भारत के 15वें उपराष्ट्रपति भारत के 15वें उपराष्ट्रपति C. P. (Chandrapuram Ponnusamy) Radhakrishnan बने हैं । राष्ट्रपति के बाद यह देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है। निर्वाचन की जानकारी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का मतदान 9 सितम्बर, 2025 को हुआ। चुनाव भारत के दोनों सदनों (लोकसभा + राज्यसभा) के सांसदों द्वारा गुप्त मताधिकार से हुआ। कुल निर्वाचक (electors) 781 थे, जिनमें से 767 ने मतदान किया। 15 मतपत्र अमान्य घोषित हुए। परिणाम C. P. Radhakrishnan (NDA उम्मीदवार) ने 452 मत प्राप्त किये। उनके मुकाबले B. Sudershan Reddy, जिन्हें विपक्ष (INDIA गठबंधन) ने समर्थन दिया था, ने 300 मत प्राप्त किये। मतों का अंतर 152 रहा। सी. पी. राधाकृष्णन — व्यक्तिगत एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि जन्म : 20 अक्टूबर, 1957, तिरुप्पुर, तमिलनाडु। शिक्षा : उन्होंने BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री प्राप्त की है। आरएसएस और जनसंघ से जुड़ाव: युवावस्था से ही RSS/भाजपा के संगठनों से सक्रियता रही है। पहले के पद : महाराष्ट्र राज्यपाल (Governor of Maharashtra) झारखंड राज्यपाल का...
करेंट अफेयर्स 2022
May current affairs
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा most important affairs हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी भविष्य में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL में शत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप यहां प्रत्येक सप्ताह के माह करेंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में मई माह के करंट अफेयर दिए गए हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
Most important current affairs in Hindi
(1) भारतीय बैडमिंटन संघ का नया अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(a) एस. राजू
(b) हिमंत बिस्वा सरमा
(c) रेणु सिंह
(d) मनोज सोनी
व्याख्या :- हिमंत बिस्वा सरमा एक भारतीय राजनीतिज्ञ है । जो वर्तमान समय में असम के मुख्यमंत्री हैं इसके अलावा हाल ही में उन्हें बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मौजूदा 2022 से 2026 तक निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है । बैडमिंटन संघ की स्थापना 1934 में हुई थी व इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है
Answer - (b)
(2) राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस कब मनाया जाता है
(a) 1 अक्टूबर
(b) 5 अक्टूबर
(c) 5 नवंबर
(d) 1 दिसंबर
व्याख्या :- पर्यावरण मंत्रालय ने डॉल्फिन मछली के संरक्षण एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस मनाने की घोषणा की है।
Answer - (b)
(3) हाल ही में नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष किन्हे नियुक्त किया गया है ?
(a) पोमिला जसपाल
(b) डॉ. सुमन कुमार बेरी
(c) संजीव बजाज
(d) निधि छब्बर
व्याख्या :- हाल ही में अर्थशास्त्री डॉ. सुमन कुमार बेरी को नीति आयोग ने उपाध्यक्ष नियुक्त किया है । इससे पूर्व नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार थे जिनका कार्यकाल 30 अप्रैल को खत्म हो गया है
Answer - (b)
(4) राखीगढ़ी हड़प्पा स्थल भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
व्याख्या :- राखीगढ़ी हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है इसे पूर्व हड़प्पा सभ्यता बस्ती स्थल के रूप में जाना जाता है। यह स्थल घग्गर नदी के तट पर स्थित है। इसकी खोज वर्ष 1969 में सूरजभान ने की थी। हाल ही में यहां 2500 ईसा पूर्व 2 महिलाओं के कंकाल प्राप्त हुए हैं जिससे यह चर्चा में बना हुआ है
Answer - (d)
(5) राखीगढ़ी हड़प्पा स्थल भारत के किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) भोगवा नदी
(b) घग्घर नदी
(c) सिन्धु नदी
(d) सतलुज नदी
Answer - (b)
(6) हाल ही में उत्तराखंड रेड क्रॉस सोसाइटी का ब्रांड एंबेसडर इन्हें बनाया गया है ?
(a) वंदना कटारिया
(b) पवनदीप राज
(c) एकता बिष्ट
(d) लक्ष्यसेन
व्याख्या :- अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के थॉमस कप 2022 जीतने के बाद अल्मोड़ा आगमन पर रेड क्रॉस सोसाइटी (अल्मोड़ा) की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया । इसी अवसर पर उन्हें रेड क्रॉस सोसाइटी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।
Answer - (d)
(7) थॉमस कप का संबंध बैडमिंटन से है। इस कप शुरुआत कब की गई ?
