
(3) गैरसैण - अल्मोड़ा, बागेश्वर , चमोली, रूद्रप्रयाग
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी देहरादून है

(3) सिंधु नेत्रा निम्न में से क्या है ?

(a) पनडुब्बी

(b) फाइटर विमान

(c) कृत्रिम उपग्रह

(d) मिसाइल

व्याख्या : डीआरडीओ के युवा वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा हिंद महासागर के युद्ध पोतों और व्यापारिक जहाजों की आटोमेटिक रूप से निगरानी के लिए सिंधु नेत्र कृतिम उपग्रह लांच किया गया है।

(4) वर्तमान समय में AIBA के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) मैरी कॉम

(b) उदय शंकर

(c) अनिल सोनी

(d) अमरेश मित्तल

(5) प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस वैज्ञानिक के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(a) जगदीश चंद्र बसु

(b) सी. वी. रमन

(c) डॉ हरगोविंद खुराना

(d) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

व्याख्या : प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सी.वी. रमन जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है उन्होंने रमन इफेक्ट की खोज करके विज्ञान जगत में अहम योगदान दिया था इस साल की टीम फ्यूचर ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन इंपैक्ट ऑफ एजुकेशन स्किल्स एंड वर्क है।

(6) हाल ही में इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 जारी किया गया है इसमें किस शहर को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है ?

(a) बेंगलुरु

(b) इंदौर

(c) शिमला

(d) अहमदाबाद

व्याख्या : मार्च 2021 के प्रथम सप्ताह में भारत में इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 की घोषणा की गई है। इसमें भारत के 111 शहरों के मूल्यांकन द्वारा रैंकिंग जारी की गई है जिनमें 1000000 से अधिक आबादी वाले शहरों को अलग रैंकिंग दी गई है और 1000000 से कम आबादी वाले शहरों को अलग रैंकिंग दी गई
10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर -: (1) बेंगलुरु (2) पुणे (3) अहमदाबाद 
10 लाख से कम आबादी वाले शहर :- (1) शिमला (2) भुवनेश्वर (3) सिलवासा

(7) हाल ही में भारत से ऑस्ट्रेलिया का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) जगदीश भटनागर

(b) आंध्र प्रदेश

(c) मनप्रीत बोहरा

(d) अजय चौहान

(8) हाल ही में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के द्वारा उन्हें वर्ष 2019 का भारत भारती सम्मान देने की घोषणा की गई है

(a) डॉ सूर्यवाला

(b) श्री दयानंद पांडे

(c) श्री तरुण विजय

(d) श्री रामेश्वर प्रसाद मिश्र

(9) हाल ही चर्चा  में रहा सिमलीपाल नेशनल पार्क भारत में कहां स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) राजस्थान 

(c) ओडिशा

(d) उत्तराखंड

व्याख्या : हाल ही में उड़ीसा के सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में भीषण आग लग गई थी । जिसे पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है। सिमलीपाल बायोस्फीयर रिजर्व उड़ीसा के मयूरभंज जिले में स्थित है। यह राष्ट्रीय उद्यान के साथ टाइगर रिजर्व क्षेत्र भी है जिसे 1994 में भारत सरकार द्वारा बायोस्फीयर रिजर्व घोषित कर दिया गया था 

(विशेष तथ्य : उड़ीसा के राष्ट्रीय उद्यान निरंतर चर्चा पर बने हुए हैं अतः उड़ीसा के राष्ट्रीय उद्यानों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इससे पहले भी भीतरकनिका का  जिक्र कई बार हुआ है ।)

(10) हाल ही में "घरोकी पहचान चेलिकी" नामक कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य द्वारा शुरू की गई है ?

(a) उत्तराखंड

(b) असम

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) सिक्किम

व्याख्या : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नैनीताल जिले के सभी गांव में "घरैकि पहचाण चेलिका नाम" से महिला सशक्तिकरण व अधिकार के लिए नए कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत परिवार की सबसे छोटी बेटी के नाम पर उस घर की पट्टी का लगाई जाएगी ताकि घर की बेटियों का नाम हो सके । 

विशेष बात यह है कि नाम लिखने व सजावट करने में ऐपण कला का प्रयोग किया जाएगा। ऐपण कला उत्तराखंड के नैनीताल जिले में प्रचलित एक विशेष प्रकार से सजावट करने की कला है। घरैकि पहचाण चेलिका  नाम के कार्यक्रम से इस कला को प्रोत्साहन मिलेगा।

(11) the pain - free mindset पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) वर्षा जोशी

(b) मेघना पंत

(c) डॉ दीपक रविंद्रन

(d) राम माधव

यदि आपको हमारे द्वारा तैयार की गई Top 10 weekly current affair की सीरीज उपयोगी लगती है तो अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिए । और पिछले सप्ताह के top 10 current affair पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Related posts :- top 10 quiz



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...

पौरव वंश का इतिहास (उत्तराखंड का इतिहास)

 उत्तराखंड का इतिहास पौरव राजवंश अल्मोड़ा जनपद के तालेश्वर नामक (वर्तमान पिथौरागढ़) स्थान से तांबे एवं अष्टधातु के अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें यह उल्लेख मिलता है कि छठी शताब्दी में ब्रह्मपुर में पौरवों का शासन था। इस वंश के प्रमुख शासकों में विष्णुवर्मन प्रथम, वृषवर्मन, अग्निवर्मन, धुतिवर्मन तथा विष्णुवर्मन द्वितीय का नाम आता है। इसके अतिरिक्त मार्कंडेय पुराण में भी पौरवों का उल्लेख मिलता है। तालेश्वर ताम्रपत्रों में कत्यूरियों की राजधानी कार्तिकेयपुर का उल्लेख एक ग्राम के रूप में हुआ है। पौरव वंश की पृष्ठभूमि  उम्मीद है आपने उत्तराखंड के इतिहास की अध्ययन सीरीज में कुणिंद वंश का इतिहास विस्तार पूर्वक पढ़ लिया होगा। जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तराखंड में शासन करने वाली पहली राजनीतिक शक्ति कुणिंद थी जिसका सबसे शक्तिशाली शासक  अमोघभूति था। अमोघभूति की मृत्यु के पश्चात कुणिंद शासकों का विघटन प्रारंभ हो गया। जहां एक तरफ कुणिंद शासकों का साम्राज्य सिकुड़ता जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ बाहरी शक्तियों का आक्रमण बढ़ता जा रहा था। उत्तरवर्ती कुणिंदो के समकालीन कुणिंदों के आधे भाग पर ...