Ukpcs test in hindi
Mock test - 18
टेस्ट संबंधी विशेष सूचना
Ukpsc RO/ARO Mock test -18
(1) निम्नलिखित में से किस जिले मे सबसे ज्यादा विधानसभा सीट है
(a) हरिद्वार (b) देहरादून
(c) पौढी (d) नैनीताल
(2) जागेश्वर मंदिर समूह के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है
(a) यह राज्य का सबसे बड़ा मंदिर समूह है
(b) यह उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित है
(c) आठवीं से दसवीं सदी में निर्मित मंदिर समूह का निर्माण पाल राजाओं द्वारा किया गया था
(d) इस मंदिर समूह का सबसे प्राचीन मंदिर मृत्युंजय मंदिर है
(3) देवभूमि फिल्म का निर्देशन किसने किया था
(a) गौरा पैस्केलेविच (b) बेला नेगी
(c) शालिनी शाह (d) तिग्मांशु धूलिया
(4) 2011 की जनगणना के आधार पर निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या के आधार पर आरोही क्रम में लिखिए
(1) उत्तरकाशी (2) बागेश्वर
(3) रुद्रप्रयाग (4) चंपावत
A. 1 2 3 4 B. 3 2 4 1
C. 3 4 2 1 D. 1 2 4 3
(5) उत्तराखंड में निम्न स्थानों में से कहां दुर्योधन और कर्ण की पूजा होती है
(a) अल्मोड़ा (b) चंपावत
(c) उत्तरकाशी (d) श्रीनगर
(6) ग्रामीण एवं कृषि विकास समिति की स्थापना कहां की गई थी
(a) देहरादून (b) हल्द्वानी
(c) नैनीताल (d) पौड़ी
(7) उत्तराखंड सरकार द्वारा की स्थिति से किसान प्रोत्साहन पेंशन योजना प्रारंभ की गई
(a) 5 जून 2013 (b) 15 अगस्त 2014
(c) 7 अप्रैल 2016 (d) 18 मई 2016
(8) सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाले 4 जिले कौन से हैं
(a) देहरादून नैनीताल हरिद्वार उधम सिंह नगर
(b) नैनीताल देहरादून हरिद्वार उधम सिंह नगर
(c) उधम सिंह नगर देहरादून नैनीताल हरिद्वार
(d) देहरादून उधम सिंह नगर नैनीताल हरिद्वार
(9) किस जनपद में सबसे अधिक अनुसूचित जाति है
(a) हरिद्वार (b) उधम सिंह नगर
(c) चंपावत (d) बागेश्वर
(10) निम्न में से कौन सी जनजाति जंगलों में निवास करती है
(a) राजी (b) जौनसारी
(c) भोटिया (d) थारू
(11) संस्कृत भाषा को कब द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गया
(a) 2012 (b) 2010
(c) 2011 (d) 2016
(12) तालेश्वर ताम्रपत्र का संबंध का किससे है
(a) पौरव (b) चंद
(c) कत्यूरी (d) गोरखा
(13) कुमाऊ का मुहम्मद तुगलक किसे कहा जाता है
(a) जगत चंद (b) देवीचंद
(c) ज्ञानचंद (d) कल्याण चंद
(14) हिमालय डिस्ट्रिक्ट गजेटियर के लेखक कोन हैं
(a) एटकिंसन (b) ओकले
(c) पातीराम (d) वाल्टन
(15) गढ़वाली स्थानीय भाषा में ससुराल को क्या कहा जाता है
(a) मैत (b) सोरयाश
(c) ग्वाड़ (d) किरसाड़
(16) त्रिशूल पर्वत किस जिले मे स्थित है
(a) देहरादून (b) नैनीताल
(c) उत्तरकाशी (d) चमोली
(17) हिपराबमक ग्लेशियर किस जिले में स्थित है
(a) चंपावत (b) चमोली
(c) उतरकाशी (d) पिथौरागढ
(18) निम्नलिखित में से किस जनपद में सबसे अधिक फलो का उत्पादन सबसे अधिक होता है
नैनीताल (b)अल्मोड़ा
(c) उधम सिंह नगर (d)हरिद्वार
(19) 2023-24 के अनुसार सबसे अधिक किस क्षेत्र का योगदान है
(a) प्राथमिक (b) द्वितीयक
(c) तृतीयक (d) उपरोक्त में से कोई नही
(20) 12 वर्षीय युद्ध के बाद किस जाति का उद्गभव हुआ
(a) किन्नर (b) यक्ष
(c) गन्धर्व (d)नायक
