भारत के 15वें उपराष्ट्रपति भारत के 15वें उपराष्ट्रपति C. P. (Chandrapuram Ponnusamy) Radhakrishnan बने हैं । राष्ट्रपति के बाद यह देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है। निर्वाचन की जानकारी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का मतदान 9 सितम्बर, 2025 को हुआ। चुनाव भारत के दोनों सदनों (लोकसभा + राज्यसभा) के सांसदों द्वारा गुप्त मताधिकार से हुआ। कुल निर्वाचक (electors) 781 थे, जिनमें से 767 ने मतदान किया। 15 मतपत्र अमान्य घोषित हुए। परिणाम C. P. Radhakrishnan (NDA उम्मीदवार) ने 452 मत प्राप्त किये। उनके मुकाबले B. Sudershan Reddy, जिन्हें विपक्ष (INDIA गठबंधन) ने समर्थन दिया था, ने 300 मत प्राप्त किये। मतों का अंतर 152 रहा। सी. पी. राधाकृष्णन — व्यक्तिगत एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि जन्म : 20 अक्टूबर, 1957, तिरुप्पुर, तमिलनाडु। शिक्षा : उन्होंने BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री प्राप्त की है। आरएसएस और जनसंघ से जुड़ाव: युवावस्था से ही RSS/भाजपा के संगठनों से सक्रियता रही है। पहले के पद : महाराष्ट्र राज्यपाल (Governor of Maharashtra) झारखंड राज्यपाल का...
Latest Uksssc mock test 2024
उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं आबकारी परीक्षा 2024 (नये पैटर्न के साथ)
(41) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. गंगलोड़ा. घर का मुख्य द्वार
B. खोली. मायका
C. मैत. नदी के गोल पत्थर
D. ओडाल. तूफान
कूट :
A. B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(42) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. तालेश्वर ताम्रपत्र के अनुसार पौरव वंश की राजधानी ब्रह्मपुर थी
2. छत्रेश्वर प्रकार की मुद्राओं पर यूनानी शैली का प्रभाव देखने को मिलता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(43) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : चंद्र राजवंश के समय भूमि की एक माप ज्यूला कहलाती थी
कारण (R) : ज्यूलिया व सिरती कर चंद शासक बाज बहादुर चंद द्वारा प्रारंभ किए गए।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(44) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. नंदा देवी पश्चिमी. 7734 मी
B. नंदा देवी पूर्वी 7272 मी
C. कॉमेट. 7817 मी
D. माणा 7756 मी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4. 2
(d) 4 2 3 1
(45) निम्न में से सत्य कथन को चुनिए
i. लिस्सर नदी यमुना की सहायक नदी है।
ii. यमुना नदी बंदर पूछ ग्लेशियर से निकलती है
iii. राज्य में बहने वाली काली नदी का सबसे बड़ा बेसिन क्षेत्र है
iv. सोलानी नदी गंगा की सहायक नदी है।
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(46) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. ऋषिकेश कटारमल
B. सूर्य मंदिर देवप्रयाग
C. शंकर गुफा कुब्जामक्र
D. द्रोण सागर काशीपुर
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(47) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर 88.81% थी
कारण (R) : जनसंख्या वृद्धि दर में सर्वाधिक गिरावट टिहरी गढ़वाल में दर्ज की गई।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(48) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. पूर्वी कुमाऊनी वर्ग सोर्याली
B. पश्चिमी कुमाऊनी वर्ग दनपुरिया
C. उत्तरी कुमाऊनी वर्ग. जौहारी
D. दक्षिणी कुमाऊनी. नैनीताल
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(49) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. आज का पहाड़ पत्रिका का प्रकाशन पिथौरागढ़ से हुआ था
2. गोविंद बल्लभ पंत ने प्रजा बंधु पत्रिका का संपादन किया था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(50) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. गोरखवाणी के रचयिता डॉ पितांबर दत्त बर्थवाल है
2. शिवप्रसाद डबराल प्रसिद्ध वैज्ञानिक हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
Join Full length test.….…. Just pay ₹39
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं आबकारी परीक्षा हेतु 10 मॉक टेस्ट की सीरीज प्रारंभ की गई है । जिसमें तार्किक और कूट वाले प्रश्नों का मिश्रण करके uksssc के वर्तमान पैटर्न को फॉलो करते हुए तैयार किए गए हैं। जो आपके लिए उत्तराखंड की आयोजित सभी आगामी परीक्षाओं में लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।
ऊपर दिए सभी प्रश्नों के उत्तर देखने के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.