Uksssc Vdo/Vpdo Mock Test - 17
(1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण घोष, अल्पप्राण, स्पर्श और तालव्य है?
(A) च
(B) ज
(C) ट
(D) ग
(2) कुमाऊँ के किस लोकनाट्य में हास्य-व्यंग्य के माध्यम से सामाजिक विषयों को प्रस्तुत किया जाता है?
(A) रासलीला
(B) जागर
(C) चौंफला
(D) स्वांग
(3) क' व्यंजन के विषय में निम्न में से कौन-सा सही है ?
(a) महाप्राण, अघोष, संघर्षी, कण्ठ्य ध्वनि
(b) अल्पप्राण, घोष, संघर्षी, तालव्य ध्वनि
(c) महाप्राण, घोष, स्पर्शी, कण्ठ्य श्वनि
(d) अल्पप्राण, अघोष, स्पर्शी, कण्ठ्य ध्वनि
(4) कुमाऊँनी – "भूख्याली का बटुवा" का मतलब क्या है?
(A) अमीर व्यक्ति
(B) भूखा दिखने वाला लेकिन चालाक
(C) भूखा मगर दिखावे में अमीर
(D) प्यासा इंसान
(5). निम्न में से कौन-सा सर्वनाम नपुंसक लिंग का नहीं है?
(a) यह
(b) वह
(c) कोई
(d) तुम
(6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. ञ (ञा) 1. ओष्ठ्य, घोष, स्पर्श
B. व 2. तालव्य, घोष, नासिक्य
C. भ 3. अन्तःस्थ, अर्धस्वर
D. ल 4. घोष, अल्प्राण
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(7) तेजस्वी सूरज ने धरती को प्रकाश दिया।’ — यहाँ कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) व्यक्तीकरण (मानवीकरण)
(d) अतिशयोक्ति
(8) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A.आश्रय 1. आक्रोश
B. उन्नति 2. निर्वाह
C. गौरव 3. पतन
D. स्नेह 4. उपेक्षा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 3 4 1
(d) 4 2 3 1
(9) निम्न में से कौन-सा तत्सम-तद्भव युग्म सही नहीं है?
(A) नाभि – नाउ
(B) उष्ट्र – ऊँट
(C) नेत्र – नयन
(D) वाक् – बात
(10) कौन-सा तद्भव शब्द “ऋषि” तत्सम से बना है?
(A) रईस
(B) रिसिया
(C) रसिया
(D) रेखा
(11) निम्न में से किस प्रकार की संधि में स्वर + व्यंजन मिलकर स्वर का रूप बदल जाता है?
(a) स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) अनुनासिक संधि
(12) निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही विराम चिह्न के साथ लिखा गया है?
(A) राम ने कहा "मैं आऊँगा।
(B) क्या तुमने कहा "मैं आऊँगा?"
(C) राम ने कहा, "मैं आऊँगा।"
(D) राम ने कहा मैं आऊँगा।
(13) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. व्यक्तिवाचक संज्ञा 1. वीरता
B. जातिवाचक संज्ञा 2. साहित्य
C. भाववाचक संज्ञा 3. अमरावती
D. समूहवाचक संज्ञा 4. झुंड
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 4 2 3 1
(14) नीलकंठ’, ‘कामायनी’ और ‘पंचदशक’ रचनाओं के लिए प्रसिद्ध कवि कौन हैं?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) रामधारी सिंह दिनकर
(15) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(1) मानवता शब्द स्त्रीलिंग है
(2) फलों के नाम पुलिंग होते हैं
(3) भेडिया स्त्रीलिंग है
(4) मकडी स्त्रीलिंग है
(A) 1, 2 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4
(16) जनसंचार के किस सिद्धांत में संदेश के रिसीवर का सक्रिय भागीदारी आवश्यक मानी जाती है?
(a) ट्रांसमिशन मॉडल
(b) इंटरेक्टिव मॉडल
(c) रिटर्न मॉडल
(d) ट्रांजैक्शनल मॉडल
(17) निम्नलिखित में से विदेशी शब्द छाटिए
(A) बाल्टी
(B) मीनू
(C) इस्पात
(D) सभी
(18) औपचारिक पत्र में 'समापन' के बाद हस्ताक्षर कहाँ किये जाते हैं?