(21) गढ़वाल का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है
(a) कोटद्वार (b) हरिद्वार
(c) ऋषिकेश (d) रुद्रप्रयाग
(22) कार्तिकेयपूर राजाओं की राजभाषा क्या थी
(a) पाली (b) प्राकृत
(c) संस्कृत (d) कुमाऊनी
(23) 1941 में देहरादून से किस पत्रिका का प्रकाशन शुरू हुआ
(a) कर्मभूमि (b) युगवाणी
(c) स्वाधीन प्रजा (d) पहाड़
(24) निम्न में से किस खनिज की अधिक मात्रा देहरादून जिले में पाई जाती है
(a) लोहा (b) टेलकम पाउडर
(c) संगमरमर (d) सॉपस्टोन
(25) निम्न में से किस जनपद को गोल्डन वली के नाम से जाना जाता है
(a) चंपावत (b) बागेश्वर
(c) हरिद्वार (d) उत्तरकाशी
(26) कंण्डक मेला किस जिले में लगता है
(a) उत्तरकाशी (b) देहरादून
(c) चमोली (d) रुद्रप्रयाग
(27) राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है
(a) नरेंद्र नगर (b) रामनगर
(c) देहरादून (d) श्रीनगर
(28) पंडित गोविंद पंत को भारत रत्न किस वर्ष दिया गया
(a) सन 1957 (b) 1954
(c) 1961 (d) 1965
(29) निम्नलिखित में से किसे हिम पुत्र के नाम से जाना जाता है
(a) सुंदरलाल बहुगुणा (b) हेमवती नंदन बहुगुणा
(c) गोविंद बल्लभ पंत (d) इंद्रमणि बडोनी
(30) निम्नलिखित में से उत्तराखंड के किस व्यक्तित्व को कंपनियन ऑफ इंडियन अंपायर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
(a) डॉक्टर खड़क सिंह वाल्दिया
(b) पंडित नैनसिंह रावत
(c) मथुरा प्रसाद मतपाल
(d) गीता मंडल
(31) वर्षकार नाम का जासूस किसके राज्य में रहता था
(a) घनानंद (b) कालाअशोक
(c) अजातशत्रु (d) नाग दशक
(32) निम्नलिखित मैं से किन राजाओं को क्षत्रप कहा जाता था
(a) शक (b)कुषाण
(c) मौर्य (d)शुंग
(33) प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था
(a) राजगीर (b) वैशाली
(c) पाटलिपुत्र (d) कुंडलवन
(34) चंद्रगुप्त मौर्य के पूर्वी साम्राज्य की जानकारी किस अभिलेख से मिलती है
(a) साहगौर अभिलेख (b) जूनागढ़ अभिलेख
(c) माहस्मान अभिलेख (d) इनमें से कोई नहीं
(35) महात्मा गांधी द्वारा किस मिशन को पोस्ट डेटेड चेक कहा गया
(a) कैबिनेट मिशन (b) क्रिप्स मिशन
(c) साइमन कमीशन (d) पूना पैक्ट
(36) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान निम्न में से सर्वप्रथम समानांतर सरकार कहां बनी
(a) बलिया (b) सतारा
(c) बंगाल (d) सूरत
(37) यंग बंग आंदोलन कब शुरू हुआ
(a) 1828 (b)1905
(c)1911 (d)1845
(38) पागा शब्द का संबंध किससे था
(a)कर (b)सैनिक
(c)कर (d)फसल
(39) सर्वेंट ऑफ़ इंडिया सोसाइटी के संस्थापक कौन थे
(a) सरोजिनी नायडू (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी (d) गोपाल कृष्ण गोखले
(40) 1943 में आजाद हिंद फौज कहां अस्तित्व में आई थी
(a) जापान (b) बर्मा
(c) सिंगापुर (d) जर्मनी
(41) निम्नलिखित का सही कल अनुक्रम क्या होगा
(a) वुड का एजुकेशन डिस्पैच
(b) मैकाले का मिनट ऑन एजुकेशन
(c) थ सार्जेट एजुकेशन रिपोर्ट
(d) इंडियन एजुकेशन हंटर कमीशन
A 2,1,4,3 B 2,1,3,4
C 1,2,3,4 D 4,3,1,2
(42) केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई
(a) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग (b) गौरवाला रिपोर्ट
(c) कृपलानी समिति (d) संथानम समिति
