उत्तराखंड नवंबर माह करेंट अफेयर्स 2025 वर्तमान परीक्षाओं में पिछले दो वर्षों के बीच घटित घटनाओं से प्रश्न पूछे गये हैं। इसलिए देवभूमि उत्तराखंड ने यह निर्णय लिया है कि बीते दो वर्ष के सभी उत्तराखंड स्पेशल करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी करेंट अफेयर्स वर्तमान पैटर्न पर आधारित होंगे किंतु साथ में व्याख्या भी की जाएगी। तथा अभ्यास हेतु आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। Uttarakhand Current Affairs 2025 जनवरी से दिसम्बर तक........ कुल 2000 + बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ प्रश्न 1. भूभौतिकीय वेधशाला (MPGO) का मुख्य उद्देश्य क्या है? a) मौसम पूर्वानुमान b) भूकंप, भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए अग्रिम चेतावनी c) कृषि उत्पादन बढ़ाना d) पर्यटन विकास व्याख्या : नवंबर 2025 में (MPGO) उत्तराखंड के मसूरी में भारतीय भूचुंबकता संस्थान द्वारा बहुआयामी भूभौतिकीय वेधशाला (MPGO) की स्थापना का शिलान्यास किया गया है। यह हाईटेक वेधशाला सर्वे ऑफ इंडिया कैंपस, लैंडौर रोड पर स्थापित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य हिमालयी क्षेत्रों (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम) में आने वाले भूकंप, भू...
Latest Uksssc Mock Test 2024 देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं आबकारी परीक्षा हेतु 10 मॉक टेस्ट की सीरीज प्रारंभ की गई है । जिसमें तार्किक और कूट वाले प्रश्नों का मिश्रण करके uksssc के वर्तमान पैटर्न को फॉलो करते हुए तैयार किए गए हैं। जो आपके लिए उत्तराखंड की आयोजित सभी आगामी परीक्षाओं में लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं आबकारी 2024 (1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। सूची-I. सूची-II A. लखुउडियार 1. डॉक्टर यशोधर पाठक B. फड़कानोली 2. एमपी जोशी C. देवीधुरा 3. राकेश भ...