UKSSSC MOCK TEST - 162
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग की सभी परीक्षाओं हेतु टेस्ट सीरीज उपलब्ध कराई जा रही है। सभी टेस्ट नये पैटर्न पर आधारित हैं। टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए संपर्क करें। 9568166280
(1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. कृत्वाचक कृदंत प्रत्यय 1. भुलक्कड़
B. कर्मवाचक कृदंत प्रत्यय 2. चटनी
C. करण वाचक कृदंत प्रत्यय 3. कतरनी
D. भाववाचक कृदंत प्रत्यय 4. पढ़ाई
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(2) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. शब्दालंकार शब्द पर आश्रित होते हैं
2. अर्थालंकार अर्थ पर आश्रित होते है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(3) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : मुख- सा चंद्र इस वाक्य में प्रतीप अंलकार है
कारण (R) : प्रतीप अलंकार में उपमा अलंकार का उल्टा स्वरूप होता है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(4) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. गढ़वाली भाषा में दादी को ददी कहते हैं
2. जौहारी भाषा में दादी को आचे कहते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(5) सम्बंधवाचक प्रत्यय का उपयोग किसके साथ होता है
(a) क्रिया
(b) विशेषण
(c) सर्वनाम
(d) बी और सी
(6) स्थानीय भाषा में थर्प किसे कहा जाता है
(a) युद्ध
(b) इकट्ठा करना
(c) हल लगाना
(d) चबूतरा
(7) लोगों के बीच होने वाला विचारों का आदान-प्रदान क्या कहलाता है?
(a) भाषा
(b) संप्रेषण
(c) जनसंचार
(d) समाचार
(8) जै पतैली मा भात खाण वे मा छेद कण इस कहावत का क्या अर्थ है
(a)अपने पैरों पर खड़ा होना
(b)विश्वास घात करना
(c) काणी पतैली में भात खाना
(d) भात खा कर पतैली में छेद करना
(9) निम्न में से कौन सा विदेशी भाषा का उपसर्ग नही है
(a) बा
(b) बिन
(c) बद
(d) गैर
(10) निम्न में से कौन सा पंचम वर्ण नहीं है
(a) न
(b) म
(c) ङ
(d) ड़
(11) निम्न में से कौन सा एक तत्सम शब्द नहीं है
(a) चंचु
(b) बंध
(c) घट
(d) तृण
(12) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. कामदेव 1. अंशुमाली
B. सूर्य 2. प्रसाद
C. आशीर्वाद 3. मनसिर
D. आंख 4. दृग
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(13) "न इजा हांक्यू ना बुबा डाकू" । इस लोकोक्ति के लिए उचित शब्द चुनिए
(a) पिताजी
(b) माताजी
(c) निरंकुश
(d) बादशाह
(14) विख्यात आतंकवादी मारा गया। इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है
(a) पदक्रम अशुद्धि
(b) विशेषण अशुद्धि
(c) संज्ञा अशुद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
(15) स्थानीय भाषा कौ मछयार शब्द का क्या अर्थ है -
(a) मछली पालन
(b) तुक्का लगा जाना
(c) समय बरबाद करना
(d) इनमें से कोई नहीं
(16) पहाड़ पर लालटेन किसके द्वारा लिखी गई रचना है
(a) मंगलेश डबराल
(b) गिरीश तिवारी
(c) शैलेश मटियानी
(d) इनमें से कोई नहीं
(16) मानव शब्द में कौन सा प्रत्यय है
(a) अ
(b) व
(c) अव
(d) आव
(17) जब ऊपर की लिखी किसी बात को जो करती हो नीचे प्रयोग किया जाता है तो इसके लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है
(a) विकल्प चिन्ह
(b) पुनुरूक्ति चिन्ह
(c) विवरण
(d) त्रुटि बोधक
(18) "जख देखि तवा परात उख बिताई सारी रात"। इस मुहावरे का उचित अर्थ चुनिए ।
(a) जहां अच्छी तवा परात वहां बीत गई सारी रात
(b) जहां साज सामान देखा वही सारी रात बिताई
(c) जहां बारात देखी वही बिता दी सारी रात
(d) बारात में रात को जाना चाहिए
(19) जिस भूमि में कुछ ना हो। इस वाक्य के लिए एक सही शब्द चुनिए
(a) उर्वर
(b) ऊसर
(c) बंध्या
(d) उपर्युक्त सभी
(20) आग किस प्रकार का शब्द है
(a) तत्सम
(b) देशज
(c) तद्भव
(d) विदेशज
(21) शतरंज बोर्ड में कितने स्क्वायर होते हैं
(a) 64
(b) 156
(c) 32
(d) 256
(22) जाकिर हुसैन का संबंध किससे है
(a) तबला वादक
(b) सितार-वादक
(c) कथक
(d) सारंगी
(23) अगस्त 2024 के अन्त में निम्नलिखित में से किस योजना को प्रारम्भ हुए 10 वर्ष हो गए ?