(43) जिला और सत्र दोनों न्यायाधीश निम्नलिखित में से किसके नियंत्रण में काम करते हैं
(a) जिलाधीश (b) राज्य के राज्यपाल
(c) राज्य के उच्च न्यायालय (d) राज्य के विधि मंत्री
(44) कर और सरकारी कामकाज के निर्माण में हुई अन्य प्राप्तियां से संघीय सरकार को प्राप्त हुआ समूचे राजस्व कहां जमा होता है
(a) भारत की आकस्मिक निधि में (b) लोक लेखा में
(c) भारत की संचित निधि में (d) निक्षेप और अग्रिम निधि में
(45) सम्राट हर्षवर्धन द्वारा रचित नाटक नागानंद में कि बौद्ध उत्सव का उल्लेख है
(a) मंजूश्री (b) जिमुतवाहन
(c) वज्रपाणि (d) अवलोकितेश्वर
(46) शिवाजी के अष्टप्रधान में निम्नलिखित में से कौन आधुनिक विदेश सचिव के समक्ष था
(a) मजूमदार (b) शुरू नवीश
(c) सर ए नौबत (d) दबीर
(47) निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद वयस्क मताधिकार से संबंधित है
(a) अनुच्छेद 322 (b) अनुच्छेद 324
(c) अनुच्छेद 325 (d) अनुच्छेद 326
(48) न्यायालय निम्न में से किस रिट के द्वारा किसी व्यक्ति को वह पद धारण करने से रोकता है जिसके लिए वह अधिकारी नहीं है
(a) परमादेश (b) उत्प्रेषण
(c) अधिकार पृच्छा (d) निषेध लेख
(49) निम्न में से कौन सी एक संवैधानिक संस्था है
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(b) भारतीय प्रति स्पर्धा आयोग
(c) भारत का निर्वाचन आयोग
(d) केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग
(50) तीन कठिया अनुबंध किस आंदोलन से संबंधित था
(a) चंपारण सत्याग्रह (b) असहयोग आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन (d) नमक सत्याग्रह
(51) भारत में विद्युत तार का जनक किसे माना गया था
(a) लॉर्ड कैनिंग (b) विलियम बेंटिक
(c) लॉर्ड डलहौजी (d) एक में से कोई नहीं
(52) निम्नलिखित में से किसका उपयोग प्राकृतिक मच्छर प्रतिकर्षित तैयार करने में किया जाता है
(a) एलीफेंट घास (b) नट घास
(c) लेमन घास (d) दूब घास
(53) निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक बहुलक नहीं है
(a) सैलूलोज (b) प्लास्टिक
(c) रेशम (d) रबर
(54) नेत्रदान में प्रदाता की आंख के निम्नलिखित में से कौन सा भाग का उपयोग किया जाता है
(a) आइरिस (b) रेटिना
(c) कॉर्निया (d) लेंस
(55) निम्नलिखित में से किसका अधिकतम ईंधन मान होता है
(a) हाइड्रोजन (b) चारकोल
(c) प्राकृतिक गैस (d) गैसोलीन
(56) निम्नलिखित में से किस में अधिकतम ऊर्जा होती है
(a) हरा प्रकाश (b) लाल प्रकाश
(c) नीला प्रकाश (d) पीला प्रकाश
(57) निम्न में से किसके कारण आसमान नीला दिखाई देता है
(a) अपवर्तन (b) परावर्तन
(c) विवरण (d) प्रकीर्णन
(58) निम्नलिखित में से किस जंतु को भूमि का कृषक कहा जाता है
(a) केचुआ (b) सांप
(c) मेंढक (d) इनमें से कोई नहीं
(59) यदि कोई एक इनपुट HIGH या 1 तथा आउटपुट भी HIGH या एक है तो गेट है
(a) OR (b) AND
(c) NOT (d) NOR
(60) दो जैविक समुदायों के मध्य का संक्रमण क्षेत्र कहलाता है
(a) इकोसिस्टम (b) ईकोटोन
(c) इकैड (d) इकोबैरियर
(61) सीपीयू में कंट्रोल यूनिट का कार्य निम्न में से कौन सा है
(a) डिकोड प्रोग्राम अनुदेश (b) लॉजिकल कार्य करना
(c) प्रोग्राम स्टोर करना (d) इनमें से कोई नहीं
(62) जब कंप्यूटर ऑन किया जाता है तो सबसे पहले किस कार्य को संपन्न करता है