(a) सीधे समापन के नीचे, दाहिने तरफ
(b) पत्र के शुरू में
(c) सम्बोधन के ठीक नीचे
(d) पत्र के बीच में
(19) निम्न में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य है?
(a) वह पढ़ता है।
(b) वह आया और वह गया।
(c) वह स्कूल गया।
(d) वह सो रहा है।
(20) अधिकतर’ विशेषण किस प्रकार का है?
(a) गुणवाचक
(b) मात्रात्मक
(c) संख्या विशेषण
(d) संबंधवाचक
(21) किस शासक का नाम जहांगीर नाम में आया है
(A) दिलीपचंद
(B) बाजबहादुर
(C) श्यामशाह
(D) उपरोक्त सभी
(22) दापा या दाबा का आक्रमण में किसके द्वारा किया
(A) महीपत शाह
(B) मानशाह
(C) श्यामशाह
(D) फतेह शाह
(23) निम्नलिखित में से किसने सविनय अवज्ञा आंदोलन को पश्चिम उत्तराखंड में सक्रियता प्रदान की थी
(A) प्रताप सिंह
(B) राम प्रसाद नौटियाल
(C) श्री देव सुमन
(D) उपरोक्त सभी
(24) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. लक्ष्मी चंद 1. मुगल सम्राट अकबर
B. रुद्र चंद्र 2. मुगल सम्राट जहांगीर
C. ज्ञानचंद 3. फिरोज शाह तुगलक
D. सुलेमान शिकोह 4. पृथ्वी पतिशाह
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 3 1
(25) निम्नलिखित कथनों को पढे
कथन 1: त्रिशूल पर्वत हिमालय का सबसे ऊंचा शिखर है
कथन 2: कालिदास के अनुसार कनखल से कैलाश की ओर स्थित पर्वत प्रभव अचल है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है /हैं
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) दोनों कथन 1 और 2
(D) ना तो कथन 1 और ना तो 2
(26) निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
(A) वासवानंद ने सिंधु ग्रंथ की रचना की।
(B) ज्वालाराम जो कुछ समय टिहरी दरबार में रहे थे
(C) मनमथ कुमार दूसरा कवि जो सुदर्शन शाह के दरबार में था
(D) गोरख वाणी ग्रंथ की रचना सुदर्शन शाह ने नहीं की थी
(27) निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें
(1) प्रदुमन चंद पवार वंश का शासक था
(2) 1779 से 1786 तक किसने कुमाऊं पर शासन किया था
(3) 1786 में कुमाऊं को छोड़कर श्रीनगर की गद्दी पर बैठा
(4) 1789 की मृत्यु हो गई
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4
(28) निम्नलिखित में से कौन सी सबसे कम तापमान वाली हिमालय पर्वत श्रेणी है
(A) वृहद्ध हिमालय
(B) शिवालिक हिमालय
(C) लघु हिमालय
(D) ट्रांस हिमालय
(29) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. नैनीताल हाई कोर्ट में 11 कुल न्यायाधीश है
2. पंचायत मे महिलाओ को 30% आरक्षण है
कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(30) जैंती तहसील किस जिले में स्थित है
(A) अल्मोड़ा
(B) उत्तरकाशी
(C) बागेश्वर
(D) देहरादून
(31) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।(सिचाई से संबंधित)
सूची-I. सूची-II
A. नलकूप। (1) 6.27%
B. नहर. (2) 64.45%
C. कुए. (3) 24.90%
D. अन्य साधनो से (4) 3.35%
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(32) राज्य का मुख्य सचिव किसके समान होता है?
(A) सिविल सेवक
(B) केबिनेट सचिव
(C) मुख्यमंत्री
(D) न्यायाधीश
(33) राज्य लोक सेवा आयोग अपने कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट किसे देता है
(A) मुख्यमंत्री
(B) शिक्षा मंत्री
(C) राज्यपाल
(D) मुख्य न्यायाधीश
(34) वर्ष 2011 के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता वाला जनपद है
(A) अल्मोडा
(B) देहरादून
(C) बागेश्वर
(D) चंपावत
(35) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
a) 'वास्तु शिरोमणि' की रचना शंकर ने 1619 ई० में की थी।
b) उत्तराखंड के मंदिरों में नागर शैली का प्रभाव देखा जा सकता है।
c) छत्र युक्त मंदिरों का शीर्ष भाग पूर्णतः पाषाण से निर्मित होता है।
d) शिखर युक्त मंदिरों में स्थानीय चट्टानों से काटकर निकाले गए पाषाण का उपयोग होता है।
(36) निम्नलिखित में से कौन से तीन कथन सही हैं?
