Top 10 weekly current affair
16th - 23rd June
यहां देवभूमि उत्तराखंड के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL मेंशत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से मई तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 16th-23th june के करंट अफेयर हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
(1) हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट का चैयरमैन किसे बनाया गया है ?
(a) पाॅल एलेन
(b) एलन मस्क
(c) सत्या नडेला
(d) बिल गेट्स
व्याख्या :- माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी है। इसकी स्थापना 1975 में बिल गेट्स और पॉल एलेन ने की थी । हाल ही में सत्य नडेला को माइक्रोसॉफ्ट का चेयरमैन बनाया गया है । इससे पहले सत्य नडेला इसी कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत थे।
Answer - (c)
(2) चर्चा में रहे फुटबॉल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस देश के खिलाड़ी हैं ?
(a) ब्राजील
(b) पुर्तगाल
(c) इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
व्याख्या :- क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के विश्वविख्यात सर्वाधिक गोल करने वाले प्रथम फुटबॉल खिलाड़ी हैं । हाल ही में रोनाल्डो पेय पदार्थ की दिग्गज कंपनी कोका कोला कंट्रोवर्सी के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
Answer - (b)
(3) हाल ही में कोविड-19 के परीक्षण के लिए पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों के रक्त के नमूने लेने का फैसला किया गया है यह टाइगर रिजर्व किस राज्य स्थित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
व्याख्या :- पेंच टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश में स्थित है। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश में पन्ना, सतपुड़ा, माधव , बन बिहार और संजय राष्ट्रीय उद्यान स्थित हैं।
Answer - (b)
(4) वर्ष 2021 में 21 जून को 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है वर्ष 2021 के योग दिवस की थीम क्या है ?
(a) योग फॉर बेल-वींग
(b) योग फॉर फिजिकल हेल्थ
(c) योग फॉर मेंटल हेल्थ
(d) योग फॉर पीस
व्याख्या :- प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग दिवस के सातवें संस्करण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग साधना को कोविड-19 महामारी के दौरान आशा की किरण बताया है। इसी के उपलक्ष्य में m-yoga ऐप को WHO की सहायता से लांच किया गया है जिसका उद्देश्य वन वर्ल्ड, वन हेल्थ के आदर्श वाक्य के लक्ष्य को हासिल है। वर्ष 2021 के योग दिवस की थीम है - Yoga for well-being (wellness)
Answer - (a)
(5) हाल ही में किसने इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
(a) नफ्ताली बेनेट
(b) प्रवीण जगन्नाथ
(c) मुईजुद्दीन यासीन
(d) बोरिस जॉनसन
व्याख्या :- इजराइल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को बनाया गया है। उन्होंने संसद में अपना बहुमत हासिल प्राप्त करके प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाल लिया है । नफ्ताली बैनेट ने बेंजामिन नेतन्याहू के 12 साल के शासन को समाप्त कर यह पद हासिल किया है । बता दें कि इजराइल के वर्तमान राष्ट्रपति इसका हेर्जोंग हैं ।
Answer - (a)
(6) वर्ष 2009 में ब्रिक्स का पहला शिखर सम्मेलन कहां हुआ था ?
(a) नई दिल्ली (भारत)
(b) येकातेरिनबर्ग (रूस)
(c) सान्या (चीन)
(d) ब्रासिलिया (ब्राजील)
व्याख्या :- हाल ही में 22 जून को भारत में ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर ग्रीन हाइड्रोजन पहल पर दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। प्रतिनिधि हाइड्रोजन के उपयोग और अपनी भविष्य की योजनाओं को साझा किया। बता दें कि ब्रिक्स की स्थापना 2001 में अर्थशास्त्री जिम ओ नील ने की थी। यह कोई अंतरराष्ट्रीय अंतर सरकारी संगठन नहीं है। यह 5 देशों का एकीकृत प्लेटफार्म है जिसमें ब्राजील , रूस , भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है । इसका पहला शिखर सम्मेलन 2009 में रूस के येकातेरिनबर्ग में हुआ था।
Answer -(b)
(7) वर्तमान समय में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कौन है ?
(a) डेविड मालपास
(b) गीता गोपीनाथ
(c) एंटोनिया गुंटेरस
(d) उषा राव मोनारी
व्याख्या :- संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव एंटोनिया गुंटेरस हैं। हाल ही में 75वें सत्र के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष बोल्कन ने एक बार पुनः 72 वर्षीय गुंटेरस को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के लिए शपथ दिलाई। इनका नया कार्यकाल 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2026 तक होगा। बता दें कि एंटोनिया गुंटेरस पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं। 1 जनवरी 2017 को संयुक्त राष्ट्र के 9वें महासचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
Answer - (c)
(8) हाल ही में 5.8 की तीव्रता के भूकंप के कारण सेरमा द्वीप खबरों में रहा था यह द्वीप कहां स्थित है ?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया
व्याख्या :- सेरम द्वीप इंडोनेशिया के मुलुक प्रांत में स्थित है।इंडोनेशिया एक विशाल द्वीप समूह वाला देश है जो अक्सर भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी से प्रभावित रहता है। हाल ही में पूर्वी इंडोनेशिया में 5.8 की तीव्रता से भूकंप की घटना घटित हुई थी और भूकंप का केंद्र सेरम द्वीप को बताया जा रहा है।
Answer - (c)
(9) हाल ही में भारी वर्षा के चलते पंचगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया था ? यह किसकी सहायक नदी है ?
(a) कावेरी नदी
(b) महानदी
(c) कृष्णा नदी
(d) नर्मदा नदी
व्याख्या :- पंचगंगा, कृष्णा नदी की सहायक नदी है जो महाराष्ट्र के कोल्हापुर होकर बहती है। हाल ही में जून के मध्य भारी वर्षा के चलते पश्चिमी महाराष्ट्र, रायगढ़, ठाणे , सतारा , कोल्हापुर जिला में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई थी। बता दें कि पंचगंगा नदी पर्यटकों की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण और आकर्षक केंद्र है।
Answer - (c)
(10) मिल्खा सिंह को "फ्लाइंग सिख" उपनाम किसने दिया था ?
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) जनरल अयूब खान
व्याख्या -: पूर्व भारतीय सैनिक मिल्खा सिंह को "फ्लाइंग सिक्ख" के नाम से जाना जाता है । पाकिस्तान के लाहौर में एक अंतरराष्ट्रीय दौड़ के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल खालिद को पछाड़ने के बाद राष्ट्रपति जनरल अयूब खान ने मिल्खा सिंह को फ्लाइंग सिख के उपनाम से नवाजा था । मिल्खा सिंह 200 मीटर और 400 मीटर के के तेज धावक थे। 1958 में टोक्यो में आयोजित एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। इनकी गिनती एशिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है। 1959 में इन्हें पदम श्री से सम्मानित किया गया था। बता दें कि भारत के प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह के पुत्र हैं।
Answer - (d)
उपयुक्त सभी प्रश्न dhirsti Ias notes , world affairs के प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों के गहन अध्ययन से तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों में अतिरिक्त जानकारी जोड़कर उपयोगी प्रश्न तैयार किए गए। यदि आपको प्रतिदिन के करंट अफेयर पढ़ने हो तो यूट्यूब में दृष्टि आईएएस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.