Most important current affairs Quiz 2021
Weekly current affair quiz with notes
(1st - 7th june)
यहां देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL मेंशत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से मई तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 1st-7th june के करंट अफेयर हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
(1) निम्नलिखित में से किन्हें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) मेघा राजगोपालन
(b) नील बेदी
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- भारतीय मूल के दो पत्रकारों मेघा राजगोपालन और नील बेदी को प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मेघा ने चीन के डिटेंशन कैंपो का सच उजागर किया। जबकि नील बेदी ने अमेरिका टम्पा से टाइम्स लिए फ्लोरिडा के पद का दुरुपयोग कर बच्चों की तस्करी में शामिल अधिकारियों की करतूत का खुलासा किया था।
Answer - (c)
(2) हाल ही में "इसका हेर्जोंग" को किस देश बनाया गया है ?
(a) ब्राजील
(b) मलेशिया
(c) इजराइल
(d) ऑस्ट्रेलिया
व्याख्या :- इसका हेर्जोंग को 11 वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। इजराइल में राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि 7 वर्ष होती है इसका हेर्जोंग का कार्यकाल 9 जुलाई से प्रारंभ होगा। वर्तमान समय में रेउवेन रियलिन राष्ट्रपति के पद पर आसीन हैं। हाल ही में नफ्ताली बेनेट को इजराइल का प्रधानमंत्री चुना गया है।
Answer - (c)
(3) नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में कौन-से राज्य को पहले स्थान पर रखा गया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या :- "SDG india index 2020-21 "सतत विकास लक्ष्य इंडिया इंडिया नीति आयोग द्वारा जारी किया जाता है। हाल ही में जारी इंडेक्स के अनुसार सभी राज्यों में केरल ने 75 अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । वहीं हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरे स्थान पर रहे हैं । इसके अनुसार सबसे खराब प्रदर्शन बिहार का रहा है और केंद्र शासित प्रदेशों में पहला स्थान चंडीगढ़ ने प्राप्त किया है।
Answer - (b)
(4) विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 7 जून
(b) 8 जून
(c) 10 जून
(d) 2 जून
व्याख्या :- विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष 7 जून को मनाया है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2018 में की गई थी। इस साल के इस दिवस की थीम है - "सेफ फूड टुडे पूरा हेल्थी टुमारो"
Answer - (a)
(5) निम्नलिखित में से किन्हें "इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2021" प्रदान किया गया है ?
(a) एडलिन कैस्टेलिनो
(b) डेविड डियोप
(c) जोजिबिनी टूंजी
(d) जूलिया गामा
व्याख्या :- हाल ही में इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार 2021 की घोषणा की गई हैं जिसमें David dilo को विजेता घोषित किया गया है। यह पुरस्कार जीतने वाले फ्रांस के प्रथम लेखक बन गए हैं। उन्हें यह पुरस्कार उनके उपन्यास "At night All blood is black" के लिए दिया गया है।
Answer - (b)
(6) जून 2021 में निम्नलिखित में से किन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष पद के रूप में चुना गया है
(a) एच.एल दत्तू
(b) अरूण कुमार मिश्र
(c) दीपक मिश्रा
(d) राजीव कुमार
व्याख्या :- जून 2021 में अरूण कुमार मिश्र को राष्ट्रीय मानवाधिकार का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दें कि 2014 में वह सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वह कलकत्ता एवं राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।
Answer -(b)
(7) 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस वर्ष इस दिवस की थीम है -
(a) beat air pollution
(b) time for nature
(c) Reimage, Re-create, Restore
(d) only one save earth
व्याख्या :- प्रत्येक वर्ष लोगों को प्रकृति के महत्व की याद दिलाने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम है -Reimage, Re-create, Restore इस साल विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य फोकस "इकोसिस्टम रीस्टोरेशन" यानी पारीस्थिति तंत्र का बहाली पर है। इसीलिए वर्ष 2021 के पर्यावरण दिवस के अवसर पर UN decade on Ecosystem Restoration (2021-2030) की भी शुरुआत की जा रही है। यह एक वैश्विक मिशन होगा जिसका लक्ष्य जंगलों से लेकर खेतों तक पहाड़ों की चोटी से लेकर समुंद की गहराई तक और वह हेक्टेयर तक फैले पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्जीवित करना है। इस वर्ष पर्यावरण दिवस की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत 1972 में स्टॉकहोम सम्मेलन के बाद संयुक्त राष्ट्रीय महासभा महासभा द्वारा की गई थी। मैं पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा 1974 में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । जिसमें इनकी प्रारंभिक थीम - ओन्ली वन अर्थ रखी गई थी।
Answer - (c)
(8) 6 जून 1997 में बिम्सटेक की स्थापना की गई थी बिम्सटेक का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(a) भारत
(b) काठमांडु
(c) ढाका
(d) इस्लामाबाद
व्याख्या :- हाल ही में 24वें बिम्सटेक दिवस के अवसर पर सभी सदस्य देशों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिम्सटेक को एक प्रोमिसिंग क्षेत्रीय समूह के रूप में उभरने की बात कही। वास्तव में इस संगठन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच एक सेतु का निर्माण करता है। बिम्सटेक की वर्तमान में श्रीलंका अध्यक्ष के रूप में संचालित कर रहा है। इसके वर्तमान महासचिव तेनजिन लेकफेल है।
Answer - (c)
(9) निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान असम में स्थित नहीं है ?
(a) रायमोना
(b) मानस
(c) कान्हा
(d) नामेरी
व्याख्या :- पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से हाल ही में रायमोना को असम का छठा रष्ट्रीय उद्यान बनाया गया है जो असम के कोकराझार जिले में स्थित है। इसके अलावा राज्य में काजीरंगा, मानस, नामेरी , ओरंग और डिब्रू-सैखोवा असम के पांच अन्य राष्ट्रीय उद्यान है। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा द्वारा पूर्वी असम में पटकाई वन अभ्यारण को सातवें राष्ट्रीय उद्यान में परिवर्तित करने की घोषणा की गई है।
Answer - (c)
(10) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा SARS - COV-2 के B.1.6617.1 वैरिएंट्स का क्या नाम रखा गया है ?
(a) अल्फा
(b) डेल्टा
(c) गामा
(d) कम्पा
व्याख्या -: किसी राष्ट्र में उत्पन्न कोरोनावायरस के वैरिएंट्स से उस देश की छवि धूमिल न हो। इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने SARA-COV-2 के B.1.617.1 और B.1.617.2 वैरिएंट्स का नामकरण कर दिया है। दरअसल ये दोनों वैरिएंट्स भारत में उत्पन्न हुए थे। जिसके कारण भारत पर नकरात्मक छवि उभर रही थी इसलिए WHO ने B.1.617.1 को कप्पा व B.1.617.2 को डेल्टा नाम दिया।
Answer - (d)
उपयुक्त सभी प्रश्न dhirsti Ias notes , world affairs के प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों के गहन अध्ययन से तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों में अतिरिक्त जानकारी जोड़कर उपयोगी प्रश्न तैयार किए गए। यदि आपको प्रतिदिन के करंट अफेयर पढ़ने हो तो यूट्यूब में दृष्टि आईएएस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.