श्रीदेव सुमन 1946 में प्रजा मण्डल के सदस्य बने।
पौणी टूटी कर राज्य में आने-जाने वाली वस्तुओं पर लगाया जाता था।
मई 1947 में प्रजा मण्डल का वार्षिक अधिवेशन टिहरी नगर में हुआ।
a) 1, 2 और 3
b) 1 और 2
c) 2 और 3
d) केवल 1
(37) निम्नलिखित में से कौन से तीन कथन सही हैं?
धामदेव के टीले पर जनता और सेना के बीच संघर्ष में दो आंदोलनकारी शहीद हुए।
खुमाड़ में 5 सितम्बर 1942 को हरिकृष्ण और हीरामणि शहीद हुए।
सल्ट क्षेत्र के योगदान को गाँधीजी ने "भारत की दूसरी बारदोली" कहा।
a) 1, 2 और 3
b) 1 और 2
c) 1 और 3
d) केवल 3
(38) निम्नलिखित में से कौन से तीन कथन सही हैं?
ग्वारखा उड्यार गुफा के चित्रों का विषय शिकार माना गया है।
लाखुड्यार शैलाश्रय में गहरे लाल, काले और श्वेत रंगों में चित्र अंकित हैं।
रामगंगा घाटी के नौलाग्राम में डॉ. यशोधर ने कप मार्क्स आकृतियाँ खोजीं।
a) 1, 2 और 3
b) 1 और 2
c) 2 और 3
d) केवल 1
(39) पशु प्रजनन क्षेत्र कहां स्थित है
(A) चंपावत
(B) देहरादून
(C) अल्मोडा
(D) बागेश्वर
(40) गढ़वाली 'जागर' गायन में प्रयुक्त विशेष शैली 'थोक' का क्या आशय है?
(A) एकल गायन
(B) सामूहिक उत्तर गायन
(C) वाद्य संगति
(D) नृत्य की लय
(41) निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है
(a) भारत का ईडेनबरा - रानीखेत
(b) हिमालय की द्वारिका - द्वाराहाट
(c) बलना - कौसनी
(d) छोटा कश्मीर - पिथौरागढ़
(42) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. कुमाऊं मंडल विकास निगम. 1. हरिद्वार
B. जीबी पंत चीनी मिल. 2. रानी बाग
C. एचएमटी इकाई. 3. नैनीताल
D. बी एच एल। 4. किच्छा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 3 4 2 1
(43) नारायण बगड़’, ‘सिद्धपीठ’, और ‘भ्यूंदार घाटी’ किन लोक गाथाओं से संबंधित स्थान माने जाते हैं?
(A) स्याम-कन्या लोककथा
(B) नंदा-सुनंदा यात्रा
(C) मालू-भूपाल की गाथा
(D) राजा हरिश्चंद्र जागर
(44) असम्बद्ध काव्यात्मकता' किस कुमाऊँनी लोक विधा की विशेषता है?