(a) POST (b) GHOST
(c) HOST (d) HOTS
(63) सॉफ्टवेयर बग को ठीक करने के लिए प्रयुक्त प्रोग्राम कहलाता है
(a) यूटिलिटी (b) रेक्टिफिकेशन
(c) पैच (d) इनमें से कोई नहीं
(64) सूचना राजपथ के नाम से किसे जाना जाता है
(a) इंटरनेट (b) इनपुट
(c) कीबोर्ड (d) फाइल मैनेजर
(65) निम्नलिखित में से कौन एमएस एक्सल वर्कबुक से संबंधित है
(a) चार्ट (b) वर्ड बुक
(c) वर्कशीट (d) उपरोक्त सभी
(66) निम्नलिखित में से कौन सा स्थानीय नेटवर्क से जुड़ा होता है
(a) प्रोक्सी सर्वर (b) फायरवॉल
(c) कुकीज (d) कंप्यूटर वायरस
(67) निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है
(a) करेंसी का नियमन (b) विदेशी व्यापार का नियमन
(c) साख का नियमन (d) देश के विदेशी विनिमय कोषों की रखवाली
(68) भारत में प्रथम निर्यात प्रसंस्करण जॉन की स्थापना 1965 में कहां हुई थी
(a) विशाखापट्टनम (b) मुंबई
(c) चेन्नई (d) कांडला
(69) तेंदुलकर प्रविधि के आधार पर वर्ष 2011-12 के लिए भारत की गरीबी दर क्या थी
(a) 40.62% (b) 35.5 2%
(c) 29.3 2% (d) 21.92%
(70) अटल न्यू इंडिया चैलेंज किस वर्ष प्रारंभ किया गया था
(a) 2015-16 (b) 2018-19
(c) 2020-21 (d) 2014-15
(71) भारत में सबसे अधिक पेट्रोलियम किस स्थान से निकलता है
(a) बॉम्बे (c) डिगबोई
(d) कालोंका (d) इनमें से कोई नहीं
(72) रायसीमा का पठार निम्न में से किस राज्य क्षेत्र के अंतर्गत आता है
(a) आंध्र प्रदेश (b) दिल्ली
(c) मध्य प्रदेश (d) कर्नाटक
(73) करोड़ों वर्ष से पहले भारत के दक्षिणी गोलार्ध में होने पर सबसे अधिक जैव विविधता भारत के किस भाग में थी
(a) पश्चिमी घाट (b) पूर्वी घाट
(c) दक्षिणी गोलार्ध (d) हिमालय
(74) एनौर बंदरगाह किस राज्य में स्थित है
(a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल (d) कर्नाटक
(75) भारत का कौन सा द्वीप पक्षियों के लिए विविधता के लिए प्रसिद्ध है
(a) मिनीकाय (b) अंडमान
(c) निकोबार (d) पंबन
(76) भारत में उत्तर पूर्वी मानसून के कारण कितने प्रतिशत वर्षा होती है
(a) 80% (b) 17 %
(c) 3% (d) 20%
(77) निम्न में से कौन सी मृदा स्तर को पैत्रक चट्टान कहा जाता है
(a) होराइजन ए (b) होराइजन बी
(c) होराइजन सी (d) होराइजन आर
(78) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भारत की मिट्टी को कितने भागों में बनता है
(a) 8 (b) 9
(c) 10 (d) 11
(79) निम्नलिखित में से किस भाग में सदाबहार वन पाए जाते हैं
(a) पश्चिमी घाट (b) पूर्वी घाट
(c) हिमालय (d) इनमें से कोई नहीं
(80) बाजारा उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) पांचवा
(81) कोपेन थ्योरी के अनुसार भारत की जलवायु का वर्गीकरण कीजिए
(a) AF (b) Cm
(c) CS (d) KT
(82) भूरी क्रांति का संबंध किस है
(a) चमड़ा (b) जूट
(c) उर्वरक (d) इनमें से कोई नहीं
(83) निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में सबसे कम जनसंख्या घनत्व है
(a) बिहार (b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मिजोरम (d) नागालैंड
(84) भारत में सूती वस्त्र उद्योग की स्थापना कब हुई थी
(a) 1866 (b) 1854
(c) 1965 (d) 2002
(85) G20 शिखर सम्मेलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन से सही है
