उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध
Latest Uksssc Mock Test 2024
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं आबकारी परीक्षा हेतु 10 मॉक टेस्ट की सीरीज प्रारंभ की गई है । जिसमें तार्किक और कूट वाले प्रश्नों का मिश्रण करके uksssc के वर्तमान पैटर्न को फॉलो करते हुए तैयार किए गए हैं। जो आपके लिए उत्तराखंड की आयोजित सभी आगामी परीक्षाओं में लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।
उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं आबकारी 2024
(1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. लखुउडियार 1. डॉक्टर यशोधर पाठक
B. फड़कानोली 2. एमपी जोशी
C. देवीधुरा 3. राकेश भट्ट
D. ग्वारख्या 4. हैनवुड
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(2) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. देवप्रयाग का प्राचीन नाम ब्रह्म तीर्थ है
2. उत्तराखंड को महाभारत में हिमवंत कहा गया है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(3) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : भोटिया जनजाति को शिव का उपासक माना जाता है
कथन (R) : भोटिया जनजाति में घुरमा वर्षा के देवता होते हैं
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(4) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
जनपद जनसंख्या घनत्व
A. पौड़ी गढ़वाल. 801 वर्गमीटर
B. हरिद्वार. 129 वर्गमीटर
C. चमोली. 170 वर्गमीटर
D. टिहरी गढ़वाल. 49 वर्गमीटर
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(5) निम्नलिखित कथन में से सही कथन का चुनाव कीजिए
i. राज्य में बेलाडोना की खेती 1910 से ही शुरुआत हुई थी
ii. कुमाऊं वाटर रूल्स 1917 को 1930 में संशोधित किया गया
iii. सुदर्शन शाह के उत्तराधिकारी प्रद्युम्न शाह थे
iv. चुपटोला का प्रयोग मवेशियों के लिए किया जाता था
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. (लेखक) सूची-II (रचनाएं)
A. विद्यावती डबल 1. पगली का प्रलाप
B. गौरा पंत शिवानी 2. विषकन्या
C. कल्याण सिंह रावत 3. गांव की ओर चलो
D. गिरीश तिवारी 4. नगाड़े खामोश है
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(7) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : महारानी गुलरिया नरेंद्र शाह की संरक्षिका थी
कथन (R) : अंग्रेजों द्वारा कीर्ति शाह को नाइट कमांडर की उपाधि दी गई
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(8) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. खटीमा कांड. 1. सत्येंद्र सिंह चौहान
B. मसूरी कांड. 2. उमाशंकर त्रिपाठी
C. श्रीयंत कांड. 3. राजेश रावत
D. मुजफ्फरनगर कांड. 4. भगवान सिंह शिरोला
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(9) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. अंग्रेजों द्वारा 1815 में मलाव का किला जीत गया
2. संगोली की संधि नेपाल सरकार द्वारा 1816 में स्वीकार की गई
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(10) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. कोटाखरा आंदोलन का संबंध भूमिहीन किसानों से था
2. कनकटा बैल आंदोलन का संबंध भ्रष्टाचार से नहीं था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(11) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : गोरखाओं के समय सोन्या फागुन कर त्योहार और उत्सव पर लगाया जाता था
कारण (R) : ब्राह्मणों से कुसही कर लिया जाता था
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(12) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I। सूची-II
A. कुमाऊं परिषद प्रथम अधिवेशन. 1918
B. कुमाऊं परिषद द्वितीय अधिवेशन. 1917
C. कुमाऊं परिषद तृतीय अधिवेशन. 1920
D. कुमाऊं परिषद चतुर्थ अधिवेशन. 1919
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(13) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. गढ़वाल यूनियन की स्थापना 1903 में हुई
2. गढ़वाली समाचार पत्र का प्रकाशन 1901 में हुआ था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(14) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. संस्कृत भाषा को 2011 में द्वितीय राजकीय भाषा का दर्जा दिया गया
2. 2010 में ढोल को राज्य वाद्य यंत्र घोषित किया गया
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(15) निम्नलिखित कथनों में से गलत कथन का चुनाव कीजिए
(a) कुमाऊं में गोरखा शासन 1790
(b) गढ़वाल में गोरखा शासन 1791
(c) कुली बेकार आंदोलन 1921
(d) अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना 1912
(16) निम्नलिखित कथनों का सही मिलान कीजिए
(A) लाखुडियार गुफा 1. चमोली
(B) ग्वारखया गुफा 2. अल्मोड़ा
(C) किमनी गांव 3. उत्तरकाशी
(D) मलारी. 4. चमोली
A B C D
(a). 1 2 3 4
(b). 2 1 4 3
(c). 3 1 2 4
(d). 4 3 2 1
(17) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है
(a) सूर्यकुंड - यमुनोत्री
(b) सतोपंथ ग्लेशियर - उत्तरकाशी
(c) पंचाचुली पर्वत - 7120 मी
(d) बाराहोती - उत्तरकाशी
(18) स्वतंत्रता के बाद राज्य में पहला भूमि बंदोबस्त कब हुआ
(a) 1951 से 1953
(b) 1954 से 1958
(c) 1960 से 1964
(d) 1815 से 1823
(19) निम्न कथनों में से सही कथन का मिलान कीजिए
(a) अल्मोड़ा की बेटी 1. जिया रानी
(b) विकल्प पत्रिका का संपादन 2. गोसाई दत्त
(c) सुमित्रानंदन पंत 3. शैलेश मटियानी
(d) कुमाऊं की लक्ष्मी बाई - 4. आईरिन पंत
A. B. C. D
(a) 4 3 2 1
(b) 1 2 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 4 2 3 1
(20) राज्य वृक्ष बुरांश में फूल लगने का समय कौन सा है
(a) फरवरी से अप्रैल
(b) जून से जुलाई
(c) अगस्त से अक्टूबर