(A) चांचरी
(B) न्यौली
(C) जागर
(D) लोक छंद
(45) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. सबसे राज्य का एक शीतोष्ण फल है
2. लीची सम शीतोष्ण फल है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(46) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण स्थित है
कारण (R) : कौशिक समिति द्वारा गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने का सुझाव दिया गया था
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(47) जौलजीवी मेले की शुरुआत कब से हुई
(A)1914
(B)1943
(C)1942
(D) 2001
(48) निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
(A) उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति 2023 में लाई गई
(B) राज्य की औसत साक्षरता दर 78.82% है
(C) भील जनजाति सितारगंज म खटीमा क्षेत्र में कुछ मात्रा में पाई जाती है
(D) तूवेरा भोटिया जनजाति का लोकगीत है
(49) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. दरबार सिंह नेगी 1. रैमन मैग्ससे
B. गोविंद बल्लभ पंत 2. द्रोणाचार्य पुरस्कार
C. हंस मंनराल 3. विक्टोरिया क्रॉस
D. दीप जोशी। 4. भारत रत्न
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 3 1
(50) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. हर्ष देव औली को काली कुमाऊं का शेर कहा जाता है
2. अंग्रेज द्वारा इन्हें मुसोलिनी कहा गया
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(51) उत्तराखंड में तीसरा डॉप्लर राडार कहां स्थापित किया जा रहा है
(A) मुक्तेश्वर
(B) लैंसडाउन
(C) सुरकंडा
(D) इनमें से कोई नहीं
(52) उत्तराखंड में गर्भ भंजक के नाम से कौन प्रसिद्ध है
(A) महिपति शाह
(B) माधो सिंह भंडारी
(C) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
(D) मेजर शैतान सिंह
(53) कथन: कुली बेगार आंदोलन सम्पूर्ण उत्तराखंड में फैल गया।
कारण: नेताओं ने गाँव-गाँव में सभाएँ कीं और लोगों को कुली बेगार न देने की शपथ दिलाई।
a) कथन और कारण दोनों सही हैं, और कारण कथन की सही व्याख्या करता है।
b) कथन और कारण दोनों सही हैं, लेकिन कारण कथन की व्याख्या नहीं करता।
c) कथन सही है, लेकिन कारण गलत है।
d) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
(54) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. ऊधम सिंह नगर व नैनीताल के बोक्सा बाहुल क्षेत्र को बुकसाड़ कहा जाता है
2. बुकसाड़ शब्द का प्रयोग हुमायूंनामा पुस्तक में मिलता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(55) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a) उत्तराखंड का देशान्तरीय विस्तार 6°28' है।
b) उत्तराखंड का मैदानी भाग 13.93% है, जो 7,448 वर्ग किमी है।
c) उत्तराखंड की सीमा हिमाचल प्रदेश के तीन जनपदों—सिरमौर, शिमला, और किन्नौर से लगती है।
d) उत्तराखंड की सीमा उत्तर प्रदेश के सात जनपदों से लगती है।
(56) निम्नलिखित में से कौन से तीन कथन सही हैं?
उत्तराखंड के चार आंतरिक जनपद टिहरी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और अल्मोड़ा हैं।
वृहत हिमालय की सर्वोच्च चोटी नंदादेवी है।
ट्रांस हिमालय क्षेत्र अवसादी चट्टानों से बना है।
a) 1, 2 और 3
b) 1 और 2
c) 2 और 3
d) केवल 1
(57) हाल ही में 'सूर्या ड्रोन टेक 2025' का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) देहरादून
(B) गैरसैंण
(C) हल्द्वानी
(D) पिथौरागढ़
(58). हाल ही में किसे "The Literature Laureate" अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(B) तीरथ सिंह रावत
(C) पुष्कर सिंह धामी
(D) डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक’
(59) हिमालय प्रहरी सम्मान 2025 किन व्यक्तियों को प्रदान किया गया है?
(A) इंद्रमणि बडोनी और दीक्षा बिष्ट
(B) स्व. धनश्याम रतूड़ी और दीक्षा बिष्ट
(C) सुंदरलाल बहुगुणा और विमला बहुगुणा
(D) धनश्याम रतूड़ी और पद्म बहुगुणा
(60) निम्नलिखित में से कौन से तीन कथन सही हैं?
नारायण दत्त तिवारी उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे।
मार्गरेट अल्वा उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल थीं।
प्रकाश पंत उत्तराखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष थे।
a) 1, 2 और 3
b) 1 और 2
c) 2 और 3
d) केवल 1
(61) निम्नलिखित में से कौनसे पृथ्वी के आन्तरिक भाग की प्रत्यक्ष जानकारी के स्रोत हैं ?
1. खनन
2. उल्कापिंड
3. ज्वालामुखी विस्फोट
4. भूकम्पीय गतिविधि
5. गुरुत्वाकर्षण
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-
(A) 1 और 3
(B) 1, 3 और 4
(C) 1, 2, 3 और 5
(D) 1, 2, 3, 4 और 5
(62). 'ऑपरेशन समुद्रगुप्त' का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?