(A) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (B) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
(C) प्रधानमंत्री जन-धन योजना (D) समग्र शिक्षा अभियान
(24) निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही सुमेलित नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय हथकरघा दिवस - 7 अगस्त
(B) हिरोशिमा दिवस - 6 अगस्त
(C) विश्व आदिवासी दिवस - 9 अगस्त
(D) राष्ट्रीय युवा दिवस - 12 अगस्त
(25) यदि 5 जनवरी 2012 को सोमवार था तो यह कि 30 मार्च 2013 को कौन सा दिन था
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) इनमें से कोई नहीं
(26) A से F तक छह महिलाएं एक मेज के चारों तरफ बैठी हैं. B, E के बाईं ओर है. F, D के दाईं ओर है, B और F के बीच दो महिलाएं हैं. A के बगल में F है. A से घड़ी की दिशा में गिनने पर चौथे स्थान पर कौन है ?
(A) B (B) D (C) F (D) E
(27) अंक 2 का तीन बार, 5 का दो बार और 8 का एक बार उपयोग करके 6 अंकों की कितनी अलग-अलग संख्याएं बनाई जा सकती हैं ?
(A) 60 (B) 120 (C) 720 (D) 6
(28) एक सिलाई मशीन में इस्तेमाल एक शाफ्ट (Ratchet) का कोड नम्बर 9RW6409JM875 है. निम्नलिखित में से कौनसा इससे मेल खाता है ?
(A) 9RW6409JM875 (B) 9RW6409IM875
(C) 9RW6409JM875 (D) 9WR6409IM875
(29) यदि FIRST को GJSTU को रूप में कोड दिया जाता है, तो CEMENT का कोड क्या होगा ?
(A) DFNFOU (B) DENTLE
(C) BDLDMS (D) BFNFOU
(30) अनुक्रम 480U75*WH^5MG%D$ 6G@6BZ4^K को देखें. ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके तुरन्त पहले एक प्रतीक (Symbol) और तुरन्त बाद एक अक्षर है ?
(A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
(31) मॉडेम का मुख्य कार्य क्या है?
(A) डेटा को एनक्रिप्ट करना
(B) एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलना
(C) पावर सप्लाई प्रदान करना
(D) वर्चुअल मेमोरी प्रबंधन
(32) SQL में कौन-सा कमांड डेटा को क्वेरी करने के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) INSERT
(B) DELETE
(C) SELECT
(D) UPDATE
(33) कौन-सा प्रोटोकॉल इंटरनेट पर डेटा ट्रांसफर के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) SMTP
(B) FTP
(C) HTTP
(D) IP
(34) पूना संधि के बारे में निम्न विकल्पों में से क्या सही है ?
(A) महात्मा गांधी और मुहम्मद अली जिन्ना वंचित वर्गों के लिए अलग निर्वाचक-वर्गों का सृजन करेंगे
(B) महात्मा गांधी और डॉ. बी. आर. अम्बेडकर हिन्दू-संयुक्त निर्वाचक वर्ग कायम रखें और वंचित वर्गों को आरक्षित सीट दें
(C) महात्मा गांधी और डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सार्वजनिक कुओं से वंचित वर्गों द्वारा पानी निकालने के अधिकार को सुरक्षित करें
(D) महात्मा गांधी और मुहम्मद अली जिन्ना मुस्लिम समुदाय के लिए साम्प्रदायिक अवार्ड (पृथक् निर्वाचन क्षेत्रों के प्रावधान) देने हेतु सहमत हों
(35) सेल्वा वनों (Selva forest) की विशेषता है?