(d) नंबर से जनवरी
(21) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. अप्रत्यक्ष कर. 1. संथानम समिति
B. प्रत्यक्ष कर. 2.वाचू समिति
C. केंद्र राज्य संबंध. 3. सरकारिया आयोग
D. प्रशासनिक सुधार आयोग 4. रेखा समिति
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(22) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुस्लिम महमूद गजनवी था
2. प्रसिद्ध इतिहासकार अलबरूनी महमूद गजनवी के समय भारत आया था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(23) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : 1918 मुंबई अधिवेशन में कांग्रेस का द्वितीय विभाजन हुआ था
कारण (R) : लैंड होल्डर समिति की स्थापना 1838 में हुई थी
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(24) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भाषाई आधार पर गठित होने वाला पहला आयोग फजल अली आयोग था
2. फजल अली आयोग ने राज्यो के पुर्नगठन का सुझाव दिया
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(25) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. विधि को व्यापक रूप से परिभाषित. अनुच्छेद 23
B. शोषण के विरुद्ध अधिकार. अनुच्छेद 13
C. संवैधानिक उपचार का अधिकार. अनुच्छेद 14
D. विधि के समक्ष समानता. अनुच्छेद 32
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(26) 2028 ओलम्पिक के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. यह पेरिस, फ्रांस में आयोजित किया जाएगा.
2. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने हाल ही में क्रिकेट को 228 में शामिल करने मंजूरी दे दी हैं.
उपर्युक्त से कौनसा/से कथन सही है/है
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) ना तो 1और ना ही 2
(27) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. पूरब पश्चिम गलियारा सिलचर से पोरबंदर के मध्य स्थित है
2. उत्तर दक्षिण गलियारा जम्मू कश्मीर से मुंबई तक स्थित है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(28) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : अकबर द्वारा दीन-ए-इलाही की स्थापना 1582 ईस्वी में की गई थी
कथन (R) : दीन-ए-इलाही को मानने वाले पहले हिंदू टोडरमल थे
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(29) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. पहला कारखाना अधिनियम. 1881 ई.
B. बंगाल का पहला गवर्नर जनरल. वारेन हेस्टिंग्स
C. मद्रास में रैयतवाड़ी व्यवस्था. लॉर्ड हेस्टिंग्स
D. वर्नाक्यूलर एक्ट. 1878 ई.
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(30) निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चुनाव कीजिए
i. अरावली पर्वत मानसून के समानांतर स्थित है
ii. मानसून केरल तट से दो भागों में बंट जाता है
iii. भारत में 17% बारिश लौटते हुए मानसून के कारण होती है
iv. भारत में 3 % बारिश आते हुए मानसून के कारण होती है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(31) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. शिवसमुद्रम जलप्रपात झारखंड
B. हुंडरू जलप्रपात मध्यप्रदेश
C. येन्ना जलप्रपात कर्नाटक
D. चित्रकूट जलप्रपात छत्तीसगढ़
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(32) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : सुलेमान तथा किरथर की पहाड़ियां पाकिस्तान में स्थित है
कथन (R) : इन पहाड़ियों के मध्य पहली बार जौ की खेती हुई थी
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(33) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल. 1997
B. नैरोबी प्रोटोकॉल. 1985
C. पृथ्वी सम्मेलन. 1992
D. क्योटो प्रोटोकॉल. 1987
D
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(34) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. हिमालय की नदियां सदानीरा कही जाती है
2. गोदावरी मानसरोवर से निकलती है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(35) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. राष्ट्रपति के निर्वाचन में लोकसभा राज्यसभा विधानसभा भाग लेती है
2. उपराष्टपति के निर्वाचन मे लोकसभा ओर राज्यसभा भाग लेती है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(36) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I। सूची-II
A. कॉफी बोर्ड। बेंगलुरु
B. रबर बोर्ड। केरल
C. चाय बोर्ड. कोलकाता
D. मत्स्य विकास बोर्ड. हैदराबाद
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(37) निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चुनाव कीजिए
i. यांगयाप दर्रा अरुणाचल प्रदेश में स्थित है
ii. विजयनगर साम्राज्य की राजधानी गुलबर्गा थी
iii. तारापुर भारत का पहला परमाणु सनयंत्र है
iv. अंडमान निकोबार हिमालय पर्वत का भाग है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(38) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. सिन्धु सोन
B. गंगा तुंगभदा
C. कृष्णा चिनाब
D. कावेरी अमरावती
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(39) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : COP सम्मेलन का सम्बन्ध जलवायु परिवर्तन से है
कारण(R) : COP 28 2023 का आयोजन UAE में किया गया है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(40) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. चन्द्रगुप्त मोर्य कुषाण
B. गोंदोफरमिस पह्लव
C. अजातशत्रु हर्यक
D. विम्भकडफिसस मौर्य
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
Join full length test..…contact us
9568166280
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.