(a) G20 की स्थापना 2003 में हुई थी
(b) G20 एक अंतर सरकारी मंच है जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ अफ्रीकी संघ शामिल है
(c) G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन राज्य सरकार के प्रमुखों के स्तर पर 9 और 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में आयोजित हुआ था
(d) b और c
(86) मित्र शक्ति सैन्य अभ्यास किन दो देशों के बीच हुआ है
(a) भारत बांग्लादेश (b) भारत नेपाल
(c) भारत श्रीलंका (d) भारत-ऑस्ट्रेलिया
(87) विश्व का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेफ्टी सम्मेलन कहां आयोजित किया गया
(a) नई दिल्ली (b) ब्रिटेन
(c) इजरायल (d) डेनमार्क
(88) हाल ही में यूनेस्को द्वारा दुनिया का आठवां अजूबा किसे घोषित किया गया है
(a) होयसेल मंदिर (b) अंकोरवाट मंदिर
(c) जगन्नाथ पुरी (d) गीजा पिरामिड
(89) एशिया पेसिफिक ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट किस संस्था द्वारा जारी की गई है
(a) यूएनडीपी (b) यूनेस्को
(c) वर्ल्ड बैंक (d) एशियन डेवलपमेंट बैंक
(90) ई मंडी बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है
(a) उत्तराखंड (b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब (d) हरियाणा
(91) एमबीबीएस को हिंदी भाषा में लॉन्च करने वाला उत्तराखंड देश का कौन सा राज्य है
(a) प्रथम (b) दूसरा
(c) तीसरा (d) चौथा
(92) हैनले पासपोर्ट सूचकांक में भारत की कौन सी रैंक है
(a) 85 (b) 80
(c) 82 (d) 87
(93) विश्व विज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है
(a) 10 नवंबर (b) 14 नवंबर
(c) 28 फरवरी (d) 2 दिसंबर
(94) बंगाल की खाड़ी में आया माइकोंग चक्रवात को किस देश द्वारा नाम दिया गया है
(a) बांग्लादेश (b) ईरान
(c) म्यांमार (d) नेपाल
(95) ऑपरेशन करुणा का संबंध किस देश से है
(a) इजरायल (b) म्यांमार
(c) सूडान (d) तुर्की
(96) उत्तराखंड महोत्सव का उद्घाटन किस शहर में किया गया है
(a) लखनऊ (b) देहरादून
(c) ऋषिकेश (d) इनमें से कोई नहीं
(97) पीएम विश्वकर्म योजना का शुभारंभ किस तिथि से किया गया
(a) 17 सितंबर 2023 (b) 17 सितंबर 2021
(c) 18 अक्टूबर 2023 (d) इनमें से कोई नहीं
(98) एशियाई गेम्स में भारत द्वारा कितने पदक जीते गए हैं
(a) 107 (b) 111
(c)100 (d)102
(99) नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता जॉन ओलाव फांसे किस देश से संबंधित है
(a) ईरान (b) अमेरिका
(c) नॉर्वे (d) हंगरी
(100) एक राष्ट्र एक चुनाव समिति के अध्यक्ष कौन हैं
(a) रामनाथ कोविंद (b) कुमार सेन
(c) हीरालाल सांवरिया (d) इनमें से कोई नहीं
(101) दस लड़कों की एक पंक्ति में, जब नितिन को बाईं ओर दो स्थान स्थानान्तरित किया गया, तो वह बाईं ओर से आठवाँ हो गया। पंक्ति के दाईं ओर से उसकी पूर्व स्थिति क्या थी?
(a) 2 (b) 3
(c) 1 (d) 4
(102) 75 से 97 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या होगा ?
(a) 1958 (b) 1598
(c) 1798 (d) 1978
(103) 36, 34, 30, 28 24, ?
(a) 23 (b) 26
(c) 20 (d) 22
(104) फातिमा ने अपने पति से मुस्तफा का परिचय कराते हुए कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं। मुस्तफा का फातिमा से क्या सम्बन्ध है ?
