श्यामलाताल : विवेकानंद आश्रम की मनमोहक शांति हिमालय की गोद में बसा विवेकानंद आश्रम, श्यामलाताल, उत्तराखंड के चम्पावत जिले का एक ऐसा रत्न है, जो प्रकृति और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है। समुद्र तल से लगभग 5,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह स्थल अपने आलौकिक सौंदर्य और शांति से हर किसी का मन मोह लेता है। यहाँ से टनकपुर-वनबसा और शारदा नदी घाटी के मनोरम दृश्यों के साथ-साथ नंदादेवी, पंचाचूली और नंदकोट जैसी बर्फीली चोटियों का लुभावना नजारा देखने को मिलता है, जो आत्मा को सुकून और आँखों को तृप्ति देता है। श्यामलाताल : एक झील का जादू आश्रम के ठीक निकट एक छोटी, परंतु अत्यंत आकर्षक झील है, जिसे श्यामलाताल के नाम से जाना जाता है। इस झील की लंबाई लगभग 500 मीटर और चौड़ाई 200 मीटर है। इसका गहरा श्याम वर्ण वाला जल इतना मनमोहक है कि स्वामी विवेकानंद ने स्वयं इसे 'श्यामलाताल' नाम दिया। झील के शांत जल में आसपास की हरी-भरी पहाड़ियों और नीले आकाश की छवि ऐसी दिखती है, मानो प्रकृति ने स्वयं एक कैनवास पर चित्र उकेरा हो। कैसे पहुँचें? विवेकानंद आश्रम, चम्पावत जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर ...
Ukpsc test series उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर 2022 (mock test -39) विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस उत्तराखंड पुलिस की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं। विशेष ध्यान दें - देवभूमि उत्तराखंड द्वारा बिना किसी फीस के उत्तराखंड पुलिस के लिए विशेष मॉक टेस्ट सीरीज चलाई जा रही है। सभी मॉक टेस्ट देने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। प्रतिदिन टेस्ट - 100 marks (सिलेबस के अनुसार) Join telegram channel - click here Ukpcs test series (mock test-39) Total - 100 Marks (cutt off 70) (1) 'हिंदू विधि' पर एक पुस्तक "मिताक्षरा" किसने लिखी- (a) नयनचंद्र (b) अमोघवर्ष (c) विज्ञानेश्वर (d) कम्बन Answer - (c) (2) अंतरराष्ट्रीय शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र का कौन-सा अंग मुख्य रूप से उत्तरदायी है- (a) महासभा (b) सुरक्षा परिषद् (c) अंतर...