(a) 1921
(b) 1945
(c)1949
(d)1954
व्याख्या :- बैंकाक में हुए थॉमस कप 2022 के फाइनल में भारत में इंडोनेशिया की टीम को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया। भारत में 73 साल बाद पहली बार इस कप को अपने नाम किया है । अब तक सबसे ज्यादा 14 बार इसे इंडोनेशिया ने जीता था। थॉमस कप की शुरुआत 1949 से की गई थी।
Answer - (c)
(8) पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की पहली पुण्यतिथि पर किन्हें "हिमालय प्रहरी पुरस्कार" से सम्मानित किया गया ?
(a) धूम सिंह नेगी
(b) कल्याण सिंह रावत
(c) सतपाल महाराज
(d) बसंती देवी
व्याख्या :- हाल ही में पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर धूम सिंह नेगी को 'हिमालय प्रहरी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। धूम सिंह नेगी गांधीवादी व्यक्ति हैं। इन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है । जिसके उपरांत इन्हें वर्ष 2018 में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा 'जमुनालाल बजाज पुरस्कार' से भी नवाजा गया था बता दें कि सुंदरलाल बहुगुणा का निधन 21 मई 2021 को हुआ था।
Answer - (a)
(9) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के किस जिले के मूल निवासी हैं ?
(a) चमोली
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) हरिद्वार
व्याख्या :- हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर पौड़ी गढ़वाल में अपनी 84 साल की मां सावित्री देवी से मिलने गए थे । इसलिए यह चर्चा का विषय रहा है। दरअसल योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी हैं। जो यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते थे।
Answer - (b)
(10) उत्तराखंड के वर्तमान वित्त मंत्री कौन हैं
(a) सतपाल महाराज
(b) अजय भट्ट
(c) प्रेमचंद्र अग्रवाल
(d) यशपाल आर्य
व्याख्या :- उत्तराखंड के वर्तमान वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल है।
Answer - (c)
(11) हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री को किस उपन्यास के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) फसक
(b) 'रेत की समाधि'
(c) धुंधले अतीत की आहटे
(d) दिल्ली दरबार
व्याख्या :- हाल ही में हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री को उनके हिंदी उपन्यास 'रेत की समाधि' के लिए 'अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार' दिया गया है। जिस का अंग्रेजी अनुवाद 'डेजी रॉकवेल' ने 'टॉम ऑफ सैंड' के नाम से किया था। इतिहास में यह पहली बार है जब किसी हिंदी राइटर को यह सम्मान दिया गया है। गीतांजलि श्री उत्तर प्रदेश की मैनपुरी जिले की रहने वाली है।
Answer - (b)
(12) हाल ही में 12 मई को सविता कांसवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया । सविता कंसवाल उत्तराखंड के किस जनपद के निवासी हैं ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) अल्मोड़ा
(d) पिथौरागढ़
व्याख्या :- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के लोहारू गांव की 24 वर्षीय सविता कंस वाले दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मी.) पर तिरंगा फहराया कर देश का नाम रोशन किया है। इससे पहले दुनिया की चौथी उची चोटी माउंट ल्होत्से (8516 मी.) का सफल आरोहण किया था।
Answer - (b)
(13) रामगढ़ विषधारी अभ्यारण किस राज्य में है जिसे हाल ही में 52 वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या :- राजस्थान के रामगढ़ विषधारी अभ्यारण को देश का 52 वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। इसके साथ यह राजस्थान का चौथा अभ्यारण बन गया है जिसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। राजस्थान में अभी तक रणथंभौर, सरिस्का और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व है.
Answer - (a)
(14) हाल ही में "माधवी पुरी बुच" को किस संस्था में अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(d) बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण
व्याख्या :- माधवी बुरी बुच को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही यह ना सिर्फ बाजार नियामक सेबी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई है बल्कि निजी क्षेत्र से इस नियामक में काम करने वाली पहली व्यक्ति बन गई है।
Answer - (c)
(15) उत्तराखंड के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश के रूप में किन्हे नियुक्त किया गया है
(a) विपिन सांघवी
(b) एस. एस. शिंदे
(c) ए. ए. सैय्यद
(d) उज्जवल भुइयां
व्याख्या -: हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने पांच राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। इसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, असम एवं तेलंगाना शामिल है। उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघवी का जन्म 27 अक्टूबर 1961 को महाराष्ट्र नागपुर में हुआ था। विपिन सांघवी उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान का स्थान लेंगे।
Answer - (a)
Sources - the hindu news paper, pib news, दैनिक जागरण
यदि आपको हमारे द्वारा तैयार की गई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स की सीरीज पसंद आती है तो ऐसे ही करंट अफेयर प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.