(a) चाची (b) बहिन
(c) भतीजी (d) माता
(105) यदि एक कूट भाषा में GERMANY को 7, 5, 18, 13, 1, 14, 25 लिखा जाता है, तो FRANCE को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) 6, 18, 1, 14, 3, 5
(b) 6, 3, 18, 14, 1, 5
(c) 8, 2, 14, 5, 13, 6
(d) 8, 16, 14, 3, 1, 5
(106) पश्चिम की ओर है ‘B’ से, और दक्षिण-पश्चिम की ओर है ‘A’ से, उत्तर-पश्चिम की ओर है ‘A’ से एवं उत्तर की ओर है ‘C’ से, और ‘A’ ‘B’ की सीधी रेखा में है। ‘A’ से ‘B’ किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर-पूर्व (b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम (d) दक्षिण-पश्चिम
(107) दो संख्याओं के बीच अनुपात 4 : 7 है। यदि प्रत्येक में 4 की वृद्धि कर दी जाए, तो अनुपात 3 : 5 हो जाता है। बड़ी संख्या है–
(a) 36 (b) 48
(c) 56 (d) 64
(108) 7 क्रमागत संख्याओं का औसत 20 हो, तो उन संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या है–
(a) 24 (b) 23
(c) 22 (d) 20
(109) पहले 6 धनात्मक सम संख्याओं का औसत कितना होता है?
(a) 3 (b) 6
(c) 6.5 (d) 7
(110) दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
RATIONALE
(a) RATION (b) TRAIL
(c) TONER (d) RELATE
(111) एक व्यक्ति एक बिन्दु ‘X’ से प्रारम्भ करके 3 किमी दक्षिण की ओर जाता है। फिर वह बाईं ओर मुड़कर 6 किमी जाता है। वह प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम (b) दक्षिण-पूर्व
(c) पश्चिम (d) दक्षिण
(112) ‘X’ और उसके दादाजी की आयु में 50 वर्ष का अन्तर है। यदि छः वर्ष बाद उनकी आयु का योग 152 वर्ष होगा तो उनकी वर्तमान आयु होगी–
(a) 24, 74 (b) 26, 76
(c) 45, 95 (d) 25, 75
(113) एक व्यक्ति एक पुस्तक पर जिसका अंकित मूल्य ₹40 है, 10% की छूट देता है। उसका लागत मूल्य क्या होगा जिससे लाभ 20% का हो?
(a) ₹35 (b) ₹40
(c) ₹30 (d) ₹45
(114) रमन के वेतन में इस वर्ष 5% की वृद्धि हुई। यदि उसका वर्तमान वेतन ₹1806 है तो पिछले वर्ष उसका वेतन कितना था ?
(a) ₹1720 (b) ₹1620
(c) ₹1520 (d) ₹1801
(115) एक परीक्षा में 80% लड़के हिन्दी में पास हुए और 85% कला में पास हुए, जबकि 75% लड़के दोनों विषय में पास हुए। यदि 45 लड़के दोनों विषयों में फेल हुए तो परीक्षा में बैठे लड़कों की कुल संख्या बताइए।
(a) 400 (b) 450
(c) 200 (d) 150
(116) 5% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹800 कितने वर्ष में ₹882 हो जाएँगे ?
(a) 1 वर्ष (b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष (d) 4 वर्ष
(117) यदि 182 को 3 : 5 : 4 : 1 के अनुपात में चार भागों में विभाजित किया जाए, तो न्यूनतम भाग है–
(a) 28 (b) 15
(c) 14 (d) 7
(118) चार भाइयों की औसत उम्र 12 वर्ष है। यदि उनकी उम्र में उनकी माँ की उम्र भी शामिल कर ली जाए, तो कुल औसत में 5 वर्ष की बढ़ोत्तरी हो जाती है। माँ की उम्र (वर्षों में) है
(a) 37 (b) 43
(c) 48 (d) 53
(119) प्रवाह की दिशा में किसी नौका की चाल 12 किमी./घं. है और प्रवाह की विपरीत 8 किमी./घं. स्थिर पानी में 24 किमी चलने के लिए नौका द्वारा दिया जाने वाला समय है–
(a) 2 घंटे (b) 3 घंटे
(c) 2.4 घंटे (d) 1.2 घंटे
(120) A, B और C एक काम को अकेले-अकेले क्रमशः 10 दिन, 12 दिन और 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि वे एक साथ मिल कर काम करना शुरू करें, तो काम पूरा करने के लिए अपेक्षित दोनों की संख्या है–
(a) 16 दिन (b) 8 दिन
(c) 4 दिन (d) 2 दिन
(121) 50 × 5 × 0.5 का मान कितना होगा ?
