वनबसा : शारदा नदी के तट पर बसा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगर उत्तराखंड के चम्पावत जिले में वनबसा, एक ऐसा कस्बा है जो भारत-नेपाल सीमा पर बसा है और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। टनकपुर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह ग्राम पंचायत, जनपद की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है, जहाँ लगभग 10,000+ लोग निवास करते हैं। यहाँ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य समुदायों का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण देखने को मिलता है, जो इस क्षेत्र को एक जीवंत सामाजिक ताने-बाने से जोड़ता है। प्रकृति और इतिहास का संगम शारदा नदी के तट पर बसा वनबसा, मैदानी और पर्वतीय संस्कृतियों का एक अनूठा मेल है। यह स्थान सदियों से पर्वतीय लोगों का प्रिय ठिकाना रहा है। पुराने समय में, जब लोग माल भावर की यात्रा करते थे, वनबसा उनका प्रमुख विश्राम स्थल था। सर्दियों में पहाड़ी लोग यहाँ अपनी गाय-भैंस चराने आते और दिनभर धूप में समय बिताकर लौट जाते। घने जंगलों के बीच बसे होने के कारण, संभवतः इस क्षेत्र का नाम "वनबसा" पड़ा। यहाँ की मूल निवासी थारू और बोक्सा जनजातियाँ इस क्ष...
भूगोल प्रश्नोत्तरी (भाग - 02) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से संबंधित महत्वपूर्ण भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रारंभ की गई। साथ ही महत्वपूर्ण नोट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में ग्लोब: अक्षांश एवं देशांतर रेखा पाठ - 2 (कक्षा 6) से संबंधित है अतः अंत तक जरूर पढ़ें। अक्षांश एवं देशांतर रेखाओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (1) भूमध्य रेखा (Equator) को किस अक्षांश पर दर्शाया जाता है? (a) 45° उत्तर (b) 90° दक्षिण (c) 0° अक्षांश (d) 23½° उत्तर (2) ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) का निर्धारण किस देशांतर रेखा के आधार पर होता है? (a) 90° पूर्व (b) 45° पश्चिम (c) 180° देशांतर (d) 0° देशांतर (3) यदि दो स्थानों के देशांतरों के बीच का अंतर 15° है, तो उनके समय का अंतर होगा: (a) 15 मिनट (b) 30 मिनट (c) 1 घंटा (d) 2 घंटे (4) 23½° उत्तर अक्षांश को किस नाम से जाना जाता है? (a) मकर रेखा (Tropic of Capricorn) (b) कर्क रेखा (Tropic of Cancer) (c) आर्कटिक वृत्त (Arctic Circle) (d) भूमध्य रेखा (Equator) (5) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) का मानक देशांतर कौन-सा है...