(a) चौड़ी पत्ती सदाबहार (b) चौड़ी पत्ती पतझड़
(c) शंकुधारी सदाबहार (d) शंकुधारी पतझड़
(36) संयुक्त राज्य अमेरिका के निम्नलिखित राज्यों में कौन सा राज्य बसंत कालीन गेहूं की खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) उत्तरी डकोटा (b) टैक्सास
(c) नेब्रास्का (d) कैलिफोर्निया
(37) निम्न में से किन दो शासकों के मध्य 17 मई 1540 में कन्नौज के पास युद्ध हुआ ?
(a) हुमायूं एवं सुल्तान मोहम्मद नुहानी
(b) शेरशाह एवं हुमायूं
(c) शेर शाह एवं मिर्जा कमरान
(d) मोहम्मद शाह एवं हुमायूं
(38) 'सेतुबंध' की रचना किसने की ?
(a) रूद्रसेन द्वितीय (b) प्रवरसेन द्वितीय
(c) विंध्यशक्ति (d) बासुदेव
(39) निम्नलिखित में से कौनसा एक बाल्टिक राज्यों का हिस्सा नहीं है ?
(A) लाट्विया (B) बेलारूस
(C) लिथुआनिया (D) एस्टोनिया
(40) मुगल सम्राट् अकबर के हिन्दू सलाहकार, बीरबल का जन्म का नाम इनमें से क्या था ?
(A) इंद्रेश दास (B) महेश दास
(C) सुदेश दास (D) मुकेश दास
(41) जिला न्यायालय में नियुक्त होने वाले व्यक्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन सी अहर्ताएं हैं
1. वह कम से कम 5 वर्ष के लिए अधिवक्ता या प्लीडर रहा हो
2. उनकी नियुक्ति के लिए उच्च न्यायालय द्वारा सिफारिश की जानी चाहिए।
3. वह पहले से ही केंद्र या राज्य सरकार की सेवा में नहीं हो
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
(42) भूमध्यरेखीय क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/ से कथन गलत है/हैं ?
i. इस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 200 सेंटीमीटर से अधिक होती है
ii. यह हवाई जलधाराओं का क्षेत्र है
iii. इस क्षेत्र में शीतोष्ण चक्रवर्ती वर्षा होती है।
(iv) इस क्षेत्र में सामान्यतः एक ही प्रजाति के वृक्ष पाए जाते हैं।
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (ii) और (iii)
(c) (i) और (iii)
(d) (iii) और (iv)
(43) भारत के संविधान की प्रस्तावना में जोड़े गए 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
1. इस वर्ष 1976 में जोड़ा गया था
2. इसे 44वें संवैधानिक संशोधन द्वारा जोड़ा गया था।
3. इसे 42वें संविधान संशोधन में जोड़ा गया था
नीचे दिए गए कूट को चुनकर उत्तर दीजिए
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(44) दिए गए विकल्पों में वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता :
ESTABLISHMENT
(a) TABLE
(b) BLUNT
(c) TENTS
(d) STATE
(45) अरब यात्री 'अल मसूदी' ने किस शासक के शासनकाल में भारत की यात्रा की?
(a) मिहिरभोज प्रथम
(b) कृष्णदेव राय द्वितीय
(c) नागभट्ट प्रथम
(d) महिपाल प्रथम
(46) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की कुल पूंजी में राज्य सरकार का
हिस्सा है -
(a) 50%
(b) 15%
(c) 30%
(d) 35%
(47) निम्नांकित में से तबकात-ए-नासिरी का लेखक कौन था ?
(a) अलबरुनी
(b) फारुखी
(c) मिनहाज-उस-सिराज
(d) बरनी
(48) निम्नलिखित में से भारत का सबसे पहले जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र कहां स्थापित किया गया था ?
(a) ग्रेट निकोबार
(b) नीलगिरी
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) नंदा देवी
(49) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
ज्वालामुखी देश
(A) कातला 1. इटली
(B) क्राकाटोआ 2. इंडोनेशिया
(C) माउंट विसुवियस 3. तंजानिया
(D) किलिमंजारो 4. आइसलैंड
A. B. C. D
(a) 1 2 3 4
(b). 4. 2. 1 3
(c) 4 1 2 3
(d) 1 3 2 4
(50) दक्षिण से उत्तर की ओर सिंधु घाटी सभ्यता के स्थलों को व्यवस्थित कीजिए।
1. मांडा 2. कालीबंगा
3. हड़प्पा 4. धौलावीरा
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 3, 2, 1, 4
(51) निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1. डूरंड कप
2. आगा खान कप
3. सुब्रतो कप
4. संतोष ट्रॉफी
उपर्युक्त में से कौन सी ट्रॉफियां फुटबॉल से संबंधित है?