(A) हिन्द महासागर को मादक पदार्थों से मुक्त बनाना
(B) पड़ोसी देशों के साथ समुद्री व्यापार बढ़ाना
(C) भारत और फ्रांस के बीच नौसेना अभ्यास
(D) हिन्द महासागर में बहुधातुक पिण्डों का खनन
(63) निम्नलिखित में से कौनसे हिमनद कई पर्वतीय या घाटी हिमनदों के संगम से तलहटी क्षेत्र में बनते हैं ?
(A) महाद्वीपीय हिमनद
(B) पीडमॉन्ट हिमनद
(C) सर्क हिमनद
(D) हिम-पटल
(64) भूकम्प तरंगों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है ?
(A) बॉडी तरंगें ऊर्जा के स्रोत से उत्पन्न होती हैं और सभी दिशाओं में गति करती हैं
(B) P-तरंगें केवल ठोस पदार्थों से गुजरती हैं
(C) S-तरंगें उस पदार्थ में गर्त और शिखर उत्पन्न करती हैं जिससे वे गुजरती हैं
(D) सतही तरंगें चट्टानों के विस्थापन और संरचनाओं के ढहने का कारण बनती हैं
(65) लाइटवेट पेमेंट सिस्टम के सन्दर्भमें निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह आरटीजीएस, एनईएफटी और यूपीआई जैसी मौजूदा प्रणालियों से स्वतंत्र रूप से काम करेगा.
2. यह आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने वाले महत्वपूर्ण लेन-देन को प्रोसेस करेगा.
कौनसे कथन सही हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों 1 और 2
(D) न तो 1 और न ही 2
(66). निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए-
1. संयुक्त राज्य अमेरिका
2. कनाडा
3. जर्मनी
4. जापान
5. भारत
इनमें से कितने देश G7 देशों के सदस्य हैं?
(A) केवल दो
(B) केवल तीन
(C) केवल चार
(D) सभी पाँच
(67) ऋग्वैदिक काल में 'गविष्टि' शब्द का उपयोग किसके लिए किया जाता था ?
(A) गाय
(B) घोड़ा
(C) गाँव का मुखिया
(D) स्वदेशी लोग
(68) निम्नलिखित में से कौनसा मन्दिर अपने निर्माता के साथ गलत मिलान किया गया है ?
(A) मार्तंड सूर्य मन्दिर-लोहारा वंश
(B) बृहदेश्वर मन्दिर-राजा राजा चोल प्रथम
(C) मोढेरा सूर्य मन्दिर-सोलंकी वंश के भीम प्रथम
(D) चन्नकेश्वर मन्दिर-होयसला
(69) ऐहोल शिलालेख के सन्दर्भ में निम्न-लिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. इसे कवि रविकीर्ति ने रचित किया.
2. यह संस्कृत में लिखा गया और कन्नड़ लिपि में है.
3. इसमें पुलकेशिन द्वितीय की हर्षवर्धन पर विजय का उल्लेख है. कौनसे कथन सही हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
(70) अकबर की दहसाला प्रणाली की विशेषताओं के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
1. आकलन पिछले 10 वर्षों की औसत उपज पर आधारित था.
2. राजस्व की माँग को नकद में मानकीकृत किया गया.
3. यह सभी मुगल क्षेत्रों में एकसमान राजस्व दर सुनिश्चित करता था.
कूट :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
(71) नीलम, मुक्ता और पन्ना क्षेत्र निम्न-लिखित में से किस प्राकृतिक संसाधन के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) खनिज तेल
(C) कोयला
(D) लौह अयस्क
(72). निम्नलिखित में से भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन कौनसी है ?
(A) हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर गैस पाइपलाइन
(B) मेहसाना-भटिंडा गैस पाइपलाइन
(C) दाभोल-बेंगलुरु गैस पाइपलाइन
(D) सलाया-कोयली-मथुरा गैस पाइपलाइन
(73). निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही नहीं है ?
(A) सीमांत जोत - 1 हेक्टेयर से अधिक
(B) छोटी जोत - 1-4 हेक्टेयर
(C) मध्यम जोत - 4-10 हेक्टेयर
(D) बड़ी जोत - 10 हेक्टेयर से अधिक
(74) भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें तालाबों का कुल सिंचित क्षेत्र में योगदान सबसे अधिक है ?
