Uttarakhand Current Affairs 2025 उत्तराखंड करेंट अफेयर्स जनवरी 2025 से जून 2025 तक प्रश्न 1 : राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार 2025 किस संगठन द्वारा आयोजित किया गया? A) उत्तराखंड शिक्षा विभाग B) पृथ्वी अभुदय एजुकेटर एसोसिएशन इंडिया (PAEI) C) एमटी यूनिवर्सिटी D) संस्कृत अकादमी व्याख्या: यह पुरस्कार देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, रचनात्मकता, संस्कृति और भाषा के संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को दिया गया। यह सम्मान समारोह पृथ्वी अभुदय एजुकेटर एसोसिएशन इंडिया (PAEI) द्वारा एमटी यूनिवर्सिटी, मोहाली, पंजाब में आयोजित किया गया। उत्तराखंड के नौ शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें पौड़ी गढ़वाल की तीन शिक्षिकाएं शामिल हैं: रश्मि उनियाल (सहायक अध्यापक विज्ञान, कोटद्वार), कविता असवाल (सहायक अध्यापक अंग्रेजी, दुगड्डा) सरिका कैस्टवाल (प्रवक्ता, रसायन विज्ञान, रिकनी खाल)। इन्हें शैक्षिक नवाचार, विद्यार्थियों में वैज्ञानिक व रचनात्मक दृष्टिकोण के विकास, विद्यालय के भौतिक व बौद्धिक स्तर को ऊँचाई तक पहुँचाने, और स्थानीय संस्कृति, भाषा व परंपराओं के संरक्षण हेतु ...
उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (जून 2023) राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Uttrakhand current affairs in Hindi (1) वर्ष 2023-24 (जुलाई से जून) के लिए बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य केन्द्र सरकार द्वारा कितना किया गया है (a) ₹2500 (b) ₹2183 (c) ₹3180 (d) ₹2090 Answer - (a) (2) सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक अवाॅर्ड से किन्हें सम्मानित किया गया है (a) प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी (b) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (c) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (d) गवर्नर शक्ति कांत दास Answer - (c) (3) बिपरजॉय क्या है (a) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (b) वायरस (c) चक्रवाती तूफान (d) अन्तरिक्ष यान Answer - () (4) MV एम्प्रेस है (MV Empress) (a) अंतर्राष्ट्रीय क्रूज जहाज (b) क्रूज मिसाइल (c) सेटेलाइट (d) बुलेट ट्रेन Answer - (a) (5) हाल ही में किस राज्य से नवपाषणिक सेल्ट की खोज हुई (a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक (c) मध्यप्रदेश (d) राजस्थान Answer - (a) (6) बिपारजॉय चक्रवात से भारत के किस राज्य को सर्वाधिक क्षति हुई ? (a) महाराष्ट्र (b) ओडिशा (c) गुजरात (d) तमिलनाडु Answe...