UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) रिपोर्ट 2023-24
- रिपोर्ट जारी करने की तिथि - 12 जुलाई 2024
- रिपोर्ट जारी कर्त्ता - नीति आयोग
- वैश्विक जारी कर्त्ता - संयुक्त राष्ट्र
भारत में उत्तराखंड को सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) रिपोर्ट 2023-24 में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
12 जुलाई 2024 को नीति आयोग द्वारा सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) रिपोर्ट 2023-24 जारी की गई है। यह रिपोर्ट भारत के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करती है। उत्तराखंड और केरल राज्य ने 79 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर तमिलनाडु (78 अंक) और तीसरे स्थान पर गोवा (77 अंक) रहा।
- प्रथम स्थान - उत्तराखंड व केरल
- दूसरा स्थान - तमिलनाडु
- तीसरा स्थान - गोवा
उत्तराखंड ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ऊर्जा, और बुनियादी ढांचे जैसे कई लक्ष्यों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) क्या है?
एसडीजी का आशय सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals) से है। यह 17 वैश्विक लक्ष्य हैं जिन्हें 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इन लक्ष्यों को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2015 में अपनाया गया था, ताकि गरीबी, भूख, असमानता, जलवायु परिवर्तन और अन्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान किया जा सके।
सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) 17 लक्ष्यों पर केंद्रित है।
- कोई गरीबी नहीं
- भूख से मुक्ति
- अच्छी सेहत और जीवनक्षेम
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
- लैंगिक समानता
- स्वच्छ पानी और स्वच्छता
- पर्याप्त ऊर्जा
- सभ्य काम और आर्थिक विकास
- उद्योग, नवप्रवर्तन और बुनियादी ढांचा
- असमानता को कम करना
- स्थायी शहर और समुदाय
- जिम्मेदार खपत और उत्पादन
- जलवायु परिवर्तन से निपटना
- जलीय जीवन
- स्थलीय जीवन
- शांति, न्याय और मजबूत संस्थान
- सहयोग लक्ष्य
वैश्विक एसडीजी रिपोर्ट 2024 - संयुक्त राष्ट्र द्वारा
एसडीजी रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल जारी की जाती है। यह रिपोर्ट दुनिया भर में एसडीजी लक्ष्यों की प्रगति का आकलन करती है और देशों और क्षेत्रों को लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी प्रगति को ट्रैक करने में मदद करती है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा यह रिपोर्ट जून 2024 में जारी की गई थी। इस रिपोर्ट में फिनलैंड 86.35 स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर स्वीडन(85.70) तथा तीसरे स्थान पर डेनमार्क (85.00) रहा है।
एसडीजी सूचकांक में भारत का प्रदर्शन
भारत में, एसडीजी इंडेक्स नीति आयोग द्वारा जारी किया जाता है। यह रिपोर्ट भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एसडीजी लक्ष्यों की प्राप्ति के आधार पर रैंक करती है। नीति आयोग ने यह रिपोर्ट 12 जुलाई 2024 को जारी की है।
- भारत ने 63.99 के समग्र स्कोर के साथ 193 देशों में 109वां स्थान मिला।
- भारत में केवल लगभग 30% सतत् विकास लक्ष्य ही सही दिशा में हैं या प्राप्त किये जा सके हैं।
- शेष 40% लक्ष्यों में प्रगति सीमित है तथा लगभग 30% लक्ष्यों में स्थिति बदतर होती जा रही है।
- भारत का एसडीजी का औसत प्रदर्शन एसडीजी 1, एसडीजी 4, एसडीजी 12 और एसडीजी 13 को प्राप्त करने में सर्वोच्च प्रदर्शन देखा गया है।
एसडीजी रिपोर्ट 2023-24 से संबंधित बहुविकल्पीयतक अभ्यास प्रश्न :-
परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण टॉपिक है इसलिए अनिवार्य रूप से प्रश्नोत्तरी हल करें। लेख को ठीक से पढें।
(1) नीति आयोग द्वारा जारी की गई सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) रिपोर्ट 2023-24 में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) गोवा
(d) महाराष्ट्र
(2) एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा किस वर्ष अपनाया गया था?
(a) 2010
(b) 2012
(c) 2015
(d) 2020
(3) वैश्विक एसडीजी रिपोर्ट 2024 में कौन सा देश पहले स्थान पर है?
(a) स्वीडन
(b) डेनमार्क
(c) फिनलैंड
(d) नॉर्वे
(4) भारत का 2023-24 में वैश्विक एसडीजी सूचकांक में कौन सा स्थान है?
(a) 100
(b) 109
(c) 115
(d) 120
(5) एसडीजी रिपोर्ट 2023-24 में भारत का औसत प्रदर्शन किन लक्ष्यों में सर्वोच्च रहा है?
(a) एसडीजी 1, एसडीजी 4, एसडीजी 12, एसडीजी 13
(b) एसडीजी 2, एसडीजी 3, एसडीजी 10, एसडीजी 15
(c) एसडीजी 5, एसडीजी 7, एसडीजी 8, एसडीजी 16
(d) एसडीजी 6, एसडीजी 9, एसडीजी 11, एसडीजी 17
(6) एसडीजी रिपोर्ट 2023-24 में दूसरे स्थान पर कौन सा राज्य है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
(7) एसडीजी रिपोर्ट 2023-24 के अनुसार, भारत में कितने प्रतिशत सतत् विकास लक्ष्य सही दिशा में हैं या प्राप्त किए जा चुके हैं?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 50%
(8) भारत का एसडीजी का औसत प्रदर्शन किन क्षेत्रों में सबसे अच्छा है?
(a) शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ऊर्जा
(b) उद्योग, नवप्रवर्तन, बुनियादी ढांचा
(c) पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जलीय जीवन
(d) असमानता, शांति, न्याय, मजबूत संस्थान
(9) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
कथन 1: भारत को वैश्विक एसडीजी सूचकांक में 109वां स्थान मिला है।
कथन 2: भारत का औसत प्रदर्शन एसडीजी 6, एसडीजी 9, एसडीजी 11 और एसडीजी 17 में सर्वोच्च रहा है।
(a) केवल कथन 1 सही है
(b) केवल कथन 2 सही है
(c) दोनों कथन सही हैं
(d) दोनों कथन गलत हैं
पूरे एक वर्ष के उत्तराखंड स्पेशल करेंट अफेयर्स की पीडीएफ फाइल प्राप्त करने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं। Contact us - 9568166280
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.