(A) तेलंगाना
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
(75). सूची-1 को सूची-II के साथ मिलाएँ और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 (नदी) सूची-II (उद्गम)
(a) सतलुज 1. राक्षसताल
(b) झेलम 2. वेरिनाग झरना
(c) दामोदर 3. छोटानागपुर पठार
(d) कृष्णा 4. महाबलेश्वर
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 3 1
(76) निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही नहीं है ?
(A) सिविल सेवा का जनक - कॉर्नवॉलिस
(B) टेनेंसी एक्ट - लॉर्ड वेलेजली
(C) डोक्ट्रिन ऑफ लैप्स - लॉर्ड डलहौजी
(D) प्रथम फैक्ट्री एक्ट - लॉर्ड रिपन
(77) निम्नलिखित घटनाओं को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
1. तिलक द्वारा होमरूल लीग की स्थापना.
2. गाँधीजी का अफ्रीका से भारत लौटना.
3. कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन और कांग्रेस-लीग समझौता.
4. एनी बेसेंट द्वारा होम रूल लीग की स्थापना.
कूट :
(A) 2, 4, 1, 3
(B) 2, 3, 1, 4
(C) 3, 2, 1, 4
(D) 2, 1, 4, 3
(78) निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही नहीं है ?
(A) वायविल थॉमसन रिज - अटलांटिक महासागर
(B) एम्स्टर्डम रिज - हिन्द महासागर
(C) सोलोमन रिज - प्रशांत महासागर
(D) उपर्युक्त सभी सही हैं
(79) निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही नहीं है ?
(A) अमापा खान - मैंगनीज
(B) किम्बरली खान - हीरा
(C) मेसाबी खान - लौह अयस्क
(D) होमस्टेक खान - कोबाल्ट
(80) जनगणना-2011 के अनुसार, निम्न. लिखित राज्यों को उनके जनसंख्या घनत्व के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
1. गोवा
2. महाराष्ट्र
3. असम
4. कर्नाटक
कूट :
(A) 3, 4, 2, 1
(B) 1, 4, 3, 2
(C) 2, 4, 1, 3
(D) 4, 2, 1, 3
(81) संविधान निर्माण के समय निम्नलिखित में से कौनसी समिति और उसके प्रमुख का जोड़ा सही नहीं है ?
(A) कार्य व्यवस्था समिति - के.एम. मुंशी
(B) सदन समिति – राजेंद्र प्रसाद
(C) मूलभूत अधिकार उप-समिति - जे.बी. कृपलानी
(D) अल्पसंख्यक उप-समिति - एच.सी. मुखर्जी
(82) निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) पी.के. धुंगन समिति-1988
(B) अशोक मेहता समिति-1975
(C) एम.एल. सिंहवी समिति-1986
(D) पी.वी.के. राव समिति-1985
(83) भारत के वित्त आयोग के सन्दर्भमें, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारतीय संविधान में यह अनिवार्य है कि वित्त आयोग की सिफारिशों पर की गई कार्रवाइयों का एक व्याख्यात्मक ज्ञापन संसद के प्रत्येक सदन में प्रस्तुत किया जाए.
2. राज्यों को अनुदान के सम्बन्ध में वित्त आयोग की सिफारिशों को केन्द्र सरकार द्वारा अस्वीकार किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
(84) भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्वचालित मार्ग के तहत् 100% विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति है ?
1. बागवानी
2. सोना और हीरा खनन और अन्वेषण
3. ग्रीनफील्ड फार्मा परियोजनाएँ
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 2
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
(85) यदि सभी बैंक ऋण देना पूरी तरह बन्द कर दें, तो मनी मल्टीप्लायर का क्या होगा ?
(A) मनी मल्टीप्लायर शून्य हो जाएगा
(B) मनी मल्टीप्लायर 1 तक कम हो जाएगा
(C) मनी सप्लाई गिर जाएगी और मनी मल्टीप्लायर ऋणात्मक हो जाएगा
(D) मनी सप्लाई गिर जाएगी, लेकिन मनी मल्टीप्लायर अपरिवर्तित रहेगा।
(86) निम्नलिखित में से किन कृषि योजनाओं को हाल ही में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत् एक अंब्रेला योजना में शामिल किया गया है ?
