राजी जनजाति का संपूर्ण परिचय उत्तराखंड की जनजातियां (भाग - 5) राजी जनजाति उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में निवास करने वाली एक अत्यंत छोटी और लुप्तप्राय अनुसूचित जनजाति है। इसे "बनरौत" या "जंगल का राजा" के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि ये लोग मुख्यतः जंगलों में रहते हैं और प्रकृति के साथ गहरा जुड़ाव रखते हैं। राजी जनजाति की आबादी बहुत कम है, और यह विलुप्त होने के कगार पर है, जिसके कारण संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी इसकी स्थिति पर चिंता जताई है। राजी जनजाति उत्तराखंड की सबसे प्राचीन और आदिम जनजातियों में से एक है। यह माना जाता है कि ये लोग प्राचीन काल से पिथौरागढ़ और चंपावत के जंगलों में निवास करते आए हैं। कुछ विद्वानों का मानना है कि राजी जनजाति का संबंध प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड या ऑस्ट्रो-एशियाटिक समूहों से हो सकता है, जो प्राचीन भारत में बसे थे। उनकी बोली, जिसे "मुण्डा" कहा जाता है, में तिब्बती और संस्कृत शब्दों की अधिकता देखी जाती है, जो उनकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जड़ों को दर्शाती है। राजी जनजाति के लोग काष्ठ कला में निपुण होते हैं और उनके आवासों क...
Uksssc 2022 उत्तराखंड समूह-ग मॉडल पेपर Mock test - 21 Join free online uksssc mock test series (1) उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में कब पारित हुआ? (a) 1 अगस्त 2000 (b) 10 अगस्त 2000 (c) 16 अगस्त 2000 (d) 30 अगस्त 2000 (2) निम्नलिखित में से उत्तराखंड के किस जनपद से 'बीज बचाओ आंदोलन' की शुरुआत हुई थी? (a) अल्मोड़ा (b) पौड़ी गढ़वाल (c) टिहरी गढ़वाल (d) चमोली (3) भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? (a) एस.पी. सेन वर्मा (b) सुकुमार सेन (c) आर.के. त्रिवेदी (d) टी.एन. शेषन (4) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों को संविधान में शामिल करने का सुझाव किसने दिया था? (a) बी. एन. राव (b) के. एम. मुंशी (c) सरोजिनी नायडू (d) बी.आर. अंबेडकर (5) उत्तराखंड की सर्वाधिक प्राचीन ज्ञात जाति (नस्ल) है? (a) किरात (b) थारू (c) भोटिया (d) कोल (6) संविधान के अनुसार राज्य विधानमंडल के उच्च सदन को कौन स्थापित अथवा निरस्त कर सकता है? (a) भारतीय राष्ट्रपति (b) राज्य के राज्यपाल (c) राज्य विधान सभा (d) ...