उत्तराखंड स्पेशल करेंट अफेयर्स 2025 जून 2025 माह के सभी महत्वपूर्ण उत्तराखंड करेंट अफेयर्स प्रश्न 01: सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2025 की गैर-सरकारी श्रेणी में यह पुरस्कार किसे प्रदान किया गया? A) नगर निगम रुद्रपुर B) विजय जड़धारी C) डॉ. संतोष सिंह बिष्ट D) श्री प्रताप सिंह पोखरियाल कौन-सा सही है a) केवल A b) A और C c) B और D d) C और D व्याख्या: सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2025 : यह पुरस्कार दो श्रेणियों में प्रदान किया गया है। सरकारी श्रेणी में यह सम्मान नगर निगम रुद्रपुर को दिया गया है, जबकि गैर-सरकारी श्रेणी में यह पुरस्कार विजय जड़धारी और श्री प्रताप सिंह पोखरियाल को प्रदान किया गया। सही उत्तर: C प्रश्न 02: हिमालयन एस्टल ऑब्जर्वेटरी का निर्माण किसके सहयोग से हुआ है? A) सेतु आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग B) रानीखेत कंटोनमेंट बोर्ड और एस्ट्रो स्टॉप्स C) यू-कॉस्ट और बीईसीआईएल D) नीति आयोग और सेतु व्याख्या: उत्तराखंड का पहला बड़ा खगोल केंद्र (हिमालयन एस्टल ऑब्जर्वेटरी) रानीखेत कंटोनमेंट क्षेत्र में स्थापित किया गया ह...
Uksssc 2022 उत्तराखंड समूह-ग मॉडल पेपर Mock test - 21 Join free online uksssc mock test series (1) उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में कब पारित हुआ? (a) 1 अगस्त 2000 (b) 10 अगस्त 2000 (c) 16 अगस्त 2000 (d) 30 अगस्त 2000 (2) निम्नलिखित में से उत्तराखंड के किस जनपद से 'बीज बचाओ आंदोलन' की शुरुआत हुई थी? (a) अल्मोड़ा (b) पौड़ी गढ़वाल (c) टिहरी गढ़वाल (d) चमोली (3) भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? (a) एस.पी. सेन वर्मा (b) सुकुमार सेन (c) आर.के. त्रिवेदी (d) टी.एन. शेषन (4) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों को संविधान में शामिल करने का सुझाव किसने दिया था? (a) बी. एन. राव (b) के. एम. मुंशी (c) सरोजिनी नायडू (d) बी.आर. अंबेडकर (5) उत्तराखंड की सर्वाधिक प्राचीन ज्ञात जाति (नस्ल) है? (a) किरात (b) थारू (c) भोटिया (d) कोल (6) संविधान के अनुसार राज्य विधानमंडल के उच्च सदन को कौन स्थापित अथवा निरस्त कर सकता है? (a) भारतीय राष्ट्रपति (b) राज्य के राज्यपाल (c) राज्य विधान सभा (d) ...