उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध
उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर परीक्षा हेतु देवभूमि उत्तराखंड द्वारा मॉक टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में सिलेबस के अनुसार 300 प्रश्नों के 10 टेस्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी टेस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। टेस्ट प्राप्त करने के लिए मात्र ₹149 का शुल्क देना होगा। प्रारंभिक 20 अभ्यर्थियों को 33% डिस्काउंट के साथ मात्र ₹99 में मिल सकेगा। नीचे आपको Demo test के रूप में एक टेस्ट पीडीएफ फाइल में दिया जा रहा है। UK SI Mock Test -01 (part -01) Download pdf file - click here UK SI Mock Test - 01 (part -02) Download pdf file - click here उत्तराखंड दरोगा का सिलेबस (UK SI New Syllabus) उत्तराखण्ड गृह विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) एवं गुल्मनायक के पदों पर चयन हेतु नया सिलेबस । क्र सं० प्रश्न पत्र विषय वस्तु प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय 01 सामान्य हिंदी तथा सामान्य ज्ञान एवं मैंटल एप्टीट्यूड मान्य हिन्दी (हाई स्कूल स्तर)