(a) 1250 (b) 125.0
(c) 12.50 (d) 1.250
(122) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षरों/शब्द/संख्या का चयन कीजिए।
(a) हीरा (b) पुखराज
(c) माणिक्य (d) मोती
(123) एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर चलता है और 10 किमी दूरी तय करता है। तब वह अपनी दाईं ओर घूम जाता है और 15 किमी चलता है। उसके बाद वह फिर अपनी दाईं ओर घूम जाता है और 10 किमी चलता है। आरम्भिक बिन्दु से अन्तिम बिन्दु तक अल्पतम दूरी कितनी है ?
(a) 35 किमी (b) 10√2 किमी
(c) 10 किमी (d) 15 किमी
(124) किसी कोड भाषा में
125 = Go to school
146 = Study in school
135 = Run to school
‘run’ के लिए कौन-सा अंक प्रयोग किया जाएगा?
(a) 6 (b) 2
(c) 3 (d) 1
(125) दी गई अक्षर श्रृंखला में खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-सेट उसे पूरा करेगा ?
bca_b_aabc_a_caa
(a) cbab (b) bacc
(c) acab (d) bcbb
(126) यदि कोई लड़का 8 किमी./घं. की गति से दौड़ता है, तो वह 25 मीटर भुजा वाले एक वर्ग–क्षेत्र के चारों ओर दौड़ने में कितना समय लगाएगा ?
(a) 50 से. (b) 52 से.
(c) 40 से. (d) 45 से.
(127) एक 200 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 72 किमी/घंटा की गति से चल रही है। 800 मी. लम्बे पुल को पार करने में उसे कितना समय लगेगा?
(a) 60 सेकंड (b) 40 सेकंड
(c) 30 सेकंड (d) 50 सेकंड
(128) पाँच घंटे एक साथ बजना शुरू करते हैं और क्रमशः 6, 7, 8, 9, 12 सेकंड के अंतराल पर बजते हैं। कितने सेकंड बाद वे फिर एक साथ बजेंगे ?
(a) 72 (b) 612
(c) 504 (d) 318
(129) यदि 50 मिनट पहले 4 बजकर 45 मिनट थे तो छह बजने में कितने मिनट हैं ?
(a) 35 (b) 25
(c) 45 (d) 15
(130) निम्नलिखित प्रश्न में दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि कथन सत्य हैं चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथनों में से कौन-सा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है। अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए।
कथन सभी साँप मछलियाँ हैं।
सभी मगर साँप हैं।
निष्कर्ष I. सभी मगर मछलियाँ है।
II. सभी साँप मगर हैं।
(a) न तो निष्कर्ष I न ही II निकलता है
(b) केवल निष्कर्ष I निकलता है
(c) केवल निष्कर्ष II निकलता है
(d) दोनों निष्कर्ष I और II निकलते हैं
(131) रमेश को कुछ आम मिले, जिनमें पके हुए आमों की संख्या कच्चे वाले से 3 गुनी थी। यदि उसे कुल 68 आम मिले, तो उनमें से कितने कच्चे थे ?
(a) 17 (b) 16
(c) 34 (d) 18
(132) निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है–
DECLARATION
(a) DECLINE (b) CLARITY
(c) DONATION (d) DECOR
(133) दिए गए समीकरण में गणितीय प्रतीकों के किस क्रम को * के स्थान पर रखा जा सकता है ?