(a) 1, 2 और 3 केवल
(b) 1, 2 और 4 केवल
(c) 2, 3 और 4 केवल
(d) 1, 3 और 4 केवल
(52) निम्नलिखित में से नवीन अखिल भारतीय सेवाओं को शुरू करने का अधिकार किसे है
(a) राज्य सभा
(b) लोकसभा
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(53) वैदिक काल के निम्नलिखित देवी/देवता से उनके संबंधित शीर्षकों का मिलान कीजिए।
देवी/देवता शीर्षक
(a) अश्विन 1. चक्रवात के देवता
(b) ऊषा 2. वन देवी
(c) आर्यनी 3. प्रातः की देवी
(d) मारुत 4. बीमारियों को दूर करने वाले देवता
A. B. C. D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 2 1 3
(c) 4 3 2 1
(d) 1 3 2 4
(54) निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1. नागार्जुन सागर
2. इडुक्की
3. अल्माटी
4. अमरावती
उपर्युक्त बांध/बांधों में से कौन कृष्णा नदी पर स्थित है?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 1 और 2
(55) निम्नलिखित में कौन सी पुस्तक/पत्रिका सही सुमेलित नहीं है।
पुस्तकें/पत्रिका लेखक
(a) गीता रहस्य 1. बाल गंगाधर तिलक
(b) आनंद मठ 2. बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) दिव्य जीवन 3. महर्षि अरविंदो घोष
(d) अन्हैपी इंडिया 4. दादाभाई नौरोजी
(56) 'हेरुका' संबंधित है -
(a) जैन धर्म से
(b) बौद्ध धर्म से
(c) शैववाद से
(d) वैष्णवववाद से
(57) भारत के वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा कर राज्यों के साथ साझा किए जाने वाले केन्द्रीय पूल में शामिल नहीं है ?
(A) व्यक्तिगत आयकर
(B) कॉर्पोरेट लाभ कर
(C) अधिभार और उपकर
(D) उत्पाद शुल्क
(58). निम्नलिखित में से कौनसा आयाम मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है ?
(A) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा (नवजात शिशु जीवन दर)
(B) स्कूली शिक्षा के औसत वर्ष
(C) स्कूली शिक्षा के अपेक्षित वर्ष
(D) मृत्यु दर
(59) किसी देश के भुगतान सन्तुलन के पूँजीगत खाते में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है ?
(A) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
(B) वाणिज्यिक उधार
(C) अदृश्य मदें
(D) बाह्य सहायता
(60) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए-
सूची-I (नियुक्तियाँ)
(a) संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि
(b) संघ लोक सेवा आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष
(c) भारतीय स्टेट बैंक में नए प्रबन्ध निदेशक
(d) भारत के महानियंत्रक परीक्षक
सूची-II (नियुक्त व्यक्ति)
1. के. संजय मूर्ति
2. प्रीति सूदन
3. पी. हरीश
4. राणा आशुतोष कुमार
कूट :
A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 2 1 4 3
(c) 4 1 2 3
(d) 1 4 2 3
(61) बबली तेरो मोबाइल गाना किसके द्वारा गाया गया है
(a) नरेंद्र सिंह नेगी
(b) किशन महिपाल
(c) प्रहलाद जोशी
(d) गजेन्द्र राणा
(62) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है
i. ऋग्वेद में वर्णित सरस्वती नदी का संबंध गढ़वाल क्षेत्र से है
ii. गढ़वाल क्षेत्र के विसोन नामक पर्वत पर वशिष्ठ गुफा वशिष्ट कुंड है
iii. गढ़वाल क्षेत्र के तपोवन में राम मंदिर है
iv. वैदिक काल में गढ़वाल क्षेत्र को उत्तर कुरू कहा गया है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(63) पाली पछाऊ कुछ समय तक चंद्र राजाओं की राजधानी रही थी और निम्न में से किस स्थान पर स्थित था
(a) चंपावत
(b) रानीखेत
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा
(64) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. गढ़देश सेवा संघ 1. 1939
B. प्रजामंडल 2. 1967
C. पर्वतीय राज्य परिषद 3. 1970
