उत्तराखंड स्थापना दिवस पर स्लोगन उत्तराखंड, देवभूमि की यह पावन धरती, 9 नवंबर 2000 को अपने स्वतंत्र अस्तित्व में आई। इस अवसर पर, उत्तराखंड के समृद्ध विकास और जीवंत संस्कृति को समर्पित 30 स्लोगन और कविताएं प्रस्तुत हैं। ये रचनाएं राज्य की प्रगति, प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और भविष्य की आशाओं को प्रतिबिंबित करती हैं। 30 स्लोगन (उत्तराखंड के विकास और संस्कृति पर) “जहाँ हर पर्वत बोल उठे — पहाड़ हमारी पहचान, संस्कृति हमारा अभियान” 🌿 देवभूमि उत्तराखंड के ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति से प्रेरित स्लोगन उत्तराखंड स्थापना दिवस (रजत जयंती – 25 वर्ष) विशेष स्लोगन “25 वर्षों की गौरवगाथा – देवभूमि की अद्भुत परिभाषा!” (राज्य की उपलब्धियों और पहचान का गौरव) “पर्वतों से ऊँचा हमारा मान – यही है उत्तराखंड की पहचान!” (गौरव और आत्मसम्मान का संदेश) “संघर्ष से सफलता तक का सफर – जय जय उत्तराखंड अमर!” (संघर्षशील भावना का सम्मान) “रजत जयंती का ये उत्सव महान – आओ मिलकर करें देवभूमि का सम्मान!” (सामूहिक उत्सव का आह्वान) “हर घाटी, हर गाँव में गूँजे स्वर – उत्तराखंड जिंदाबाद सदा अमर!” (लोकएकता और प्रद...
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 11 पौड़ी गढ़वाल से महत्वपूर्ण संबंधित प्रश्न उम्मीद है आपने पौढ़ी गढ़वाल के इतिहास के बारे में ध्यानपूर्वक पढा होगा । आज हम पौड़ी गढ़वाल जनपद से संबंधित टॉप 40 MCQ अभ्यास प्रश्न लेकर आए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और यदि आपने पौड़ी गढ़वाल के बारे में पढा है तो आप उत्तर देने से पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लीजिए। लिंक - पौड़ी गढ़वाल का इतिहास -1840 Top 40 MCQ question paodi gadwal Practice questions - अभ्यास प्रश्न (1) 'दूधातोली श्रृंखला' को अन्य किस नाम से संबोधित किया जाता है? (a) पहाड़ का रेगिस्तान (b) उत्तराखंड का पामीर (c) उत्तराखंड का लद्दाख (d) फूलों की घाटी (2) तारा कुंड झील कहां स्थित है ? (a) पौड़ी (b) चमोली (c) अल्मोड़ा (d) उत्तरकाशी (3) बिरमा, बिनो व गगास किसकी सहायक नदी है? (a) प० रामगंगा (b) नयार नदी (c) भिलंगना (d) यमुना (4) निम्न में से पौड़ी गढ़वाल एक है - (a) सर्वाधिक जनसंख्या वाला जनपद है (b) सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जनपद है (c) सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जनपद है (d) सर्वाधिक क्षेत्रफल वाल...