3 * 4 * 6 * 18
(a) + = × (b) × + =
(c) + × = (d) × = +
(134) यदि किसी वस्तु के क्रम मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 10 : 11 है, तो लाभ प्रतिशत है–
(a) 5 (b) 10
(c) 15 (d) 12
(135) सुधा, गीता और लक्ष्मी प्रत्येक को 7 मिठाइयाँ मिलीं। सुधा ने अपनी में से 2 प्रेमा को और 1 राजू को दे दी। गीता ने 3 प्रेमा को और 1 राजू को दे दी। लक्ष्मी ने भी 2 प्रेमा को और 2 राजू को दीं । किसके पास सबसे अधिक मिठाइयाँ है
(a) सुधा (b) प्रेमा
(c) राजू (d) गीता
(136) दो अंकों की एक संख्या के अंको का योग 11 है। यदि अंकों के स्थान आपस में बदल दिए जाते हैं, तो संख्या 63 कम हो जाती है। संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 83 (b) 92
(c) 29 (d) 38
(137) 0.00056 ÷ 0.07 की गणना कीजिए।
(a) 0.08 (b) 0.008
(c) 0.0008 (d) 0.8
(138) (3/2 + 5/3) ÷ (3/2 + 2/3) को सरल करो।
(a) 1 (b) 19/13
(c) 13/19 (d) 13/16
(139) दो धनात्मक संख्याओं के बीच अन्तर 160 है और उन दोनों का अनुपात 5 : 3 है। दोनों संख्याओं का गुणनफल बताइए।
(a) 96000 (b) 48000
(c) 144000 (d) 72000
(140) यदि BANANA = YZMZMZ तो COCONUT =
(a) XLXLMRQ (b) ZLZLMRQ
(c) XLXLMFG (d) ZLZLMFQ
(141) दो संख्याओं का म. स. और ल. स. क्रमशः 29 और 435 हैं। यदि एक संख्या 145 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 58 (b) 87
(c) 29 (d) 23
(142) आदिल ने कहा, ‘वह औरत मेरे भतीजे के पिता की माँ की इकलौती बहू है।’ अगर आदिल का केवल एक ही भाई है, तो वह औरत आदिल से किस प्रकार से सम्बन्धित है?
(a) बहन (b) माँ
(c) भांजी (d) भाभी
(143) 30 मिनट में घड़ी की घण्टे वाली सुई कितने अंश घूम जाएगी ?
(a) 10° (b) 20°
(c) 24° (d) 15°
(144) यदि किसी सांकेतिक भाषा को MOTHERS को OMVGGPU लिखा जाता है, तो उसी भाषा में आप BROUGHT को किस प्रकार लिखेंगे
(a) DQPTIFV (b) DQPITFV
(c) DPQTIFV (d) DPQTIVF
(145) पाॅंच जिलों में रामपुर छोटा है श्यामपुर से धामपुर बड़ा है हरिपुर से जयपुर बड़ा है श्यामपुर से परन्तु इतना नहीं जितना हरिपुर है सबसे बड़ा जिला कौन सा है
(a) हरिपुर (b) श्यामपुर
(c) धामपुर (d) जयपुर
(146) यदि 17 मार्च, 1980 को सोमवार था, तो 12 जुलाई, 1980 को कौन सा दिन था
(a) रविवार (b) शनिवार
(c) सोमवार (d) बृहस्पतिवार
(147) निम्नलिखित में ऐसे कितने 4 हैं जिसके एकदम पहले 5 है तथा एकदम बाद 2 या 3 है
54378542765451245
(a) 3 (b) 4
(c) 2 (d) 1
(148) श्रेणी AABABCABCDABCDE... में 100वें स्थान पर कौनसा वर्ण आएगा ?
(a) G (b) H
(c) I (d) J
(149) एक संयुक्त परिवार में पिता, माता, 3 विवाहित पुत्र और एक अविवाहित पुत्री है। बेटों में से दो की 2-2 बेटियाँ हैं और एक का एक बेटा है। परिवार में कितने महिला सदस्य हैं?
(a) 2 (b) 3
(c) 6 (d) 9
(150) तीन व्यक्ति A, B और C किसी पंक्ति (क्यू) में खड़े हैं, किन्तु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों, A और B के बीच 4 व्यक्ति है और B तथा C के बीच 7 व्यक्ति हैं, यदि C के आगे 11 व्यक्ति हैं और A के पीछे 13 व्यक्ति हैं, तो पंक्ति में खड़े व्यक्तियों की न्यूनतम संख्या क्या है ?
(a) 22 (b) 28
(c) 32 (d) 38
Download pdf file - click here
उत्तराखंड RO/ARO भर्ती परीक्षा 2023 की तैयारी हेतु सभी टेस्ट प्राप्त करने के लिए संपर्क करें -9568166280
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.