D. कुमाऊं राष्ट्रीय मोर्चा 4. 1938
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 4 1 2 3
(d) 4 2 3 1
(65) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : सल्ट को गांधी जी ने कुमाऊं का बारदोली कहा था
कारण (R) : 1929 में सल्ट में एक भीषण किसान आंदोलन हुआ था
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(66) मझेड़ा ताम्रपत्र में किस राजा विजय ब्रह्मा कहा गया है
(a) ज्ञानचंद
(b) भारती चंद
(c) लक्ष्मी चंद
(d) हरिचंद
(67) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I
A. एम्स ऋषिकेश
B. अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान
C. हिमालयी पर्यावरण शिक्षा संस्थान
D. वाडिया हिमालयन जियोलॉजी संस्थान
सूची-II
1. 2011
2. 2012
3. 1968
4. 1995
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(68) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. गबला देव मेले का आयोजन दारमा घाटी में किया जाता है।
2. जौलजीबी मेला काली नदी और गौरी नदी के संगम पर आयोजित किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(69) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : अल्मोड़ा में 14 अप्रैल 1914 को प्रथम बार तार व्यवस्था शुरू की गई
कारण (R) : तार व्यवस्था की शुरुआत लार्ड कर्जन द्वारा 1903 में शुरू की गई।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(70) सत्यधर्म प्रकाशिनी सभा को आर्य समाज में कब शामिल किया गया
(a) 1875
(b) 1886
(c) 1892
(d) 1896
(71) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. श्री गोविन्द बल्लभ पन्त 1. पद्म विभूषण
B. श्री घनानंद पाण्डे 2. पद्म श्री
C. बछेंद्री पाल 3. भारत रत्न
D. डी. डी. शर्मा 4. पद्म भूषण
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 4 2 3 1
(72) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से 1857 की क्रांति में हिस्सा नहीं लिया गया?
(a) चम्पावत
(b) अल्मोड़ा
(c) श्रीनगर
(d) नैनीताल
(73) टिहरी बांध से संबंधित उपरोक्त कथनों पर विचार करें
i. टिहरी बांध की ऊंचाई 296.5 मी है
ii. इसे राष्ट्र गांव की उपमा दी जाती है।
iii. यह लगभग 42 वर्ग किलोमीटर में फैला है
iv. यह भागीरथी - भिलंगना नदी के तट पर स्थित है
उत्तर दें -
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(74) सतोपंथ-वसुधारा मार्ग पर माणा के निकट कौन सी गुफा स्थित है?
(a) व्यास गुफा
(b) पाताल भुवनेश्वर गुफा
(c) गोरखनाथ गुफा
(d) इनमें से कोई नहीं
(75) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. पंतनगर 1. राजगढ़ी
B. रुद्रप्रयाग 2. फूलबाग
C. नरेंद्रनगर 3. पुनाड़
D. बड़कोट 4. ओड़ाथली
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(76) निम्नलिखित में से कौन सी रचना सरला बहन (मैरी कैथरीन हाइलामाइन) की नहीं है?
(a) अबला नहीं सबला
(b) द स्टेटस अऑफ वीमेन इन द एपिक्स
(c) व्यवहारिक वेदांत : एक आत्मकथा
(d) पर्वतीय विकास की सही दिशा
(77) कौसानी में लक्ष्मी आश्रम की स्थापना किसने की ?
(a) लक्ष्मी नारायण
(b) तारा पाण्डे
(c) बसंती देवी
(d) इनमें से कोई नहीं
(78) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : राज्य में पटवारी व्यवस्था की शुरुआत ट्रेल ने 1834 में की।
कारण (R) : अल्मोड़ा में 19 नवम्बर, 1913 में पटवारी प्रशिक्षण विद्यालय खोला गया।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(79) टिहरी गढ़वाल जनपद की स्थापना कब हुई?
(a) 1840
(b) 1891
(c) 1849
(d) 1949
(80) उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन की स्थापना कब की गई?