1. पीएम किसान
2. परम्परागत कृषि विकास योजना
3. पर ड्रॉप मोर क्रॉप
4. एग्री स्टार्टअप्स के लिए एक्सी-लरेटर फण्ड
5. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए -
(A) 1, 2, 3, 4 और 5
(B) केवल 2, 3 और 4
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 1, 4 और 5
(87) निम्नलिखित में से कौनसा 'पूँजीगत 'प्राप्तियों' के अन्तर्गत रखा जाता है ?
(A) ऋणों की वसूली
(B) करों से प्राप्त आय
(C) जीएसटी
(D) सरकारी उधारों से प्राप्त ब्याज
(88) शांगरीला-डायलॉग 2025 किस देश में आयोजित किया गया ?
(A) वियतनाम
(B) सिंगापुर
(C) दक्षिण कोरिया
(D) श्रीलंका
(89) 13/14 जून, 2025 को इजरायल द्वारा ईरान के नाभिकीय ठिकानों एवं अन्य सैन्य ठिकानों पर किए गए घातक हमले को क्या नाम दिया गया ?
(A) ऑपरेशन राइजिंग लॉयन
(B) ऑपरेशन सेल्फ डिफेंस
(C) ऑपरेशन कैकटस
(D) ऑपरेशन स्पाइडर वेब
(90) निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वन एवं वृक्ष आवरण है।
2. लक्षद्वीप में कुल भौगोलिक क्षेत्र का 91.33% वनाच्छादित है।
कौन से कथन सही हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) कोई भी नहीं
(91) निम्नलिखित में से कौनसा पद दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) का स्थान लेगा ?
JHOQ, NFSO, ?, VBAK, ZZΕΙ
(A) RCXM
(B) RDWM
(C) RDMW
(D) RCWM
(92). उस विकल्प का चयन कीजिए, जो उन अक्षरों को निरूपित करता है, जिन्हें नीचे रिक्त स्थानों में बाएँ से दाएँ रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला पूरी हो जाएगी -
S_YA_FIKM_SUW
(A) VBP
(B) VCQ
(C) VCP
(D) UCP
(93). सूचना का अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दीजिए
कैलाश, गोविन्द तथा हरिन्दर बुद्धिमान हैं. कैलाश, राजेश तथा जितेन्द्र परिश्रमी हैं. राजेश, हरिन्दर तथा जितेन्द्र ईमानदार हैं. कैलाश, गोविन्द तथा जितेन्द्र अभिलाषी हैं.
निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति न तो परिश्रमी है और न ही अभिलाषी ?
(A) कैलाश
(B) गोविन्द
(C) हरिन्दर
(D) राजेश
(94) एक निश्चित कोड भाषा में, 'RADIO' को 'SZEHP' और 'FREQUENCY' को 'GQFPVDOBZ' लिखा जाता है. उसी भाषा में 'TELEVISION' कैसे लिखा जाएगा ?
(A) UDMDWHHTPM
(B) UDMDWHTHPM
(C) UDMDWHTHOM
(D) UDMDWHTHPN
(95) दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है-
389, 420, 457, 498, 541, ?
(A) 584
(B) 572
(C) 588
(D) 598
(96) यदि 15 जुलाई, 2012 को रविवार था, तो 15 जुलाई, 2008 को कौनसा दिन था ?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) रविवार
(97) एक घड़ी में 4 : 30 बजे हैं. यदि मिनट की सुई पूरब दिशा की तरफ है, तो घण्टे की सुई किस दिशा की तरफ होगी ?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उत्तर-पश्चिम
(98) निम्नलिखित श्रृंखला में कौनसी संख्या (?) अगली होनी चाहिए -
6, 7, 9, 13, 21, 37, ?
(A) 43
(B) 53
(C) 64
(D) 69
(99). A, B का भाई है. B, T की बहन है. T, P की माता है. यदि R, P के नाना हैं, तो T का R से क्या सम्बन्ध है ?
(A) पोती
(B) बहन
(C) बेटी
(D) पत्नी
(100). यदि वर्षा पानी है, पानी सड़क है, सड़क बादल है, बादल आसमान है, आसमान समुद्र है तथा समुद्र रास्ता है, तो हवाई जहाज कहाँ उड़ते हैं ?
(A) सड़क
(B) समुद्र
(C) बादल
(D) पानी
Answer key के लिए यहां क्लिक करें - click here
ऐसे ही फ्री टेस्ट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
Join telegram channel - click here
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.