(a) 1996
(b) 2001
(c) 2005
(d) 2012
(81) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. तल्ला महल 1. रुद चंद
B. मल्ला महल 2. उद्योत चंद
C. खगमरा किला 3. भीष्म चंद
D. लाल मंडी किला 4. कल्याण चंद
कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 2 1 3 4
(c) 3 1 2 4
(d) 3 2 4 1
(82) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. बौद्ध साहित्य में उत्तराखंड को उत्तर कुरु कहा गया है।
2. उत्तराखंड का प्रथम उल्लेख स्कंद पुराण में मिलता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(83) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. अंग्रेजों ने 1898 में कीर्ति शाह को कम्पेनियन ऑफ इंडिया की उपाधि प्रदान की।
2. 1921 में ब्रिटिश सरकार ने कीर्ति शाह को नाइट कमांडर की उपाधि दी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(84) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. महादेवी वर्मा संग्रहालय 1. भीमताल
B. तितली संग्रहालय 2. रामगढ़
C. सुमेरु संग्रहालय 3. पिथौरागढ़
D. वन संग्रहालय 4. देहरादून
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(85) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. हुड़ेती ताम्रपत्र में बाज बहादुर चंद का उल्लेख मिलता है।
2. गोबासा ताम्रपत्र का संबंध ज्ञान चंद से है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(86) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय किस जनपद में स्थित है?
(a) ऊधम सिंह नगर
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) नैनीताल
(d) चम्पावत
(87) निम्नलिखित में से कौन-सा एक अवनद्ध वाद्य यंत्र है?
(a) तुरही
(b) सारंगी
(c) हुड़का
(d) कंसेरी
(88) विज्ञान और ब्रह्मांड : इतिहास तथा आधुनिक अवधारणा पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) शेखर पाठक (b) इलाचंद जोशी
(c) गिरीश चंद्र जोशी (d) शैलेश मटियानी
(89) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : कुमाऊं का मोहम्मद तुगलक देवी चंद को कहा जाता है।
कारण (R) : देवी चंद अत्यंत पराक्रमी और बुद्धिमान शासक था
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(90) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (आभूषण) सूची-II (अंग)
A. पौंची 1. नाक
B. हंसुला 2. पैर
C. इमरती 3. हाथ
D. बुलांक 4. गले
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 3 1
(91) निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित है?
(a) सलसला दर्रा
(b) तुनजुन दर्रा
(c) थांगला दर्रा
(d) लातुधुरा दर्रा
(92) मलयनाथ मंदिर कहां स्थित है?
(a) लोहाघाट
(b) डीडीहाट
(c) गंगोलीहाट
(d) बागेश्वर
(93) गंगा नदी से संबंधित उपरोक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सही है?
i. गंगा नदी को 4 नवंबर 2009 में राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया।
ii. नमामि गंगे प्रोजेक्ट 2014 में शुरू हुआ
iii. गंगा एक्शन प्लान 1985 में शुरू हुआ
iv. रुद्रप्रयाग में भागीदारी एवं भिलंगना का संगम होता है।
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (iii) और (iv)
(d) (ii) और (iii)
(94) नैनीताल बैंक की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई है?
(a) महाराजा कीर्ति शाह
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) जयदत्त जोशी
(d) हीरा बल्लभ पांडे
(95) उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 कब लागू किया गया?
(a) 01 जनवरी 2016
(b) 04 अप्रैल 2016
(c) 01 जुलाई 2016
(d) 01 जनवरी 2017
(96) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : कालसी शिलालेख में पाली भाषा का प्रयोग हुआ है।
कारण (R) : पाली भाषा कालसी की आम जन की भाषा थी।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(97) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (राजा) सूची-II (वंश)
A. शीलवर्मन 1. कुणिंद
B. धुतिवर्मन 2. पौरव
C. सुभिक्षराज 3. कार्तिकेयपुर
D. छत्रेश्वर 4. यौधेय
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(98) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. नाटी भोटिया जनजाति का प्रमुख लोकनृत्य है
2. इस नृत्य में महिला एवं पुरुषों द्वारा एक दूसरे के प्रति प्रेम का इजहार किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(99) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. पंचायत में महिलाओं हेतु 33% का आरक्षण मार्च 2008 में लागू किया गया।
2. 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(100) राज्य आंदोलन कार्यों के लिए क्षैतिज आरक्षण विधेयक 2024 को मंजूरी राज्यपाल द्वारा कब दी गई ?
(a) 12 जुलाई (b) 12 अगस्त
(c) 18 अगस्त (d) 01 सितंबर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.